Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004
विशाखापत्तनम में 3.3 तीव्रता का भूकंप; नुकसान नहीं, सतर्क रहने की अपील
DSDM Seshagiri
Nov 04, 2025 15:50:01
Hyderabad, Telangana
Vizag, Andhra Pradesh: A mild earthquake, measuring approximately 3.3 on the Richter scale, was felt in Visakhapatnam city early this morning, The details of the Earthquake Recorded by CSIR-NGRI Seismic stations Date: 03 November 2025 04 November 2025 Origin Time: 22:49:43.4 (UTC) 04:19:43.4(IST) Location: 18.022N 82.765E Magnitude: 3.3ML Location: Near Paderu, Alluri Sitharamaraju district, Andhra Pradesh. The tremors caused panic among residents who rushed out of their homes, though no damage or casualties have been reported. Authorities are advising people to remain alert.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Nov 04, 2025 18:46:01
Delhi, Delhi:दिल्ली विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक तहखाना, जहां 1929 के असेंबली बम कांड के बाद शहीद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को ब्रिटिश सरकार ने अस्थायी रूप से कैद रखा था, अब जनता के लिए खुल गया है। कुलपति के दफ्तर के नीचे स्थित यह तहखाना वर्षों से बंद था और अब अभिलेखागार को देखने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति लिखित आवेदन या ईमेल के माध्यम से कुलसचिव को अनुमतिRequest कर सकते हैं और आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी की स्वहस्ताक्षरित प्रति अनिवार्य होगी। अनुमति मिलने पर किसी भी शुल्क के बिना लोग विश्वविद्यालय के गेट पर गेट पास दिखाकर तहखाने/अभिलेखागार को देख सकेंगे। यह वही तहखाना है जिसे आजादी के आंदोलन से जुड़ी ऐतिहासिक स्मृतियों के रूप में जाना जाता है, जिसे 100 साल बाद जनता के लिए खोलने का फैसला किया गया है, जहाँ कभी अंग्रेज सरकार ने दो सपूतों को बंद किया था। Zee मीडिया की रिपोर्टिंग के कारण यह कदम आगे बढ़ा और विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं, ताकि अभिलेखागार सार्वजनिक अवलोकन के योग्य बन सके।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 04, 2025 18:45:52
Delhi, Delhi:शास्त्री पार्क इलाके में बने जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में पनप रहे हैं मच्छर। अस्पताल में पानी के प्याऊ के पास गंदगी सीवर का पानी जमा लोगों को पानी पीना हुआ मुश्किल। यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के स्टाफ क्वार्टरों में लंबे समय से सीवर लीक की समस्या से हालात बद से बदतर हो गए हैं. अस्पताल में तैनात स्टाफ और उनके परिवारजन लगातार गंदगी और बदबूदार माहौल में रहने को मजबूर हैं. क्वार्टरों के आसपास सीवर का गंदा पानी जमा रहता है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है. उनका कहना है कि सीवर लीक से बदबू इतनी फैल जाती है कि दिन-रात खिड़कियां बंद रखनी पड़ती हैं और बच्चों को बाहर खेलना भी खतरे से खाली नहीं है. कर्मचारियों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है, क्योंकि गंदा पानी क्वार्टरों के अंदर तक पहुंच जाता है. कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द सीवर लाइन की मरम्मत कराई जाए और पूरे परिसर की सफाई कर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया जाए ताकि बीमारियों के खतरे से उन्हें राहत मिल सके.
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 04, 2025 18:45:42
Delhi, Delhi:क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, दो वांछित बदमाश गिरफ्तार — हत्या के प्रयास और दंगे के मामले में थी तलाश दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो कुख्यात अपराधियों — मोहम्मद मुमताज़ अंसारी और शमीम — को गिरफ्तार किया है, जो भलस्वा डेयरी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास और दंगे के एक संगीन मामले में वांछित थे। दरअसल, 18 जुलाई 2025 की रात दो पड़ोसी गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें चाकू और लाठियों से लैस हमलावरों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना में पांच लोग घायल हुए थे जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए थे। मामले में एफआईआर नंबर 486/25 दर्ज की गई थी。 जांच में सामने आया कि मोहम्मद मुमताज़ अंसारी इस पूरे हमले का मुख्य साज़िशकर्ता था। पहले ही पुलिस ने तीन नाबालिगों और सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुमताज़ और उसका साथी शमीम फरार चल रहे थे। इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया और सोहन लाल की टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दिल्ली के इंदरलोक इलाके से धर दबोचा। पूछताछ में मुमताज़ ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने ही झगड़े की योजना बनाई थी और अपने साथियों को हमला करने के लिए उकसाया था。 पुलिस के अनुसार, मुमताज़ एक पेशेवर अपराधी है जो पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस शामिल हैं। वह पहले से भलस्वा डेयरी थाने का “बैड कैरेक्टर” घोषित है。 फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 04, 2025 18:45:24
