Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर समझौता: डुरंड रेखा पर बहस तेज, संघर्ष की आग फिर से भड़की
PKPushpender Kumar
Oct 19, 2025 15:31:33
Noida, Uttar Pradesh
Doha, October 19. Mohammad Yaqoob Mujahid, the Minister of Defence of the Islamic Emirate of Afghanistan, stated that no one is allowed to violate Afghanistan's sovereignty or disturb the country's security. Speaking at an online press conference from Doha, Mujahid emphasised that the Durand Line is hypothetical and it was not discussed in any part of the agreement, stressing that the issue is a matter between nations. Established in the Hindu Kush in 1893, the Durand Line runs through the tribal lands between Afghanistan and British India. In modern times, it has marked the border between Afghanistan and Pakistan. It is a legacy of the 19th-century Great Game between the Russian and British empires in which Afghanistan was used as a buffer by the British against a feared Russian expansionism to its east. The agreement demarcating what became known as the Durand Line was signed between the British civil servant Sir Henry Mortimer Durand and Amir Abdur Rahman, then the Afghan ruler, in 1893. Abdur Rahman became king in 1880, two years after the end of the Second Afghan War in which the British took control of several areas that were part of the Afghan kingdom. His agreement with Durand demarcated the limits of his and British India's 'spheres of influence' on the Afghan 'frontier' with India. The seven-clause agreement recognised a 2,670-km line, which stretches from the border with China to Afghanistan's border with Iran. With independence in 1947, Pakistan inherited the Durand Line, and with it also the Pashtun rejection of the line, and Afghanistan's refusal to recognise it. Referring to the upcoming meeting in Turkey, Mujahid said that discussions there would focus on the mechanisms of the current agreement. In response to a journalist's question about guarantees ensuring Pakistan will not attack again or breach the agreement, he said: "Pakistan made its commitment in the presence of two other countries." The Defence Minister added that if any attacks are carried out by Pakistan, they will take reciprocal actions, noting that Pakistan had previously violated Afghanistan's airspace. He said the Islamic Emirate of Afghanistan had given a decisive response to Pakistan's military regime. Mujahid further clarified that under the agreement, trade between the two countries would return to normal, and stressed that Afghanistan, as an independent nation, maintains positive relations with all countries, including Pakistan, based on its national interests. Regarding Afghan refugees, he said: "We discussed the situation of Afghan refugees and emphasised that they must be treated humanely." Meanwhile, Deputy Prime Minister and Foreign Minister of Pakistan, Ishaq Dar, on Sunday lauded the peace agreement signed with Afghanistan, while reiterating Pakistan's accusations against Afghanistan for the recent attacks. Dar also called for efforts to prevent any further loss of lives. In a post on X, he said, "Welcome the Agreement finalized late last night in Doha. It is the first step in the right direction. Deeply appreciate the constructive role played by brotherly Qatar and Turkiye. We look forward to the establishment of a concrete and verifiable monitoring mechanism, in the next meeting to be hosted by Turkiye, to address the menace of terrorism emanating from Afghan soil towards Pakistan. It is important to put all efforts in place to prevent any further loss of lives." Earlier in the day, Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif, during a telephonic conversation with his Malaysian counterpart Anwar Ibrahim, blamed Afghanistan for the recent cross-border escalations. Sharif announced that Pakistan agreed to a ceasefire at the behest of Afghanistan and requested tangible actions against terrorists, Pakistan Prime Minister's Office said. In a post on X, the PM's Office said, "The Prime Minister also apprised his Malaysian counterpart of the security situation along the Pakistan-Afghanistan border. He