Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली-एनसीआर के अनेक इलाकों में AQI ऊँचा, प्रदूषण चिंता का विषय
DCDhruv Chaudhary
Jan 25, 2026 01:17:46
Noida, Uttar Pradesh
Alipur, Delhi - DPCC 138.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 224.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 166.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 156.00 Bawana, Delhi - DPCC 145.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 150.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 170.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 190.00 DTU, Delhi - CPCB 130.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 159.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 167.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 142.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 134.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 148.00 ITO, Delhi - CPCB 109.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 161.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 149.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 145.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 138.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 152.00 Mundka, Delhi - DPCC 139.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 93.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 113.00 Narela, Delhi - DPCC 167.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 153.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 144.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 156.00 Patparganj, Delhi - DPCC 141.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 155.00 Pusa, Delhi - DPCC 205.00 Pusa, Delhi - IMD 139.00 R K Puram, Delhi - DPCC 149.00 Rohini, Delhi - DPCC 153.00 Shadipur, Delhi - CPCB 138.00 Sirifort, Delhi - CPCB 154.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 145.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 142.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 159.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 209.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 214.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 122.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 146.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 163.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 184.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 256.00 Ghaziabad Indirapuram, Ghaziabad - UPPCB 165.00 Loni, Ghaziabad - UPPCB 173.00 Sanjay Nagar, Ghaziabad - UPPCB 164.00 Vasundhara, Ghaziabad - UPPCB 170.00 Greater Noida Knowledge Park - III, Greater Noida - UPPCB 152.00 Knowledge Park - V, Greater Noida - UPPCB 191.00 Noida Sector - 125, Noida - UPPCB 81.00 Sector - 62, Noida - IMD 134.00 Sector-1, Noida - UPPCB 130.00 Sector-116, Noida - UPPCB 137.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Jan 25, 2026 02:49:22
Sagar, Madhya Pradesh:मकरोनिया के दीनदयाल नगर में अवैध मस्जिद का मामला, नगर पालिका की जांच में खुलासा यहां के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के दीनदयाल नगर में एक आवासीय मकान में मस्जिद संचालित होती पाई गई है और इससे हड़कंप मच गया है। शिकायत मिलने के बाद मकरोनिया नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें कई नियमों के उल्लंघन का खुलासा हुआ है। नगर पालिका की ओर से यह जांच इंजीनियर सत्यम देवलिया द्वारा की गई। जांच के दौरान संबंधित पक्ष से मकान एवं प्लॉट से जुड़े दस्तावेज तलब कर उनकी गहन पड़ताल की गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जिस स्थान पर मस्जिद संचालित की जा रही है, वह आवासीय प्लॉट है और हाउसिंग बोर्ड की संपत्ति के अंतर्गत आता है। इंजीनियर सत्यम देवलिया ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में प्लॉट केवल लीज पर दिए जाते हैं, जबकि उनका स्वामित्व हाउसिंग बोर्ड के पास ही रहता है। ऐसे में प्लॉट को खरीदकर उसे वक्फ के नाम दान किया जाना और उस पर मस्जिद का निर्माण करना नियमों के विपरीत है। इसके साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपयोग परिवर्तन (लैंड यूज चेंज) की अनुमति भी नहीं ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मकरोनिया नगर पालिका द्वारा हाउसिंग बोर्ड एवं सागर कलेक्टर को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है, ताकि नियमानुसार लीज निरस्त करने एवं आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं दूसरी तरफ इस खुलासे के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे एक बड़े षड्यंत्र का होना बताया है। हिंदू नेताओं की दलील है कि बड़ी मस्जिदों पर पुलिस और प्रशासन की नजर रहती है लिहाजा अब ये नया तरीका अपनाया गया है जब कालोनियों मोहल्लों में छोटी छोटी मस्जिदें बनाकर संचालित की जाएं। फिलहाल पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नगर पालिका एवं प्रशासन इस प्रकरण में आगे क्या कदम उठाते हैं।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 25, 2026 02:48:55
