Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
अरावली रेंज में नई खनन पट्टों पर पूर्ण रोक, केंद्र निर्देश जारी
HBHemang Barua
Dec 24, 2025 15:00:44
Noida, Uttar Pradesh
In a major step towards conservation and protection of the entire Aravalli Range stretching from Delhi to Gujarat from illegal mining, the union Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEF&CC) has issued directions to the States for a complete Ban on the Grant of any New Mining Leases in the Aravallis. This prohibition applies uniformly across the entire Aravalli landscape and is intended to preserve the integrity of the range. The directions are aimed at safeguarding the Aravallis as a continuous geological ridge extending from Gujarat to the National Capital Region, and at stopping all unregulated mining activities: Ministry of Environment, Forest and Climate Change Further, the MoEF&CC has also directed Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE) to identify additional areas/zones in the entire Aravallis, where mining should be prohibited, over and above the areas already prohibited for mining by the Centre, based on ecological, geological and landscape-level considerations. ICFRE has been directed to undertake this exercise while preparing a comprehensive, science-based Management Plan for Sustainable Mining (MPSM) for the entire Aravalli region. The Plan, which will be placed in the public domain for wide stakeholder consultation, will assess the cumulative environmental impact and ecological carrying capacity, identify ecologically sensitive and conservation-critical areas, and lay down measures for restoration and rehabilitation: Ministry of Environment, Forest and Climate Change This exercise by the Centre would further enlarge the coverage of areas protected and prohibited from mining in the entire Aravallis, keeping in mind the local topography, ecology and biodiversity. The Centre has also directed that for the mines already in operation, the State Governments concerned shall ensure strict compliance with all environmental safeguards and in conformity with the Supreme Court’s order. Ongoing mining activities are to be regulated stringently, with additional restrictions, to ensure environmental protection and adherence to sustainable mining practices. The Government of India stands fully committed towards long-term protection of the Aravalli ecosystem, recognising its critical role in preventing desertification, conserving biodiversity. recharging aquifers, and environmental services for the region: Ministry of Environment, Forest and Climate Change
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 24, 2025 16:48:14
Madhya Pradesh:जिले के MDO-खान डेवलपर सह आपरेटर-बाबा महाकाल मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के माइनिंग कन्सल्टेंट अभिषेक निगम के जन्मदिन के अवसर कंपनी कार्यालय पाखी मैरिज गार्डन मानपुर में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें कम्पनी में काम करने वाले लोगों ने 55 यूनिट रक्तदान किया इस अवसर पर CMHO उमरिया डॉ व्ही एस चंदेल और उनकी ब्लड डोनेटिंग एडं सपोर्टिंग टीम ने पहुंचकर रक्तदाताओं का नियमानुसार रक्त संग्रह करते हुए रक्तदान को महादान बताया और ऐसे शुभ अवसरों पर सभी से रक्तदान करने की अपील की, कंपनी के दिव्यप्रकाश गौतम ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है रक्तदान करने से हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा के साथ रक्त प्रवाह होने लगता है जो कि हमारे लिए लाभप्रद होने के साथ ही दूसरों के लिए जीवन प्रदाता है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 24, 2025 16:47:22
Jaipur, Rajasthan:केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दिल्ली से गुजरात तक फैली संपूर्ण अरावली पर्वतमाला के अवैध खनन को रोकने और इसके संरक्षण के निर्देश दिए हैं। केन्‍द्र ने राज्य सरकारों को अरावली में किसी भी प्रकार के नए खनन पट्टे देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं। यह प्रतिबंध पूरे अरावली भूभाग पर समान रूप से लागू होता है। इसका उद्देश्य अरावली पर्वत श्रृंखला की अखंडता को संरक्षित करना है। इन निर्देशों का लक्ष्य गुजरात से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक फैली सतत भूवैज्ञानिक श्रृंखला के रूप में अरावली की रक्षा करना और सभी अनियमित खनन गतिविधियों को रोकना है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद को पूरे अरावली क्षेत्र में अतिरिक्त क्षेत्रों/जोनों की पहचान करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्र द्वारा यह प्रयास जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए, संपूर्ण अरावली क्षेत्र में खनन से संरक्षित और प्रतिबंधित क्षेत्रों के दायरे को और अधिक बढ़ाएगा। पहले से चालू खदानों के बारे में सम्बंधित राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप सभी पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालना कराएंगी।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 24, 2025 16:47:00
