Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201
बलरामपुर: ग्रामीण के घर से 350 बोरी अवैध धान जप्त, SDM ने दबिश दी
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 28, 2025 02:15:27
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर ग्रामीण के घर से 350 बोरी अवैध धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही बाहर से लाकर ग्रामीण अपने घर मे छुपाकर रखा था धान धान खरीदी के समय मंडी में धान खपाने की फिराख में था किसान SDM आनंद नेताम अपनी टीम के साथ ग्रामीण के घर मे दी थी दबिश रामचंद्र पुर विकासखंड के दोलंगी गांव में नूरानी अंसारी के घर मे जप्त हुई अवैध धान
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 28, 2025 04:53:41
Noida, Uttar Pradesh:योगी और सनातन पर टिप्पणी करने वाली नाबालिग फरजाना पर भड़के हिंदू संगठन, घर पहुंचकर किया हंगामा — हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी बोले, “लड़की का दिमाग दुरुस्त किया है” गाजियाबाद। तुलसी निकेतन की रहने वाली फरजाना पुत्री हाफिज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीती 23 अक्टूबर को तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और हिंदू धार्मिक भावनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो की जांच के बाद थाना टीला मोड़ पुलिस ने फरजाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है。 इस घटना के बाद माहौल और गर्मा गया जब कुछ हिंदू संगठन से जुड़े युवकों ने फरजाना के घर के बाहर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन युवकों की पहचान कर ली है और एसीपी शालीमार अतुल कुमार सिंह के अनुसार, “दोनों पक्षों के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फरजाना नाबालिग है और पिछले छह महीने से घर से बाहर रह रही थी। वायरल वीडियो में दिए गए बयान उसके द्वारा ही रिकॉर्ड किए गए हैं。 वहीं, मामले पर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं दक्ष चौधरी और साथियों का समर्थन जताते हुए विवादित बयान दिया। पिंकी चौधरी ने कहा, “हमने लड़की का दिमाग दुरुस्त करने का काम किया है, उसकी पिटाई की है। जो भी योगी या सनातन के विरोध में बोलेगा, उसका यही हाल होगा। हमें कानूनी प्रक्रिया की कोई चिंता नहीं है। गाय और धर्म के सम्मान में हम मैदान में डटे रहेंगे।” इस दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने “योगी के सम्मान में हिंदू रक्षा दल मैदान में” और “जय गोमाता” जैसे नारे भी लगाए。 पुलिस अब दोनों पक्षों — फरजाना और प्रदर्शनकारियों — के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 28, 2025 04:53:24
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के स्वर्णरेखा नदी के शहरबेड़ा छठ घाट पर एक ही परिवार के तीन लोग नदी में डूब गए हैं. इनमें 14 वर्षीय आर्यन यादव की मौत हो गई है, जबकि 45 वर्षीय संजय सिंह और 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की तलाश जारी है.घटना के वक्त घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. संध्या अर्घ्य के दौरान कई बच्चे नदी में नहा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. देखते ही देखते घाट पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तत्काल खोजबीन शुरू की गई. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. लापता लोगों में संजय यादव और प्रतीक यादव आदित्यपुर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. जबकि मृत बालक डिमना का रहनेवाला है. सूचना मिलते ही उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. डीसी नीतीश कुमार सिंह ने घटना पर गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीम गोताखोरों की मदद से लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है. उपायुक्त ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है वहां पूर्व से ही डेंजर जोन घोषित किया गया था फिर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचे जिस कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढना है.स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना अनुमंडल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छठ पर्व से पहले न तो घाटों का निरीक्षण किया गया, न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए. डेंजर जोन घोषित कर महज खानापूरी कर दी गई. बैरिकेडिंग, रोशनी और गोताखोरों की तैनाती जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं नदारद थीं. उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रत्येक घाट की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. लेकिन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित अधिकारियों की निष्क्रियता सामने आई है. लोगों का कहना है कि अगर समय पर निरीक्षण और सतर्कता बरती जाती, तो यह त्रासदी टाली जा सकती थी.बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शहरबेड़ा घाट पर हादसा हुआ हो. पहले भी यहां ऐसे हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं लिया. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र को जिला प्रशासन की प्राथमिकता में क्यों नहीं रखा जाता. विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के मौके पर केवल कागज़ी तैयारियां नहीं, बल्कि ज़मीनी कार्रवाई ज़रूरी है. प्रशासन को चाहिए कि वह दोषियों की ज़िम्मेदारी तय करे और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाए. श्रद्धा के इस पर्व को शोक में बदलने वाली ऐसी घटनाएं समाज और शासन दोनों के लिए चेतावनी हैं.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 28, 2025 04:52:58
