Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
अलवर दीपोत्सव: 108 सोने के पत्तों से पद्मावत प्रतिमा का विशेष श्रृंगार
KRKishore Roy
Oct 19, 2025 07:00:08
Noida, Uttar Pradesh
अलवर दीपोत्सव में अनंत रूप चौदस का अपना एक महत्व है जिसे छोटी दिवाली के रूप में मनाया जा रहा है जहां महिलाएं इस मौके पर विशेष श्रृंगार करती है तो वहीं अलवर में रामकिशन कालोनी स्थित दिव्य धाम वेंकटेश बालाजी मंदिर में स्थापित मां पद्मावत की प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया जाता है उनकी प्रतिमा को 108 सोने के पत्तो से श्रृंगार करते है साथ ही अलवर सहित दूर दराज से भक्त माता का आशीर्वाद लेने इस मौके पर आते है यह मंदिर अलवर जिले में एक मात्र मंदिर है ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Oct 19, 2025 09:18:13
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची सहित देश भर में धनतेरस के मौके पर खूब खरीदारी हुई। धनतेरस को लेकर राजधानी रांची का बाजार भी गुलजार रहा। चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो जीएसटी कम किया और घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम कम हुए, इस वजह से लोगों का उत्साह देखने को मिला। धनतेरस के मौके पर जमकर खरीदारी हुई ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जो जीएसटी कम हुई है इस वजह से लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदारी की। सोना और चांदी की कीमत बढ़ने के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई और आने वाले दिनों में लोगों के घरों में शादी है या फिर जो लोग निवेश के लिए सोच रहे हैं सबने आभूषणों की खूब खरीदारी की। राज्य भर में करीब 2000 करोड़ के सोने का व्यवसाय हुआ और रांची में तकरीबन 6 से 7 सौ करोड रुपए का व्यवसाय हुआ है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 19, 2025 09:17:34
Raipur, Chhattisgarh:बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक का ग्राम बोड़रा वर्षों से शहीदों के सम्मान में धनतेरस मनाता आ रहा है. इस गांव में धनतेरस शहीदों के सम्मान के साथ बनता है और बालोद जिले भर में इस आयोजन की चर्चा है. यहां बेटियों ने सैनिकों के दर्द को बयान किया और अपने भाइयों को याद किया जो तैनात हैं सरहदों पर. शहीद की परिवार सिसकते हुए मंच पर आए और लोगों ने उनके सम्मान में सल्यूट दिया. विधायक संगीता सिन्हा ने कहा हम शहीद परिवारों का कर्ज कभी नहीं चुका सकते. दीपावली सभी मनाते हैं, पर इस आयोजन ने देश प्रेम के जज्बे को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा यह मेरा मायका है और मैंने शहीद परिवारों के साथ त्यौहार मनाकर गर्व महसूस किया. जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू ने कहा आम जनता की समस्या जिन सड़कों की है, उसे विधानसभा में रखूंगा. सरहद में तैनात जवानों के बारे में बोलते हुए वे कहते हैं वे सर्दी गर्मी में तैनात रहते हैं और माताओं को प्रणाम करते हैं. हमने सुरक्षा पर हमला का जिक्र किया और बताया कि नया भारत चुप नहीं रहा.