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला - सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन- खंडार हैडलाइन: खंडार में बस चालकों की लापरवाही, अवैध बस अड्डे पर 8 साल की मासूम घायल。 एंकर सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड मुख्यालय पर निजी बस चालकों और ठेले वालों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। बालेर रोड स्थित मंगलम होटल के सामने बने अवैध बस अड्डे पर देर शाम करीब 5:30 बजे बस की छत से फेंके गए सामान के बोरे की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई。 जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय बालिका गंगापुर सिटी से खंडार आने वाली बस से उतर रही थी। इसी दौर आप बस की छत पर खड़े ठेले वालों ने सामान की गांठ नीचे फेंक दी, जो सीधे बालिका के सिर पर आ गिरी। हादसे में बच्ची के सिर में गहरी चोट आई। गंभीर बात यह है कि दो माह पहले इसी स्थान पर इसी परिवार की दूसरी बच्ची भी इसी तरह की लापरवाही का शिकार हुई थी, जिसमें उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बावजूद न तो बस चालकों ने सबक लिया और न ही प्रशासन ने अवैध बस अड्डे पर कोई कार्रवाई की। हादसे के बाद बस चालक और संबंधित लोग मौके से उदासीन नजर आए और घायल बच्ची के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं की। भीड़भाड़ वाले बालेर रोड पर अवैध रूप से खड़ी बसें और ऊपर से फेंका जा रहा सामान कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है。 विजुअल अटैच。 बाइट- हादसें में घायल बालिका。
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 24, 2025 16:46:39
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर: बढ़ते वायु व जल प्रदूषण तथा दिल्ली से आने वाले प्रतिबंधित कचरे (आरडीएफ) के विरोध में मंगलवार को जनपद के जट मुझेड़ा गांव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की ओर से ग्रामीणों के साथ एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में औद्योगिक इकाइयों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण और दिल्ली से लाए जा रहे आरडीएफ को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जिला प्रशासन और औद्योगिक इकाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब दिल्ली में आरडीएफ नहीं जलाया जा सकता, तो उसे मुजफ्फरनगर में जलाने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिल्ली से आने वाला आरडीएफ किसी भी सूरत में मुजफ्फरनगर में नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से अपील की कि वे प्रदूषित जल का बहाव तत्काल बंद करें और पर्यावरणीय नियमों का पालन करें। टिकैत ने किसानों और ग्रामीणों की चिंताओं को सामने रखते हुए कहा कि प्रदूषण से खेती, पशुधन और मानव स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। उन्होंने आंदोलन को मजबूत करने की बात कही और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की। पंचायत में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान पंचायत में एसडीएम सदर तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसडीएम सदर ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों, ग्रामवासियों, जिला प्रशासन और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार दोपहर जिला पंचायत भवन, मुजफ्फरनगर में इस समस्या को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समाधान के लिए सभी पक्षों की बात सुनी जाएगी। पंचायत के बाद क्षेत्र में प्रदूषण और आरडीएफ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे स्वच्छ पर्यावरण और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे, जबकि प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 24, 2025 16:45:36