Churu, Rajasthan:सरदारशहर। रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, 1 दर्जन से ज्यादा घायल, हरियासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ हादसा। सरदारशहर के हरियासर घड़सोतान गांव के पास मेगा हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, जिसके कारण ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई जबकि 1 दर्जन से ज्यादा अन्य घायल हो गए. इसके अलावा रोडवेज बस में सवार कई यात्रियों के मामूली चोटे आई हैं. आस-पास के लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक ने घायलों को राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया. राजकीय अस्पताल के डॉ. संदीप मोटसरा ने बताया कि हादसे में राणासर निवासी 25 वर्षीय ट्रेक्टर चालक कालूराम मेघवाल की मौत हुई है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. रोड़वेज बस सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी कि हरियासर गांव के पास ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू करवाया है.
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 28, 2025 04:52:33
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 04:52:20
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 28, 2025 04:52:17
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील फलटण पोलिस ठाण्यातील बलात्कार प्रकरणातील संशयित पोलीस उपनिरीक्षक बदने याचा एक जुना व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर जोरदार व्हायरल होत आहे. वर्दीवर नसलेला हा बदने रस्त्यावर गाड्या अडवून चालकांची विचारपूस करत असल्याचे या व्हिडिओत स्पष्ट दिसतंय. एका वाहनचालकाने त्यावेळी त्याचा मोबाईल काढून या घटनेचं चित्रीकरण केलं आणि तोच व्हिडिओ आता सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल होताना दिसतोय. दरम्यान, बदने सध्या फलटण डॉक्टर महिला आत्महत्या प्रकरणात संशयित असून तो पोलिस कोठडीत आहे. त्यामुळे या व्हिडिओनं पोलिस दलाची प्रतिमा पुन्हा एकदा वादाच्या भोवऱ्यात आणली आहे. सध्या हा व्हिडिओ कधीचा आहे, आणि तो अधिकृत चौकशीसाठी वापरला जाणार का याबाबत पोलिसांकडून अद्याप कोणतीही अधिकृत प्रतिक्रिया मिळालेली नाही.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 28, 2025 04:51:56
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में प्रशासन की संयुक्त टीम बहजोई थाना क्षेत्र के अहसान हॉस्पिटल पर रेड में फर्जीवाड़ा और गर्भवती महिलाओं की जान से खिलवाड़ का हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और तहसील प्रशासन की रेड में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन आंखों के अस्पताल का मिला; लेकिन आंखों के अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा था। जिन स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के नाम से रजिस्ट्रेशन था वे अस्पताल में नहीं मिले; अस्पताल के संचालक मोहम्मद ओवेश खान खुद डिलीवरी कराते थे। अस्पताल को सील कर दिया गया। नोडल अधिकारी के FIR दर्ज कर बहजोई थाने में मामला दर्ज कराया गया और पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 28, 2025 04:51:43
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में छठ महापर्व पर अर्घ्य देते समय गंगा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक छठ व्रती महिला की अर्घ्य के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मलाही गांव में गंगा नदी में अस्थाई घाट बनाकर छठ व्रत के लिए अर्घ्य की व्यवस्था की गई थी। सुबह अर्घ्य देते समय नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दो युवक नदी की तेज धार में उतरे, लेकिन एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी गहरे पानी में चले गए। उनमें से एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन इसी दौरान दो युवक नदी की तेज धार में चले गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी की तल में चले जाने से दोनों को गंगा नदी से बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। उनमें से सिंटू कुमार छत्तीसगढ़ में एक दुकान में काम करता था, जबकि दूसरा संजय कुमार पटना में ही मजदूरी करता था। दोनों अकबरपुर गांव के रहने वाले थे। वही एक अन्य हादसे में जमुनीचक में एक छठ व्रती महिला की गंगा नदी में अर्घ्य के दौरान ही हार्ट अटैक से मौत हो गई है। परिवार के लोग महिला को लेकर तुरंत बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 28, 2025 04:50:41
