Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
CBI ने रिश्वत के मामले में दिल्ली पुलिस के SI और ASI को गिरफ्तार किया
HBHemang Barua
Nov 20, 2025 13:58:09
Noida, Uttar Pradesh
CBI Apprehends Delhi Police Sub-Inspector and Assistant Sub-Inspector in Bribery Cases The Central Bureau of Investigation (CBI) has apprehended two officials of Delhi Police, one Sub-Inspector, PS- Krishna Nagar, Delhi and one ASI, PS Harsh Vihar, North East District, Delhi, while accepting bribe of Rs. 30,000 and 50,000 respectively from the complainants. The CBI registered case against the accused Sub-Inspector on 19.11.2025 on allegations that the accused Sub-Inspector demanded Rs. 40,000/- from the complainant for helping in getting bail of complainant's brother by filing favorable charge sheet. After negotiation, the accused Sub-Inspector agreed to accept the bribe amount of Rs. 30,000 from the complainant. CBI laid a trap on 19.11.2025 and caught the accused Sub-Inspector red-handed while demanding and accepting undue advantage of Rs. 30,000 from the complainant. Case against the accused ASI was registered by CBI on 18.11.2025. It was alleged that the accused demanded Rs. One Lakh from the complainant for removing her name from the FIR registered at PS- Harsh Vihar, Delhi Police, Delhi. After negotiation, the accused ASI agreed to accept the bribe amount of Rs. 50,000 from the complainant. CBI laid a trap on 18.11.2025 and caught the accused ASI red-handed while demanding and accepting undue advantage of Rs. 50,000 from the complainant. Both the accused persons have been apprehended. Investigation is continuing. Name of the apprehended accused: 1. Mr. Nitin Meena, Sub-Inspector, Delhi Police, PS- Krishna Nagar, Delhi 2. Mr. Buddha Pal, ASI, PS Harsh Vihar, Delhi Police, North East District, Delhi
118
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Nov 20, 2025 15:18:16
Kurukshetra, Haryana:कश्मीर की वादियों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पहुंची करीब 2 लाख रूपये की पशमीना शॉल, मुलायम इतनी अंगूठी से निकल जाती है शॉल,पशमीना शॉल पर्यटकों को कर रही अपनी ओर आकर्षित कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के तट पर अपने रंग बिखेर रहा है जहां पर भारत ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव देखने के लिए आते हैं क्योंकि यहां पर भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक शिल्पकारों के द्वारा बनाई गई शिल्प कला को दिखाई देती है। ऐसे ही शिल्पकार क Kashmir की वादियों से अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कुरुक्षेत्र में पशमीना शॉल लेकर पहुंचे हैं जो लोगों को एक झलक में ही आकर्षित करती है। कश्मीर से आए हुए शिल्पकार मुशम्मिल ने बताया कि कश्मीर की संस्कृति को लेकर वह अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहली बार आए है। और यहां पर उनकी काफी अच्छी सेल हो रह है। और वह यहां पर ₹200000 तक की पशमीना शॉल लेकर पहुंचे हैं। पशमीना शॉल की शुरुआत ₹40000 से शुरू हो जाती है जो लाखों में होती है यहां पर वह ₹200000 की शॉल लेकर पहुंचे हैं। लेकिन यहां पर इतनी बड़ी मार्केट नहीं है जो लोग लाखों में खरीदे लेकिन 15 से ₹20000 तक की आसानी से सेल हो जाती है। उन्होंने कहा कि पशमीना शॉल के साथ-साथ सूट साड़ी अलग-अलग कई प्रकार के आइटम लेकर पहुंचे हैं जो सभी यूनीक हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोबारा जो भी आइटम तैयार की जाती है सभी हाथ से तैयार की जाती है।
29
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 20, 2025 15:17:29
Sithmara, Uttar Pradesh:जेल से बाहर आते ही कहा— अब शांतिपूर्ण जीवन जियूँगा, राजनीति में आने के भी संकेत चंबल के कुख्यात दस्यु सरगना और 90 के दशक में ‘चंबल का शेर’ कहे जाने वाले मंगली केवट को गुरुवार को मати जिला कारागार से रिहा कर दिया गया। मंगली केवट ने लगभग 19 साल 7 महीने की सजा काटी। रिहाई के दौरान बड़ी संख्या में उनके परिजन और समर्थक जेल के बाहर मौजूद रहे, जिन्होंने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। एक समय बीहड़ों में दहशत का पर्याय रहे मंगली के शांत चेहरे को देखकर भीड़ में मौजूद लोग उत्सुक दिखाई दिए。 जेल से बाहर आते ही मंगली केवट ने कहा कि अब वह शांतिपूर्ण और सम्मानजनक जीवन जीना चाहते हैं और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने राजनीति में कदम रखने की इच्छा भी जाहिर की, जिससे लोगों में चर्चा का माहौल बन गया। मंगली ने बताया कि पुलिस की कथित प्रताड़ना और गलत कार्यशैली ने उन्हें बागी बनने पर मजबूर किया था। अपनी पत्नी, कुख्यात दस्यु सुंदरी मालती केवट के साथ मिलकर उसने 90 के दशक में एक बड़ा गिरोह खड़ा किया। इस गैंग में अधिकतर वही लोग शामिल होते थे, जो पुलिस के अत्याचार से परेशान थे। मंगली केवट के गिरोह को कुख्यात निर्भय गुर्जर गैंग का भी सहयोग हासिल था। अपहरण, फिरौती, मुखबरी और पुलिस को चुनौती देना उनके गैंग की मुख्य रणनीतियों में शामिल था。 वर्ष 2006 में मंगली और मालती दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। मंगली केवट पर तीन आजीवन कारावास और दस-दस वर्ष की तीन सजाएँ थीं। जेल प्रशासन के अनुसार, जेल में उनके अच्छे आचरण के कारण उनकी रिहाई संभव हो सकी। उनकी पत्नी मालती केवट भी पिछले महीने सितंबर में रिहा हुई थीं。 रिहा होने के बाद मंगली केवट ने कहा कि उनका अब एकमात्र लक्ष्य अपने परिवार और समाज के बीच सम्मानजनक जीवन जीना है।
