Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
AHTU क्राइम ब्रांच ने 13–16 वर्ष की नाबालिग लड़कियाँ बरामद कर परिवार से मिलवा दिया
HBHemang Barua
Dec 22, 2025 16:33:33
Noida, Uttar Pradesh
THE TEAM OF AHTU, CRIME BRANCH HAVE SUCCESSFULLY TRACED AND RECOVERED TWO MINOR MISSING/KIDNAPPED GIRLS AGED 13 & 16 YEARS. BOTH THE RECOVERED VICTIMS ARE REAL SISTERS. THE VICTIMS HAVE BEEN SAFELY REUNITED WITH FAMILY MEMBERS. FACTS OF THE CASE-: Two minor victims, aged 13- & 16-years girls, had been reported kidnapped/missing on 15.12.2025, from the jurisdiction of P.S Mundka, Delhi. Accordingly, a case dated 18.12.2025 u/s:- 137(2) BNS 2023 was registered at PS:- Mundka, Delhi. INFORMATION, TEAM & OPERATION: Considering the sensitivity of the case, as the victim was a minor, the matter was taken up by the Anti Human Trafficking Unit, Crime Branch, being the Nodal Agency of Delhi Police. A dedicated team comprising Inspector Manoj Dahiya, HC Ajit No. 1464/Crime, HC Jai Kishan No. 593/Crime & W/Ct Mintu no. 3679/NE under the supervision of ACP/AHTU Suresh Kumar, conducted sustained efforts. The team collected information from the victim’s parents and local enquiry got conducted and technical surveillance was mounted. Based on the technical surveillance and efforts made on ground the team traced the victims from the area of Ranhola, Delhi Enquiry Findings :- The enquiry revealed that the missing girls are real sisters & they have 02 more siblings. They are students of 7th and 8th class. Their parents work in a tile factory as a labour. Their father is a regular drinker and used to scold & beat them after drink. On that both the sisters left the house on 15.12.2025, without disclosing their family members and took some money (about 04 thousand) from the house. They rented a room in the area of Ranhola, with the help of a friend. The victims have been handed over to the investigating officers of concerned police station for further necessary legal action in the matter.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRohit Kumar
Dec 22, 2025 17:46:34
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा पहाड़ पर जिला प्रशासन के अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।मंथन 2025 एक दिवसीय कार्यशाला का डीएम शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर डीडीसी,एडीएम सहित जिलास्तरीय अधिकारी शामिल हुए।इस मौके पर जिला प्रशासन जिले के विकास की रूपरेखा पर चर्चा किया और कैसे सभी विभाग सामंजस्य स्थापित कर जिले के चौमुखी विकास हो इसपर मंथन किया।साथ ही इंडस्ट्रियल और ग्रामीण क्षेत्र में विकास की योजनाओं को धारत पर उतारने पर चर्चा किए जाने की बता कही।डीएम ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा के बीच विकास का कुछ आईडिया सामने आया है जिस अगले वर्ष से धरातल पर उतारने की बात कही है
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 22, 2025 17:46:13
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर। जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाते हुए ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल नेतृत्व और सख्त निर्देशन में बीते महीनों से चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 79 मुठभेड़ों में 114 शातिर, अभ्यस्त और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक कुख्यात इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर किया गया। पुलिस के अनुसार 1 जुलाई 2025 से अब तक हुए इन 79 पुलिस मुठभेड़ों में 79 अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, वहीं 35 अन्य अपराधियों को कॉम्बिंग ऑपरेशन और सघन चेकिंग अभियान के दौरान दबोचा गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इसी क्रम में 5/6 अक्टूबर 2025 की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹1 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी इमरान पुत्र रज्जाक, निवासी सोन्टा रसूलपुर, थाना थानाभवन, जनपद शामली को ढेर किया गया। इमरान पर लूट, डकैती समेत गंभीर धाराओं में करीब 15 मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस को वांछित था। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए जनपद में भौतिक और डिजिटल दोनों तरह के अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। मुठभेड़ों में हुई 114 अपराधियों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि सहारनपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती, तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो और अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 22, 2025 17:45:51
