Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
787 Dreamliner के तकनीकी फेलियर: US Senate के समक्ष नया आरोप
ARAarti Rai
Jan 22, 2026 06:03:09
Noida, Uttar Pradesh
The Foundation For Aviation Safety (Fas) – Claim In A Set Of Damning Allegations, An Aviation Safety NGO Has Reportedly Sent A Presentation To The US Senate Claiming That The Boeing 787 Dreamliner That Crashed In Ahmedabad Last Year, Killing 260 People, Had A Record Of Technical Failures, Ranging From System Malfunctions On Its First Day Of Service With Air India To Even An In-Flight Fire. According To A Report Of BBC. The Foundation For Aviation Safety's Presentation Was Sent To The US Senate Permanent Subcommittee On Investigations, Which Held Several Hearings On "Boeing’s Broken Safety Culture" Last Year. Boeing Has Not Commented On The Allegations Made By The Group. The Group Says Its Concerns About The 787 Extend Beyond The Ahmedabad Crash, Claiming Over 2,000 Reports Of Failures On Hundreds Of 787s In The United States, Canada, And Australia. The Crash Remains Under Investigation. The US Campaign Group Has Made These Claims Based On What It Described As Findings From Documents In Its Possession. Led By Ed Pierson, A Former Senior Manager At Boeing’s Factory In Seattle, The Group Has Raised Safety And Quality Control Concerns With The Aerospace Giant For Years. The Group Has Now Called For Increased Scrutiny Of Possible Underlying Technical Faults, Arguing That Merely Focussing On Pilot Actions May Divert Attention From Deeper, Underlying Systemic Issues. An Official Investigation Into The Crash Is Underway, Led By India’s Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) Along With US Authorities, As The Boeing 787 And Its Engines Were Manufactured In The United States. An Interim Report Released Shortly After The Crash Generated Considerable Debate And Speculation About The Causes Of The Accident.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 22, 2026 07:22:33
:विकास खंण्ड जोया की ग्राम पंचायत पायंती कलां के मजरा तबई में आम रास्ते मे कीचड़ भरे पानी से लोगो की जिन्दगी नरक बनी हुई है। रास्ते में जल भराव पानी से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव रास्ते से पैदल ही नहीं बल्कि दोपहिया वाहन से निकलना लोगो को लोहे के चने चबाना जैसा है। गांव में पानी की निकास नहीं होने से गांव की हर रास्ते की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है ग्रामीण कीचड़ भरे रास्तों से निकलने के लिये मजबूर हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारों से शिकायत करने के बाद भी किसी ने गांव की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाज गांव के लोगों स्कूल को जाने वाले छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई माह से गांव के मेन रास्ते पर पानी भरा हुआ है रास्ते में जल भराव कीचड़ से लोगो को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jan 22, 2026 07:20:06
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद एंकर गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र के अमेठी गांव से किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। साल 1990 में बने आमानाला जलाशय का पहली बार जीर्णोद्धार होने जा रहा है। इसके लिए शासन ने 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस फैसले से खुश ग्रामीणों ने उत्साह मनाया। आमानाला जलाशय पिछले कई सालों से जर्जर हालत में था। इसकी केनाल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं, जिसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। ग्रामीण लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। अब 5 करोड़ की लागत से जलाशय और केनाल का कायाकल्प किया जाएगा। इस डेम से 1 हजार एकड़ से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ होगा। जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की गई। इस मौके पर राजिम विधायक रोहित साहू और जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 22, 2026 07:19:50
