Back
राजस्थान सचिवालय परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह में रोजगार और सुधारों पर जोर
DRDamodar Raigar
Jan 26, 2026 10:17:56
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए. समारोह से पहले मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास भी साथ रहे. सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कजोड़ मल मीणा सहित संघ की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. सचिवालय में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा मैं मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ और उन सभी महान विभूतियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ. आज़ादी हमें आसानी से नहीं मिली. इसके पीछे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग और बलिदान है. आप सभी जानते हैं कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. आज हम देखते हैं कि वर्ष 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना. हमें इस बात का भी गर्व है कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. मैं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संविधान निर्माण से जुड़े सभी महान व्यक्तित्वों को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ, जिन्होंने इस संविधान को इतनी खूबसूरती और दूरदृष्टि के साथ तैयार किया. आज हम सभी संविधान का पालन करते हुए देश को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन की सरकार — जैसा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं — युवा, महिला, गरीब, किसान और मजदूर, सभी को साथ लेकर चल रही है. आप देख रहे हैं कि हमारी सरकार लगातार काम कर रही है, चाहे वह गरीब कल्याण की योजनाएँ हों, विकास की योजनाएँ हों, Sashaktikaran के लिए किए जा रहे प्रयास हों या युवाओं के उत्थान के लिए कार्य हों. प्रशिक्षण और रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है. मैंने बताना चाहता हूँ कि हमारी सरकार अब तक एक लाख पदों पर राजकीय नियुक्तियाँ दे चुकी है और एक लाख 54 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शेष है. इस वर्ष एक लाख पदों की भर्तियों का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. इस प्रकार हम अब तक 3.30 लाख भर्तियाँ के आंकड़े को पार कर चुके है. हमने चार लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, उससे भी अधिक देने का संकल्प है. इसके साथ ही अब तक दो लाख निजी क्षेत्र में नौकरियाँ दी जा चुकी है. हम युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनाना चाहते है. राजस्थान में 71 नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गई है. प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और 2 लाख युवाओं को लघु उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि सचिवालय के कर्मचारियों का दायित्व है कि वे आमजन के कार्यों का शीघ्र निस्तारण करें. सचिवालय आम जनता के लिए एक मंदिर के समान है. आपसे हमें बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार के प्रति जनता की जो आस है, उसे आप सभी के माध्यम से पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी मांगों को पूरा करने का हम हरसंभव प्रयास करेंगे और सरकार की योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे. शेष पदों पर भर्तियाँ भी शीघ्र की जाएंगी. आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति भी प्रदान की जाएगी. अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन की अवधि 90 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि काडर से जुड़ी विसंगतियों एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा, ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके. सचिवालय में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि जल्द ही रिक्त पदों को भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि एक लाख नौकरियों के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है. सचिवालय में कई नवाचार किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कई विकास कार्य हुए है. उन्होंने कहा कि आर्मी डे का आयोजन जयपुर में हुआ, जिसे 78 लाख लोगों ने प्रत्यक्ष देखा और करोड़ों लोगों ने ऑनलाइन देखा.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
श्रीराम मनवार,प्रधानाचार्य ,सीता राम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया, लखीमपुर खीरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासी, जनपदवासी और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJan 26, 2026 11:50:380
Report
0
Report
0
Report
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJan 26, 2026 11:49:380
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJan 26, 2026 11:48:530
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJan 26, 2026 11:48:410
Report
SLSanjay Lohani
FollowJan 26, 2026 11:48:250
Report
RCRAmesh Chandra
FollowJan 26, 2026 11:48:160
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJan 26, 2026 11:48:020
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJan 26, 2026 11:47:150
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowJan 26, 2026 11:47:000
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJan 26, 2026 11:46:410
Report
VAVijay Ahuja
FollowJan 26, 2026 11:46:270
Report