Jamui, Bihar:जमुई:खैरा प्रखंड के गरही डैम का निरीक्षण करने बुधवार को बिहार सरकार के मत्स्य, डेयरी एवं पशुपालन मंत्री सुरेन्द्र कुमार मेहता पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने डैम में संचालित एवं प्रस्तावित केज फिशरी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि गरही डैम में केज फिशरी योजना के माध्यम से करीब 2000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मत्स्य पदाधिकारी एसके चौबे ने बताया इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कुल 468 केज लगाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 316 केज स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा प्रत्येक यूनिट केज की लागत 3 लाख रुपये हैं। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में 60 एकड़ जलाशय क्षेत्र में केज फिशरी को विस्तारित किया जाएगा। वर्तमान में इन केजों के माध्यम से 12 लाख मछलियों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग की ओर से गरही डैम की 5 साल के लिए 32 लाख 64000 रुपये की बंदोबस्ती की गई हैं। वहीं मंत्री ने कहा कि भविष्य में योजना का विस्तार करते हुए 40 लाख मछलियों के पालन के लिए अतिरिक्त केज लगाए जाएंगे। मंत्री सुरेन्द्र कुमार मेहता ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय युवाओं और मछुआरों के लिए रोजगार का मजबूत साधन बनेगी और इससे क्षेत्र में मछली उत्पादन के साथ आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने गौ-रक्षा और गौ-पालन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए गोमूत्र को भी लाभकारी बताया। पत्रकारों के द्वारा गरही डैम से मछली की चोरी और संवेदक के द्वारा आवेदन देने पर कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने चोरी की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री ने कहा कि जो भी आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में इस तरह की बातें आती हैं तो चोरी में शामिल लोगों को पुलिस सलाखों के पीछे भेजेगा उन्होंने कहा कि मेरे सरकार में कोई अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाता है और यही वजह है कि गरही क्षेत्र में भी विकास के कार्य इतनी तेजी गति से हो रही हैं । उन्होंने बताया कि करीब 2000 मछुआरों को जल्द ही मत्स्य पालन कार्यों से जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें नियमित रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर हमारी सरकार चिंतित है जीविका के थ्रू भी कई लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 24, 2025 16:45:21
Bagaha, Bihar:नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में प्रख्यात समाजसेवी स्व. हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग–2025 (सीजन-2) का शुभारंभ मंगलवार को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया । दरअसल अंतर ज़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन टीचर्स-11 बगहा की ओर से किया जा रहा है। यह क्रिकेट लीग वाल्मीकिनगर के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के पिता स्वर्गीय हरेंद्र किशोर सिंह की स्मृति में पिछले साल की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गईं है । बताया जा रहा है कि बाबा भूतनाथ महाविद्यालय खेल मैदान मंगलपुर में आयोजित यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा । प्रतियोगिता में पश्चिम चम्पारणज़िला की eight सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग ले रही हैं, जिससे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लीग का प्रारूप नॉकआउट रखा गया है, जिसमें शुरुआती मुकाबले 14 ओवर के होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे। आयोजक महेंद्र किशोर उर्फ़ पिंटू सिंह नें बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹31,000 और उपविजेता टीम को ₹21,000 की पुरस्कार राशि बतौर प्रोत्साहन के दी जाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्त्ता महेंद्र किशोर सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। उद्घाटन मुकाबला मंगलम ट tent हाउस और रोटी बैंक बगहा के बीच खेला जा रहा है। आयोजक ने बताया कि इस क्रिकेट लीग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेल का बेहतर मंच उपलब्ध कराना और क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना है जबकि खेलकूद से आपसी व सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का भी उद्देश्य निहित है ।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 24, 2025 16:35:52
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Dec 24, 2025 16:35:20