underscored that Pakistan seeks peace and stability in Afghanistan but continues to face cross-border terrorism emanating from Afghan soil. The Prime Minister emphasized that the Afghan authorities must take effective measures to take immediate and effective steps to dismantle terrorist networks operating from Afghan soil that continue to orchestrate attacks inside Pakistan." The statement added, "He reaffirmed that Pakistan had agreed to a temporary ceasefire at the request of the Afghan authorities to facilitate dialogue in Doha, and stressed the importance of tangible action against all terrorist entities, including Fitna-al-Khwarij, Fitna-al-Hindustan, TTP, and BLA, to restore peace and stability along the border." Afghanistan's Prime Minister, Mullah Mohammad Hassan Akhund, on Saturday, blamed Pakistan for the recent escalation of border clashes, stating that Islamabad "initiated" the conflict by violating Afghan territory. The remarks were made during a telephone conversation with the Afghan PM's Malaysian counterpart, Dato' Mohammad Anwar Ibrahim, according to government spokesman Zabihullah Mujahid. In a series of posts on X, Mujahid said the Afghan Prime Minister reaffirmed that Kabul does not seek conflict but was forced to respond after alleged Pakistani aggression. Earlier in the day, Qatar's Ministry of Foreign Affairs announced a ceasefire between Pakistan and Afghanistan.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPankaj Kumar
Oct 19, 2025 18:02:48
Motihari, Bihar: एक तरफ राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार तय करने में अपनी तरफ से तमाम समीकरणों का आकलन कर उम्मीदवार तय कर रहे है। राजनीतिक दलों की भले ही कोशिश है कि टिकट जितने वाले को दिया जाए पर राजद के पूर्वी चंपारण में टिकट वितरण के बाद राजद कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। चिरैया विधानसभा चुनाव में पिछली बार उम्मीदवार रह चुके अच्छे लाल इस बार टिकट कट जाने के बाद राजद की पोस्टर और बैनर जला रहे है तो दूसरी तरफ राजद से पिछले मधुबन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे मदन साह इस बार टिकट नही मिलने से नाराज होकर लालू आवास के बाहर ही पहले तो अपना कुर्ता फाड़ा इतने से भी दर्द कम नही हुआ तो जमीन पर लोट लोटकर राजद को कोसते रहे और आरोप लगाया कि राजद के टिकट बेचा जा रहा है। मदन साह ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे भी दो करोड़ रुपए मांगी गई थी। मदन साह पिछले विधानसभा चुनाव में मधुबन विधानसभा से राजद के प्रत्याशी थे जो चंद वोटो से बीजेपी से हारे थे। मदन साह को राजद के टिकट नही मिलने पर मदन साह के प्रतिद्वंद्वी बीजेपी विधायक राणा रणधीर सिंह ने सहानुभूति प्रगट करते हुए कहा कि राजद ने मदन साह के साथ गलत किया है। इधर मदन साह अब राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में कल अपना नामांकन दाखिल कर मधुबन विधानसभा चुनाव को दिलचस्प बनाएंगे क्योंकि मधुबन विधानसभा में वैश्य मतदाता की अच्छी खासी तादात है जो किसी को भी जितने और हराने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 19, 2025 18:02:35
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदिया में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है..यहां प्रार्थना सभा के नाम पर इलाज और आर्थिक सुधार का लालच देकर गांव के भोले-भाले लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाया जा रहा था..दरअसल गांव के ही सुरेश कुमार ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे गांव के बज्जू नामक व्यक्ति ने अपने घर बुलाया.. वहां पहले से मौजूद जीवन लकड़ा, शिवा टोप्पो और दिरन टोप्पो नाम के लोग मौजूद थे..उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि हिंदू धर्म मानने से कोई फायदा नहीं है, हमेशा बीमार और गरीब रहोगे..ईसाई धर्म अपनाओ, सब ठीक हो जाएगा.. साथ ही यह भी बताया कि गांव के एक अन्य व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के बाद सरकारी जमीन का पट्टा मिल गया है..आरोपियों पर यह भी आरोप है कि वे अपने घर में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर, झूठे वादों और प्रलोभनों के जरिए धर्मांतरण करवा रहे थे..भटगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों बज्जू, शिवा टोप्पो, जीवन लकड़ा और दिरन टोप्पो, को गिरफ्तार कर लिया है..इनके पास से ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तक बाइबिल और एक कॉपी भी बरामद की गई है..पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर आगे कि जांच शुरू कर दी है..
