Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी एटीएस के अनुसार 13 ग्रुप बनाकर जिहाद की साजिश का बड़ा खुलासा
VSVISHAL SINGH
Oct 06, 2025 05:01:54
Noida, Uttar Pradesh
वाक थ्रू मुजाहिदीन आर्मी से जुड़ा बड़ा खुलासा रज़ा के हर मिशन के लिए तय थी टीम हर टीम का था अलग कोड शरीयत कानून कट्टरपंथियों के कोर ग्रुप में मिली इस टीम के बारे में जांच एजेंसियों को जानकारी कल 13 टीम बनाने का आदेश रज़ा को मिला था यह आदेश किसने दिया था यह यूपी एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है ग्रुप में रज़ा की तरफ से यह कहा गया था कि आका ने जिहाद के लिए आप 13 लोगो को चुना है इन 13 लोगों को अलग-अलग ग्रुप बनाने के लिए रज़ा ने कहा था अलग-अलग नाम दिए गए थे इस ग्रुप के अलग-अलग ग्रुप को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी और एक दूसरे से संपर्क न करने के लिए कहा गया था 1--एक ग्रुप को शरिया कानून लाने के लिए पैसा जुटाना के लिए कहा गया 2 एक ग्रुप को जिहाद के लिए युवाओं को जोड़ने के लिए कहा गया 3 एक ग्रुप को सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी फैलाने के लिए कहा गया 4 एक ग्रुप को लगातार हो रही घटनाओं पर नजर रखने के लिए कहा गया 5--एक ग्रुप को हिंदू धर्म धर्मगुरू के बयानों पर नजर रखने के लिए कहा गया 6-- एक ग्रुप को कोऑर्डिनेशन के लिए रखा गया 7--एक ग्रुप को डॉक्यूमेंट पूरा करने के लिए रखा गया 8--एक ग्रुप को फोन और तमाम जरूरी चीज मिशन के लिए इकट्ठा करने के लिए कहा गया 9--एक ग्रुप को हथियारों को इकट्ठा करने के लिए कहा गया 10--एक ग्रुप को नक्शे और जगह के बारे में पता करने के लिए कहा गया 11-- एक ग्रुप को जांच एजेंसियों के मूवमेंट पर भी नज़र रखने के लिए कहा गया 12--एक ग्रुप को जिहादी साहित्य बटोरने और उनको फैलाने के लिए कहा गया 13--एक ग्रुप को छुपने के लिए नए नए ठिकानों के इंतज़ाम के लिए कहा गया
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Oct 06, 2025 07:04:11
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़) कोटपूतली-बहरोड़ जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव अधीरा मेडा में घर में घुसकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में पिता-पुत्र और भाई के पैर में गोली लगी है। घटना बीती रात 12 बजे की है। हमलावर कार में सवार होकर आए थे। घायलों को कोटपूतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया- रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि कुछ कार सवार युवकों ने घर में घुसकर फायरिंग की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फायरिंग में RAMFAL, CHEETRAM व बेटा राजेश घायल हुए हैं। तीनों के पैरों में गोलियां लगी हैं। पीड़ितों ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि धोकड़ी थाना विजय मंदिर के रहने वाले हैप्पी सिंह, जलसिंह, हमलेश और योगेश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने घर में घुसकर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 06, 2025 07:03:19
Jalore, Rajasthan:जालोर। शहर के गौड़ीजी स्थित श्रीराम कॉलोनी के पास देर रात एक सुनसान जगह पर प्रॉपर्टी डीलर हरिश जीनगर (40) पुत्र भेराराम जीनगर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की स्कूटी भी पास ही झाड़ियों में मिली। जानकारी के अनुसार, हरिश सुबह करीब 10 बजे स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन शाम तक लौटे नहीं। रात करीब 9:30 बजे कंक्रीट फैक्ट्री के पास स्कूटी खड़ी देख कुछ युवकों ने सूचना दी। पुलिस पहुंची तो युवक मृत मिला। मृतक के पास से कोर्ट नोटिस के फटे टुकड़े, स्कूटी की चाबी और भगवान की भस्म से भरी थैली बरामद हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 06, 2025 07:03:06
Ranchi, Jharkhand:डुमरी विधायक जयराम महतो को सुपारी दिए जाने के मामले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। जयराम महतो को अगर किसी ने धमकी दी है और वही आदमी आकर बता रहा है तो संदेह है कहीं ऐसा तो नहीं कि यह पूरी एक प्लानिंग है अगर सुरक्षा चाहिए तो और ले लीजिए किसी ने नहीं रोका है लेकिन झारखंड में अनर्गल बयानबाजी मत कीजिए। वही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो यह गंभीर है और डुमरी विधायक को साजिश करने वाले को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करना चाहिए। हाल के दिनों में अपराधी और नक्सलियों पर झारखंड पुलिस ने जो नकेल कसने का काम किया है तो स्पष्ट है कि हम जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं लेकिन अगर उन्हें सुरक्षा की जरूरत है तो मदद की जाएगी।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 06, 2025 07:02:57
