Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211
संक्रांति से पहले हैदराबाद पुलिस ने चीनी मांझा के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई
DSDM Seshagiri
Jan 08, 2026 11:28:13
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: Ahead of the Sankranti festivities, the Hyderabad City Police have launched an intensive crackdown on the sale, storage, and transportation of the banned ‘Chinese Manja’. The special enforcement drive has resulted in massive seizures and the arrest of several offenders across the city. Commissioner of Police, Hyderabad, V.C. Sajjanar, IPS, addressed the media and emphasized that while Sankranti is a festival of joy and kite-flying, celebrations should not come at the cost of human or animal lives. He reminded citizens that the Government has imposed a complete ban on synthetic/nylon-coated Chinese Manja due to its life-threatening risks to people, birds, and the environment. “Despite the ban, illegal sales continue through hidden networks. There will be zero tolerance. Anyone caught selling, storing, or transporting Chinese Manja will face strict criminal action. Special enforcement teams have been deployed city-wide,” he said. The Commissioner also highlighted that some traders have shifted to online platforms to evade police surveillance. “We have implemented round-the-clock monitoring on e-commerce sites and social media. Strict legal action will be initiated against those involved in online sale or purchase of Chinese Manja,” he warned. Parents were urged to stay alert to the dangers posed by the metallic coating of Chinese Manja, which can cause deep cuts and even electric shocks. Citizens are advised to use only traditional cotton threads and report violations via Dial 100 or WhatsApp at 94906 16555. Enforcement Results (Till Date): The special drive has led to the registration of 103 cases and the arrest of 143 persons. A total of 6,226 bobbins of banned Chinese Manja, valued at Rs:1,24,52,000, have been seized. South West Zone: 34 cases, 46 arrests, 3,265 bobbins seized (Rs:65,30,000) South Zone: 27 cases, 35 arrests, 1,861 bobbins seized (Rs:37,22,000) East Zone: 18 cases, 29 arrests, seizures valued at Rs:6,02,000 South East Zone: 9 cases, 10 arrests Central Zone: 6 cases North Zone: 5 cases West Zone: 4 cases The Commissioner’s Task Force played a vital role in the operation, contributing to 67 cases, 87 arrests, and seizures worth Rs:68,78,000. Senior officials participated in the briefing. The Commissioner appreciated the efforts of all teams involved and presented cash awards to officers and staff for their exemplary work.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 09, 2026 07:54:57
1
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 09, 2026 07:54:47
Noida, Uttar Pradesh:थाना 20 पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के अधिकांश रुपये बरामद कर लिए हैं, जिससे पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। पुलिस के अनुसार, आज थाना सेक्टर-20 की टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने फुटपाथ से अभियुक्त शिखर खुराना पुत्र अजय खुराना को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 4 लाख 60 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के बैंक खाते में जमा 2 लाख रुपये को भी फ्रीज कराया गया है, ताकि चोरी की रकम को सुरक्षित किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त शातिर किस्म का है और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना 20 पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है और आम जनता ने पुलिस की सतर्कता व तत्परता पर विश्वास जताया है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Jan 09, 2026 07:54:31
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में रोहित गोदारा गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, एक के बाद एक व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. जयपुर में एक व्यापारी से करोड़ रुपये मांगे गए तो वहीं बीकानेर में केस वापस की धमकी देकर महिलाओं को डराया गया. रोहित गोदारा विदेश में बैठकर लगातार राजस्थान में अपने क्राइम का साम्राज्य स्थापित कर रहा है, लेकिन अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से दूर है. लॉरेंस गैंग इन दिनों राजस्थान में कम सक्रिय है; लॉरेंस के नाम से धमकी भरे कॉल आना भी कम हो गए हैं क्योंकि अनमोल विश्नोई अब सलाखों के पीछे है. राजस्थान के कारोबारियों को धमकाकर रंगदारी मांगने के लिए रोहित गोदारा एक बार फिर आगे आया है. पूर्व में लॉरेंस और रोहित की दोस्ती थी, पर वित्तीय विवाद के कारण दोनों के रास्ते अलग हो गए. रोहित अब अकेला राजस्थान में अपना नाम स्थापित करना चाहता है. राजू ठेठ और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जैसे गैंगस्टरों की हत्या करवाने के साथ रोहित ने अपना दबदबा बढ़ाया और अब कई मामलों में विदेश से कॉल कर करोड़ों की रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहा है. बीकानेर और सीकर जैसे जिलों में भी इस प्रकार के मामले सामने आए हैं, जिनमें पीड़ितों को धमकी दी गई और बड़ी रकम मांगी गई. पुलिस ने रोहित गोदारा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और उसे पकड़ने के लिए एक्शन तेज किया गया है. देश की पुलिस भी उसके पीछे है और अनमोल विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद रोहित गोदारा के पीछे की साजिशों पर नजर रखी जा रही है.