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 19, 2025 18:02:29
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 19, 2025 18:02:19
Ludhiana, Punjab:ਲੁਧਿਆਣਾ ਘੰਟਾ ਘਰ ਚੌਂਕ ਲਾਟਰੀ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਦਿਵਾਲੀ ਬੰਪਰ ਖਰੀਦ ਰਹੇ ਨੌਜਵਾਨ ਦਾ ਪ੍ਰਸ ਹੋਇਆ ਚੋਰੀ ਤਸਵੀਰਾਂ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ ਵਿੱਚ ਹੋਈਆਂ ਕੈਦ ਨੌਜਵਾਨ ਇਧਰ ਉਧਰ ਭੱਜਣ ਲੱਗੇ ਅਤੇ ਕੁਝ ਹੀ ਦੂਰੀ ਤੋਂ ਚੋਰ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਚੋਰ ਦੀ ਕੀਤੀ ਛਿੱਤਰ ਪਰੇਡ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਘੰਟਾ ਘਰ ਚੌਂਕ ਵਿੱਚ ਦੋ ਨੌਜਵਾਨ ਦੇ ਦਿਵਾਲੀ ਬੰਪਰ ਖੀ ਉਸ ਸਮੇਂ ਚੋਰ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਬਟੂਆ ਚੋਰੀ ਕਰ ਲਿਆ ਜਦ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ ਹਾਂ ਨੌਜਵਾਨ ਇਧਰ ਉਧਰ ਭੱਜਣ ਲੱਗੇ ਅਤੇ ਕੁਝ ਹੀ ਦੂਰੀ ਤੋਂ ਚੋਰ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕਰ ਲਿਆ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਛਿੱਤਰ ਪਰੇਡ ਕੀਤੀ ਪਰ ਚੋਰ ਪਰ ਚੋਰੀ ਕਰਨ ਦੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ਕਬੂਲ ਰਿਹਾ ਸੀ ਪਰ ਜਦੋਂ ਸੀਸੀ ਟੀਵੀ ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈਆਂ ਤਾਂ ਹਰ ਕੋਈ ਹੈਰਾਨ ਰਹਿ ਗਿਆ ਕਿ ਕਿਸ ਤਰਾਂ ਨਾ ਦਿਵਾਲੀ ਬੰਪਰ ਖਰੀਦ ਰਿਹਾ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਬਟੂਆ ਚੋਰੀ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਚੋਰ ਉਥੋਂ ਫਰਾਰ ਹੋ ਗਿਆ ਪਰ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੇ ਤੁਰੰਤ ਆਲੇ ਦੁਆਲੇ ਦੇਖਿਆ ਤੇ ਕੁਝ ਦੂਰੀ ਤੋਂ ਚੋਰ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕਰ ਲਿਆ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕਿਤਨੇ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਚੋਰ ਨੂੰ ਉਸਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕਰ ਦਿੱਤਾ Byte ਪੀੜਤ ਵਿਆਕਤੀ。
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 18:01:56
Delhi, Delhi:दिल्ली के तिलकनगर रामनगर मकान में आग लाखों का सामान जलकर खाक मौके पर फायर और पुलिस टीम मौके पर राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के तिलक नगर के रामनगर के एक मकान में देर रात अचानक से भीषण आग लग गई और आग लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया हालांकि लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण थी जिसके चलते मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी सूचना मिलते ही तिलक नगर थाने की पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया हालांकि सामान जलकर खाक हो गया दमकल और पुलिस विभाग को 9:10 को सूचना मिली थी कि रामनगर के एक मकान में आग लग गई है आग लगते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।बताया जा रहा है कि रास्ते में रेहड़ी पटरियों पर और जाम के चलते काफी देर फायर की गाड़ी फंसी रही।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 19, 2025 18:01:42
Noida, Uttar Pradesh:अलीगढ़ ब्रेकिंग... एएमयू में धूमधाम से मनाई गई दीपावली हिंदू छात्रों ने एनआरएससी क्लब में मनाई दीपावली दीपोत्सव कर,मिठाई खिलाकर मनाई दीपावली प्रज्वलित दीयों से जय सियाराम लिखा गया सियावर रामचंद्र जी के जयकारों से गूंज एनआरएससी क्लब जय जय सियाराम का भी किया घोष 21 दीये जलाकर किया दीपोत्सव सैकड़ो की संख्या में दीपावली बनाने पहुंचे एएमयू के हिंदू छात्र छात्रों के बीच एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली भी पहुंचे और उनके हाथों से खाई मिठाई छात्रों में दीपावली मनाने के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला पुलिस सुरक्षा का भी एनआरएससी क्लब पर रहा बंदोबस्त सिक्योरिटी गार्ड द्वारा आई कार्ड देख कर ही छात्रों को एनआरएससी क्लब में मिला प्रवेश बाईट... वसीम अली ( प्रॉक्टर एएमयू ) बाईट... अखिल कौशल छात्र बाईट...अभिराज सिंह छात्र
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 19, 2025 18:01:25