Indore, Madhya Pradesh:एंकर- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा सोमवार शाम इंदौर पहुंचे। इंदौर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री को मालवी पगड़ी पहनाई गई और विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। नड्डा का यह दौरा क्षेत्रीय विकास और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है। धार जिले में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होना है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव संयुक्त रूप से मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। वही इंदौर एयरपोर्ट के बाहर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि देश वर्तमान में विकास की तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और आगे हम भारत को एक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में देखेंगे। उन्होंने मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यों की भी सराहना की और कहा कि राज्य में विकास के बेहतरीन कार्य हो रहे हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 22, 2025 17:32:11
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने नोटबंदी के दौरान जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पीएसीएस) द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार करने पर लगाए गए आरबीआई के प्रतिबंध को पूरी तरह वैध ठहराया है। कोर्ट ने इस प्रतिबंध को चुनौती देने वाली सात सहकारी समितियों की याचिकाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि नौ साल बाद पुराने नोटों को बदलने का कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता। जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी और जस्टिस अनुरूप सिंघी की डिवीजन बेंच ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 14 और 17 नवंबर 2016 को जारी किए गए परिपत्र वैधानिक, तर्कसंगत और सार्वजनिक हित में थे। कोर्ट ने कहा कि इन परिपत्रों के आधार पर सहकारी समितियों में जमा करीब 3.50 करोड़ रुपये के 500 और 1000 के नोट अब नही बदले जा सकते हैं। मुख्य याचिका दुधू ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सहित सात समितियों की ओर से दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 26(2) के तहत अधिसूचना जारी कर पुराने नोटों को बैंकिंग चैनलों के माध्यम से जमा करने की अनुमति दी थी। उनका कहना था कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भी लाइसेंस प्राप्त बैंक हैं, इसलिए उन्हें पुराने नोट स्वीकार करने से नहीं रोका जाना चाहिए था। याचिका में यह भी कहा गया कि नोटबंदी के समय उनके पास लाखों रुपये के पुराने नोट थे, जिन्हें जमा न कर पाने से उनकी कार्यशील पूंजी प्रभावित हुई। इसके जवाब में केंद्र सरकार और आरबीआई ने दलील दी कि नोटबंदी एक असाधारण आर्थिक निर्णय था। जिसे राष्ट्रीय हित में लागू किया गया। सहकारी बैंकों और पीएसीएस की ऑडिट व्यवस्था, तकनीकी तैयारी और निगरानी ढांचे को देखते हुए पुराने नोटों के दुरुपयोग की आशंका अधिक थी इसलिए अस्थायी रूप से इन पर प्रतिबंध लगाया गया। हाईकोर्ट ने कहा कि वह नोटबंदी की नीति की वैधता पर विचार नहीं कर रहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ पहले ही इसे सही ठहरा चुकी है। कोर्ट ने यह भी दोहराया कि आर्थिक और मौद्रिक नीतियों में न्यायिक हस्तक्षेप की सीमा बेहद सीमित होती है। भेदभाव के आरोपों को खारिज करते हुए कोर्ट ने माना कि सहकारी बैंकों को अलग श्रेणी में रखना तार्किक और उद्देश्यपूर्ण था। अंततः कोर्ट ने अनुच्छेद 14, 19(1)(जी) और 300-ए के उल्लंघन की दलीलों को अस्वीकार करते हुए सभी याचिकाएं खारिज कर दीं और कहा कि नोटबंदी जैसे असाधारण कदमों में नियामक निर्णयों पर न्यायालय को संयम बरतना चाहिए।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 22, 2025 17:31:43