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Jan 09, 2026 07:53:56
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक अनंतराम पटेल ने सड़क किनारे स्थित कदम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट और एक वीडियो बनाकर फेसबुक स्टेटस पर पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कुछ लोगों और पुलिस कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है कि चार लोगों ने उसे ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर करीब 5 लाख रुपये वसूले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जब शव को कब्जे में लेकर ले जाने लगी, तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव ले जाने से रोक दिया। परिजन पुलिस कार्रवाई से नाराज दिखे और निष्पक्ष जांच की मांग करते रहे। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट, वीडियो और लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
RIRamawatar Isran
Jan 09, 2026 07:53:06
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर-जिनके नाम FIR, उन्हें ही दे दिया जांच का कामकाज? जयपुर RTO प्रथम में अजब-गजब कार्यशैली RTO-1 ऑफिस की ओर से 39 कार्मिकों पर कराई FIR RTO-1 राजेंद्र सिंह शेखावत ने 7 कार्मिकों की लगाई ड्यूटी 7 डिजिट वाहनों के बैकलॉग प्रकरण की जांच के दौरान कार्यालय... स्टोर में मौजूद अन्य जिलों के पंजीयन रजिस्टर की जांच करेंगे। साथ ही अन्य जिलों से प्राप्त 273 वाहनों की सूचनाएं तैयार करेंगे। पंजीकृत वाहनों की सूचनाएं अन्य जिलों को भेजने को रिकॉर्ड जुटाएंगे। इसके लिए 7 कार्मिकों की टीम के RTO ने निकाले आदेश। इनमें पुष्पेन्द्र जाटव, रोशन सैन, राकेश सोनी, भार भरत कुमावत, अखिल यादव, जगदीश प्रसाद यादव और दीपिका सोनी शामिल। रोचक यह कि जगदीश प्रसाद यादव के खिलाफ दर्ज कराई हुई FIR, RTO प्रथम की ओर से दर्ज FIR में 39 कार्मिकों में जगदीश शामिल। आखिर FIR में विचाराधीन कार्मिक से कैसे कराई जा सकती है जांच?
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Jan 09, 2026 07:52:57
Banswara, Rajasthan:नेमा धर्मशाला पर लगाए जा रहे मोबाइल टावरों को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और टावरों को हटाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेमा धर्मशाला परिसर में पहले से ही तीन मोबाइल टावर लगे हुए हैं, जिनको लेकर पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके अब दो नए टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ गई है। लोगां का कहना है कि टावर लगने के बाद क्षेत्र में बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर परिषद में भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन सौंपने पर जिला कलेक्टर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सभी टावरों को जल्द हटाया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। वीओ - ज्ञापन बाइट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Jan 09, 2026 07:52:30
Chaibasa, Jharkhand:इस वक्त की बड़ी खबर मझगाँव के बेनीसागर से आ रही है, हाथी के हमले से मझगांव बेनीसागर में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गयी है, एक सप्ताह में पश्चिम सिंहभूम जिले में 21 लोगों की जान अब तक हाथी ने ले ली है. इस वक्त की यह बड़ी खबर है कि पश्चिम सिंहभूम में दंतैल सीरियल किलर हाथी का खुनी कहर जारी हैI पश्चिम सिंहभूम के मझगांव प्रखंड अंतर्गत झारखंड–ओडिशा सीमा स्थित बेनीसागर में हाथी के हमले से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में बेनीसागर निवासी 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चा शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने दोनों को पटककर मार डाला, जिसके बाद वह नाबालिग के शव के पास ही खड़ा रहा। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और मझगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वन विभाग द्वारा हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है तथा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में हाथी के हमलों में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं ने हाथी और मानव संघर्ष की गंभीरता को उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन से प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता और स्थायी समाधान की मांग तेज हो गई है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 09, 2026 07:51:59
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रायगढ़ तमनार की घटना पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने नाराजगी जताई और शासन की ओर से पक्ष रखने महाधिवक्ता को तलब किया। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह की घटना ठीक नहीं है। दरअसल अभनपुर के एक मामले को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हां के डिवीजन बेंच में सुनवाई हो रही थी।राजधानी रायपुर के एक थाना क्षेत्र में टोनहा और तांत्रिक होने के आरोप में निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में एफआईआर हुई थी। मामले में पीड़ित पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। मामलें की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की तल्खी तमनार मामले को लेकर भी सामने आई। तमनार में भी महिला आरक्षक पर हमला करने और वर्दी फाड़ने के मामले में मुख्य आरोपी का पुलिस ने सड़क पर अंडर वियर और फटे बनियान में लिपस्टिक पोतकर जुलूस निकाला था।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jan 09, 2026 07:51:44