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur में कल्याणी चौक के पास जाम हटाने पहुंची पुलिसकर्मी पर हमला हो गया। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और मौके पर स्थानीय थाने की कई गाड़ियां पहुंचीं। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामला नगर थाना क्षेत्र के जवाहरलाल रोड पर जाम के कारण हुई खरीदारी के समय का है। जाम को हटाने के लिए पुलिस जवानों ने लोगों से अपनी गाड़ियाँ सड़क किनारे लगाकर जगह छोड़ने को कहा था, तभी कुछ लोग आक्रोशित होकर उन पर हमला कर दिए। घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि जाम वाली सड़क पर बाइकवाले लोगों को किनारे करने पर हमला हुआ। घायल ट्रैफिक सिपाही की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और जांच के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 19, 2025 18:01:14
Patna, Bihar:जहाँ सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला मोहल्ले स्थित गोल्डन वैली स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहल्ले के कुछ बच्चे चौराहा पर पटाखा छोड़ रहे थे, तभी एक रॉकेट पटाखा स्कूल की तीसरी मंजिल पर जाकर गिरा, जहां रखे डेस्क और बेंचों में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और बिना देर किए आग बुझाने में जुट गए। श्याम प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, अप्पू कुमार, कन्हाई, छोटी और टूट्टू समेत कई युवकों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया। वे आग लगे भवन के अंदर घुसे और वहां रखे गैस सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील वस्तुओं को सुरक्षित बाहर निकाल दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्कूल के कई डेस्क, बेंच और फर्नीचर जलकर राख हो गए। बाद में फायर टीम पहुंची तो उन्होंने मिलकर आग को काबू में लिया और हादसे के दौरान सैलून के मालिक सुजीत बाबू ने भी सक्रियता दिखाई। उन्होंने फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार किए बिना पानी की बाल्टीयों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 19, 2025 18:00:59
Motihari, Bihar:एक तरफ राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार तय करने में अपनी तरफ से तमाम समीकरणों का आकलन कर उम्मीदवार तय कर रहे है। राजनीतिक दलों की भले ही कोशिश है कि टिकट जितने वाले को दिया जाए पर राजद के पूर्वी चंपारण में टिकट वितरण के बाद राजद कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। चिरैया विधानसभा चुनाव में पिछली बार उम्मीदवार रह चुके अच्छे लाल इस बार टिकट कट जाने के बाद राजद की पोस्टर और बैनर जला रहे है तो दूसरी तरफ राजद से पिछले मधुबन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे मदन साह इस बार टिकट नही मिलने से नाराज होकर लालू आवास के बाहर ही पहले तो अपना कुर्ता फाड़ा इतने से भी दर्द कम नही हुआ तो जमीन पर लोट लोटकर राजद को कोसते रहे और आरोप लगाया कि राजद के टिकट बेचा जा रहा है। मदन साह ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे भी दो करोड़ रुपए मांगी गई थी। मदन साह पिछले विधानसभा चुनाव में मधुबन विधानसभा से राजद के प्रत्याशी थे जो चंद वोटो से बीजेपी से हारे थे। मदन साह को राजद के टिकट नही मिलने पर मदन साह के प्रतिद्वंद्वी बीजेपी विधायक राणा रणधीर सिंह ने सहानुभूति प्रगट करते हुए कहा कि राजद ने मदन साह के साथ गलत किया है। इधर मदन साह अब राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे मधुबन विधानसभा में वैश्य मतदाता की अच्छी खासी तादात है जो किसी को भी जितने और हराने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। बाइट--राणा रणधीर सिंह,बीजेपी विधायक,मधुबन
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 19, 2025 18:00:44
