Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली क्षेत्र में क्लाउड सीडिंग फ्लाइट सफल, IIT Kanpur से शुरू होकर वापस लौटी
HBHemang Barua
Oct 23, 2025 17:15:14
Noida, Uttar Pradesh
Main points on cloud seeding conducted on 23-10-2025 Firstly, we acknowledge the leadership of the Delhi Government's Environment Minister and his team in facilitating the clearances for cloud seeding. The flight plan was filed for the following area. The starting point was the IIT Kanpur airstrip, as visibility conditions were not met at the Meerut runway, which is an uncontrolled runway. The route is as follows. 1. Starting point: IIT Kanpur 2. WP-1: Meerut airfield 3. WP-2: Khekra 4. WP-3: Burari 5. WP-4: Sadakpur 6. WP-5: Bhojpur 7. WP-6: Aligarh 8. Ending point: IIT Kanpur The forecast provided by Hindon was as follows. Forecast for tomorrow (23Oct) from 1000h to 1600h 1. Visibility: 1-2 Km BECMG (1300h) 3-4 Km 2. Cloud type, amount, and base: Sky Clear OCNL (AN) Few SC 030 The cloud condition reported by the Windy professional website for the day is as follows. It can be seen that cloud cover from 11 AM to 5 PM over the Delhi area was negligible (around 0%). 1. 23 Aug 2025, 11 AM 2. 23 Aug 2025, 1 PM 3. 23 Aug 2025, 2 PM 4. 23 Aug 2025, 3 PM 5. 23 Aug 2025, 4 PM 6. 23 Aug 2025, 5 PM Summary of the flight based on the report from the pilots. • The entire flight from the IIT Kanpur airstrip took approximately four hours, which includes the travel time and the seeding time. • The pilots reported clear skies around the New Delhi area, and two very small patches of clouds were observed. They seeded the clouds with individual flares. • The flare deployment occurred at Khekra and Burari. • Part of the original flight plan that involved Karol Bagh and Mayur Vihar, which were avoided at the last minute due to VIP-89 criteria and also on the advice of Delhi ATC. Based on the Data reported by the professional services of Windy, the AQI data for two locations are as follows. Burari 1:30 PM – Reported AQI is 208 Burari 5:30 PM The data provided shows a dip in the AQI. However, we do not have any conclusive evidence to make any claim. Similarly, the RWIS station from Shalimar Bagh data is provided, just for reference. Shalimar Bagh 3PM, AQI is 200 Shalimar Bagh 4 PM, AQI is 163. There is no evidence of any precipitation as the clouds were very minimal and the moisture content was well below 15%. Conclusion: Today's seeding flight was from IIT Kanpur to the Delhi area via Meerut, Khekra, Burari, Sadakpur, Bhojpur, Aligarh, and back to IIT Kanpur, in which cloud seeding flares were fired between Khekra and Burari. This flight was the proving flight for checking the capabilities for cloud seeding, the readiness and endurance of the aircraft, the capability assessment of the cloud seeding fitments and flares, and coordination among all involved agencies.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Oct 23, 2025 19:00:15
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक समान के स्टोर 99 में अचानक से आग लग गई और आग की चपेट में आने से प्लास्टिक का सामान धूं धूं कर जलने लगा. बताया जा रहा है कि दिवाली की आतिशबाजी के कारण दुकान में किसी पटाखे की चिंगारी से आग लगी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस आग में लाखों रुपए के माल का खाक होना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर प्लास्टिक के समान का 99 नाम से स्टोर है. यहां घरेलू जरूरत का समान 99 रुपए तक की रेंज में मिलता है. स्टोर में गुरुवार की देर शाम अचानक से किसी पटाखे की चिंगारी के कारण आग लग गई और आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि स्टोर में रखे सभी प्लास्टिक के समान को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते स्टोर के साथ-साथ प्लास्टिक का सामान धूं धूं कर जलने लगा और आग की लपटें स्टोर के अंदर चारों ओर तांडव मचाने लगीं. आसपास के दुकानदारों ने जब यह नजारा देखा, तो उनमें हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी आनन-फानन में पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर दमकल की गाड़ी के साथ पहुंच गए. फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्टोर में धधक रही आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया. लेकिन स्टोर में रखा सभी प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हुआ है.
