Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के इन इलाकों का AQI: Anand Vihar 403, Jahangirpuri 399
AKAshok Kumar1
Nov 25, 2025 01:15:48
Noida, Uttar Pradesh
Anand Vihar 403 Alipur 365 Ashok Vihar 388 Bawana 388 Burari 384 CRRI Mathura Road 366 Chandni Chowk 351 Dwarka-Sector 8 380 ITO 380 Jahangirpuri 399 Lodhi Road 328 Mundka 395 Najafgarh 332 Narela 378 Nehru Nagar 394 Okhla Phase-2 362 Patparganj 377 R K Puram 391 Rohini 416 Sonia Vihar 376 Vivek Vihar 393 Wazirpur 401
231
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Nov 25, 2025 02:47:31
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दस हजार करोड़ के द्वितीय अनुपूरक बजट को मिल सकती है मंजूरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज इसमें आगामी विधानसभा सत्र में पेश होने वाले द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी बैठक के दौरान करीब दस हजार करोड़ रुपए से अधिक के अनुपूरक बजट पेश करने पर विचार किया जा सकता जिसमें लाड़ली बहना योजना, पीएम आवास, 15वें वित्त आयोग की राशि में प्रदेश की अंश राशि जारी करने को विशेष तौर पर शामिल करने पर जोर दिया जा सकता वहीं नक्सलियों द्वारा मारे गए इंस्पेक्टर शहीद आशीष शर्मा के भाई को नियमों को शिथिल करते हुए सब इंस्पेक्टर बनाने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए देने की सहायता को मंजूरी दी जा सकती
62
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 25, 2025 02:47:03
Noida, Uttar Pradesh:आस्था, सभ्यता और मानवता के इतिहास में आज एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है。 आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से एवं RSSorg के माननीय सरसंघचालक श्रद्धेय डॉ. मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति में भारत और असंख्य सनातन धर्मावलंबियों की श्रद्धा व विश्वास के केंद्र, श्री अयोध्या धाम स्थित 'राष्ट्र मंदिर' श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्स्थापना के प्रतीक भव्य भगवा ध्वज का आरोहण किया जाएगा। यह ध्वजारोहण मानवता की आत्मा का उद्घोष, सत्य की अजेयता, आस्था की अमरता और संस्कृति के पुनर्जागरण का जयघोष है। यह केवल एक पताका नहीं, उस आत्मबल का प्रतीक है, जिसने हर युग में अधर्म के अंधकार को चीरकर धर्म के प्रकाश को अक्षुण्ण रखा। जय जय सियाराम।
28
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 25, 2025 02:46:50
Patna, Bihar:बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और सीधा कहर बरपाना शुरू कर दिया है ….बिहार के अधिकांश जिलों में सर्द हवाओं का सितम जारी है …. कई जिलो में सुबह-सुबह विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही हैं…. पटना में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है ….आईएमडी ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के संकेत दिए हैं,अगले 48 घंटे में 3 डिग्री तक और तापमान गिर सकता है । अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के दक्षिण, उत्तर मध्य और उत्तर-पूर्व भागों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है….जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में अगले 72 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1-3°C की गिरावट होने की संभावना है । अगले 2 दिनों में सुबह और रात के समय पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, औरंगाबाद, भागलपुर, सासाराम और कैमूर जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
93
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 25, 2025 02:46:06
55
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Nov 25, 2025 02:45:23