Chandigarh, Chandigarh:42 राज्य अधिनियमों के तहत 164 छोटे छोटे प्रावधानों को अपराध-मुक्त किया गया है। सत्र के दौरान कांग्रेस का रवैया रहा उदासीन। चण्डीगढ़, 22 दिसम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 18 दिसम्बर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में कुल 4 सीटिंग में लगभग 23 घंटे सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र सिंह कल्याण व चर्चा में भाग लेने वाले पक्ष व विपक्ष के अलावा, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पत्रकारों का भी धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का रवैया प्रदेश की 2 करोड़ 80 लाख जनता के प्रति उदासीनता का रहा। क्योंकि कांग्रेस का सत्र के दौरान पूर्ण बहुमत और जनभावनाओं के आर्शिवाद से बनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना दुभाग्यपूर्ण है। इसके अलावा, कांग्रेस ने चुनाव सुधारों पर आए प्रस्ताव पर चर्चा नहीं की और सदन से वाकआउट करना सवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा में कांग्रेस के इस नकारात्मक रवैया के प्रति निंदा प्रस्ताव भी पारित किया है। इनका सदन से वाकआउट होना यह साबित करता है कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों के प्रति कितनी गंभीर है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि प्रदेश की जनता इनके झूठ को पहचान चुकी है। कांग्रेस जानती थी कि अगर वो सदन में बैठे रहे तो उनके झूठ का पर्दाफास होगा। सरकार ने सदन में हर मुद्दे का सकारात्मक जवाब दिया है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस सत्र के दौरान सदन में 16 विधेयकों को पारित किया गया। जन विश्वास विधेयक के लागू होने से अनावश्यक मुकदमेबाजी कम होगी, नागरिकों व व्यवसायों पर अनुपालन बोझ कम होगा और ‘न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन’ के सिद्धांत को साकार करते हुए निवेशकों का विश्वास और मजबूत होगा। इस विधेयक द्वारा कुल 42 राज्य अधिनियमों के तहत 164 छोटे छोटे प्रावधानों को अपराध-मुक्त किया गया है। ये अर्बन लोकल बॉडीज, राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, अग्नि सेवाएं, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आबकारी सहित अन्य विभागों से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शीतकालीन सत्र में प्रशिक्षित अध्यापकों और इंस्ट्रक्टर्स की कमी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने विभिन्न प्रयासों से शिक्षकों व अनुदेशकों की कमी नहीं रहने दी है। व्यावसायिक अध्यापक के स्वीकृत 2 हजार 784 पदों में से 2 हजार 52 भरे गये हैं। उन्होंने कहा कि सत्र के अंतिम दिन चुनाव सुधार प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। यह भारतीय लोकतंत्र की शुद्धता और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अनिवार्य संवैधानिक सुरक्षा कवच है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाना है। इसमें दिवंगत मतदाताओं और दोहरे नामों को हटाना तथा पात्र नए मतदाताओं को जोड़ना शामिल है। यह अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है, जो चुनावी निष्पक्षता बनाए रखने और ‘वोट की चोरी’ रोकने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा हम वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के इस अवसर के साक्षी बन रहे हैं। वंदे मातरम् की 150 वर्ष की यात्रा राष्ट्र की आत्मा, सांस्कृतिक चेतना और हमारी स्वतंत्रता की तपस्वी यात्रा का स्मरण है। आगामी एक वर्ष के दौरान कार्यक्रम चलाकर वदें मातरम के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को मकान बनाकर चाबी सौंपने का काम किया तथा 4 हजार लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए गए। इसके अलावा गरीब परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य लाभ दिया जाना गरीब व्यक्तियों को सशक्त करने का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 22, 2025 17:30:47
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर  आरएसएस के संघ शताब्दी वर्ष के तीसरे चरण में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हिंदू समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक जागरण पर दिया गया ज़ोर सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ीबाग स्थित कांशीराम आवास में हुआ कार्यक्रम भुड़कुड़ा सिद्धपीठ के महंत शत्रुघ्न दास जी महाराज रहे मुख्य अतिथि आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार रहे विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार बोले- एकता में ही राष्ट्र और समाज की उन्नति संभव भगवान राम पर बयान को लेकर बोले- राम किसी एक के नहीं, सबके हैं महंत शत्रुघ्न दास महाराज बोले – जाति-पात से ऊपर उठकर एक हों हिंदू बड़ी संख्या में संत, नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक रहे मौजूद संघ शताब्दी वर्ष के तीसरे चरण के तहत गाजीपुर में आज एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ीबाग स्थित कांशीराम आवास परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में संत, नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिकों की मौजूदगी देखने को मिली। