Back
राजस्थान: ई-पासपोर्ट से मिडिल क्लास के सपने पूरे, पासपोर्ट मांग में रिकॉर्ड
DGDeepak Goyal
Jan 29, 2026 13:18:13
Jaipur, Rajasthan
एंकर-इन दिनों सिर्फ हवाई जहाज़ों की आवाज़ नहीं बढ़ी है, बल्कि पासपोर्ट दफ्तरों की धड़कनें भी तेज़ हो गई हैं। हर दिन सैकड़ों लोग, अलग-अलग सपनों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्रों की कतारों में खड़े हैं। कोई पढ़ाई के लिए, कोई रोज़गार के लिए, तो कोई बस दुनिया देखने के इरादे से। पासपोर्ट अब सिर्फ विदेश जाने का दस्तावेज़ नहीं रहा,
बल्कि यह राजस्थान के बदलते मिडिल क्लास की नई पहचान बनता जा रहा है। डिजिटल इंडिया की रफ्तार अब पासपोर्ट तक पहुंच चुकी है जहां तीन चौथाई लोग ई-पासपोर्ट को अपना रहे हैं और तत्काल श्रेणी के आंकड़े बता रहे हैं कि लोगों की ज़रूरतें अब जल्दी वाली हो चुकी हैं।
वीओ-1- जयपुर समेत पूरे राजस्थान से विदेश जाने वालों की संख्या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। पढ़ाई, रोजगार, पर्यटन और मेडिकल टूरिज्म जैसे कारणों से बड़ी संख्या में लोग अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रुख कर रहे हैं। इसका सीधा असर एयरपोर्ट से लेकर पासपोर्ट व्यवस्था तक साफ दिखाई दे रहा है। पिछले साल जयपुर से साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने नए या नवीनीकरण पासपोर्ट बनवाए, जो यह बताने के लिए काफी है कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय आवाजाही किस तेजी से बढ़ रही है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हर दिन बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। पढ़ाई के लिए छात्र, रोजगार के लिए युवा और घूमने के लिए परिवार सभी वर्ग अब विदेश यात्रा को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर रहे हैं। पासपोर्ट दफ्तर के आंकडो के अनुसार पिछले साल जयपुर से 4.25 लाख पासपोर्ट जारी किए गए। इनमें से 3.21 लाख ई-पासपोर्ट हैं, जो कुल पासपोर्ट का करीब 75 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है। इसके अलावा 37 हजार पासपोर्ट तत्काल श्रेणी में बनाए गए, जिससे साफ है कि लोगों को पासपोर्ट की तत्काल जरूरत बढ़ी है। राजस्थान में पासपोर्ट सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जयपुर सहित 19 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर रोजाना ढाई हजार से अधिक आवेदन आ रहे हैं। इनमें से सिर्फ जयपुर में ही औसतन 950 आवेदन रोज दर्ज किए जा रहे हैं。
वीओ-2-रीजनल पासपोर्ट अधिकारी आईएफएस विपुल देव के अनुसार ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों के लोगों को राहत देने के लिए पासपोर्ट विभाग की ओर से मोबाइल पासपोर्ट वैन भी चलाई जा रही है। जयपुर सहित 4 जगह पर पासपोर्ट वैन के जरिए 733 पासपورت बनाए गए, जिससे लोगों को शहर आने की परेशानी से राहत मिली है। देव ने बताया कि विदेश यात्रा, पढ़ाई, रोजगार और पर्यटन के बढ़ते रुझान के चलते जयपुर में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या हर साल नया रिकॉर्ड बना रही है। देव ने बताया कि ई-पासपोर्ट एक आधुनिक और सुरक्षित पासपोर्ट है। इसमें एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है, जिसमें आवेदक का नाम, जन्मतिथि, फोटो और फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक डेटा डिजिटल रूप में स्टोर होता है। इससे इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज और सुरक्षित होती है और धोखाधड़ी रुकती है। यह सामान्य पासपोर्ट जैसा ही दिखता है, लेकिन कवर के नीचे एक छोटी गोल्डन चिप होती है, जो इसकी पहचान बताती है। ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया यथावत ही है। जयपुर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय राजस्थान 28 जिलों के लिए पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का प्रभारी है। इसमें नए और रिन्यूअल पासपोर्ट जारी करना, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) और पता-नाम परिवर्तन जैसी सेवाएं शामिल हैं। यह सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओएसके) की निगरानी भी करता है।
वीओ-3-राजस्थान अब सिर्फ रेत का नहीं, बल्कि रफ़्तार का प्रदेश बन रहा है…जहां लोग सपनों को अब पासपोर्ट के पन्नों में नहीं, ई-पासपोर्ट की चिप में संजो रहे हैं…जयपुर से लेकर दूर-दराज़ गांवों तक विदेश जाने की चाहत अब शहरों तक सीमित नहीं रही…मोबाइल वैन से लेकर डिजिटल पासपोर्ट तक, राजस्थान अब दुनिया से सीधा जुड़ रहा है…और यही वजह है कि हर दिन हजारों लोग अपने भविष्य की उड़ान पासपोर्ट में दर्ज करवा रहे हैं…दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJan 29, 2026 14:19:140
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJan 29, 2026 14:18:540
Report
0
Report
ASAmit Singh
FollowJan 29, 2026 14:18:160
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJan 29, 2026 14:18:030
Report
VKVishal Kumar
FollowJan 29, 2026 14:17:500
Report
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJan 29, 2026 14:16:270
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJan 29, 2026 14:16:140
Report
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJan 29, 2026 14:16:010
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowJan 29, 2026 14:15:470
Report
DKDeepesh Kumar
FollowJan 29, 2026 14:15:340
Report