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही किया है।आज अल सुबह जिला सत्र न्यायालय भवन के सामने कब्रिस्तान से लगे शासकीय भूमि में हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है।बड़ी संख्या में राजपत्रित अधिकारी और 200 से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती के बीच 6 फोकलेन मशीन से यह कार्यवाही किया गया।तनाव और लॉ एंड आर्डर की स्थिती बनाए रखने प्रशासन ने आधी रात को नगर को छावनी में तब्दील कर दिया था।दरअसल मुस्लिम समाज द्वारा तीन साल से इस कॉप्लेक्स को बनाया जा रहा था,लेकिन जरूरी वैधानिक दस्तावेज नहीं थे। यहां 40 से ज्यादा दुकानें तैयार किए जा रहे थे।जिस पर तहसील न्यायालय ने रोक लगा दिया था।प्रशाशन ने समाज को अपील का भी अवसर दिया था,पर अवैध निर्माण की अपील सभी निचली राजस्व न्यालय ने खारिज कर दिया था।अवैध निर्माण ढहाने की पूर्व सूचना प्रशाशन ने दिया था।जिसके बाद आज कार्यवाही की गई है।हालांकि मुस्लिम समाज ने इस कार्यवाही को भेदभाव पूर्ण बताया है।समाज की दलील है कि मामले की अपील राजस्व मंडल में किया गया था,जिसकी सुनवाई पूरी होने से पहले कार्यवाही किया गया।मामले में समाज न्यायालय की शरण लेने की बात कह रही है。 बाइट 1...पंकज डाहरे, अपर कलेक्टर गरियाबद( आसमानी शर्ट पहने हुए) बाईट 2...अब्दुल कयूम, सदर मुस्लिम कमेटी गरियाबंद
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 06, 2025 07:02:16
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अचानक से चीख पुकार और अफरातफरी का माहौल हो जाता है। एक महिला अचानक से चीखने चिल्लाने लगती है, बच्चे रोने लगते हैं, भगदड़ का माहौल हो गया। कवरेज के लिए गए हमारे संवादाता भी इत्तफाक से घटना स्थल पर ही खड़े थे। पहली नजर में सबको लगा कि महिला को कोई दौरा पड़ा है, लेकिन अगले ही पल पता चलता है कि एक युवक एक महिला का गला दबा रहा है। Zee संवादाता ने लोगों और पुलिस की मदद से महिला का गला छुड़वाया और कवरेज के लिए साथ गए पत्रकार जसविंद्र सिंह ने फर्श पर पड़े 1 साल के मासूम बच्चे को भीड़ से अलग किया। हालाँकि गला घोटने की असल वजह क्या थी, ये साफ नहीं हुआ, लेकिन मौजूद परिवार की एक महिला ने जो बताया उससे आप हैरान रह जायेंगे कि लड़का जिसका जीजा है, पूरा परिवार खेत में काम कर रहा था, और जब खेत में काम खत्म हो गया तब किसी ने बताया कि इस खेत में कभी किसी व्यक्ति की मौत हो गई थी, उससे भूत-प्रेत की आत्मा आने लगी और यही कारण था। आज के समय में भी कुछ लोग अंधविश्वास में पड़े रहते हैं जो परिवार की जिंदगी खराब कर लेते हैं। ऐसा ही इस मामले में होता अगर दो मिनट की देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। परिवार के बहुमुखी सहयोग से यह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन जरूरी है जागरूकता और प्रयास ताकि जादू-टोने, भूतप्रेत और आत्माओं जैसे अंधविश्वास से लोग बाहर निकलें। Zee राजस्थान भी ऐसी खबरें प्रमुखता से दिखाता है ताकि ऐसे लोगों और समाज को कुरीतियों और अंधविश्वास से मुक्त किया जा सके।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 06, 2025 07:01:00
Jodhpur, Rajasthan:जोदपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जा रहा है और इसी के चलते आईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर यशपाल सिंह जोधपुर में है जोधपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ए०आई०सी०सी० की अहमदाबाद बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में वर्ष 2025 को " संगठन वर्ष" के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया था। यशपाल आर्य ने कहा कि अहमदाबाद की ए०आई०सी०सी० बैठक के इस विचार को आगे बड़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जमीनी स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सांगठनिक