Back
Sindhikamp se multi-modal ISBT; Jaipur me chaar naye bas stand banenge
KCKashiram Choudhary
Nov 19, 2025 09:37:19
Jaipur, Rajasthan
सिंधीकैम्प बनेगा मल्टी मोडल बस स्टैंड!
- सिंधीकैम्प के साथ होगा अन्य स्टैंड का विकास, शहर के 4 प्रमुख मार्गों पर भी बनेंगे बस स्टैंड
- रोडवेज की कमेटी ने की अनुशंसा, अब परिवहन विभाग कर रहा निर्माण पर मंथन
जयपुर।
जयपुर में बसों के आवागमन से होने वाले ट्रैफिक जाम को रोकने और भविष्य में बसों का संचालन शहर के बाहरी क्षेत्रों से किए जाने को लेकर परिवहन विभाग के स्तर पर मंथन जारी है। राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में रोडवेज प्रशासन और परिवहन विभाग के स्तर पर कवायद जारी है। सिंधीकैम्प बस स्टैंड को मल्टी मोडल हब आईएसबीटी के रूप में विकसित किया जाएगा। दरअसल शहर के मध्य में स्थित सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर यात्रीभार का बोझ कम करने और बसों के आवागमन से शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने की दिशा में परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन द्वारा कवायद की जा रही है। शहर के बाहरी हिस्सों में चारों तरफ नए बस स्टैंड बनाए जाने और सिंधीकैम्प बस स्टैंड को मल्टी मोडल हब आईएसबीटी के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। इसकी बजट घोषणा तो 3 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन क्रियान्विति की रफ्तार धीमी है। अब परिवहन विभाग और राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण ने रोडवेज प्रशासन के साथ बैठकें कर बस अड्डों का निर्माण करने को लेकर तेजी दिखाई है। दरअसल रोडवेज प्रशासन ने पूर्व में भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड से एक सर्वे करवाया था। रोडवेज मुख्यालय में 25 अक्टूबर 2024 को हुई बैठक में राइट्स ने अपना सर्वेक्षण प्रस्तुत किया था। 4 नवंबर 2024 को राइट्स लिमिटेड द्वारा मार्केट असेसमेंट एंड फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसे लेकर रोडवेज की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट ने अनुशंसा की थी। इसके तहत प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह से शहर से बाहर से किए जाने और रोडवेज बसों की कुछ संख्या को सिंधीकैम्प तक अनुमति देने की अनुशंसा की गई थी। मल्टी मोडल हब बनाने से उद्देश्य है कि सिंधीकैम्प की कनेक्टिविटी बसों के अलावा मेट्रो और रेलवे स्टेशन तक बढ़ाई जाएगी।
इस तरह होगा बसों का संचालन
- 100 फीसदी प्राइवेट बसों का संचालन शहर के बाहरी हिस्सों में बस अड्डों से होगा
- अजमेर रोड पर हीरापुरा, आगरा रोड पर बगराना में बस स्टैंड विकसित होंगे
- टोंक रोड पर प्रताप नगर, सीकर रोड पर विद्याधर नगर में बस स्टैंड होंगे
- सीकर रोड की 50 फीसदी बसें विद्याधर नगर, 50 फीसदी हीरापुरा तक आएंगी
- रोडवेज की 20 फीसदी बसें 2025 में शहर के बाहरी हिस्सों में टर्मिनेट होंगी
- वर्ष 2035 में इन बसों की संख्या बढ़ाकर 40 फीसदी की जाएगी
- वर्ष 2035 तक सिंधीकैम्प पर 48 बस-बे बनाए जाने की जरूरत रहेगी
- वर्ष 2035 तक हीरापुरा में 62, बगराना में 49 बस-बे बनाए जाएंगे
- वर्ष 2035 तक प्रताप नगर में 23 और विद्याधर नगर में 31 बस-बे बनाए जाएंगे
- वर्ष 2035 तक सिंधीकैम्प से 1430, हीरापुरा से 1779 बसें चलेंगी
- बगराना से 1323, प्रतापनगर से 611, विद्याधर नगर से 854 बसें चलेंगी
खर्चा करेगी निजी कंपनी, संभालेगा RSBTDA ?
बस अड्डों के निर्माण को लेकर भी राइट्स ने दो मॉडल सुझाए हैं। इनमें पहला मॉडल ऑपरेट, मेंटेन एंड ट्रांसफर का है, जबकि दूसरा मॉडल बिल्ड फाइनेंस ऑपरेट एंड ट्रांसफर का है। रोडवेज की कमेटी ने दूसरे मॉडल को इसके लिए उपयुक्त माना है। इसके तहत प्राइवेट डेवलपर बस स्टैंड का पूरा निर्माण खुद के खर्च पर करेगा। इसके बाद संचालन और प्रबंधन एक निश्चित समयावधि के लिए स्वयं करेगा।
कितनी राशि से होगा बस स्टैंड्स का निर्माण
- सिंधीकैम्प बस स्टैंड के निर्माण पर करीब 480 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- बगराना बस स्टैंड के निर्माण पर 582 करोड़, प्रताप नगर में 216 करोड़
- विद्याधर नगर में 253 करोड़ और हीरापुरा में 746 करोड़ खर्च होंगे
- सभी बस अड्डों के निर्माण पर कुल खर्च 2278 करोड़ होने का अनुमान
- हीरापुरा को छोड़कर 1531 करोड़ राशि से होगा सबका निर्माण
- हालांकि परिवहन विभाग की कमेटी ने इन अनुमानित लागतों को माना अधिक
- ऐसे में राइट्स के स्तर से फिर से किया जाएगा सर्वेक्षण
21
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SMSURYA MOHANTY
FollowNov 19, 2025 10:42:120
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 19, 2025 10:41:540
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowNov 19, 2025 10:40:210
Report
NMNitesh Mishra
FollowNov 19, 2025 10:39:360
Report
KAKapil Agarwal
FollowNov 19, 2025 10:39:110
Report
AKAtul Kumar
FollowNov 19, 2025 10:38:500
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowNov 19, 2025 10:38:330
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowNov 19, 2025 10:38:110
Report
ASANIMESH SINGH
FollowNov 19, 2025 10:37:500
Report
KYKaniram yadav
FollowNov 19, 2025 10:37:170
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowNov 19, 2025 10:36:340
Report
RKRupesh Kumar
FollowNov 19, 2025 10:36:060
Report
AKAjay Kashyap
FollowNov 19, 2025 10:35:450
Report
ASAMIT SONI
FollowNov 19, 2025 10:35:210
Report