Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बारां उपचुनाव: प्रमोद जैन भाया के रोड शो में भीड़, गहलोत-डोटासरा ने सरकार पर प्रहार
PCPranay Chakraborty
Nov 09, 2025 14:17:52
Noida, Uttar Pradesh
बारां -कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में निकला रोड़ शो, आमसभा का हुआ आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डोटासरा, जूली, धारीवाल सहित कई नेताओं ने की शिरकत राजस्थान के मुख्यमंत्री पिपलोदी के पीडित परिवारों को अब तक मिलने नही गए-डोटासरा मरते दम तक करता रहूंगा सेवा-भाया बारां के अन्ता विधानसभा क्षैत्र में होने जा रहे उप चुनाव के अन्तिम दिवस आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में रोड़ शो एवं आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में आमजन एवं कांग्रेसजनों ने भाग लिया। रोड़ शो जैन तीर्थ बमूलिया से प्रारम्भ होकर ग्राम बटावदी, बूून्दी, बिजोरा, पलसावा, काचरी, पचेलखुर्द, पचेलकलां, सरकन्या, मूण्डली भैरूजी, महुआ, किशनपुरा होते हुए मांगरोल शहर में पहुंचा जहां पर रोड शो उपरान्त कृषि उपज मण्डी प्रांगण, मांगरोल में आमसभा का आयोजन किया गया जिसका गांव-गांव में स्वागत सम्मान हुआ। इस रोड़ शो तथा आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा टीकाराम जूली, सांसद दौसा मुरारीलाल मीणा, पूर्व मंत्री एवं विधायक शांति धारीवाल, अन्ता विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं विधायक अषोक चांदना, सह प्रभारी विधायक सी.एल.प्रेमी, चेतन पटेल, विधायक भैरोसिंह परिहार बापू, सुरेश गुर्जर, अनिता जाटव, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, करणसिंह राठौड, श्रीमती निर्मला सहरिया सहित प्रदेष कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया सहित कई नेताओं ने अपनी भागीदारी निभाई । अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अभी तक याद करती है। जनता ने जो मांगा वह हमारे द्वारा दिया गया। कांग्रेस की योजनाओं की चर्चा सारे देश में होती है। दुनिया में कहीं पर भी 25 लाख का ईलाज मुफ्त नही होता है। विद्यार्थियों के लिए स्कूटी की बात हो। विधवा, विकलांग, वृद्वजनों को पेंषन की बात हो। प्रदेश में सरकार नाम की کوئی चीज नही है। यहां पर मुख्यमंत्री की नही चलती, मंत्री की नही चलती है। यह टाईम पास पर्ची की सरकार है। भजनलाल जी की सरकार पूरी तरह फैल हो गई है। भजनलाल मुख्यमंत्रीभी अब कितने समय तक रहेंगे यह भी पता नही है। ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी जो एसडीएम से मारपीट करता है, जो अमर्यादित भाषा काम में लेता है। नरेश मीणा आदिवासी मीणा समाज को भडका रहा है, यह नेता नही हो सकता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के लोग वोट चोरी करने का काम करते है, आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को उम्मीदवार बनाते है। इनके द्वारा वोट चोरी करके केन्द्र की सरकार बनाई है। बाबा साहब के संविधान ने एक वोट का महत्वपूर्ण अधिकार आपको दिया है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Nov 09, 2025 17:02:57
Noida, Uttar Pradesh:
4
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Nov 09, 2025 17:02:50
Bihar:गोपालगंज में उपद्रवियों द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस वाहन को फूंके जाने के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने का दावा किया है. घटना स्थल पर एसपी अवधेश दीक्षित पहुंचे. पुलिस ने एनएच-27 पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया. एसपी ने बताया कि नगर थाना के जादोपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो से तीन लोग घायल हुए. वाहन का पीछा सदर इंस्पेक्टर की गाड़ी कर रही थी. किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पुलिस की गाड़ी से तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस को निशाना बनाते हुए गाड़ी को आग के हवाले किया गया. घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घायलों की पहचान नगर थाना के लखपतिया मोड़ निवासी नंदू चौहान, एकडेरवा गांव निवासी आयशन अली और राज हुसैन के रूप में हुई है. मामले में आरोपियों की पहचान पर कार्रवाई की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है. पुलिस ने आंसू गैस का गोला छोड़ने के दौरान कुछ लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है और घटना में संलिप्त हैं या नहीं, वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.