New Tehri, Uttarakhand:युवक ने मां, भाई और भाभी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। टिहरी जिले के बालगंगा तहसील situated basar Patti के Lalsyalgam से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपने ही परिजनों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया जिसमें उसने अपने दोनों हाथ गंवा दिए हैं। पीड़ित युवक अंग्रेज सिंह ने बताया कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसकी मां, भाभी और भाई ने उस पर चाकू और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके दोनों हाथों पर लगातार वार किए गए, जिससे हड्डियां बाहर निकल आईं, वहीं गले पर भी चाकू से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल अंग्रेज सिंह शनिवार सुबह से दोपहर तक गांव में असहनीय दर्द से तड़पता रहा, उसके बाद भाई उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गया, जहां से हालत गंभीर होने पर श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया और वहां से डॉक्टरों ने ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया जहां डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए दोनों हाथ काटने पड़े। घटना के बाद पीड़ित ने थाना घनसाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई; कोतवाली प्रभारी अजय जाटव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर उसके भाई पूरब सिंह और भाभी अंजली देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच करने की बात कह रहे हैं।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Dec 24, 2025 16:34:53
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट जिला पंचायत और विकास प्राधिकरण ने अबैध प्लाटिंग का किया निरीक्षण और जारी किया नोटिस टॉपलीड-चित्रकूट विकास प्राधिकरण के साथ साथ जिला पंचायत विभाग ने भी अब अवैध प्लॉटिंग और व्यावसायिक दुकानों व भवनों पर कार्यवाही का हाथ मिला लिया है, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार ने टीम के साथ व्यावसायिक दुकानों व भवनों का निरीक्षण कर बगैर नक्शा स्थलों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी की है साथ ही जल्द ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाने की बात कही है, स्थलीय निरीक्षण के दौरान आर०टी०ओ० ऑफिस के सामने व पीछे खोह ग्राम पंचायत व पुलिस लाइन के निकट, मुडौहा के निकट, बाल्मीकी आश्रम के सामने व्यावसायिक भवन निर्माण, रामनगर के निकट ए०के०ड्रीम आवासीय कालोनी, कर्वी पहाडी रोड पर लोढवारा के निकट, अशोह ग्राम पंचायत में सुषमा स्वरूप इण्टर नेशनल स्कूल के पास, पहाडी में कृष्णा नगर आवासीय एवं व्यावसायिक कालोनी, भरतकूप मन्दिर मार्ग पर थोथी नाला के बगल में, भरतकूप मन्दिर मार्ग पर यादवपुरवा के सामने, भरतकूप मन्दिर मार्ग से नये थाने की ओर जाने वाले मार्ग पर, चित्रकूट बांदा मार्ग पर ग्राम पंचायत, अकबरपुर, चित्रकूट बांदा मार्ग पर ग्राम पंचायत, बैहार में भांगा नाला के आगे राधे कुंज प्रापर्टी, ग्राम सभा बिहारा में प्राथमिक विद्यालय के पास, बिहारा ग्राम सभा में निबुहापुरवा शबरी मन्दिर के पास तथा ग्राम सभा सेमरिया चरणदासी मौजा रजौला का औचक निरीक्षण कर लिया गया है। साथ ही इस अवैध प्लॉटिंग में कृषि योग्य भूमि को आवासीय में बिना परिवर्तित करवाए नियमविरुद्ध अवैध रूप से प्लॉटिंग का गोरखधंधा फलफूल रहा है और हर रोज़ सरकारी राजस्व को करोड़ों का चूना लगाने का काम किया जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Dec 24, 2025 16:34:41
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बीते 10 दिसंबर को गल्ला व्यापारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, इस हत्याकांड को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस और सर्विलांस की टीम ने जब घटना की जांच शुरू की तो इस हत्याकांड से प्रदा उठ गया, बता दें बीते 10 दिसंबर को पॉलिटेक्निक से रूधौली जाने वाली सड़क पर एक पुलिया के बॉस चाभी लगी बाइक और सड़क पर नीरज सिंह नाम के युवक का शव मिला था, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी, जांच में पता चला कि यह कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि इस घटना को हत्या कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई थी, पुलिस, फॉरेंसिक और सर्विलांस की टीम ने घटना की जांच शुरू की, जिसमें दो लोगों लालजी चौधरी और संजय सिंह का नाम प्रकाश में आया, मृतक नीरज सिंह और लालजी चौधरी गल्ले का व्यापार करते थे, नीरज गल्ला खरीद कर लालजी को बेचता था, नीरज ने लालजी को 18.20 लाख का गल्ला लालजी को दिया बदले में लालजी ने 9 लाख रुपए नीरज को दिए बाकी 9.20 लाख का बकाया कर दिया, जब काफी समय बीत गया और लालजी ने बकाया पैसा वापस नहीं दिया तो नीरज पैसों के लिए दबाव बनाने लगा, जिसपर लालजी और संजय सिंह ने नीरज को रस्ते से हटाने का फैसला किया, प्लान के मुताबिक लालजी ने नीरज को पैसा देने के बहाने बुलाया पहले हम कर शराब पिलाई उस के बाद नीरज की हत्या कर दी गई, नीरज की बाइक को कभी लगा कर पुल के पास गिरा दिया और नीरज के शव को सड़क पर फेंक दिया उस के बाद अपनी कार के पहिए को चढ़ा दिया जिससे लगे कि यह हत्या नहीं एक्सीडेंट है, लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पुलिस की स्वाट टीम, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम ने घटना کا खुलासा किया, पैसों को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 316(2), 103(1), 338(क) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 24, 2025 16:34:21
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top