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी निदेशक के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर 1 करोड़ छह लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के मंदसौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी के साथियों की तलाश और ठगी की रकम की रिकवरी में जुटी हुई है। कानपुर मे इस सनसनीखेज साइबर ठगी ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, एस.एन.डी. साल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत गजेन्द्र सिंह राठौर को कंपनी निदेशक के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप मैसेज मिला। निदेशक की तस्वीर लगी होने के कारण अकाउंटेंट भ्रमित हो गया और आरोपी के निर्देश पर अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब असली निदेशक को मामले की जानकारी हुई, तो खुलासा हुआ कि यह एक साइबर फ्रॉड था। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस कमिश्नरेट ने त्वरित कार्रवाई की और साइबर CrIme थाना में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण और बैंक ट्रेल की मदद से टीम ने ठग का लोकेशन ट्रेस कर मध्य प्रदेश के मंदसौर से आरोपी राजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आर्थिक संकट और बेटी की शादी के लिए कर्ज में डूबा था, जिसके चलते उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस ठगी की योजना बनाई। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है, साथ ही ठगी की रकम की रिकवरी के लिए बैंक और तकनीकी एजेंसियों की मदद ली जा रही है। वहीं, पुलिस आयुक्त ने इस बड़ी सफलता पर साइबर क्राइम टीम को 25,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 19, 2025 18:00:26
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का शव उच्चभिट्ठी डेम के पास मिला। मृतक की पहचान जैजेपुर निवासी प्रभुनाथ चौहान (43 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले पांच साल से कोसमपाली के श्रमिक विहार में रहकर जिंदल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। प्रभुनाथ शुक्रवार से घर नहीं लौटा था। शनिवार रात परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतरा रोड पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की। प्रारम्भिक जांच में शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले, हालांकि आंख के पास खून निकला पाया गया है, जिससे परिजन हत्या की आशंका jata रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 19, 2025 18:00:14
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदिया में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है..यहां प्रार्थना सभा के नाम पर इलाज और आर्थिक सुधार का लालच देकर गांव के भोले-भाले लोगों को ईसाई धर्म अपनाने लिए उकसाया जा रहा था..दरअसल गांव के ही सुरेश कुमार ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे गांव के बज्जू नामक व्यक्ति ने अपने घर बुलाया.. वहां पहले से मौजूद जीवन लकड़ा, शिवा टोप्पो और दिरन टोप्पो नाम के लोग मौजूद थे..उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि हिंदू धर्म मानने से कोई फायदा नहीं है, हमेशा बीमार और गरीब रहोगे..ईसाई धर्म अपनाओ, सब ठीक हो जाएगा.. साथ ही यह भी बताया कि गांव के एक अन्य व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के बाद सरकारी जमीन का पट्टा मिल गया है..आरोपियों पर यह भी आरोप है कि वे अपने घर में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर, झूठे वादों और प्रलोभनों के जरिए धर्मांतरण करवा रहे थे..भटगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों बज्जू, शिवा टोप्पो, जीवन लकड़ा और दिरन टोप्पो, को गिरफ्तार कर लिया है..इनके पास से ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तक बाइबिल और एक कॉपी भी बरामद की गई है..पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर आगे कि जांच शुरू कर दी है..
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top