Masanganj, Chhattisgarh:बिलासपुर। हाई कोर्ट ने आदिम जाति विकास विभाग द्वारा एक महिला अधिकारी के डिमोशन यानी पदावनति के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। पूरा मामला बिलासपुर का है, जहाँ आदिम जाति विकास विभाग में पदस्थ सहायक अनुसंधान अधिकारी मीनाक्षी भगत को विभाग ने डिमोट कर वापस सहायक सांख्यिकी अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया था। छत्तीसगढ़ शासन के इस फैसले को मीनाक्षी भगत ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। याचिकाकर्ता के वकील मतीन सिद्दीकी और नरेंद्र मेहेर ने कोर्ट को बताया कि मीनाक्षी भगत की नियुक्ति साल 2008 में हुई थी और वरिष्ठता के आधार पर दिसंबर 2022 में उन्हें पदोन्नत किया गया था। विभाग ने दिसंबर 2025 में एक बैठक के बाद यह कहते हुए डिमोशन का आदेश दिया कि संवर्ग में पद रिक्त नहीं हैं। याचिका का कहना है कि वे 2022 से लगातार इस पद पर कार्य कर रही हैं और बिना किसी पूर्व सूचना के डिमोशन करना प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति पी.पी. साहू की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के तर्कों को गंभीरता से लेते हुए 31 दिसंबर 2025 को जारी किए गए डिमोशन आदेश के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगा दी है। साथ ही, न्यायालय ने इस मामले में प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Jan 22, 2026 07:19:12
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद के NEET छात्रा की पटना गर्ल्स हॉस्टल में हुई मौत के बाद सियासी पारा चरम पर है। इसी कड़ी में रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की छोटी बहू पीड़ित परिवार से मिलने छात्रा के पैतृक गांव पतियावां पहुंचीं। जहां उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद गरीबों पर तो बुलडोजर चल रहा है, लेकिन अपराधियों पर सरकार का बुलडोजर ठप पड़ गया है। ऐसा लगता है जैसे अपराधियों के खिलाफ चलने वाले बुलडोजर का तेल खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग अपनी बहू-बेटियों को सुरक्षा देना जानते हैं। अगर सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करेगी, तो समाज खुद कदम उठाने को मजबूर होगा। मंत्रियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि इस गंभीर मामले पर मंत्री खामोश क्यों हैं और अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को इस उम्मीद में वोट दिया था कि सरकार बेहतर तरीके से काम करेगी, लेकिन आज बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा समाज एक साथ है और न्याय होगा, जरूर होगा, फिर से वही राज आएगा जो पहले हमारा राज था, बीजेपी का तांडव नहीं चलने वाला है। अभी तक कहां है सरकार,26 तारीख तक इन्तेजार कर रहे है फिर वही होगा जो होना है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 22, 2026 07:18:56
Farrukhabad, Uttar Pradesh:जसमई बाईपास तिराहे पर उपकेंद्र निर्माण के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सदर विधायक सोमवार को निर्माणधीन विधुत उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि अगर जमीन सरकारी है तो इसे खाली करना पड़ेगा और प्रशासन की मदद ली जा सकती है। उनके निर्देश के अगले ही दिन जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ जेसीवी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। निर्माणाधीन विधुत उपकेंद्र के पास वर्षों से बने झोपड़ियों और अतिक्रमण को जेसीवी से हटाया गया। इस दौरान महिलाएं रोती रहीं और कई ग्रामीण बच्चों ने अपने घर का सामान निकालने की कोशिश की लेकिन कार्यवाही के दौरान उनकी एक नहीं सुनी गई और अतिक्रमण को हटा दिया गया। देर शाम कुछ महिलाएं जसमई मार्ग पर बैठकर सड़क जाम लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र लगभग 30 वर्षों से झोपड़ियों में रह रहे थे। बिजली विभाग की उपकेंद्र निर्माण प्रक्रिया के कारण प्रशासन ने अतिक्रमण को हटा दिया।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Jan 22, 2026 07:18:41