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य अतिथि भुड़कुड़ा सिद्धपीठ के महंत शत्रुघ्न दास जी महाराज रहे, जबकि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व मंत्री विजय मिश्र, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल सहित कई प्रमुख चेहरे मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने कहा कि यह हिंदू सम्मेलन हिंदुओं की आत्मीयता, परस्पर बंधुत्व और प्रेम को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और एक रहना ही हमारे समाज और राष्ट्र के लिए हितकारी है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए समाज में एक शक्ति और एक दिशा की आवश्यकता है। रमेश कुमार ने कहा कि जब-जब हिंदू समाज संगठित रहा है, तब-तब उसने हर चुनौती का सामना मजबूती से किया है, लेकिन जब हम बिखरे हैं, तब विसंगतियां और कठिनाइयां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हिंदू समाज एक-दूसरे के सुख-दुख को लेकर चिंतित है और बांग्लादेश जैसे मुद्दों पर हिंदू समाज की एकजुट प्रतिक्रिया इसका उदाहरण है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शत्रु मानसिकता का जवाब केवल संगठन और एकता से ही दिया जा सकता है। मीडिया के एक सवाल पर, भगवान राम को लेकर दिए गए एक विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रमेश कुमार ने कहा कि भगवान राम इस सृष्टि के माता-पिता हैं, वे किसी एक वर्ग के नहीं बल्कि पूरे संसार के हैं। जो भी राम को मानता है, उसे साधुवाद। वहीं, भुड़कुड़ा सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महंत Shत्रुघ्न दास जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति को जागृत करने और हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज का युवा अपनी मूल हिंदू संस्कृति से दूर होता जा रहा है, जिसे वापस मूल स्वरूप में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज जाति-पात में बंटा हुआ नहीं है, बल्कि हम सब एक हैं। राजनीति के कारण समाज में कुछ दूरी आई थी, लेकिन अब समय है कि हम अपनी मूल व्यवस्था और मूल विचारधारा की ओर लौटें। संतों के वचनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा— “जाति-पाति पूछे ना कोई, हरि को भजे सो हरि का होई”—और इसी भाव के साथ समाज को एकजुट होने का संदेश दिया महंत शत्रुघ्न दास महाराज ने कहा कि संत-महात्माओं ने सदैव समाज को दिशा देने का कार्य किया है और आज भी संत समाज संस्कृति और मूल्यों की रक्षा के लिए सक्रिय है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमारी संस्कृति, समाज या संत समाज पर कुठाराघात होता है, तो समाज को जागृत करना संत समाज का दायित्व है। बाइट- रमेश कुमार- आरएसएस के काशी प्रान्त प्रचारक बाइट- शत्रुघ्न दास महाराज- पीठाधीश्वर सिद्धपीठ भड़कूड़ा मठ, जखनिया, गाजीपुर
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 17:30:15
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 17:18:07
Kunserwa, Uttar Pradesh:भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटें नेपाल के रुपेन्दही जिले के लूम्बनी प्रेस क्लब द्वारा तीसरा न्यूज़ फेस्टिवल का आयोजन किया जाना हैँ जिसमें भारत और नेपाल के क़रीब 100 पत्रकार हिस्सा लेंगे । कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हों चुकी हैँ । कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा सामाजिक संघटन, राजनैतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता, आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ।प्रेस क्लब ऑफ़ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी नें बताया कि लुम्बिनी में आयोजित न्यूज़ सेमिनार में दिल्ली,लखनऊ आयोध्या,काशी,गोरखपुर समेत महराजगंज के पत्रकारों के साथ नेपाल के काठमांडू, पोखरा, चितवन सहित कोने कोने नेपाल के जिलों से पत्रकार आ रहे हैँ । कार्यक्रम का उदेश्य भारत नेपाल का जो संबंध सदियों से चला आ रहा है उसको और मजबूत करना है साथ ही साथ सीमावर्ती क्षेत्रों से दोनों देशो के पत्रकारों को बहुत चुनौतीया होती है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top