Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001
स्वर्णनगरी जैसलमेर में बूम: दीपावली बाद सैलानियों की भारी भीड़
SDShankar Dan
Oct 26, 2025 08:20:02
Jaisalmer, Rajasthan
देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार हुई स्वर्णनगरी, पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की पीक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सैलानियों की लगी भीड़ स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है। हर साल की तरह इस साल भी दीपावली के बाद से जैसलमेर में पर्यटकों की भीड़ उमडऩे लगी है। ऐसे में स्वर्णनगरी जैसलमेर में पर्यटकों की बूम नजर आ रही है। जैसलमेर के सोनार फोर्ट,पटवा हवेली, सालमसिंह हवेली, नथमल हवेली,गड़ीसर लेक पर सैलानियों की भीड़ से ही जाम लगने लगा है। इन दिनों दीपावली की छुट्टीया हो जाने के कारण भी पर्यटक अपने परिवार के साथ ज्यादा संख्या में जैसलमेर पहुंच रहे है। जिससे पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार है। सैलानियों की बम्पर आवक को देखकर पर्यटन व्यवसायियों के चेहरें खुश नजर आ रहे है। जैसलमेर पूरी तरह से हाउसफुल हो चुका है। रेस्टोरेंट, होटल रिसोर्ट सभी बुक है। होटलों व रिसोर्ट में 4 गुणा ज्यादा रेट देकर पर्यटक रूम ले रहे है। ऐसे में उनका मानना है कि इससे जैसलमेर के सभी लोगों को बिजनेस मिलेगा और सभी को रोजगार मिलेगा। देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक से पर्यटन स्थल गुलजार शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर इन दिनों सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा सकते हैं। सोनार फोर्ट, गड़ीसर लेक, पटवा हवेली, बड़ाबाग पर सैलानियों का मेला लगा है। देशी विदेशी सैलानियों की बम्पर आवक से सभी जगह खुशी का माहौल है। जैसलमेर में विदेशी पर्यटकों के के साथ ही देश के कोने-कोने से पर्यटक जैसलमेर पहुंच रहे हैं। जिसमे दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में सैलानी जैसलमेर आ रहे हैं। सैलानियों की भीड़ से सभी होटल, रेस्टोरेंट्स और रिसोर्ट पर रौनक छा गई है। अब लगातार नववर्ष व उसके अगले कुछ दिनों तक पर्यटकों की ये आवक लगातार जारी रहने वाली है। जैलसलमेर में ये है पर्यटको की पसंद जैसलमेर में सोनार फोर्ट, पटवा हवेली,सालमसिंह की हवेली, नथमल हवेली,गड़ीसर लेक,बड़ाबाग की छतरियां, झरोखे, कुलधरा,सम-खुहडी के रेत के धोरे, सनराइज व सनसेट के मनोहारी नजारें, कैमल सफारी, कल्चरल नृत्य कार्यक्रम, एडवेंचर स्पोट्स, जीप राइड, पैरा मोटर, डेजर्ट स्कूटर व पैरा सीलिंग आदि सैलानियों को लुभाते हैं। इसी के साथ रात्रि में होने वाली राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कालबेलिया डांस के साथ ही विभिन्न प्रकार के राजस्थानी व्यंजन जब सैलानियों की थाली में परोसे जाते हैं। तो उनके आनंद का ठिकाना नहीं रहता है ऐसे व्यंजनों में दाल बाटी चूरमा के साथ ही राजस्थान की केर-सांगरी की सब्जी, बाजरे की रोटी पर्यटकों को काफी मनभांति है। इसको देखने देशी सैलानियों के साथ-साथ भारी तादाद में विदेशी सैलानी भी जैसलमेर आते हैं। ऐसे में इनको बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा देने के लिए पर्यटन व्यवसायी जुटे हुए है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkash Sharma
Oct 26, 2025 11:21:02
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 11:21:01
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 26, 2025 11:20:31
Bahraich, Uttar Pradesh:पर्दाफ़ाश! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में 6 बच्चों की मां ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतरवा दिया मौत के घाट, थाना खैरीघाट की पुलिस व SOG की टीम ने मामले का किया पर्दाफ़ाश, पति की कातिल पत्नी व उसके आशिक को किया गया गिरफ्तार, दोनों के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था पति जाकिर को सोते समय गला रेतकर उतारा था मौत के घाट, पड़ोस में रहने वाले अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी से महिला हसीना का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति की कातिल, हसीना बेगम को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते 24/25 की देर रात अपने प्रेमी को बुलवाकर पत्नी हसीना ने पति जाकिर की करायी थी हत्या, गले में दुपट्टा कसकर करी थी हत्या, हत्या के बाद काटा था गला, हत्या कर पत्नी ने मामले को जमीनी विवाद के हत्या बताया था कारण, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को किया गिरफ्तार, 20 साल के आशिक अब्दुल सलाम व 32 साल की माशूका हसीना गिरफ्तार, थाना खैरीघाट के अलीनगर कला गांव की वारदात
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 26, 2025 11:19:09
