Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

FSL टीम SMS ट्रॉमा सेंटर पहुँची; स्थिति का जायजा

PCPranay Chakraborty
Oct 06, 2025 07:02:42
Noida, Uttar Pradesh
FSL टीम पहुंची SMS ट्रॉमा सेंटर
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Nov 13, 2025 11:37:01
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। पश्चिम चंपारण (बेतिया) मतगणना केंद्र — मार्केटिंग यार्ड बेतिया सीटें — बाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मोतिहारी — रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मधुबन, चिरैया, ढाका एस कॉलेज मोतिहारी — हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मोतिहारी शिवहर नगर भवन शिवहर — शिवहर विधानसभा सीतामढ़ी सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज — रिगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड मधुबनी आरके कॉलेज मधुबनी — हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा. विस्फी.. सुपौल बीएस कॉलेज सुपौल — निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर अररिया बाजार समिति अररिया — नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी किशनगंज बाजार समिति किशनगंज — बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन पूर्णिया पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया — बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, बायसी, अमौर पूर्णिया बोर्ड रीजनल ऑफिस में वैसी. कस्बा और पूर्णिया... कटिहार बाजार समिति कटिहार — कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा मधेपुरा विश्वविद्यालय उत्तर कैंपस मधेपुरा — आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा सहरसा रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा — सोनबरसा, महिषी जिला बालक स्कूल सहरसा — सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर दरभंगा बाजार समिति दरभंगा — कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, हायाघाट, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा नगर, बहादुरपुर, केवटी, जाले मुजफ्फरपुर बाजार समिति मुजफ्फरपुर — गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहा, सकरा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज गोपालगंज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गोपालगंज — बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ सिवान डीएवी कॉलेज सिवान — सिवान, दरौली, रघुनाथपुर, दारौली, बड़हरिया डीएवी हाई स्कूल सिवान — जीरादेई, गोरेयाकोठी, महाराजगंज सारण (छपरा) बाजार समिति छपरा — एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गढ़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर वैशाली आईटीआई बालक कॉलेज हाजीपुर — हाजीपुर, राघोपुर, पातेपुर राज नारायण कॉलेज हाजीपुर — लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, महनार समस्तीपुर समस्तीपुर कॉलेज — समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर बेगूसराय बाजार समिति बेगूसराय — चेरिया बरियारपुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी खगड़िया बाजार समिति खगड़िया — अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता भागलपुर आईटीआई बालिका कॉलेज भागलपुर — बिहपुर, गोपालपुर, सुल्तानगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर — तिलकपुर, कहलगांव, भागलपुर, नाथनगर बांका पीएस कॉलेज बांका — अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर मुंगेर आरडी एंड कॉलेज मुंगेर — तारापुर, मुंगेर, जमालपुर लखीसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय — सूर्यगढ़ा, लखीसराय शेखपुरा नवोदय विद्यालय शेखपुरा — शेखपुरा, बरबीघा नालंदा नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ — अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत पटना ए.एन. कॉलेज पटना — सभी 14 सीटें (बाढ़, मसौढ़ी, दानापुर, पटना साहिब, कुम्हरार, फतुहा, दीघा, बख्तियारपुर, पालीगंज, बिहटा, मनेर, मोकामा, मसौढ़ी, खगौल) भोजपुर (आरा) बाजार समिति आरा — संदेश, बरहरा, आरा, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर बक्सर वेयरहाउस गोदाम बक्सर — ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर कैमूर बाजार समिति मोहनिया — रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर रोहतास बाजार समिति सासाराम — चेनारी, शहर, सासाराम, काराकाट, दिनारा, नोखा, डेहरी अरवल फतेहपुर कॉलेज अरवल — अरवल, कुर्था जहानाबाद एसएस कॉलेज जहानाबाद — जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर औरंगाबाद एस. सिंह कॉलेज औरंगाबाद — ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज गया गया कॉलेज गया — गुरुआ, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, वजीरगंज बाजार समिति गया — शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, अत्री नवादा कन्हाई लाल कॉलेज नवादा — रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज जमुई के.के. कॉलेज जमुई — सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 13, 2025 11:36:30
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव शहर के नंदई चौक स्थित महावीर आवासीय कालोनी के सामने अचानक खोली गई प्रीमियम शराब दुकान को लेकर गुरुवार को कालोनीवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कालोनी के महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और दुकान को तत्काल हटाने की मांग की। जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के महावीर आवासीय कालोनी के सामने एक प्रीमियम शराब दुकान की शुरुआत की गई। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह दुकान खोली गई, वहां पहले एक मेडिकल स्टोर संचालित था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मेडिकल दुकान को रातोंरात खाली कराकर उसी स्थान पर शराब दुकान खोल दी गई, जिसकी भनक तक आसपास के निवासियों को नहीं लगी। सुबह जैसे ही लोगों को शराब दुकान खुलने की जानकारी मिली, कालोनीवासियों ने एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। उनका कहना था कि आवासीय क्षेत्र के ठीक सामने शराब दुकान खुलने से यहां का माहौल खराब होगा, बच्चों और परिवारों की सुरक्षा पर असर पड़ेगा, और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ेगा। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल दुकान को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि कॉलोनीवासियों से चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं, कालोनीवासी इस मांग पर अड़े हैं कि इस स्थान से शराब दुकान को पूरी तरह हटाया जाए। उनका कहना है कि यदि दुकान को स्थायी रूप से बंद नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे। स्थानीय निवासियों का कहना: यहां दर्जनों परिवार रहते हैं। बच्चों का स्कूल-कोचिंग आने-जाने का रास्ता इसी सड़क से है। शराब दुकान खुलने से माहौल खराब होगा, इसलिए हम इसे हर हाल में यहां नहीं खुलने देंगे。