Hisar, Haryana:इन्फो - अगर आपके बैंक खाते में अचानक कहीं से 100 रुपये आ जाएं, तो खुश होने के बजाय सावधान हो जाइए। यह मामूली रकम आपके पूरे अकाउंट को फ्रीज करवा सकती है। देश भर में ऐसे हजारों मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें कस्टमर को बिना बताए उसका बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाता है। फिर उसको साइबर सेल और बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। हिसार के हिसार में ही अकेले ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि बहुत से मामलों में शिकायतकर्ता ने शिकायत करने की बजाय अपना अकाउंट ही बदल लिया। हिसार के कुलदीप गोदारा अपने गांव के व्यक्ति से 5 लाख के लेनदेन का खामियाजा अभी तक भुगत रहे हैं। बैंक में उनके नाम 5 लाख की रिकवरी डाल दी गई है और अकाउंट फ्रीज है। मामला अभी तक लंबित है। हिसार के ही मनीष ऑनलाइन गेमिंग का शिकार हुए। गेम जीतने के बाद जब पैसा उनके अकाउंट में आया, जो अवैध था, उनके अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया। उन्हें अकाउंट खुलवाने के लिए नैनीताल से लेकर महाराष्ट्र तक के चक्कर लगाने पड़े। पेट्रोल पंपों को इस तरह के पैसे का अकाउंट में आना और उनके खाते फ्रिज होना आम बात हो गई है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से की है। बिना किसी कसूर के बैंक खातों के फ्रिज होने की इन घटनाओं से आम आदमी परेशान है। बैंक बेबस नजर आ रहे हैं। हिसार में साइबर सेल के एसएचओ कुलदीप सिंह ने ज़ी मीडिया को बताया कि अगर कभी आप डिजिटल फ्रॉड के शिकार हों या बैंक खाता फ्रिज हो जाए, तो जितनी जल्दी हो सके इसकी सूचना साइबर सेल को दें, उतनी ही जल्दी आप इस मुश्किल से बच पाएंगे।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Jan 22, 2026 07:18:31
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Jan 22, 2026 07:18:22
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 07:18:20
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत कोतवाली क्षेत्र के बाबू गांव में एक जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। बागपत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है गुरुवार की सुबह बागपत कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बाघू गांव के बाहर एक बिटौड़े में आग लगी हुई है और एक जला हुआ शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर बागपत पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बिटोडा पूरा जला हुआ था जिसमें एक शव जला हुआ दिखाई दे रहा था। शव के केवल कुछ अवशेष ही सामने दिखाई दे रहे हैं।। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार का कहना है की शव अवशेष को देखकर यह पहचान नहीं हो पा रही है कि शव महिला का है या किसी व्यक्ति का। मौके पर एक जोड़ी महिला के सैंडल पड़े मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव किसी महिला का हो सकता है। अभी पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे। अभी किसी की तरफ से कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण क्या है और जांच के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Jan 22, 2026 07:16:56
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर झांसी के बरुआसागर थाना परिसर में एक शख्स ने कीटनाशक खा कर अपनी जान देने की कोशिश की है। जैसे ही पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो वह आनन फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है, वहीं, उसकी पत्नी और बेटे ने बकरी चोरी की झूठी शिकायत पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दरअसल गुघुआ गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 12 बकरियां चोरी हो गई थीं। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। बकरियों के मालिक ने चोरी का शक अपने पड़ोसी भगवानदास प्रजापति पर लगाया था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस ने पूछताछ करने के लिए भगवानदास को थाने पर बुलाया था। भगवानदास के बेटे राजकुमार ने बताया कि जब पापा थाने गए तो पुलिस ने उन्हें धमकाया, जिसके बाद उन्होंने थाने पर ही कीटनाशक दवा खा ली। राजकुमार ने कहा कि जब पापा ने दवाई खाई तो पुलिस वीडियो बना रही थी कि ये हमें न फंसा दें। इसके बाद पुलिस ही भगवानदास को लेकर झांसी के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंची। जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि भगवानदास ने कौनसा कीटनाशक खाया है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Jan 22, 2026 07:16:40
Chhattisgarh:बलौदाबाजार- भाटापारा ब्रेकिंग न्यूज़ भाटापारा में रियल इस्पात फैक्ट्री में बड़ा हादसा भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानिया स्थित रियल इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया फैक्ट्री के स्पंज आयरन प्लांट में अचानक जोरदार ब्लास्ट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई इस हादसे में 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं 6 मजदूरों की मौत होने की बात सामने आ रही है हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top