Jaipur, Rajasthan:जयपुर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर जिले की रेनवाल तहसील के गदड़ी (बधाल) गांव में नोवाल नेचरकेयर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया. उपमुख्यमंत्री ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध स्वास्थ्य एवं वेलनेस सुविधाओं की जानकारी ली. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह केंद्र स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा, योग और आयुर्वेद के माध्यम से समाज को स्वास्थ्य की ओर बढ़ावा देना सेंटर का उद्देश्य है. दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह की संस्थाएँ प्रदेश के ‘हील इन राजस्थान’ मिशन को नई दिशा और गति देंगी और राजस्थान को वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, नोवाल नेचरकेयर संस्थापक रामनिवास सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 26, 2025 11:18:39
Jaipur, Rajasthan:वर्ल्ड हेरिटेज परकोटा हो रहा ‘पोस्टर सिटी’। स्मार्ट सिटी की चमक पर राजनेताओं के बधाई बैनरों का साया। जब Jaipur की चारदीवारी को यूनेस्को ने World Heritage City का दर्जा देकर पूरी दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाई थी, वही परकोटा अब अवैध पोस्टर-बैनरों की होड़ में अपनी ऐतिहासिक पहचान खोता जा रहा है। कभी गुलाबी रंग से सजे परकोटे ki दीवारें अब नेताओं के चेहरे और पार्टी के झंडों से ढकी पड़ी हैं। शहर की खूबसूरती पर यह राजनीतिक साज-सज्जा ऐसा दाग छोड़ रही है, जिसे मिटाने की हिम्मत न नगर निगम जुटा पा रहा है, न ही प्रशासन। यूनेस्को की गाइडलाइन, लेकिन जमीन पर राजनीति हावी है। चारदीवारी में नो कंस्ट्रक्शन जोन और स्पेशल एरिया प्लान लागू हैं, पर ABD प्रोजेक्ट में करोड़ों की राशि बाजारों और गलियों को पुराने स्वरूप में लौटाने पर खर्च हुई। पर विडंबना यह है कि जिन इलाकों में स्मार्ट सिटी टीमें फसाड़ सुधारने, वायरिंग अंडरग्राउंड करने और हेरिटेज लाइटिंग लगाने में जुटी थीं, वहीं दीवारों पर नेताओं के बधाई पोस्टर और जन्मदिन बैनर लटक रहे हैं। मेयर से विधायक के फोटो वाले बैनर, “जनसेवक के दीपोत्सव”, “विकास का प्रतीक” जैसी नारों के बीच नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर पा रही। कारण स्पष्ट—अपने मुखिया के पोस्टर-बैनर्स हटाने में हाथ कांपते हैं। कार्रवाई करना मुश्किल है। जैपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ग्रेटर, दोनों संस्थाएं वर्ल्ड हेरिटेज क्षेत्र की निगरानी की जिम्मेदारी साझा करती हैं, पर राजनीतिक दबाव के कारण होर्डिंग हटाने का काम अक्सर क्लीन ड्राइव तक सीमित हो जाता है। फसाड़ यूनिफॉर्मिटी रिपोर्ट कहती है कि हर बाहरी यूनिट चाहे वह AC हो, डिश एंटीना, बैनर या फ्लेक्स बोर्ड हटाना आवश्यक है, पर जयपुर में हालात उलट हैं—हर गली में पोस्टरों की भीड़ और हर दीवार पर विज्ञापन का कब्जा। पर्यटक परेशान, ट्रैफिक-जाम में छिपी विरासत। स्मार्ट सिटी परियोजना का उद्देश्य पर्यटक-हितैषी वातावरण बनाना था, लेकिन अब ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थित पार्किंग और हर मोड़ पर पोस्टर ने पर्यटकों को निराश किया है। एक विदेशी सैलानी ने कहा, यह हेरिटेज सिटी नहीं, पॉलिटिकल पोस्टर सिटी लगती है। जरूरत है राजनीतिक इच्छाशक्ति की—परकोटे को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम या स्मार्ट सिटी की नहीं, बल्कि उन विधायकों और जनप्रतिनिधियों की भी है जो खुद को “शहर का सेवक” कहते हैं और अगर वे स्वयं पहल कर अपने कार्यकर्ताओं से कहें कि “पोस्टर नहीं, पौधे लगाओ”, तो जयपुर की विरासत फिर से अपनी असली पहचान पा सके।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 26, 2025 11:17:44
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 26, 2025 11:17:33
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 26, 2025 11:17:20
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए भारत को एकता के सूत्र में पिरोया और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 खत्म कर सरदार पटेल के अधूरे सपने को साकार किया। पटेल ने दिखाया था कि जब राष्ट्रहित सर्वोपरि हो, तो कोई भी बाधा रास्ते में नहीं आ सकती। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी की तैयारियों के लिए सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी दृढ इच्छाशक्ति से राष्ट्र का पुनर्निर्माण किया और बिखरे हुए भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने दूरदर्शी सोच के साथ देश को राजनीतिक एकीकरण और आर्थिक स्वावलंबन के माध्यम से मज़बूत बनाया। देश की आजादी के बाद सरदार पटेल ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत“ का विज़न देते हुए 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए सेना भेजकर हैदराबाद को क्रूर निज़ाम से मुक्ति दिलवायी। शर्मा ने कहा कि धारा 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर कट्टरपंथ और अलगाववाद का अड्डा बन गया। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण जम्मू-कश्मीर भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बना और सरदार पटेल का अधूरा सपना पूरा हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल केवल राजनीतिक एकीकरण में ही विश्वास नहीं रखते थे। वे जानते थे कि असली आज़ादी तब आएगी जब देश आर्थिक रूप से स्वावलंबी होगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और आत्मसंपन्न भारत की नींव रखी। सरदार पटेल की प्रेरणा से देश के किसानों और दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक शोषण से बचाने के लिए स्वदेशी दुग्ध समिति के माध्यम से खेड़ा सत्याग्रह की शुरुआत हुई। शर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देश के हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 8 से 10 किमी लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी। पदयात्रा के दौरान आमजन सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए आत्मनिर्भर भारत की शपथ लेंगे तथा योग एवं स्वास्थ्य शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रत्येक जिले में स्थानीय खेल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन प्रदेश के हर जिले से 2-2 पदयात्री सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से लेकर एकता के प्रतीक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवडिया तक देशभर के अन्य पदयात्रियों के साथ 152 किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा करेंगे। खेल एवं युवा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जब देश बंटा हुआ था, तब पटेल ने उसे एकजुट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए एक भारत, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर रहे हैं. पटेल के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में रन फॉर यूनिटी के तहत कई आयोजन किए जाएंगे. इंडोर स्टेडियम में सुनी पीएम के मन की बात।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 26, 2025 11:17:08
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 26, 2025 11:16:55
Noida, Uttar Pradesh:ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला. आरोपी अखिल शेख का न्यायालय ने दिया एक दिन का डिमांड. आज दोबारा न्यायालय में पुलिस आरोपी को करेगी पेश. होटल से कैफे के लिए निकली खिलाड़ियों के साथ आरोपी ने करी थी छेड़छाड़. इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. पूरे ही मामले में कुछ घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसे न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया था, वही आज पुनः उसे कोर्ट पेश किया जाएगा. दरअसल एमआईजी थाना क्षेत्र में स्थित एक कैफे पर जाने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी के साथ बाइक सवार बदमाश अकील शेख ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. वहीं मामले की गंभीरता को देख कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी के पहचान अकील शेख के रूप में हुई. जिसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें अकील का एक दिन का रिमांड भी लिया गया था. जो आज पूरा हो रहा है, वही आज पुनः अकील को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वही इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं प्रोटोकॉल में चूक के कारण इस तरह की घटना हुई है. जिसमें पुलिस अधिकारी का कहना है कि मैच के पहले प्रोटोकॉल अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई थी. लेकिन कहीं ना कहीं इसमें चूक हुई है, वरिष्ठ अधिकारी इस पूरा मामले की जांच कर रहे हैं. वही पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Oct 26, 2025 11:16:40
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश सलग : हर दिन देवबंद से ऋषिकेश पहुंच रहा कई क्विंटल नकली पनीर एंकर : उत्तर प्रदेश के देवबंद से पनीर लेकर पहुंचे दो वाहनों को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा है। नकली पनीर होने की शिकायत पर यह दोनों वाहन पकड़े गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के सैंपल जांच के लिए लिए हैं। सैंपल रुद्रपुर स्थित सरकारी लैब में भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट में यदि पनीर के नकली होने की पुष्टि होगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वी.ओ : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक संस्था की शिकायत पर उन्होंने एक बाइक और एक अन्य वाहन को चेकिंग के लिए रोका। वाहनों की तलाशी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को साड़े तीन कुंतल पनीर बरामद हुआ। यह पनीर नकली है या नहीं इसकी जानकारी करने के लिए पनीर के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किये हैं। जिसे रुद्रपुर स्थित सरकारी लैब में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाएगा। रिपोर्ट में यदि नकली पनीर होने की पुष्टि होगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि पनीर सप्लाई कर रहा एक युवक पहले भी नकली पनीर के साथ पकड़ा जा चुका है। जिसके खिलाफ हरिद्वार की कोर्ट में मुकदमा के आधार पर केस चल रहा है। बाइट : आरोपी बाइट : अश्वनी कुमार ( हिन्दू संगठन ) बाइट : संतोष कुमार ( खाद्य सुरक्षा अधिकारी )
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top