1
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 09, 2025 17:02:36
Dhanbad, Jharkhand:एंकर ---- धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति परिसर में रविवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसाई पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार, श्याम भीमसरिया नामक व्यवसाई दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने चार से पाँच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी।इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट्ट से व्यवसाई को बुरी तरह घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अन्य व्यवसायियों ने शोर मचाकर पीछा करने की कोशिश की, वहीं कुछ ने भागते अपराधियों का वीडियो भी बना लिया। वही घटना में घायल श्याम भीमसरिया को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। धनबाद के एसपी ने बताया कि “लूट और फायरिंग की घटना की पुष्टि हुई है, पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”घटना के बाद व्यवसायी वर्ग में गहरा आक्रोश देखा गया। बड़ी संख्या में व्यवसायी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की ।
3
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Nov 09, 2025 17:02:09
Patna, Bihar:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का लालू- तेजस्वी पर बड़ा हमला रोहित ने कहा की प्रथम चरण चुनाव से निराश कन्विक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन के राजकुमार तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों को गुंडई करने का आदेश दे दिया है रोहित ने कहा की बिहार की जनता सब देख रही है लगातार एनडीए गठबंधन के नेताओं और राज्य सरकार के मंत्रियों को जंगलराज के सरगना लालू यादव के लोग टारगेट कर रहे हैं रोहित ने कहा कि बिहार में किसी भी स्थिति में लालटेनिया युग की वापसी नहीं होगी रोहित ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है रोहित ने कहा बिहार नहीं भूला है कि लालटेनिया युग में मुख्यमंत्री निवास किडनैपिंग उद्योग का कार्यालय था रोहित ने कहा की बिहार की जनता 14 नवंबर को कण्विक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन को पूर्णतः रिजेक्ट करेगी रोहित ने कहा की तेजस्वी यादव गुंडा राज लाना चाहते हैं उनका सपना साकार नहीं होने देंगे
3
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 09, 2025 17:01:52
Jasa, Bihar:भभुआ प्रखंड के रामपुर गांव में राजद का झंडा लगाने को लेकर बवाल हो गया। जन सुराज के एक समर्थक को राजद कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जाती है। सोनhan थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय जमुना साह के 24 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि राजद कार्यकर्ता उसके घर पहुंचे और झंडा लगाने की बात कही। जब उसने इसका विरोध किया तो कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। मारपीट में सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। घायल युवक ने बताया कि इस घटना में विशाल कुमार, अनुज कुमार, पवन, रौशन और उनके अभिभावक शामिल थे। घटना की सूचना मिलने पर जन सुराज के भभुआ विधानसभा प्रत्याशी जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जॉनी आर्य सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि “राजद का जंगलराज-1 था, अब जंगलराज-2 लौट आया है.” उन्होंने प्रशासन से आरोपितों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
2
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Nov 09, 2025 17:01:32
4
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 09, 2025 16:47:50
