Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान में अमानक दवाओं के मामले: जयपुर की पैरासिटामॉल भी शामिल
ASAshutosh Sharma1
Jan 21, 2026 11:20:45
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान में अमानक (सब-स्टैंडर्ड) दवाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जो आमजन की सेहत के लिए गंभीर खतरा बनता है। ताजा मामले में राजस्थान ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की ओर से जारी ड्रग अलर्ट में लैब जांच के दौरान 16 दवाएं अमानक पाई गई हैं। इनमें बुखार, दर्द और कैल्शियम सप्लीमेंट समेत रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि सूची में जयपुर की विवेक फार्मा की पैरासिटामॉल टेबलेट भी शामिल है। राजस्थान ड्रग कंट्रोल विभाग ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित बैच नंबर की दवाओं के निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाजार में उपलब्ध स्टॉक को तत्काल जब्त कर वापस (रिकॉल) कराया जाए। इस तरह के मामलों में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब तक दवाओं की लैब रिपोर्ट आती है, तब तक कई बार वे बाजार में इस्तेमाल हो चुकी होती हैं। इसी वजह से दवा गुणवत्ता की नियमित निगरानी और सैंपलिंग को और सख्त किया जा रहा है। हालिया जांच में कैल्शियम, विटामिन-डी, खांसी की सिरप, दर्द निवारक और एंटीबायोटिक श्रेणी की दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं। जयपुर की मेडिकल शॉप पर जाकर ये बैन दवा जाकर खरीदने का एक रियलिटी चैक किया, हालांकि एक भी दवा दुकान पर ये दवा नहीं मिली。 इन दवाओं में शामिल हैं: - निर्माता कंपनी हरिद्वार की जेपीईई ड्रग्स की कैल्शियम एंड विटामिन-डी 3 टेबलेट (बैच नंबर जेडीएल-3549, एक्सपायरी डेट नवंबर-26) - हिमाचल प्रदेश की पैरासिटामॉल (बैच नंबर जीटीएफओ0653, एक्सपायरी डेट फरवरी-27) - अहमदाबाद की धवनीलाइफ केयर की एम्ब्रोसोल एचसीएल टरबूटालीन सल्फेट, गुएफेनीसिन एंड मेंथोल सीरप (डीएलएस3877, एक्सपायरी डेट दिसंबर-26) - सोलन की मायशा लाइफ साइंसेज की एसेक्लोफेनिक पैरासिटामॉल एंड सीरेटो पेप्टाइडेज टेबलेट (बैच नंबर एमडीटी-4458, एक्सपायरी डेट अगस्त 27) - रुड़की की जन्य बायोकेयर की कैल्शियम लीवूलीनेट कोल्सेफेरोल एंड सायनोकोबेलमिन इंजेक्शन (जेएआईएन एक्सपायरी डेट अप्रैल-27) - एचपी की लाइफ विजन 25-028, हैल्थ केयर की कैल्शियम कार्बोनेट विटामिन-डी उमैग्नीशियम एंड जिंक सल्फेट टेबलेट (बैच नंबर एलटीए-477700, एक्सपायरी डेट सितंबर 25) - सोलन की मार्वेलन फार्मास्यूटिकल की एमब्रॉक्सल एचसीएल, टरबूटेलीन सल्फेट एंड गुएफेनेसीन सीरप (बैच नंबर एमडीएल बी458, एक्सपायरी डेट अगस्त-26) - इंदौर की सीपको लिमिटेड की एम्ब्रोसोल एचसीएल टरबूटेलीन सल्फेट एंड गुएफेनीसीन सीरप (बैच नंबर एटी 18एस 125, एक्सपायरी डेट अगस्त-27) - बड़ोदरा की सेंचुरियन रेमिडीज की एमलोडिपिन एंड एटीनॉल टेबलेट (बैच नंबर टीएच 130010, एक्सपायरी डेट अक्टूबर-27) - इंदौर की सीपको लिमिटेड की एम्ब्रोसोल एचसीएल टरबूटेलीन सल्फेट एंड गुएफेनीसीन सीरप (बैच नंबर एटी 22 ए225, एक्सपायरी डेट जुलाई-27) - इंदौर की सीपको लिमिटेड की एम्ब्रोसोल एचसीएल एचसीएल टरबूटेलीन सल्फेट एंड गुएफेनीसीन सीरप (बैच नंबर एटी 4 84325, एक्सपायरी डेट जून-27) - इसी दवा का एक और बैच- AT 13 2025, एक्सपायर्री जुलाई 27 - उत्तराखंड की जेपीईई लिमिटेड की कैल्शियम विथ विटामिन डी-3 (बैच नंबर जेडीएल 3543, एक्सपायरी डेट नवंबर-26) - इंदौर की सीपको लिमिटेड की एम्ब्रोसोल एचसीएल टरबूटेलीन सल्फेट एंड गुएफेनीसीन सिरप (वैच नंबर एटीटी 1 एस 125, एक्सपायरी डेट अगस्त-27) - HP की मायोफोर्ड फार्मा की सेफीक्सिम एंड ऑफ्लोक्सेसिन टेबलेट (बैच नंबर एमबीटी -24775, एक्सपायरी डेट अगस्त-27) - जयपुर की विवेक फार्मा की पैरासिटामॉल टेबलेट ( बैच नंबर पीसीटी 25094 एक्सपायरी डेट अप्रैल-27)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 21, 2026 12:47:19
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 21, 2026 12:46:20
Danti, Uttar Pradesh:मिर्जापुर में देहात कोतवाली समेत पुलिस की 4 टीमों ने जिम में चल रहे धर्म परिवर्तन का फंडाफोड़ किया। जिम संचालक व ट्रेनर को गिरफ्तार किया गया जबकि 2 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके द्वारा संचालित 4 जिम को सीज किया गया है। यह मामला दो पीड़िता की तहरीर और जांच में सामने आया। देहात कोतवाली में बहलाकर धर्म परिवर्तन कराने, शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। पीड़िता का आरोप है कि जिम ट्रेनर ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और धीरे-धीरे उस पर दबाव बनाना शुरू किया। आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए, जिनके जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल किया जाता रहा। पीड़िता के अनुसार आरोपी द्वारा बुर्का पहनाकर उसकी तस्वीरें भी खींची गईं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया गया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने युवती से अलग-अलग मौकों पर पैसे ऐंठे और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसे बदनाम करने और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने अंततः पुलिस की शरण ली। पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में आरोपियों मो. शेख अली आलम पुत्र मुमताज आलम नटवां मिल्लत नगर, कोतवाली कटरा तथा फैजल खान पुत्र अनवार अहमद खान गोसाई तालाब कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया हैं। इसके अलावा 2 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है तथा केजीएन-02, केजीएन-03 और आयरन फायर जिम से भी उसका लगातार जुड़ाव रहा है। जिसे सीज कर दिया गया है ताकि साक्ष्य सुरक्षित रहे। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की हर पहलू से गहन विवेचना की जा रही है। मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Jan 21, 2026 12:45:57
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में मोठ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बनकर तैयार हुए ओवरब्रिज का बुधवार को लोकार्पण हो गया। लगभग 29 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनकर तैयार हुए इस ओवरब्रिज का गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने लोकार्पण किया। इस ओवरब्रिज का निर्माण सेतु निगम ने किया है। इसके बन जाने से मोठ से समथर के बीच आवाजाही सुलभ हो जाएगी और ट्रेनों के आवागमन से सड़क यातायात प्रभावित नहीं होगा. वी/ओ.1-इस मौके पर विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि यहां क्रॉसिंग में लोगों को समय लगता था। प्रदेश सरकार ने और केंद्र सरकार ने पैसे देकर इसका काम पूरा कराया है। सेतु निगम ने समय रहते अपना काम पूरा किया। इससे कम से कम पचास गांव लाभान्वित होंगे। यूपी के जालौन जिले के साथ ही मध्य प्रदेश के लोगों को भी इससे आवागमन में सुविधा होगी। बाइट-जवाहर लाल राजपूत.... भाजपा विधायक, झांसी
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 21, 2026 12:45:42
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के पिहेवा में भारतीय किसान यूनियन (पिहोवा) के आह्वान पर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया और किसान रेस्ट हाउस से पिहोवा चौंक तक रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री व खाद्य मंत्री का पुतला फूंका।किसान रेस्ट हाउस में सैंकड़ो की संख्या में किसान ब्लॉक प्रधान बलविंदर कंबोज व युवा प्रधान मनीष मलिक की अध्यक्षता में इक्कठे हुए । किसानों का कहना है कि सरकार की अनदेखी और लापरवाही के कारण किसान लगातार आर्थिक तबाही झेल रहा है। फ़िज़ी वायरस व बाढ़ से खराब धान का मुआवज़ा नहीं मिला,जिले में तक़रीबन 81000 एकड़ के धान ख़राबे का मुआवजा किसानो ने मांगा था लेकिन सूत्रो से पता चला है की केवल 7000 एकड़ का मुआवजा जारी किया गया है बाक़ी सारा खराबा पोर्टल से हटा दिया गया । वर्ष 2025 में फ़िज़ी वायरस के प्रकोप तथा बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से धान की फसल भारी मात्रा में खराब हुई। सरकार द्वारा मुआवज़े की घोषणा के बावजूद लगभग 90 प्रतिशत किसान आज भी मुआवज़े से वंचित हैं। हरियाणा में धान घोटाले की निष्पक्ष जाँच की मांग युवा वरिष्ठ उपप्रधान गुरलाल असमनपुर ने कहा कि पूरे हरियाणा में बड़े स्तर पर धान घोटाला सामने आने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कुरुक्षेत्र ज़िले में भी घोटाला उजागर हुआ, लेकिन न जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हुई और न ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए गए। फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान राइस मिलों में कम स्टॉक मिलने के बावजूद अभी तक किसी भी घोटालेबाज़ पर कुरुक्षेत्र में एफ० आई० आर ० नहीं दर्ज़ की गई । किसानों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की。 बाईट,,,प्रिन्स वड़ैच किसान नेता
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Jan 21, 2026 12:45:24
New Delhi, Delhi:अमेरिकी नागरिक से मोबाइल स्नैचिंग का मामला 72 घंटे में सुलझाया गया। थाना कोतवाली, उत्तरी जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई। दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक इलाके में एक अमेरिकी नागरिक से हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को उत्तरी जिला पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर न सिर्फ पीड़ित का कीमती मोबाइल फोन बरामद किया है, बल्कि एक अन्य स्नैचिंग केस का भी खुलासा किया है। घटना 15 जनवरी 2026 की देर रात की है, जब अमेरिकी नागरिक श्री जिंग तेंग (37 वर्ष), जो खरीदारी के लिए चांदनी चौक आए थे, ओमैक्स मॉल के सामने स्कूटी सवार बदमाश का शिकार हो गए। बदमाश ने उनसे मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में FIR संख्या 14/26 दिनांक 16 जनवरी 2026, धारा 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी को स्नैचिंग करते हुए और पीड़ित द्वारा उसका पीछा करते हुए साफ देखा गया। तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान तौसीफ उर्फ तोशिफ के रूप में हुई, जो थाना कमला मार्केट का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने 19 जनवरी 2026 की तड़के आरोपी तौसीफ उर्फ तोशिफ (उम्र 33 वर्ष) को जी.