Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के कई स्टेशनों पर AQI डेटा जारी; कुछ स्थानों पर डेटा पर्याप्त नहीं
HBHemang Barua
Dec 29, 2025 01:45:10
Noida, Uttar Pradesh
Delhi Alipur, Delhi - DPCC 388.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 459.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 430.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 326.00 Bawana, Delhi - DPCC 412.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 401.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 391.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 426.00 DTU, Delhi - CPCB 417.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 430.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 399.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 318.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 409.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 365.00 ITO, Delhi - CPCB 402.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 439.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 414.00 Lodhi Road, Delhi - IITM Insufficient data available in last 24 hours. Lodhi Road, Delhi - IMD 362.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 401.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 385.00 Mundka, Delhi - DPCC 416.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 247.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 352.00 Narela, Delhi - DPCC 404.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 444.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 407.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 411.00 Patparganj, Delhi - DPCC 432.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 427.00 Pusa, Delhi - DPCC 394.00 Pusa, Delhi - IMD 376.00 R K Puram, Delhi - DPCC Insufficient data available in last 24 hours. Rohini, Delhi - DPCC 445.00 Shadipur, Delhi - CPCB 437.00 Sirifort, Delhi - CPCB 426.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 442.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 384.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 460.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 444.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Dec 29, 2025 03:20:59
Baran, Rajasthan:बुजुर्ग महिला को धक्का देकर नगदी छीनने वाला गिरफ्तार आरोपी से 38 हजार 500 रुपए किए बरामद बारां कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिन पहले शहर के सदर बाजार में वृद्ध महिला को धक्का देकर पैसे छीनने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई राशि में से 38 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए है। एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि 26 दिसंबर को बाग बस्ती निवासी भूली बाई ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि वह सब्जी बेचने का कार्य करती है। घर से सब्जी खरीदने के लिए बारां फल सब्जीमंडी जा रही थी। सदर बाजार में रवि रेगर ने उसे धक्का मारकर कमर पर लटकी हुई पैसों की थैली को झपट्टा मारकर ले भागा। थैली में 53000 रुपए नगदी व आधार कार्ड था। आरोपी युवक उसके पास सब्जी लेने आता रहता था। पुलिस ने आरोपी मांगरोल दरवाजा बाग बस्ती निवासी रवि रेगर पुत्र हेमराज रेगर को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 29, 2025 03:19:23
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ। डीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया उद्घाटन। गर्ल्स मुकाबले में शहीद होशियार सिंह सामोता टीम विजेता। नीमकाथाना में जाट छात्रावास मैदान पर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता में 30 से ज्यादा टीमें भाग ले रही हैं। कविता सामोता शहीद वीरांगना, मनीष चौधरी RLP राष्ट्रीय महासचिव, महिपाल लोचिब, दलाराम जी लोचीब, डॉ. रणजीत जाखड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेलो भारत के नारे के तहत किशोर और युवा पीढ़ी खेल से जुड़े तो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा और देश के निर्माण में सहयोग करेगा। नीमकाथाना की वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं से बालिकाएं क्षेत्र के नाम रोशन करेंगी, इसमें 30 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। गर्ल्स टीम की विजेता को 51 सौ रुपये इनाम और ट्रॉफी, उपविजेता को 31 सौ रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गईं। युवक टीमों में भी विजेता को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता को 71 सौ रुपये और ट्रॉफी दिये गए। पूरे मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के सम्मान में एक चांदी का सिक्का दिया गया।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 29, 2025 03:16:44
