Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001
निवाई में बजरी-पत्थर भरकर ले जा रहे आठ वाहन पुलिस ने जप्त
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 08, 2025 03:16:26
Tonk, Rajasthan
निवाई, सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई — क्षमता से अधिक बजरी व पत्थर भरकर परिवहन करने वाले आठ वाहनों को जप्त — सदर थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में दिया अंजाम — नियमानुसार की जारही कार्रवाई
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 08, 2025 05:05:45
Dudu, Rajasthan:जोबनेर (जयपुर) जोबनेर कस्बे के रेनवाल तिराहे पर बीती देर रात दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा, झगड़े में चौसला नावां निवासी श्रवण लाल की हुई मौत, आपसी खींचतान व जानलेवा हमले को लेकर बढा विवाद, जोबनेर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, जयपुर में शादी समारोह का विवाद बताया जा रहा है मामला। जोबनेर कस्बे के रेनवाल तिराहे पर बीती देर रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चौसला नावां निवासी श्रवण लाल पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मामला जयपुर में आयोजित एक शादी समारोह के विवाद से जुड़ा हुआ है, जो बाद में आपसी खींचतान में बदल गया। सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 08, 2025 05:05:31
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरहुला मंदिर के समीप गीता सुपर बाजार के सामने महसांव निवासी नितिन चौरसिया की दिनदहाड़े मारपीट करते हुए अपहरण करने की कोशिश की गई जिसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद है. आपको बता दें कि नितिन चौरसिया रीवा से अपना कार्य करके शाम को वापस अपने घर महसांव आ रहा था तभी अचानक उसके बाइक के सामने बोलेरो वाहन लगाकर उस लड़के के साथ मारपीट करते हुए अपने बोलेरो में बैठा लिए वहां दुकान में कुछ लोग पीड़ित युवक के परिचित थे हल्ला गुहार करने पर वहां लोग एकत्रित हो गए तो मौके से बोलेरो वाहन लेकर दो आरोपी फरार हो गए और एक आरोपी को पकड़ लिया गया जिसके बाद बिछिया पुलिस को सौंप दिया गया.... इस पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वह दिनदहाड़े हुए अपहरण की प्रयास के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है यह आखिर पुलिस का अभय इन अपराधियों इन बदमाशों के बीच क्यों नहीं है...
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 08, 2025 05:05:07
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन एंकर/इंट्रो : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 1 नवम्बर से 15 नवम्बर, 2025 तक जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशन में किया जा रहा है। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले की 234 ग्राम पंचायतों में आयोजित संगोष्ठियों में 5342 कृषकों को भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी, उनके व्यक्तित्व तथा राष्ट्र और समाज के प्रति उनके योगदान से अवगत कराया गया है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 08, 2025 05:04:54
Pratapgarh, Rajasthan:वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं राजकीय कार्मिकों ने एक साथ गाया राष्ट्रगीत. राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रतापगढ़ देशभक्ति के रंग में रंग गया। वन्दे मातरम्@150 कार्यक्रमों की शुरुआत विभिन्न ग्राम पंचायतों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई. विद्यालयों में शिक्षक और विद्यार्थियों द्वारा वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण देशभक्ति के उल्लास से सराबोर हो गया। जिलेभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी भावना और जनसमर्पण का जीवंत उदाहरण बना।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 08, 2025 05:04:32
Pratapgarh, Rajasthan:एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, केंद्रों की लापरवाही पर नोटिस जारी पीपलखूंट उपखंड अधिकारी निलेश कुमार कलाल ने ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर अनियमितताएँ और लापरवाही सामने आईं। एसडीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बक्तोड़ पर निरीक्षण के समय कोई भी कार्मिक उपस्थित नहीं मिला, साथ ही केंद्र पर बच्चे भी अनुपस्थित पाए गए। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र सालीया में कार्यकर्ता तो मौजूद थी, लेकिन वहां भी कोई बच्चा उपस्थित नहीं था। इस गंभीर लापरवाही पर दोनों केंद्रों के कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त एसडीओ ने सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना से संबंधित परिगणना प्रपत्रों के वितरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे वितरण कार्य की समीक्षा की और निर्देश दिए कि अधिक से अधिक परिवारों को प्रपत्र वितरित कर प्रोगनी प्रतिशत में बढ़ोतरी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नियमित उपस्थिति बनाए रखने, बच्चों की उपस्थिति सुधारने और केंद्रों की गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषी कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 08, 2025 05:04:14