13
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 23, 2025 18:34:59
Delhi, Delhi:छठ व्रत को लेकर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में अपनी दुकानें लगाएगी।विश्व हिंदू परिषद का कहना है की थूक जिहाद , और तरह तरह के जिहादों को देखते हुए अपनी दुकानों को लगाया जाएगा इमरान मसूद, कांग्रेस सांसद यह अपनी दुकान चलाने और सामान बेचने का तरीका है, इनका धर्म से क्या लेना देना है। जियो टैगिंग करें किसके खेत में उग रहा था कौन सी भैंस का दूध इस्तेमाल हो रहा था, भैंस हिंदू की थी या मुसलमान की थी, खेत हिन्दू का था या मुसलमान का था, डेरी से दूध लेंगे तो धर्म देखकर दूध दे रहे है क्या, भैंस का दूध धर्म देखकर लेंगे क्या। फसल भी धर्म देखकर होगी क्या, आप रोटी खा रहे हो आटा मार्केट से लेते हो तो किसके खेत से उगकर आ रहा है आप को पता है। यह तमाशा बना रहे हैं उसके अलावा कुछ नहीं है।
8
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 23, 2025 18:30:57
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक समान के स्टोर 99 में अचानक से आग लग गई और आग की चपेट में आने से प्लास्टिक का सामान धूं धूं कर जलने लगा. बताया जा रहा है कि दिवाली की आतिशबाजी के कारण दुकान में किसी पटाखे की चिंगारी से आग लगी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस आग में लाखों रुपए के माल का खाक होना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर प्लास्टिक के समान का 99 नाम से स्टोर है. यहाँ घरेलू जरूरत का सामान 99 रुपए तक की रेंज में मिलता है. स्टोर में गुरुवार की देर शाम अचानक से किसी पटाखे की चिंगारी के कारण आग लग गई और आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि स्टोर में रखे सभी प्लास्टिक के समान को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते स्टोर के साथ-साथ प्लास्टिक का सामान धूं धूं कर जलने लगा और आग की लपटें स्टोर के अंदर Fourों ओर तांडव मचाने लगीं. आसपास के दुकानदारों ने जब यह नजारा देखा, तो उनमें हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी आनन-फानन में पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर दमकल की गाड़ी के साथ पहुंच गए. फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्टोर में धधक रही आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया. लेकिन स्टोर में रखा सभी प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हुआ है.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 23, 2025 18:30:21
Bihar:कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर ने प्रधानमंत्री के कर्पूरी ग्राम आकर कर्पूरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद चुनावी सभा को अपनी राजनीतिक लाभ का जरिया बताया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद 24 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही करने जा रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक विरासत संभालने वाले उनके पुत्र जेडीयू के राज्यसभा सांसद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने प्रधानमंत्री के इस पहल की काफी सराहना की है और उनके स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। परंतु कर्पूरी ठाकुर की पौत्री(पोती) जागृति ठाकुर (जो इस बार मोरवा विधानसभा से जनसुराज की प्रत्याशी है) ने कहा है कि प्रधानमंत्री यह चुनावी लाभ लेने के लिए कर रहे हैं। जागृति ने कहा कि 2024 में जब लोकसभा चुनाव होने वाला था तो उससे पहले उनके दादा कर्पूरी जी भारत रत्न की उपाधि दी गई और अब विधानसभा चुनाव में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी सभा की शुरुआत की जा रही है। जागृति ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के मन मे कर्पूरी ठाकुर के लिए यदि इतना ही सम्मान था तो वे 11 साल से कहाँ थे। अब उनको कर्पूरी ठाकुर की याद आई है। हालांकि जागृति ठाकुर ने कहा है कि उनके दादा ऐसा काम कर चुके हैं तभी तो प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, इसके लिए मौका मिलेगा तो हम भी उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे। जागृति ठाकुर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए वे लोग भले कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं लेकिन क्या उनमें दम है कि कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश करें।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 23, 2025 18:15:56
Raebareli, Uttar Pradesh: रायबरेली में एक बार फिर जीतेन्द्र सिंह की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई हुई है। यहाँ सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी की अशोभनीय तस्वीरों को एआई से जनरेट कर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक मोहम्मद इद्रीस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की शिकायत करने वाले नेता हियुवा और योगी सेवक जीतेन्द्र सिंह ने लगभग एक वर्ष पूर्व फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र बनाये जाने की भी शिकायत की थी। उस मामले की जांच आज भी जारी है जिसमे प्रथम दृश्या देश विरोधी मामला सामने आया था। वर्तमान मामला नसीराबाद थान इलाके से जुड़ा है। यहाँ कुंवरमऊ गांव के रहने वाले मोहम्मद इड्रीस ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अशोभनीय तरीके से सोशल मीडिया पर डाला गया था। जीतेंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपी को चिन्हित करते हुए उसका अकाउंट डिलीट कराने के साथ ही आईटी एक्ट के तहत उसे जेल भेज दिया।
4
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 23, 2025 18:15:45
Amroha, Uttar Pradesh:स sae दनगली में दबंगों का हंगामा! घर में घुसकर मारपीट, तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी, सैद नगली थाना पुलिस ने बॉबी शर्मा उर्फ अमित शर्मा, वर्षा और शगुन सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दूसरे पक्ष ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित धर्मशाला मंदिर के पास 22 अक्टूबर की रात को दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। शराब के नशे में गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पीड़िता लक्ष्मी शर्मा पत्नी राजेश ने तहरीर में बताया कि दबंग पड़ोसी बॉबी शर्मा उर्फ अमित शर्मा, वर्षा और शगुन सहित 10 अज्ञात लोग करीब दस अन्य लोग घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान बॉबी शर्मा ने हवा में तमंचा लहराकर धमकी दी। बीच-बचाव करने पहुंची प्राची और प्रेक्षा को भी पीटा गया, सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों का पुराना विवाद चला रहा है, इस मामले में सैद नगली थाना पुलिस ने बॉबी शर्मा उर्फ अमित शर्मा, वर्षा और शगुन सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि दूसरे पक्ष ने पुलिस पर एक पक्षीय सुनवाई का आरोप लगाया है
3
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top