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 19, 2025 09:15:31
Jhajjar, Haryana:सड़क हादसे में एक की मौत,दो घायल : घायलों को किया गया रोहतक पीजीआई रेफर : छपार गाँव के पास आमने-सामने हुई थी दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत :झज्जर नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया :घायलों में मृतक बाइक सवार का सगा भाई भी शामिल अगर आप चाहें तो समय के हिसाब से पोस्टमार्टम विवरण भी उपलब्ध है, जांच अधिकारी ने बताया कि झज्जर के छपार और अहरी गांव के बीच में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। एक मोटरसाइकिल पर अभिषेक और उसका भाई यश बैठा हुआ था, जबकि दूसरी बाइक को गांव चिमनी ढराणा का रहने वाला राहुल चला रहा था। दोनों मोटरसाइकिल की भिड़ंत की वजह से जहां अभिषेक की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई, वहीं उसका भाई यश गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी मोटरसाइकिल सवार राहुल को भी चोट आई है। उसे नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन राहुल और यश दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। लेकिन यश के परिजन उसे पीजीआई ले जाने की बजाय एक निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए ले गए, जबकि राहुल का इलाज पीजीआई रोहतक किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया और बाइक चालक राहुल के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 19, 2025 09:15:16
0
comment0
Report
Oct 19, 2025 09:11:53
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक।थाना क्षेत्र के गांव बुधिकपुरवा में रविवार को क्षेत्रिय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता व तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने मृतक के परिजन से मुलाकात कर आवास निर्माण के लिए 03 डिस्मिल भूमि का पट्टा, अन्त्योदय राशन कार्ड का अभिलेख सौंपा। विधायक श्री द्विवेदी ने परिवार के मुखिया यानी मृतक मंगलदेव के पिता रमई को चीनी मिल में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया।विधायक ने Zee Media को दिए साक्षात्कार में कहा, कि पीड़ित परिवार को रहने के लिए स्वयं के पैसे से मकान निर्माण करवा रहे हैं। इतना ही नहीं हर संभव मदद करने का पड़ित परिवार को आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 19, 2025 09:09:02
Sawai Madhopur, Rajasthan:ज जिला-सवाई माधोपुर खबर लोकेशन-छाण हैडलाइन:-जयपुर से श्योपुर जा रही शिव शक्ति ट्रेवल्स की बस में उठा धुंए का गुबार मची अफरा तफरी, बस से सवारियों को नीचे उतारकर धुंए पर कंप्रेशन से पाया काबू, बड़ा हादसा टला। सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे -552 पर स्थित छाण गांव में जयपुर से श्योुपर की तरफ जा रही शिव शक्ति ट्रेवल्स बस में अचानक से धुंआ का गुबार उठने से बस में सवारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि धुआं के गुबार का सवारियों को तुरंत पता चल गया। उसके बाद बस चालक ने बस को छाण गांव में तुरंत रोक कर सवारियों को जल्दी से नीचे उतारा। इसके बाद बस स्टैंड पर लगे कंप्रेसर से बस के धुएं पर काबू पाया गया। बस में सवार यात्री रमेश, कमल ओर सुरेंद्र आदि ने बताया कि बस सुबह जयपुर से चली थी और श्योपुर की तरफ जा रही थी। छाण गांव में अचानक से धुंआ बस के अंदर भरने लगा जिससे बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गयीं। छाण बस स्टैंड पर मौजूद ग्रामीणों ओर छाण पुलिस चौकी जाप्ता तुरंत बस के पास पहुंचे ओर उसके बाद में बस में धुआं पर कंट्रोल पाया। छाण चौकी पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चौकी के सामने लाकर खड़ा कर दिया। परिचालक ने बताया कि बस में ऑयल गर्म हो गया था जिसके कारण बस में धुंआ का गुबार उठा आगजनी की कोई घटना नहीं गठित हुईं। खबर:- बस में उठे धुंए के गुबार के बाद लोग दहशत में आ गए बस में सवार लोगो ने RTO ओर DTO से मांग की है कि सवाई माधोपुर से श्योपुर रूट पर बिना फिटनेस के बस दौड़ रही है इनकी जांच करवाई जाए वहीं शिव शक्ति ट्रेवल्स की सभी बसों की जांच की जावे। बैकग्राउंड:- प्रदेश में वर्तमान में बसों में आगजनी की घटना बढ़ती जा रही है। किंतु जिम्मेदार उससे सबक लेने की बजाय गहरी नींद में सोए हुए हैं। सवाई माधोपुर सिटी में ट्रैफिक पुलिस खड़ी रहती है। किंतु ग्रामीणों का ऐसा आरोप है कि यह सब फॉर्मेलिटी करते है। त्योहारी सीजन में बसों में सवारियां ऊपर नीचे बैठकर सफर कर रही है बस संचालक मोटे मुनाफे के चक्कर में बसों में ठूंस ठूंसकर सवारियां बैठा रहे है और जिम्मेदार अधिकारी, पुलिस प्रशासन इन पर कार्यवाही के नाम पर आंख मूंदकर बैठा हुआ है। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top