Noida, Uttar Pradesh:रामनगर (नैनीताल): तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो इको-टूरिज्म जोन में वन्यजीव नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दो जिप्सी चालकों और दो नेचर गाइड्स पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है。 एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टाइगर दिखने पर कई जिप्सियां तेज रफ्तार में बाघ का पीछा करती नजर आई थीं。 डीएफओ प्रकाश आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिप्सी चालक अमजद व शमशाद और नेचर गाइड आशीष व राज को अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है。 डीएफओ ने साफ किया कि इस तरह की लापरवाही न केवल वन्यजीवों को डराती है, बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष और बड़े हादसों को भी न्योता देती है。 सफारी जोन में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कड़ा कदम उठाया गया है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jan 25, 2026 02:48:39
Bijnor, Uttar Pradesh:किर्तपुर जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र से हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला और वार्ड सदस्य की साजिश उजागर हुई है, बल्कि दो पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है. आरोप है कि युवक को पहले प्रेमजाल में फंसाया गया, फिर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. मुकदमा तब और गंभीर हो गया जब किरतपुर थाने के दो पुलिसकर्मी लालू यादव और पुनीत त्यागी, सभासद सपा नेता शाहवेज उर्फ़ शानू, भाकियू टिकैत का मंडल प्रवक्ता आदिल जैदी ने षड्यंत्र करके पीड़ित पर “समझौते” का दबाव बनाया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने केस खत्म कराने के नाम पर लाखों रुपये की मांग की और एक वार्ड मेंबर को मध्यस्थ बताकर कार्रवाई की. पीड़ित की शिकायत के आधार पर किरतपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वार्ड मेंबर शाहवेज उर्फ सानू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके móvil से महिला के साथ संपर्क और वीडियो से जुड़े अहम सबूत मिले हैं. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Jan 25, 2026 02:48:22
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज में SIR सर्वे को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस से जुड़े मतदाताओं के नाम सुनियोजित तरीके से वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि BLO द्वारा फॉर्म–07 भरवाकर चुनिंदा मतदाताओं के नाम काटने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई निष्पक्ष नहीं बल्कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित प्रतीत होती है। वहीं मऊगंज की पूर्व विधायक शुकांक्षी वन्य ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर मऊगंज कलेक्टर से मुलाकात की है। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम गलत तरीके से नहीं काटा जाएगा। पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करने के साथ-साथ चुनाव आयोग तक शिकायत दर्ज कराएंगे। फिलहाल इस पूरे मामले पर प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन SIR सर्वे को लेकर मऊगंज की राजनीति में नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Jan 25, 2026 02:47:40
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज थाना क्षेत्र में कानून को खुली चुनौती देने वाला शातिर अपराधी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। मऊगंज सहित जिले के विभिन्न थानों में 36 आपराधिक मामलों में वांछित 36 वर्षीय मनीष सिंह सेंगर को मऊगंज थाना पुलिस ने कड़ी मशक्त और सटीक रणनीति के तहत गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार मनीष सिंह सेंगर पर मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, शासकीय कर्मचारियों से मारपीट सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं। यह अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सटीक सूचना मिली, जिसके बाद मऊगंज थाना पुलिस ने घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः कानून की जीत हुई। इस कार्रवाई को लेकर मऊगंज थाना प्रभारी संदीप भारती ने साफ शब्दों में कहा अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता। मऊगंज पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया है। मऊगंज पुलिस की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि कानून से टकराने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Jan 25, 2026 02:46:59
Rewa, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। दरअसल, सतना प्रवास के दौरान जब उनका काफिला रीवा-सतना रोड पर टामस नदी के पास पहुँचा, तो सड़क किनारे एक दुर्घटनाग्रस्त दंपति को देखकर उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया। उपमुख्यमंत्री ने बिना देर किए घायलों की स्थिति का जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल सहायता के निर्देश दिए। दोनों गंभीर रूप से घायल दंपति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बेहतर और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उपमुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस मानवीय कदम की सराहना कर रहे हैं。
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jan 25, 2026 02:46:49
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित कोड़ेनार गांव ने इतिहास के एक लंबे और भयावह अध्याय को पीछे छोड़ते हुए आज़ादी की नई सुबह देखी है। घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसा यह गांव करीब चार दशकों तक नक्सलियों का सेफ ज़ोन बना रहा, जहां समानांतर सरकार चलती थी और ग्रामीण दहशत के साये में जीवन जीने को मजबूर थे. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। सुरक्षा बलों और जवानों की हिम्मत और साहस से पहाड़ियों का सीना चीरते हुए गांव तक पहुंच मार्ग तैयार किया गया, जिससे कोड़ेनार पहली बार मुख्यधारा से जुड़ पाया। यह रास्ता सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि भय, गुलामी और अलगाव से मुक्ति का प्रतीक बन गया है। नक्सल आतंक से आज़ादी मिलने के बाद ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है। हालांकि गांव में आज भी स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कई ग्रामीणों के पास अब तक पहचान पत्र और राशन कार्ड तक नहीं बन पाए हैं, लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि अब वे डर के बिना अपनी ज़िंदगी जी पा रहे हैं। कोड़ेनार की यह आज़ादी विकास की ओर पहला मजबूत कदम है। अब निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह कितनी तेजी से इन ग्रामीणों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाकर आज़ादी को विकास में बदल पाता है। डर से मुक्ति के बाद अब कोड़ेनार को विकास की ज़रूरत है — और उम्मीद है कि यह इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं होगा।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 25, 2026 02:46:30