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर अपराधी मुकेश उर्फ लाखन का ₹97 लाख का गेस्ट हाउस कुर्क मथुरा,- अपराधियों पर नकेल कसते हुए, थाना वृंदावन पुलिस ने आज को एक शातिर अपराधी मुकेश उर्फ लाखन की लगभग 97 लाख 43 हजार रुपये (₹97,43,000/-) की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर दिया है। गैंगस्टर की अवैध संपत्ति पर चला शिकंजा गैंगस्टर मुकेश उर्फ लाखन पुत्र बच्चू, निवासी गौरा नगर कॉलोनी, थाना वृंदावन, पर एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ हेतु अपराध करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। उसने अवैध रूप से अर्जित धन से पानीघाट चौराहा, परिक्रमा मार्ग पर अपनी माँ श्रीमती शिवदेवी के नाम पर 167.22 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तीन मंजिले वैष्णवी गेस्ट हाउस का निर्माण कराया था। जिला मजिस्ट्रेट, मथुरा ने दिनांक 16.10.2025 को इस संपत्ति के जब्तीकरण का आदेश पारित किया था। इसी आदेश के अनुपालन में, आज क्षेत्राधिकारी सदर और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई की。 मौके पर मुनादी और कुर्की पुलिस टीम ने पानीघाट चौराहा परिक्रमा मार्ग स्थित इस अचल संपत्ति/गेस्ट हाउस पर कुर्की का बोर्ड लगाते हुए आदेशानुसार संपत्ति को कुर्क किया। साथ ही, सार्वजनिक रूप से मुनादी भी कराई गई ताकि आम जनता को इस कार्रवाई की जानकारी मिल सके。 अभियुक्त मुकेश उर्फ लाखन का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास (307 भादवि), डकैती की तैयारी (398/401 भादवि), बलवा (147/148 भादवि) और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 10 गंभीर मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय सहित कई अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से संगठित अपराधों के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों में भय व्याप्त है। बाइट--सीओ सन्दीप सिंह
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 18:40:51
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 04, 2025 18:31:04
Chapra, Bihar:मांझी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ० सतेंद्र यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत 114-मांझी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ० सतेंद्र यादव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1961 की धारा 126 के तहत चुनाव प्रचार की निर्धारित अवधि आज शाम 6 बजे समाप्त हो गई थी। इसके बावजूद प्रत्याशी डॉ० यादव द्वारा संध्या 7:47 बजे प्रचार जुलूस निकाला गया, जो चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। इस मामले में कोपा थाना में प्राथमिकी (केस संख्या 276/25) दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 04, 2025 18:30:12
Noida, Uttar Pradesh:लोकेशन बूंदी संवाददाता रामफूल मेहरा 6 माह की मासूम बच्ची को हाई डोज इंजेक्शन लगने का मामला आया सुर्खियों में 6 माह के मासूम बच्ची की हालत नाजुक, उपचार के लिए कोटा रेफर , कोटा के निजी अस्पताल में चल रहा है मासूम बच्ची का उपचार, हाई डोज इंजेक्शन लगाने की लापरवाही के बाद हुई मासूम बच्ची की हालत नाजुक। हाईडोज िि इंजेक्शन लगने का दंश झेल रही है मासूम बच्ची कल देर रात को माहेश्वरी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में परिजनों ने किया था जोरदार हंगामा, सिटी कोतवाली में परिजनों ने दे रखा है परिवाद। परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार, पूर्व पार्षद अजय tyagi के परिवार से जुड़ा है मामला
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 04, 2025 18:17:02
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- छाया चौराहा बना अखाड़ा, मामूली टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट बाराबंकी। जनपद के छाया चौराहे पर सोमवार को एक मामूली सड़क विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, एक स्कूटी सवार व्यक्ति की गाड़ी गलती से एक बुलेट मोटरसाइकिल से टच हो गई, जिसके बाद बुलेट सवार तीन-चार अज्ञात युवकों ने स्कूटी चालक पर हमला कर दिया。 देखते ही देखते मौके पर हाथापाई और बेल्ट-चैन से मारपीट शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया。 सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पीड़ित पक्ष ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है。
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 04, 2025 18:16:52
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले में मंडन मिश्र की नगरी के रूप में प्रसिद्ध मंडलेश्वर में मां नर्मदा तट को वैकुंठ चतुर्दशी की देर शाम दीपों से जगमग कर दिया गया। घाट पर 51 हजार दीपक लगाए गए जिसमें बच्चों, महिलाओं, युवा, बुजुर्ग सभी ने सहभागिता करते हुए पूरे घाट पर दीपक लगाए। आज मां नर्मदा में जलता दीपक प्रभावित करने का महात्म्य भी है। श्रद्धालुओं ने जलधारा में दीपक भी प्रभावित किए। वहीं घाट पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की आकृति दीपकों से बनाई गई। अखंड भारत का नक्शा, निमाड़ के संत सीताराम बाबा की आकृति भी दीपों से उकेरी गई। मंडलेश्वर में दीपों से नर्मदा घाट को जगमग करने की शुरुवात हुई थी आज पांचवें वर्ष में 51 हजार दीपकों से जगमग करने की ओर बढ़ गई है। दीप पर्व महोत्सव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने को भी समर्पित किया गया।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 04, 2025 18:16:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top