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 13, 2025 11:35:05
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा नगर निगम दफ्तर के बाहर आज महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाएं पहुची थी। नाराज महिलाओं ने निगम के मुख्य गेट को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गई। इन महिलाओं ने लोगों की आवाजाही रोक दी। महिलाओं की मांग है कि उनके क्षेत्र की सड़क का जल्द निर्माण कराया जाए । 10 दिन के आश्वासन पर लौटी महिलाओं ने  कहा अगर काम नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन।खंडवा शहर के तुलसी स्टेट कॉलोनी की महिलाएं, कॉलोनी की मुख्य सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर निगम पहुची थी। महिलाओं ने निगम के मुख्य गेट को बंद कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का आरोप है कि वे पिछले कई साल से सड़क निर्माण की मांग कर रही हैं, लेकिन नगर निगम में उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है। महिलाओं का कहना है कि पार्षद से लेकर इंजीनियर, निगमायुक्त और महापौर तक सभी को कई बार समस्या बताई चुकी है। गुस्साई महिलाओं ने कहा कि हर बार कामकाज छोड़कर सड़क पर उतरना पड़ता है। करीब एक घण्टे के प्रदर्शन बाद उपायुक्त को उन्होंने ने अपनी समस्या से अवगत कराया और  आवेदन सौपा। जिसके बाद उन्हें 10 दिनों का आश्वासन मिला। महिलाओं ने कहा लेकिन इस बार अगर 10 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी।इधर, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सचिन सितौले ने बताया कि महिलाओं की मांग जायज है। विभाग के इंजीनियरों से बातचीत करने के बाद इन महिलाओं को आश्वासन दिया गया है कि 10 दिन के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 13, 2025 11:34:09
Siwan, Bihar:एंकर बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल होगी. सीवान में आठ विधानसभा है जहा आठ विधानसभा की मतगणना को लेकर सीवान में दो मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन तैयारी पूर्ण कर लिया है.. खुद सीवान के डीएम मतगणना केंद्र पहुंच जायजा लिया कई निर्देश दे रहे हैं ताकि मतगणना को लेकर कहीं किसी प्रकार की चूक नहीं हो. सीवान जिले में दो मतगणना केंद्र बनाया गया है.डीएवी कॉलेज में पांच विधानसभा सीवान विधानसभा,रघुनाथपुर विधानसभा,दरौदा विधानसभा, बड़हरिया विधानसभा और दरौली विधानसभा की काउंटिंग DAV कॉलेज में होगी तो वही तीन बिधानसभा जीरादेई विधानसभा,महाराजगंज विधानसभा और गोरयाकोठी विधानसभा की काउंटिंग डीएवी हाई स्कूल में किया जाएगा. सीवान डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया की काउंटिंग को लेकर सीवान में तैयारी पूर्ण कर ली गई है.15 सो फोर्स के प्रतिनियुक्ति कर ली गई है साथ ही साथ साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे.सभी मतदान कर्मी को 5:00 काउंटिंग सेंटर पर आ जाना है 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर ली जाएगी.मतगणना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है जिले में धारा 163 लागू है. चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात रहेंगे जिले पर प्रशासन की नजर है. हम लोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कराने को लेकर तैयारी कर ली है. बाइट- डॉ आदित्य प्रकाश, DM सीवान
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 13, 2025 11:33:55
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 13, 2025 11:32:22
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 13, 2025 11:31:47
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सदर विधानसभा क्षेत्र में भव्य “एकता पदयात्रा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एकदिवसीय दौरे पर बलरामपुर जनपद में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी पहुंचे हैं जो पद यात्रा में शामिल हुए है. पदयात्रा का नेतृत्व सदर विधायक पलटू राम ने किया। यात्रा का शुभारंभ बहादुरापुर (सिरसिया) पंचायत भवन से हुआ, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए भगवतीगंज स्थित भगवती आदर्श विद्यालय खेल मैदान, धर्मपुर में आयोजित जनसभा स्थल पर संपन्न हुई। इस दौरान छात्र, युवा, किसान और महिलाएं “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, प्रदेश के कैबিনेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार ने अभियान के रूप में देश के हर बूथ तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एकता पदयात्रा का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन, आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश से जोड़ना है। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी से पहले कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। सन 1928 में बारदोली आंदोलन के जरिए किसानों के अधिकारों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया, जिसके बाद उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि मिली। आजादी के बाद 562 रियासतों को जोड़कर एक अखंड भारत के निर्माण में उन्होंने ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनके इसी योगदान के कारण आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना करने वाले पहले नेता थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सपनों को साकार करते हुए “वोकल फॉर लोकल” अभियान शुरू किया है। प्रदेश सरकार ने 75 जिलों में स्वदेशी मेले लगाकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की आर्थिक और कूटनीतिक शक्ति को मान रही है। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाकर देश को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि आजादी के बाद हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों को बिना युद्ध के भारत में सम्मिलित करने में सरदार पटेल की निर्णायक भूमिका रही। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलग विधान, अलग निशान और अलग संविधान की व्यवस्था धारा 370 के कारण थी, जिसे गृहमंत्री अमित शाह ने समाप्त कर सरदार पटेल के अधूरे कार्य को पूरा किया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाकर सरदार पटेल को अमर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, पदयात्रा संयोजक वरुण सिंह मोनू, भाजपा जिलेदार पांडे, बृजेंद्र तिवारी, आद्या सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, विनय मिश्रा, डीपी सिंह, अवधेश पांडेय, संदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे। बयान -सदर विधायक पलटू राम बयान- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top