57
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 20, 2025 15:15:26
Patna, Bihar:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पटना स्थित प्रसिद्ध बड़ी पटन देवी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने माँ पटन देवी के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश तथा देश की जनता के लिए शांति, सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व की सराहना करते हुए कहा कि बड़ी पटन देवी धाम का पावन वातावरण मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर प्रबंधन से भी मुलाकात की और मंदिर की व्यवस्था एवं सुविधाओं की तारीफ़ की। उनके इस दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
53
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 20, 2025 15:03:44
Muzaffarpur, Bihar:मज़फ्फरपुर की युवती करिश्मा अजीज के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है कि उसने नेपाल के हालिया जेन-जी आंदोलन जैसी आग बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भड़काने की साजिश रचते हुए भड़काऊ फेक वीडियो सोशल साइट्स पर फैलाया. साइबर सेल ने FIR दर्ज किया है. थाने के ASI दयाल नारायण सिंह के अनुसार 16 नवंबर शाम जिला सोशल मीडिया कोषांग से सूचना मिली कि ट्विटर हैंड्ल @KarishmaAziz_ से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें दावा किया गया था कि बिहार में चुनाव के बाद युवा सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के बाद ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं. वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी है और किसी अन्य राज्य का है, लेकिन उसे बिहार का बताकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. साइबर थाना प्रभारी ने कहा कि यह अफवाह फैलाने, शांति भंग करने, नफरत और दंगा भड़काने जैसी हरकत है. FIR में उल्लेख है कि नेपाल में जेन-जी आंदोलन के दौरान भी भ्रामक हिंसक वीडियो वायरल हुए थे और करिश्मा अजीज द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो भी उसी प्रकार का है, जिससे पुलिस को संदेह है कि वह बिहार में भी वैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने कहा कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
17
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 20, 2025 15:03:11
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच सियासी संग्राम लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस SIR को लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान देकर चुनाव आयोग और सरकार को घेरने की कोशिश की। इसके उलट बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने गहलोत के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। परनामी ने कहा कि चुनाव हारने पर कांग्रेस पहले EVM और अब SIR का राग अलाप रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के पास नहीं छोड़ा कोई मुद्दा ही नहीं छोड़ा तो वो जनता को भ्रम में डालने का काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने SIR को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसकांफ्रेंस बुलाकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस लगातार बुरी तरह हारती जा रही है, फिर चाहे हरियाणा हो, महाराष्ट्र हो, दिल्ली हो या फिर बिहार चुनाव। कांग्रेस का जनाधार लगातार बुरी तरह गिरता जा रहा है। कांग्रेस पहले ईवीएम पर राग अलापती थी, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्टीकरण के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने ईवीएम को छोड़कर अब SIR पर राग अलापना शुरू कर दिया। कांग्रेस के नेताओं को बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों की चिंता सता रही है। परनामी ने कहा कि केवल विरोध करना, आंदोलन करना विपक्ष का काम नहीं है। विपक्ष को विकास के लिए आंदोलन करना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं छोड़ा। ऐसे में मुद्दा विहीन कांग्रेस बेवजह जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को आंदोलन करने की बजाए बिहार चुनाव में बुरी तरह हार की समीक्षा करनी चाहिए। जनता कांग्रेस के साथ नहीं, मोदी के साथ है, यह समझना चाहिए। राजधानी जयपुर में युवा कांग्रेस का आंदोलन महज चंद मिनटों में समाप्त हो गया और फ्लॉप शो साबित हुआ। यह बताता है कि देश की जनता, युवा अब कांग्रेस के साथ नहीं है, ना ही कांग्रेस के बहकावे में आनी वाली है। परनामी ने एसआईआर को लेकर कहा कि एसआईआर का उद्देश्य केवल और केवल मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक शुद्ध बनाने के लिए चलाई जा रही है, जिसके तहत मृतकों, प्रवासियों, गलत पते वालों और दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जाता है ताकि केवल पात्र मतदाता ही सूची में रह सकें। परनामी ने आरोप लगाया कि एसआईआर से कांग्रेस को जो भय सता रहा है, वह नाम जुड़ने का नहीं, बल्कि कांग्रेस के फर्जी वोटरों के नाम कटने का है। कांग्रेस को पहले एसआईआर को पढ़ना और समझना चाहिए। एसआईआर से होने वाले नफा नुकसान को समझना चाहिए लेकिन कांग्रेस अपने नुकसान की चिंता कर रही है।
91
comment0
Report
Advertisement
Back to top