Ranchi, Jharkhand:रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के दूसरे सीजन का रोमांचक आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में एसजी पाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम रांची रॉयल्स को 2–0 से शिकस्त दी और जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। मैच के दौरान शुरुआत से ही एसजी पाइपर्स का दबदबा देखने को मिला, जबकि रांची रॉयल्स घरेलू मैदान का फायदा उठाने में सफल नहीं सकी। निर्धारित समय के अंत तक स्कोर 2–0 बना रहा और एसजी पाइपर्स ने पूरे तीन अंक अपने नाम किए। घरेलू मैदान पर रांची रॉयल्स को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और सामंजस्य के साथ खेल दिखाया। आने वाले मुकाबलों में भी इसी रणनीति के साथ मैदान पर उतरकर जीत हासिल करने का लक्ष्य रहेगा। वहीं रांची रॉयल्स की कप्तान निक्की प्रधान ने कहा कि मुकाबले में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में जूनियर खिलाड़ियों के साथ संतुलन बनाने की कोशिश की गई है। मैच के वीडियो का विश्लेषण कर यह आकलन किया जाएगा कि कहां चूक हुई और आगे किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है。 इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन ने खिलाड़ियों और झारखंड को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं और यह आयोजन काफी शानदार रहा है। उन्होंने महिलाओं को खेल में आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हॉकी झारखंड लगातार महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता रहा है। झारखंड की धरती खेलों की भूमि है और यहां की बेटियां हॉकी में धुरंधर साबित हो रही हैं।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 29, 2025 03:16:27
Bihar:समस्तीपुर में बच्चों के विवाद के कारण , दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट , शिक्षक पिता और बिहार पुलिस में कार्यरत पुत्र के ऊपर रॉड से मारकर घायल करने का आरोप। समस्तीपुर में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों में से एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह घायल, पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण दूसरे पक्ष के दरवाजे पर जाने से विवाद हुआ। पूरी घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर आवी समना वार्ड पांच की है। जहां एक पक्ष का आरोप है कि शिक्षक पिता और बिहार पुलिस में कार्यरत जवान पुत्र ने मिलकर बच्चे से हुए विवाद में मारपीट किया है। जिसमें एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, दोनों घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह इलाजरत है। घायल पक्ष के परिजन बताते हैं कि पूर्व से कुछ विवाद चल रहा था जबकि एक पक्ष के बच्चे खेलने के लिए वो शिक्षक के दरवाजे पर चला गया और खेले जाने के दौरान ही शिक्षक अजय कुमार साह गाली गलौज करने लगे, उसी में विवाद बढ़ गया। अजय साह के दो बेटों ने मिलकर मारपीट करने लगे, इस दौरान लोहे के रॉड से सिर पर मार कर दिया जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। जहां घायल की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के विसनपुर आबिक वार्ड पांच निवासी धर्मेंद्र कुमार राय और सुनील कुमार राय घायल हुए हैं। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम तो वे लोग घर छोड़कर भाग गए, हालांकि पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ की है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची थी, हालांकि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन दिए जाने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 03:14:53
Ghazipur, Uttar Pradesh:घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गाजीपुर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल शीतलहर, घना कोहरा और मौसम विभाग की चेतावनी के बीच गाजीपुर के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत जनपद गाजीपुर में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी माध्यमिक, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में 29 दिसम्बर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। डीएम ने स्पष्ट किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी विद्यालय द्वारा उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 03:10:55
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Dec 29, 2025 03:06:52
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 29, 2025 03:06:33
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में नव वर्ष के आगमन और प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर देर रात्रि तक रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रामनगरी के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी अयोध्या और कोतवाल अयोध्या की अगुवाई में पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से रामनगरी के सभी प्रवेश मार्गों पर वाहनों और आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच की। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों में ही चेकिंग की गई, ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी न हो। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों से ब्लैक film उतरवायी गई, वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में भी सख़्त कार्रवाई की गई। कई लग्ज़री वाहनों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साफ़ संदेश दिया कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए साल से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन और पूजन के लिए रामनगरी पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय नज़र आ रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए अयोध्या प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ ज़मीनी स्तर पर काम कर रहा है。
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Dec 29, 2025 03:06:21