Jaipur, Rajasthan:खबर - TV KHABAR जिला - KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा - विराटनगर लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली) इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी इंट्रो: भाबरू(कोटपूतली) भाबरू थाना इलाके के जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल हाइवे किंग के पास एल्यूमिनियम कॉइल से भरे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। आग से ट्रेलर का केबिन जलकर खाक हो गया। इस दौरान हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और ट्रैफिक बाधित रहा। बताया जा रहा है कि एल्यूमीनियम कॉइल से भरे ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटें और धुंआ निकलता देख चालक ने ट्रेलर रोक दिया और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों ने ट्रेलर के केबिन को अपनी चपेट में ले लिया और केबिन धूं धूं कर जल उठा। सूचना पर भाबरू थाना पुलिस व शाहपुरा से दमकल मौके पर पहुंची। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया और ट्रेलर को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 08, 2025 05:04:00
Pratapgarh, Rajasthan:राज्य सरकार और पुलिस विभाग के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रतापगढ़ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धमोत्तर थाना पुलिस द्वारा देर शाम नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की गई। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घीसू लाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बेरीकेड्स लगाकर आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक, ट्रोला, कार, बाइक सहित हर प्रकार के वाहनों के चालकों की पहचान, वाहन दस्तावेज और लाइसेंस की बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम ने मौके पर ही कई चालकों का अल्कोहल टेस्ट किया और आवश्यक चालान और कार्रवाई की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। थाना पुलिस ने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि सड़क पर सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके। ساتھ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 08, 2025 05:02:43
Thane, Maharashtra:खावडा विद्युत पारेषण प्रकल्पाच्या टॉवर व विद्युत वाहिनी मुळे तालुक्यातील २० गावां मधील शेतकरी बाधित होत आहेत.परंतु प्रकल्प कंपनी परस्पर शेतकऱ्यांच्या जमिनी हस्तगत करण्यासाठी शेतात घुसखोरी करू पाहत आहेत.ते देत असलेला मोबदला अत्यल्प आहे. बाधित शेत जमीन जो पर्यंत निश्चित होत नाही तोपर्यंत प्रकल्पाचे कोणतेही काम करून दिले जाणार नाही. अनेक प्रकल्पांमुळे तालुक्यातील शेतकरी बाधित झाल्याने शेतकरी जमीन गुंठ्यावर आल्या आहेत. शासनाचा कालचा अध्यादेश आज लावत असाल तर शेतकऱ्यांच्या उद्याच्या पिढीसाठी तो अन्यायकारक असेल. शासनाकडे आमची मागणी आहे आमची मागची पिढी आम्ही जीवनो परंतु पुढची पिढी भूमिहीन होण्याच्या मार्गावर आलेली आहे. त्यामुळे बाधित शेतकऱ्यांना दिल्या जाणाऱ्या दरात सुधारणा करण्याची आमची मागणी आहे अशी माहिती ठाणे जिल्हा विविध प्रकल्पग्रस्त हितकारी कृती समितीचे समन्वयक भगवान सांबरे यांनी दिली आहे.ठाणे व पालघर जिल्हा हे प्रकल्पांचे आगर झाले आहेत. देशाच्या व राज्याच्या विकासासाठी मोठे मोठे प्रकल्प याच जिल्ह्यातून जातात. पण हे प्रकल्प राबवताना येथील शेतकरी भरडला जात आहे. खासकरून वापर हक्काच्या जमिनी आहेत तेथे तर शेतकऱ्यांचे निर्दालन होत आहे. शेतकऱ्यांचा विचार केला जात नाही. रिलायन्स गॅस गेल गॅस पाईप लाईन या भागातून जाताना नाव फक्त वापर हक्काचे सांगून जमिनीत तुटपुंजा मोबदला देऊन ताब्यात घेतल्या पण नंतर शेतकऱ्यांवर जाचक अटी लादल्या जातात .येथील प्रकल्पांमुळे शेतकरी देशोधडीला लागणार आहे. शेतकरी जगला पाहिजे यासाठी शेतकऱ्यांना प्रति चौरस मीटर १२ हजार रुपये दर द्यावा अशी मागणी राजन गावंड यांनी केली आहे.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 08, 2025 05:02:24