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी शहर में तेज रफ्तार वाहन चालकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलुवागांजा रोड पर बीती दो दिन पहले शाम के समय एक बार फिर एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान रॉयल इंक्लेव निवासी महेंद्र अधिकारी के रूप में हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र अधिकारी एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सामान खरीदकर सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 28, 2025 04:50:22
Sitapur, Uttar Pradesh: यूपी के सीतापुर में महज 24 घंटे में ही सदरपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद डांसरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया है मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी। वही दूसरा लूटेरा फरार हो गया शातिर लुटेरे के पास से पुलिस ने नगदी तमंचा कारतूस हुंडई कर बिना नंबर की और एक मोबाइल बरामद किया है ASP दुर्गेश सिंह CO महमूदाबाद के नेतृत्व में सदरपुर थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी ने मुठभेड़ को अंजाम दिया।ASP आलोक सिंह ने बताया सूचना प्राप्त होने पर आज सुबह मीर नगर नहर पटरी पर बदमाशों की घेराबंदी की गई जिस प्रकार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की फायरिंग में एक बदमाश श्रीचंद यादव उर्फ संजय के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए भेजा गया है दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है तलाश की जा रही है इस कार्य के लिए पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 28, 2025 04:49:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में पिपराइच नगर पंचायत के रामलीला मैदान स्थित छठ घाट पर बैनर लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक युवक को तमाचा मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोप हैं कि चेयरमैन के समर्थकों ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और एक सभासद के साथ मारपीट की। सभासद की तहरीर के मुताबिक उन्होंने मारपीट और लूटपाट के आरोप लगाए हैं, जबकि चेयरमैन पक्ष ने भी पलटवार करते हुए दो तहरीरें दी हैं जिनमें एक में सफाईकर्मी पर दलित उत्पीड़न का आरोप है। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सभासद पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति शांत कराई। दोनों पक्षों की तहरीरें मिल चुकी हैं, जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छठ पूजा जैसे आस्था के पर्व पर इस तरह के विवाद से यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
1
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 28, 2025 04:49:36
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा के हरमू छठ घाट में छठ व्रतियों के द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया गया। इसके साथ ही चार दिनों से चला आ रहा सूर्य उपासना का महापर्व छठ संपन्न हो गया। साथ ही महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास कर उदीयमान सूर्य देव को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया। लोहरदगा में शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व संपन्न होने पर डीसी डॉक्टर ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी ने लोहरदगा वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इन्होंने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। इन्होंने यह भी कहा कि आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाना जिलेवासियों की उपलब्धि है। वही शहरी क्षेत्र के ठकुराइन तालाब में आयोजित भव्य आरती ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
1
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 28, 2025 04:49:21
Chandrapur, Maharashtra:उगवत्या सूर्याला अर्घ्य देत छटपूजेची विधिवत सांगता, चंद्रपुरात वेगवेगळ्या तलाव- नद्यांवर अलोट गर्दी सूर्याची उपासना असलेले आणि कुटुंबाचे मंगल व्हावे यासाठी केले जाणारे छठ व्रत आज उगवत्या सूर्याला अर्घ्य देत समाप्त झाले. गेले 2 दिवस छटपूजेच्या निमित्ताने भाविकांसाठी शहरात विशेष व्यवस्था करण्यात आली होती. विशेषतः उत्तर भारतातील राज्यांतील रहिवाशासाठी वर्षातील महत्वाचा असलेला हा सण मोठ्या भक्तिभावाने साजरा करण्यात येतो. चंद्रपुरात पहाटेपासून वेगवेगळ्या तलाव- नद्यांवर अलोट गर्दी दिसून आली. कौटुंबिक स्वास्थ्य, विश्वशांती ,सुख आणि समाधानासाठी केले जाणारे हे व्रत सर्वाना उत्तम फळ देवो अशी कामना सहभागी महिलांनी केली.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 28, 2025 04:48:31
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top