Auraiya, Uttar Pradesh:औरैया जनपद के सदर कोतवाली इलाके में देर शाम पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इन बदमाशों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है। घटना के संबंध में बता दें कि औरैया थाना कोतवाली और अजीतमल कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए थे एक बैल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। औरैया कोतवाली के पन्हर नहर पुल पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश सनी कुमार निवासी तालग्राम कन्नौज शुभम निवासी मल्लावां हरदोई बताए जा रहे है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Dec 29, 2025 03:06:07
New Delhi, Delhi:सोमवार के दिन भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। सुबह होते ही राजधानी के उत्तरी दिल्ली, बाहरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा इतना घना रहा कि कुछ दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो गया। सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं दफ्तर जाने वाले लोग और स्कूल जाने वाले बच्चे भी देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचते दिखाई दिए। दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं के साथ कोहरे ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। लगातार बने हुए कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके चलते सड़कों पर वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर गाड़ी चलानी पड़ रही है। घने कोहरे का असर यातायात पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए, वहीं कुछ इलाकों में छोटे-मोटे हादसों की भी सूचना मिली है। ट्रैफिक पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। कोहरे और बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली-एन-सीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। पैदल चलने वाले लोग फुटपाथ का इस्तेमाल करें और सड़क पार करते समय विशेष सावधानी बरतें। वहीं वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और हेडलाइट व इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी कोहरे और ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है, ऐसे में सावधानी ही बचाव है।
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Dec 29, 2025 03:05:49
Kondagaon, Chhattisgarh:जहां पूरे देश में कड़की की ठंड पड़ रही है तो वहीं बस्तर ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग इससे बचने के लिए नए-नए उपाय कर रहे हैं सप्टूर निकलने से पहले घरों से बहुत कम लोग ही निकल पा रहे हैं जिन्हें मॉर्निंग वॉक करना है और जिनकी ड्यूटी लगी होती है जैसे पालिका के सफाई कर्मी ऐसे लोग कड़ाके की ठंड में भी अपना काम करते नजर आ रहे हैं कुछ लोग ठंड से बचने के लिए चाय की चुस्कियां लेते नजर आते हैं लोगों को कहना है कि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ी है और वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है आने वाले दिनों में भी अभी ठंड बरकरार रहने की बात हो रही है अच्छी बातें है कि अभी शीतकालीन छुट्टियां स्कूलों की चल रही हैं ऐसे में छोटे बच्चों को ठंड से घरों पर ही बचाया जा रहा है इस बार की ठंड ने सबको हिला दिया है वैसे डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि गर्म कपड़े में रहे अलाव का सहारा लें और ठंड से खुद भी बचे खासकर बुजुर्गों को ठंड से बचने की जरूरत है वाक थ्रू बाइट --आम लोगो से
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 29, 2025 03:04:03
New Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में आज 29 दिसंबर सोमवार कि सुबह सड़कों पर पॉल्यूशन का स्तर बढ़ा हुआ दिखाई दिया जहाँ आज सुबह दक्षिण पूर्वी जिला में वायु सूचकांक 425 दर्ज किया गया है जिसके वजह से आज सुबह 6:30 सड़कों पर पॉल्यूशन की वजह से धुंध और ठंड कि वजह से कुहासा दिखाई दे रहा है जिसके वजह से सड़क पर विजिबिलिटी 0 हो गया है. वही दिल्ली में अभी भी पॉल्यूशन बरकरार है और दिल्ली सरकार के द्वारा ग्रेप 3 लगाया गया है पहले ग्रेप 4 लगा था लेकिन दिल्ली में जब पॉल्यूशन कम हुआ तो ग्रेप 4 हटा दिया गया लेकिन अभी भी ग्रेप 3 लागू है. आज सोमवार कि सुबह MB रोड, तुगलकाबाद स्तिथ सड़कों पर पॉल्यूशन और ठंड की वजह से सड़क पर धुंध भर गया है जिसके वजह से सड़क पर विजिबिलिटी 0 हो गया है मार्ग से आवा जाही करने वालों की रफ्तार गाड़ियों की धीमी हो गई है. जबकि दिल्ली में ठंड भी कड़ाके का पड़ रहा है आज भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा. जिसके वजह से दिल्ली में धूप नहीं दिखेगा तो वही टेंपरेचर में भी गिरावट देखा जा रहा है अभी का टेंपरेचर 09 डिग्री सेल्सियस है तो वही वायु सूचकांक 425 के करीब पहुंच चुका है ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा भी बढ़ते ठंड और कुहासे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि 29 दिसंबर और 30 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे कुहासा गिरने की संभावना बनी हुई है और इन 2 दिन सूर्य दिखाई नहीं देगा जिससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा. लेकिन दिल्ली में लगातार पॉल्यूशन का स्तर बना हुआ है जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा एक बार फिर ग्रेप 4 लगाया जा सकता है. वहीं सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने बताया कि दिसंबर का महीना है और इस महीने में ठंड भी खूब पड़ता है जिसके वजह से सड़क पर कुहासा दिखाई देता है लेकिन पॉल्यूशन की वजह से सड़क पर धुआं भी है जिसके वजह से हम लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कई दिक्कतें हो रही है. तो वही आज सुबह सड़क पर विजिबिलिटी जीरो हो गया है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top