Back
RAS मुख्य परीक्षा 2023: राशि कुमावत ऑल राजस्थान 6वीं रैंक लेकर बना मिसाल
DGDeepak Goyal
Oct 16, 2025 10:26:46
Jaipur, Rajasthan
कहते हैं कि सपने वही सच होते हैं जिन्हें खुली आंखों से देखा जाए और जागकर पूरा किया जाए। लेकिन जब कोई मां सपना देखती है, तो उसका हर कदम एक नई प्रेरणा बन जाता है। जयपुर की राशि कुमावत ने इसी बात को सच कर दिखाया है। पांच साल की बेटी की जिम्मेदारी, सरकारी नौकरी और घर के कामकाज के बीच उन्होंने वो कर दिखाया जो हजारों युवा केवल सोचकर छोड़ देते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित RAS मुख्य परीक्षा 2023 के फाइनल परिणाम में राशि कुमावत ने ऑल राजस्थान 6वीं रैंक हासिल की है।
नौकरी, घर और तैयारी-तीनों मोर्चों पर संतुलन।
राशि कुमावत वर्तमान में लेबर डिपार्टमेंट, जयपुर में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत हैं।
2019 में सेवा जॉइन करने के बाद से ही वे अपने काम में निपुण रहीं, लेकिन मन में एक सपना था प्रशासनिक अधिकारी बनने का।
उन्होंने बताया 2021 में पहले प्रयास में मेरा प्री भी नहीं निकला था। लेकिन मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मैंने ठान लिया कि चाहे जितनी मेहनत करनी पड़े, अगली बार पूरी तैयारी करूंगी। इसके बाद शुरू हुआ संघर्ष का सबसे कठिन दौर नौकरी के घंटे पूरे कर घर लौटना, बच्ची को सुलाना, फिर देर रात तक किताबों के बीच जगना। कहती हैं सबसे मुश्किल था अपनी बेटी को संभालते हुए पढ़ाई करना। लेकिन वही मेरी सबसे बड़ी ताकत भी बनी।
ना कोचिंग, ना गाइडेंस-बस टेस्ट सीरीज़, नोट्स के साथ आत्मविश्वास और अनुशासन।
राशि कुमावत की सफलता को सबसे खास बनाता है उनकी सेल्फ-स्टडी वाला सफर।उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि केवल टेस्ट सीरीज़ और अपने हाथों से बनाए नोट्स के भरोसे तीन साल तक लगातार अध्ययन किया। वो बताती हैं मैंने किसी कोचिंग में दाखिला नहीं लिया। ऑफिस के बाद जो भी समय मिलता, उसी में तैयारी करती। बस एक रूटीन बना रखा था रोज कुछ न कुछ नया सीखना।
बचपन से मेधावी, इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट।
राशि कुमावत का शैक्षणिक रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा है। उन्होंने 10वीं कक्षा में 96.4 फीसदी और 12वीं में 92.8 फीसदी अंक प्राप्त किए। इसके बाद उन्होंने एमएनआईटी जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया, जहाँ वे गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। उनका कहना है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई ने उन्हें कंसेप्चुअल थिंकिंग और अनुशासन सिखाया। वही आदतें आगे चलकर RAS की तैयारी में काम आईं।
मां होने की जिम्मेदारी बोझ नहीं, प्रेरणा है।
राशि कुमावत की कहानी उन हजारों कार्यरत मां के लिए संदेश है जो यह सोचकर अपने सपनों को रोक देती हैं कि अब वक्त निकल गया है। वो साबित करती हैं कि मां होना कोई बाधा नहीं, बल्कि आत्मबल का स्रोत है। मेरी बेटी उस वक्त सिर्फ एक साल की थी जब मैंने दोबारा तैयारी शुरू की। उसी के सोने-जागने के बीच मेरा टाइम-टेबल तय होता था। कई रातें बिना नींद के बीतीं, लेकिन मैंने हार नहीं मानी,”
राशी मुस्कुराते हुए कहती हैं।
रिजल्ट आने के अगले दिन भी ऑफिस में ड्यूटी।
परिणाम घोषित होने के अगले ही दिन जब अधिकांश सफल अभ्यर्थी जश्न मना रहे थे। राशि कुमावत अपने ऑफिस में अपने कम्प्यूटर पर काम करती हुई नजर आई। सहकर्मियों ने जब यह खबर सुनी तो पूरा विभाग में सेलिब्रेशन किया गया। लेबर डिपार्टमेंट की गलियों में उस दिन काम के बीच गर्व और प्रेरणा का माहौल था।
न्यायिक सेवा में पति, परिवार ने निभाई मजबूत भूमिका
राशि कुमावत बताती हैं मेरी बेटी सिर्फ एक साल की थी जब मैंने मन लगाकर तैयारी शुरू की। वही मेरा सबसे कठिन और सबसे मजबूत वक्त था। उनके पति महेश कुमावत, जो राजस्थान न्यायिक सेवा में हैं, हर कदम पर साथ रहे। राशि इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और भगवान को देती हैं। वह बताती हैं कि घर और परिवार से उन्हें हमेशा पूरा सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि मेरे पति और परिवार ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। जब भी हिम्मत टूटने लगती, उन्होंने ही हौसला दिया। राशि कहती हैं कि उनका लक्ष्य केवल परीक्षा पास करना नहीं था, बल्कि समाज के लिए कुछ सार्थक करना है। अब जहां भी पोस्टिंग मिलेगी, मैं पूरे मन से सेवा करूंगी। ये सफलता भगवान और मेरे परिवार के आशीर्वाद का नतीजा है।
सोशल मीडिया से रहती है दूर।
DOIT महकमे से जुड़ी वर्तमान में सूचना सहायक की नौकरी कर रही राशि कुमावत भले ही इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े काम करती हो। लेकिन इस दौर में भी वह खुद को सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म से दूर रहती है। किसी भी सोशल मीडीया प्लेटफॉर्म पर उनका अकाउंट नही है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowOct 16, 2025 15:26:120
Report
SSSwapnil Sonal
FollowOct 16, 2025 15:25:570
Report
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowOct 16, 2025 15:25:460
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 16, 2025 15:25:300
Report
RKRishikesh Kumar
FollowOct 16, 2025 15:25:130
Report
VKVishal Kumar
FollowOct 16, 2025 15:24:290
Report
PKPrashant Kumar
FollowOct 16, 2025 15:24:100
Report
ANAJAY NATH
FollowOct 16, 2025 15:23:150
Report
VKVishwas Kumar
FollowOct 16, 2025 15:23:000
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowOct 16, 2025 15:22:390
Report
DSdevendra sharma2
FollowOct 16, 2025 15:22:200
Report
DSDeepesh shah
FollowOct 16, 2025 15:22:010
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 16, 2025 15:21:470
Report
SKSATISH KUMAR
FollowOct 16, 2025 15:21:370
Report