Parbhani, Maharashtra:अँकर- हिंगोली नगर परिषद निवडणुकीचे पडघम सुरू असल्यातांना भाजपच्या अधिकृत 5 उमेदवारांनी निवडणुक रिंगणातून माघार घेतल्याने भाजपला हा मोठा धक्का मानला जातोय. हिंगोली नगर परिषद निवडणुकीसाठी अनेक राजकीय पक्षांनी आपली प्रतिष्ठा पणाला लावलीय. भाजपच्या वतीने अधिकृत उमेदवारांची घोषणा केल्यानंतर त्यांनी नामनिर्देशनपत्र दाखल केले होते. पण प्रभाग क्र १२ ब मधून समिता सचिन जयस्वाल व १५ ब मधून रंजना बाबुराव जाधव या दोन अधिकृत उमेदवारांनी आपले नामनिर्देशनपत्र मागे घेतल्याने निवडणुकीतून माघार घेणाऱ्या उमेदवारांची संख्या आता ५ वर जाऊन पोहोचलीय. प्रभाग क्र. १६ ब मधील भास्कर बांगर या उमेदवाराला शिंदे गटाचे आमदार बांगर यांना फोडत निवडणुकीतून उमедवारी माघे घेण्यास भाग पाडले होत. त्यानंतर प्रभाग क्र. ९ ब. मधील विजय काळे, प्रभाग क्र. १७ अ. मधील गजानन सोनूळे या या दोन उमेदवारांनी नामनिर्देशनपत्र मागे घेतले होते, आता सोमवारी पुन्हा २ अधिकृत उमेदवारांनी निवडणूक रिंगणातून माघार घेतल्याने भाजपसाठी हा विषय चिंतेचा बनला आहे. भाजपचे आमदार तानाजी मुटकुळे यांनी यापूर्वीच शिंदे गटाचे आमदार आमच्या उमेदवारांना अमिश देऊन फोडत असल्याचे म्हटले होते. देशभरात असलेल्या भाजप सारख्या पक्षाकडून निवडणूक लढविण्यास उमेदवार का घाबरतायेत. आता याचा विचार होण्याची गरज निर्माण झाली आहे.
44
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 25, 2025 02:35:00
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिले के महुवाडाड के मेहनत कश किसानो ने ऐसा कर दिखाया है। जहाँ लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के प्रेरणा और महुवाडाड के किसानो की अथक प्रयास से जीराफूल चावल धान की खेती की सुगंध हर किसी को अपनी ओर खींच रही है। इसकी खेती से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और आमदनी दुग्नी हो रही है, जो यहां के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। पहली बार लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के अथक प्रयास से डीएमएफटी फण्ड से यहाँ के किसानों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए दर्जनों किसानों को ट्रेनिंग कराकर 2000 एकड़ में जीराफुल ब्रांड का धान की खेती प्रारम्भ किया गया है। समय पर वर्षा होने से इस बार जीराफ़ुल धान की उपज अच्छी हुई है, जो किसानों को काफी फायदा होगा। जीराफ़ुल धान के चावल अपनी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध हैं, और जिसने भी इसे एक बार चखा वह इसका दीवाना बन गया। सरकार की सोच है कि जिले के हर किसान को बेहतर खेती के लिए आगे बढ़ाया जाए, इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है ताकि खेतों में अच्छी फसल उपजाकर आमदनी को और मजबूत किया जा सके। 2000 एकड़ में जीराफ़ुल की खेती किसानो के माध्यम से कराया गया है और सभी प्रखंडों में इसे आगे बढ़ाने की योजना शुरू होगी।
161
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 25, 2025 02:34:25
Baran, Rajasthan:कस्बाथाना में जल जीवन मिशन योजना का घटिया निर्माण लाइन डालने के सड़क खोदी नहीं की मरम्मत कस्बाथाना में जल जीवन मिशन योजना का घटिया निर्माण लाइन डालने के सड़क खोदी नहीं की मरम्मत बारां के कस्बाथाना जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट आवंटित किया है। लेकिन कस्बाथाना में घटिया निर्माण के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। कस्बाथाना में जल जीवन मिशन योजना के तहत पुराना बाजार के पास स्थित किले में टंकी का निर्माण किया गया था। इसको लेकर किले से लेकर मुख्य बाजार होते हुए बीच बाजार फकीर मौहल्ले से लेकर मुख्य कुओं तक सीसी रोड को बीच में खोद दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, जिसमें सही सीमेंट नहीं मिलाया जा रहा है और बिल्कुल गिला मसाला डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने घटिया निर्माण को लेकर नारेबाजी की। दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अच्छी खासी सड़क को खोद दिया गया और निर्माण के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा प्रदान करना है, लेकिन कस्बाथाना में घटिया निर्माण के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए。
109
comment0
Report
Advertisement
Back to top