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में जिला स्पेशल टीम और सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान हाईवे रोड स्थित वंडर पुलिया के पास एक बाइक को रोका गया। तलाशी लेने पर बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 220 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मौके से हीरो स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल मीणा और सुरेश कुमार मीणा, निवासी थाना कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 25, 2026 02:46:18
Sikar, Rajasthan:लोकेशन फतेहपुर ( सीकर) फतेहपुर, जयपुर रोड स्थित फतेहपुर राज पिंजरापोल सोसायटी की गोशाला में एक करोड़ रुपये की लागत से पांच गो आवास बनाए जा रहे हैं। गो शाला मे दो गो आवासों के निर्माण को लेकर भामाशाहों ने भूमि पूजन कर नीव रखी। समिति सचिव सुनील बूबना ने बताया कि पींजरापोल सोसायटी की गोशाला व - नंदीशाला में गोवंश लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में चार शाखाओं पर 2000 से अधिक गोवंश हैं। पुराने गो आवास जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं, इसलिए नए आवासों की आवश्यकता थी। समिति अध्यक्ष बाबूलाल झालानी ने बताया कि सीकर रोड शाखा पर पांच आधुनिक गो आवास बनाए जाएंगे। प्रत्येक आवास 146 फुट लंबा और 100 फुट चौड़ा होगा। इन्हें इस तरह बनाया जा रहा है कि हाईवे से ही लोग गोवंश को देख सकें और वहीं से गुड़-चारा भी खिला सकें। एक गो आवास की लागत करीब 20 लाख रुपये होगी। मोदीसन चैरिटेबल ट्रस्ट के भामाशाह गिरधारीलाल मोदी के सहयोग से बनने वाले दो गो आवासों की नींव विधिवत पूजन कर रखी। इससे पहले रामादेवी की स्मृति में सांवरमल मोदी के सहयोग से एक गो आवास का कार्य शुरू हो चुका है, जो जल्द तैयार होगा। समिति ने बताया कि शेष दो गो आवासों के लिए भी दानदाताओं से स्वीकृति लेकर कार्य शुरू किया जाएगा।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jan 25, 2026 02:45:11
Bageshwar, Uttarakhand:Anchor: बागेश्वर जिले में हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित है। बर्फ जमने के कारण जिले की कई ग्रामीण सड़कें अब भी बाधित हैं। सड़क खोलने के लिए प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार मशीनों के साथ मौके पर डटी हुई हैं। वहीं, कई वर्षों बाद हुई अच्छी बर्फबारी ने पर्यटन को नई रफ्तार दी है। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और खूबसूरत नजारों को देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक बागेश्वर पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 02:38:59
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में जिला पुलिस बस्तर ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 21 जनवरी 2026 को महारानी अस्पताल में निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में यातायात जगदलपुर द्वारा आयोजित इस शिविर में पुलिसकर्मी, उनके परिवारजन तथा रोटरेक्ट क्लब, बस्तर बाइकर क्लब, इनरव्हील क्लब आदि के सदस्यों सहित कुल 39 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जीवन बचाना था। पुलिस अधीक्षक ने सभी दाताओं की प्रशंसा की और जनता से रक्तदान में सहयोग की अपील की।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 02:32:14
Baraut, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश की एक इस बेटी ने वह कारनामा कर दिखाया है जो शायद ही पहले किसी बेटी ने किया हो। प्रदेश की यह बेटी सैकड़ो लोगों की जिंदगी में रोशनी भरने का काम कर गई उनकी यह पहल लोगों को जिंदगी की आखिरी सांस तक याद रहेगी। हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बागपत में भेजी गई उसे इस बेटी की जिसका नाम अस्मिता लाल है और उन्हें बागपत कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई हैै। अस्मिता लाल वह पहली आईएएस महिला अफसर है जिन्होंने अपनी नेत्रदान करके लोगों के दिल में एक नई जगह बना ली है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत के एक अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान अपनी नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भर दिया, उनकी इस पहल के बाद जन उदय फाऊंडेशन दिल्ली उनके इस कार्य की कायल हो गई, जिसकी चर्चा प्रदेश में चारों हुई, बागपत के लोगों में भी नेत्रदान संकल्प पत्र भरने को लेकर उनके कार्य की सराहना की गई। उनके द्वारा भरा गया नेत्रदान संकल्प पत्र उन लोगों के लिए नई रोशनी लेकर आया जिनकी आंखें कभी दुनिया देख नहीं पाई या किसी कारण से आंखें चली गई। शनिवार को बागपत कलेक्ट्रेट लोकमंच में यूपी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर हजारों की संख्या में बागपत के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिलाधिकारी ने जन उदय फाउंडेशन दिल्ली को भी यहां बुलाया हुआ था और जिला अधिकारी ने सभी लोगों से नेत्रदान संकल्प पत्र भरने की अपील की। जिसके चलते सांसद राजकुमार सांगवान, शूटर दादी प्रकाशित तोमर सहित जनपद के कई पत्रकार, महिलाएं कई अधिकारी उनकी इस पहल से जुड़ गए और सैकड़ो लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर जन उदय फाऊंडेशन को सौंप दिए। जिला अधिकारी द्वारा ऐसे सभी नेत्रदान का संकल्प भरने वाले लोगों को सम्मानित किया और अन्य लोगों को भी इस महान कार्य से जुड़ने की अपील।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top