शक्ति को पुर्नस्थापित करने के लिए जिला कांग्रेस स्तर पर " संगठन सृजन अभियान" का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी अभियान के द्वारा जिला कांग्रेस स्तर पर नए नेतृत्व को तैयार करने और उन्हें आगे बड़ कर कार्यों में हिस्सा लेने वाला और जबाबदेह बनाने की योजना है ताकि वे न केवल आम जनता के सरोकारों के लिए संघर्ष करें बल्कि चुनावी चुनौतियों का भी सामना कर सकें। ए०आई०सी०सी० पर्यवेक्षक ने बताया कि "संगठन सृजन अभियान के तहत प्रथम चरण में योग्यता. पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि, जिला अध्यक्षों के चयन के बाद यह अभियान ब्लाक कांग्रेस मण्डल पोलिंग बूथ और गांव-मुहल्ला होते हुए पोलिंग बूथ एजेंट 1 और पोलिंग बूथ एजेंट 2 स्तर तक सफलता पूर्वक पंहुचाया जायेगा। यशपाल आर्य ने बताया कि आज से प्रत्येक दिन जोधपुर देहात की एक विधानसभा में जाकर जमीन फीड बैक लिया जायेगा। प्रत्येक दिन जमीनी स्तर से प्राप्त यह फीड बैंक ए०आई०सी०सी० को आन लाइन भेजा जायेगा। अध्यक्ष के चयन में युवाओं अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों को भी प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि चुने गए अध्यक्षों को न केवल गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा बल्कि उनके सांगठनिक कार्यों का मासिक आंकलन भी होगा। यशपाल आर्य ने बताया कि अभी तक देश भर के 10 राज्यों में यह अभियान चल रहा है। 3 राज्यों गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश में इस अभियान के तहत 144 सांगठनिक जिला अध्यक्षों की घोषणा हो गयी है। 4 राज्यों में संगठन सृजन अभियान की प्रक्रिया चल रही है। बाईट यशपाल सिंह ऑब्जर्वर
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 06, 2025 07:00:51
Sikar, Rajasthan:सीकर में बारिश का दौर शुरू हुआ. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के अनुसार कल भी बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश होने से बड़ी ठंड है. सीकर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. आज सुबह करीब 5:30 बजे से शहर और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश से जनजीवन प्रभावित है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और माहौल में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज सीकर जिले के लिए बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ सीकर सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र में असर दिखा रहा है. बीती रात से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जिसके बाद सुबह से बारिश शुरू हो गई. आज दिनभर बादलों के छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, आज सीकर और आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कल भी हल्की से सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद 8 अक्टूबर से मौसम साफ होने लगेगा और बारिश का दौर थम जाएगा. हालांकि बारिश के बाद अब सीकर में सुबह और रात के समय गुलाबी सर्दी महसूस होने लगेगी. फिलहाल मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है और बारिश ने अक्टूबर की शुरुआत में ही सर्दी के आगमन का एहसास करा दिया है.
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 06, 2025 07:00:19
Akola, Maharashtra:अकोल्याच्या पातुर तालुक्यातील सस्ती गावात तीन अज्ञात चोरट्यांनी मध्यरात्रीच्या सुमारास धुमाकूळ घालत संतोष इंगळे यांची दुचाकी चोरी केली आहे. ही घटना दसऱ्याच्या दुसऱ्या दिवशी सनराईस शाळेजवळील घरासमोर घडली.या चोरट्यांचा संपूर्ण प्रकार सीसीटीव्ही कॅमेरात स्पष्टपणे कैद झाला असून, तपासात धक्कादायक माहिती समोर आली आहे. चोरट्यांनी यापूर्वी बुलढाणा जिल्ह्यातील नांदुरा येथूनही एक दुचाकी चोरी करून ती सस्ती येथे आणली होती.एका नवीन बांधकामात चोरी करण्याचा प्रयत्न निष्फळ ठरल्याने त्यांनी ती दुचाकी तेथेच सोडून दिली आणि संतोष इंगळे यांची दुचाकी घेऊन पसार झाले.या घटनेनंतर चान्नी पोलीसांनी तपास सुरू केला असून, सीसीटीव्ही फुटेजच्या आधारे चोरट्यांचा शोध घेत आहेत. दरम्यान, या चोरीचा व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत असून गावकऱ्यांमध्ये भीतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top