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर -इंदौर की घटना के बाद प्रदेश के कई नगर निकायों की जल प्रदाय व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। लेकिन इसी बीच शहडोल ने एक ऐसा मॉडल पेश किया है जो न सिर्फ पारदर्शी है बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण बन गया है… शहडोल की यह पहल अब प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है… वीओ01-शहडोल में पिछले लगभग एक वर्ष से नगर पालिका ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जल प्रदाय व्यवस्था की निगरानी में लगाया हुआ है। महिलाएं घर-घर जाकर नल से निकलने वाले पानी की टेस्टिंग करती हैं और मौके पर ही नागरिकों को उसकी रिपोर्ट दिखाती हैं। वीओ02-टेस्टिंग के दौरान TDS, PH सहित कई पैरामीटर्स की जांच होती है। रिपोर्ट संतोषजनक होने पर नागरिक रजिस्टर में हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दर्ज करते हैं। इस पहल ने स्थानीय लोगों का पानी की गुणवत्ता पर भरोसा बढ़ाया है। वीओ03-शहडोल नगर पालिका के अंतर्गत 21,000 मकान आते हैं… जिनमें से 9,100 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि नगर पालिका क्षेत्र की कुल जनसंख्या लगभग 1,04,000 है। इस बड़े पैमाने को ध्यान में रखते हुए पानी की शुद्धता पर नगर पालिका विशेष ध्यान देती है। वीओ04-जहां से पानी की सप्लाई होती है वहां पहले स्तर पर शुद्धता सुनिश्चित की जाती है… इसके बाद नल के जरिये घर-घर पानी पहुंचता है। और तीसरे स्तर पर स्व-सहायता समूह की महिलाएं इसकी फील्ड टेस्टिंग करती हैं। इस तरह सप्लाई से वितरण तक पानी की क्वालिटी तीन स्तरों पर मॉनिटर की जाती है। वीओ05-इस पूरे काम को पूर्णिमा बचत स्व-सहायता समूह की 14 महिलाएं अंजाम दे रही हैं। महिलाएं अलग-अलग वार्डों में जाकर टेस्टिंग करती हैं और यदि कहीं भी थोड़ी सी भी दिक्कत दिखती है तो तुरंत नगर पालिका को सूचना देती हैं। हालांकि अब तक पानी की शुद्धता को लेकर बड़े स्तर की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। वीओ06-दिलचस्प बात यह है कि शहडोल में इन दिनों पूरे शहर में सीवर लाइन का काम चल रहा है… इसके बावजूद नगर पालिका ने साफ-सुथरा पानी नागरिकों तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं आने दी… और साथ ही टेस्टिंग का यह पारदर्शी सिस्टम लगातार जारी है। वीओ07-शहडोल मॉडल ने साबित किया है कि सही सिस्टम, पारदर्शिता और निगरानी के साथ जल प्रदाय व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। प्रदेश के अन्य नगर निकायों में भी इस मॉडल को अपनाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वीओ08-यानी शहडोल ने संकट के समय एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है… एक तरफ पारदर्शी जल प्रदाय व्यवस्था, और दूसरी तरफ महिलाओं को सशक्त बनाने वाला मॉडल… फिलहाल नज़रें इस बात पर हैं कि प्रदेश के अन्य निकाय इस मॉडल को कब अपनाते हैं… बाइट 01-अल्ताफ खान (शहारवासी) बाइट02- स्वसहायता समूह की महिलाएं बाइट03- स्वसहायता समूह की महिलाएं बाइट04-घनश्याम जायसवाल (नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल) बाइट05-अक्षत बुंदेला (नगर पालिका सीएमओ नगर पालिका शहडोल) वॉकथ्रू- पुष्पेंद्र चतुर्वेदी
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jan 09, 2026 07:50:14
New Delhi, Delhi:संजीव झा विधायक आप दिल्ली विधानसभा में आज हमने इसी बात को दोहराया है की वीडियो को अगर फॉरेंसिक लैब पर भेजा है तो जो सोशल मीडिया पर वीडियो जारी मंत्रियों के द्वारा किया गया है वह हटाई जाए हमने जैसे ही इस बात को सदन में रखा हमें मार्शल आउट कर दिया हमारे साथियों ने वॉक आउट करना चाहा लेकिन उन्हें भी मार्शल आउट किया सदन शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष ने कहा था कि प्रदूषण पर चर्चा होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ यह पूरा सत्र हंगामा की भेंट चढ़ा है जो सत्ता पक्ष के द्वारा किया गया आज भी कहा कि प्रदूषण पर चर्चा होगी लेकिन उससे पहले ही विपक्ष को सदन से बाहर निकाला जा रहा है यह रवैया आखिर किसी और इशारा करता है आज दिल्ली में प्रदूषण एक सबसे बड़ी समस्या है दिल्ली में ठंड से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है सदन चल रहा है लेकिन विपक्ष को उसे पर भी चर्चा नहीं करने दी रैन बसेरा बदल पड़े हैं लेकिन उसे पर भी चर्चा नहीं होने दी दिल्ली में कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति है राजधानी दिल्ली में गंदे पानी की समस्या चारों ओर बनी हुई है आज का चर्चा सदन सत्ता पक्ष करता भी है तो वह सिर्फ उनका अपना गुणगान है विपक्ष जनता की आवाज होती है उसे पूरी तरह से दबाया गया है हम सदन में इन विषयों को उठाते कुछ सुझाव भी देते लेकिन हमें सदन के बाहर निकल गया दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष सत्ता पक्ष के एक एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही खराब है जो स्थित आज विपक्ष के साथ हुई है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top