New Tehri, Uttarakhand:टिहरी के घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर टावर पर चढ़े 2 आंदोलनकारी करीब 8 घंटे बाद एस डी एम के आश्वासन पर सीएम को ज्ञापन भेजने पर टावर से उतर गए और फिर से धरना स्थल पर बैठ गए है वहीं 2 आंदोलनकारी जो टिहरी झील में चले गए थे उन्हें भी सकुशल निकाल लिया गया है,आपको बता दे कि घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के तहत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर और सी एम ओ को हटाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि 15 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है और आज सुबह 2 आंदोलनकारी टावर पर चढ़ गए तो 2 आंदोलनकारी टिहरी झील में चले गए थे हालांकि एस डी एम के आश्वासन के बाद सभी फिर से सकुशल धरना स्थल पर बैठ गए है और मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर और उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे है।
3
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 09, 2025 16:47:25
Noida, Uttar Pradesh:बुद्ध मूर्ति ब्रिज पर मूर्ति विसर्जन से लौटते समय पलटा छोटा हाथी, एक की मौत, कई घायल नोएडा के बुद्ध मूर्ति ब्रिज पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों से भरा छोटा हाथी असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में बैठे कई लोग नीचे जा गिरे। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। भारत अस्पताल की डॉक्टर रानी अग्रवाल के मुताबिक, “एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया है।” डॉक्टर ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। घायल के परिजनों ने बताया कि सभी लोग मूर्ति विसर्जन कर खुशी-खुशी लौट रहे थे, लेकिन अचानक छोटा हाथी के असंतुलित होने से हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह हादसा त्योहार की खुशियों को मातम में बदल गया। बाईट : रानी अग्रवाल ( डॉक्टर , भारत हॉस्पिटल ) बाईट : घायल के परिजन
3
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 09, 2025 16:47:10
Noida, Uttar Pradesh:Lucknow/STF UPSTF को मिली बड़ी सफलता,अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सक्रिय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त कय्यूम अली, मोदम्मद इब्राहिम के पास से भारी मात्रा में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन, 70 लीटर आक्सीटोसीन (05 लीटर के 14 गैलन), 55 लीटर फिनायल, 27 लीटर विनेगर 16,500 खाली शीशी (180 एमएल),9 कैप सीलर, 3000 अदद एल्यूमिनियम कैप (नीला कलर), 3000 एल्यूमिनियम पैक (लाल कलर),2500 रबर कैप 19 किग्रा नमक,1फोन पे स्कैनर, बरामद Stf ने दोनों अभियुक्तों को क़गौसुल हसन का मकान, ग्राम उजरियांव, विजय खण्ड-1 थाना-गोमतीनगर जनपद लखनऊ से किया गिरफ्तार Stf द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग आक्सीटोसीन पाउडर व पैकिंग का सामान बिहार राज्य व गाजियाबाद से मंगाकर उसे अपने हिसाब से अलग-अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है। Stf द्वारा अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वालो के बारे में जानकारी की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना गोमतीनगर, कमिश्नरेट लखनऊ में दाखिल कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है。
1
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 09, 2025 16:47:01
Jhunjhunu, Rajasthan:खेतड़ी (झुंझुनूं) हरियाणा- राजस्थान की चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेतड़ी क्षेत्र में दबिश देकर लिंग परीक्षण की जांच करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी की टीम ने लिंग परीक्षण के काम आने वाली मशीन को भी जब्त किया है तथा गिरफ्तार आरोपियों को खेतड़ीनगर थाने में लाकर राजस्थान टीम को सौंपा गया है। नारनौल पीसीपीएनडीटी टीम के डॉ विजय कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से गर्भवती महिलाओं का सीमावर्ती क्षेत्र में ले जाकर अल्ट्रासाउंड द्वारा भ्रुण लिंग जांच करने की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर नारनौल की टीम की ओर से संयुक्त रुप से दबिश देने का फैसला लिया गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी टीम ने साढ़े पांच माह की गर्भवती महिला को कार्रवाई के लिए डमी ग्राहक तैयार कर लिंग परीक्षण करवाने वाले के साथ जाने का सौदा तय किया। इस दौरान उसने महेंद्रगढ निवासी ने 50 हजार