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के नेहरू नगर में शुक्रवार सुबह एंटी पॉल्यूशन ड्राइव की शुरुआत की गई, इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और धार्मिक नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद और MCD स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य राजपाल सिंह ने की. नेताओं ने एंटी स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलिंग ट्रैकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं, जिनका लक्ष्य 2026 तक प्रदूषण में 40% की कमी लाना है. इस मौके पर भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में प्रदूषण के तीन मुख्य कारणों—धूल, पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां और पंजाब में पराली जलाने—का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों की मरम्मत, इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं। साथ ही उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में षडयंत्र के तौर पर पराली जलाई जा रही ताकि दिल्ली में प्रदूषण बढ़े. वहीं कार्यक्रम में मौजूद धार्मिक नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि प्रदूषण सिर्फ किसी एक राज्य का नहीं, बल्कि पूरी मानवता से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदूषण मुक्त भारत के सपने का समर्थन किया और जागरूकता को सबसे बड़ा हथियार बताया.
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 08, 2025 05:02:09
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बूंदी दौरा, अंता उपचुनाव में जीत का किया दावा डोटासरा सर्किट हाउस में मीडिया से हुए रूबरू, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भैया पर भ्रष्टाचार के आरोपी को किया खारिज, गुजरात की तर्ज पर राजस्थान के मंत्रिमंडल को बदलने की कहि बात, अंतर चुनाव में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने का लगाया आरोप, डोटासरा बोले मुझ पर हमला नहीं हुआ, मेरे काफिले को अंता में रोका गया बूंदी।एंकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज बूंदी पहुंचे, जहां विधायक हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाउस पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और नारों के साथ डोटासरा का स्वागत कर उत्साह दिखाया। डोटासरा रात्रि विश्राम बून्दी सर्किट हाउस में ही करेंगे, इसके पश्चात कल सुबह अंता के लिए रवाना होंगे सर्किट हाउस पर मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने अंता उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “अंता की जनता इस बार भाजपा को कड़ा जवाब देगी, कांग्रेस की जीत तय है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, और जनता महंगाई, बेरोजगारी व जनसमस्याओं को लेकर लगातार परेशान है। डोटासरा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार केवल घोषणाओं और फोटो-ऑप तक सीमित है, जमीनी काम कम दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, डोटासरा कल सुबह अंता के लिए रवाना होंगे, जहां वे उपचुनाव को लेकर पार्टी रणनीति और जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 08, 2025 05:01:33
Khunti, Jharkhand:खूँटी पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र में विगत दो अक्टूबर को हुई लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों को एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिन्होंने 20 सितम्बर को मारंगहादा थाना क्षेत्र के हितुटोला टावर के पास लूटकांड को अंजाम दिया है। जिसमें बाजार में कटे-फटे नोट बदलने वाले एक व्यापारी से 40 हज़ार रुपये लूटे थे। इन चार लुटेरे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमें लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियों में जोगोन नाग उर्फ राजा, अंकित नायक उर्फ कछुआ, नियारन होरो उर्फ राजा उर्फ मोटा और रंजीत मुंडा उर्फ पोटो शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी प pistल, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, लूटे गये 20 हज़ार रुपये नगद और एक काले रंग का बैग बरामद किया है। SDPO वरुण कुमार रजक ने बताया कि 20 सितंबर को हितुटोला टॉवर के पास व्यापारी को प pistल दिखाकर 40 हज़ार रुपये लूटे गये थे। तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और बताया कि एक सप्ताह पहले भी वे इसी तरह की एक लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top