रुपए की डिमांड की। पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना सही साबित होने पर नकली ग्राहक महिला को 50 हजार रुपए देखकर उसके पास भेजा और अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर उसे बताएं स्थान बीलवा चौराहे पर पहुंच गए। इस दौरान वह एक सफेद कलर की बोलेरो लेकर वहां पहुंचा और महिला को गाड़ी में बैठा कर बीलवा चौराहे पर घुमाता रहा। इस दौरान नारनौल की टीम से संपर्क कर कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी की गई तो कुछ ही देर में लिंग परीक्षण करने वाला अवधेश पांडे महिला को लेकर बडाऊ में एक मकान में ले गया, जिसका पीसीपीएनडीटी टीम लगातार पीछा कर रही थी। इस दौरान वह अपनी गाड़ी से उनको लेकर खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के बडाऊ के एक मकान पर पहुंचा। इस दौरान पीठ पर थैला लटका कर एक व्यक्ति अल्ट्रासाउंड की मशीन लेकर आया और कमरे में ले जाकर महिला की पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन से जांच कर लड़की होना बताया। इसके बाद एजेंट पचेरीकलां कलां क्षेत्र सत्येन्द्र द्वारा अपने साथ लाई गई महिला से रूपए लिए गए। इस दौरान पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा भेजी गई महिला ने इशारा किया तो दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अंजाम देने का प्रयास किया तो एजेंट अपनी एससूवी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अवधेश पांडे पुत्र कुमार शंकर पांडे निवासी खेतड़ी होना बताया। पीसीएनडीटी की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पैंट की जेब में 27 हजार रुपए पाए गए जो पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा गर्भवती महिला को दिए गए थे। नोडल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि अवधेश पांडे पर दो मामले नारनौल में तथा पांच मामले राजस्थान में दर्ज है तथा उसके पास मिली पोर्टेबल मशीन का पंजीकरण होना भी नहीं पाया गया। इसके अलावा अवधेश पांडे पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार सोनोग्राफी करने की शैक्षणिक योग्यता भी नहीं है। जिस पर टीम ने अवधेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्रवाई में नारनौल पीसीपीएनडीटी सैल के डॉ विजय, झुंझुनूं आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, अनिश सोनी, प्रदीप कुमार, एचसी अनिल कुमार, रितेश कुमार, पीसीपीएनडीटी कार्डिनेटर आनंद कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 09, 2025 16:46:36
Jaipur, Rajasthan:चांदपोल बाजार स्थित श्री रामचंद्रजी मंदिर में श्रीराम जानकी विवाह उत्सव का सबसे अनुपम दृश्य देखने को मिला। श्रीराम–जानकी विवाह उत्सव के तहत विवाह के मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुए। मंदिर परिसर में भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री सियाराम जी का आज भव्य श्रृंगार किया गया। सोने का सेवरा और रजवाड़ी आभूषणों से प्रभु का अलौकिक स्वरूप सजाया गया। शाम छह बजे हलकारा भवन, जाट के कुएं के रास्ते से भजन–कीर्तन के साथ बारात रवाना हुई। बैंड–बाजा, ढोल–नगाड़े, पचरंगा ध्वज, गजराज और घोड़ों के साथ निकली इस शाही बारात ने भक्तों का मन मोह लिया। दूल्हे सरकार के सेवागीर चंवर ढुलाते, अड़ानी पंखे झुलाते हुए चल रहे थे, वहीं बाराती इत्र और गुलाबजल की वर्षा करते हुए नाचते–गाते आगे बढ़े। हजारों श्रद्धालुओं ने इस दैवीय दृश्य का आनंद लिया। करीब आठ बजे बारात मंदिर प्रांगण पहुँची जहाँ जनकपुर वासियों ने बारात का भव्य स्वागत किया। ठाकुर जी को मोतियों के हार पहनाए गए और केसर–पिस्ता दूध पिलाकर स्वागत किया गया। इसके बाद ठाकुर जी रथ पर विराजे, मोतियों और पुष्पों की वर्षा के बीच रथ रवाना हुआ। मंदिर परिसर में स्थित जनकपुर द्वार पहुँचकर श्रीरामजी ने सोने की तलवार से तोरण मारा और सियाजी संग वरमाला का पावन कार्यक्रम हुआ। देर रात भावरी उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें भक्त समाज ने पारंपरिक भजनों के साथ विवाह की बधाई प्रस्तुत की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top