बी. रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक और वारदात की योजना बना रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने यह वारदात अपने पिता की होंडा एक्टिवा स्कूटी से की थी। उसकी निशानदेही पर पीड़ित का एप्पल आईफोन 14 प्रो, वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े व जूते बरामद किए गए। आरोपी ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई एक अन्य मोबाइल स्नैचिंग की वारदात में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की, जिससे थाना लाहौरी गेट में दर्ज एक e-FIR का भी खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से ही लूट और स्नैचिंग के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 12:44:14
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 12:41:42
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Jan 21, 2026 12:36:17
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:प्रवीण तोगड़िया ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद को लेकर अहम बयान दिया, भदोही में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम से वे बेहद दुखी हैं और यह स्थिति हिंदू समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। तोगड़िया ने दो टूक शब्दों में कहा कि “हिंदू अगर आपस में बंटेंगे तो कटेंगे,” इसलिए समाज की एकता आज सबसे बड़ी जरूरत है। वीओ 1—प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि प्रयागराज संगम स्नान से जुड़ी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चा हो रही है लोग सवाल कर रहे हैं और इस विवाद से हिंदू समाज की छवि को भी ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार उन्हें किसी शंकराचार्य या किसी महंत को सुझाव देने का अधिकार नहीं है, क्योंकि दोनों ही पूजनीय संत हैं। इसके बावजूद एक सामान्य हिंदू के रूप में वे प्रार्थना करते हैं कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और महंत योगी आदित्यनाथ मिलकर इस विवाद को शांत करें तोगड़िया ने कहा कि संत समाज के बीच किसी भी तरह का टकराव आम हिंदुओं के लिए पीड़ादायक होता है और इससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा होती है, उन्होंने जोर देकर कहा कि आपसी संवाद और समझदारी से ही इस तरह के मामलों का समाधान संभव है, उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पूजनीय संत मिलकर हिंदू एकता, सम्मान और धार्मिक परंपराओं की रक्षा का रास्ता स्वयं निकालेंगे। बाइट—प्रवीण तोगड़िया, राष्ट्रीय अध्यक्ष – अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Jan 21, 2026 12:35:49
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 21, 2026 12:35:04
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंड़ों के भोले - भाले किसानों को सिंचाई विभाग से अलग-अलग उपकरण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले के गिरोह का नगर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शहरी क्षेत्र से इस गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें सुनील कुमार वर्मा कुमार और धर्मेंद्र वर्मा शामिल है. ये दोनों डुमरी थाना क्षेत्र के खुद्दीसार के रहने वाले हैं.. चौकाने वाली बात तो यह है की गिरफ्तार गिरोह के दोनों सदस्यों में से एक सुनील कुमार वर्मा एक सहायक अध्यापक है और सहायक अध्यापक के पद कर कार्य करने के बावजूद ठगी के इस गिरोह में शामिल था. उक्त आशय की जानकारी आज डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह ने नगर थाना में प्रेसवार्ता कर दी. बताया गया की गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को लगातार यह सूचना मिल रही थी की कुछ लोग सिंचाई विभाग से उपकरण दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के काम कर रहें हैं. इसी के बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर नगर थाना पुलिस इस गिरोह से जुड़े सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा कर रखी हुई थी और इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों गिरोह के सदस्यों के द्वारा कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी की जा चुका है.
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 21, 2026 12:34:36
Munger, Bihar:मछुआरों को मछली मारने में हो रही परेशानी को देखते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एसपी से की मुलाकात , कार्रवाई करने की मांग। मुंगेर जिले के मछुआरों को गंगा में मछली मारने में हो रही परेशानी को देखते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी आज मुंगेर पहुंचे जंहा वे मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मछुआरों को स्थानीय दबंग द्वारा परेशान किया जा रहा है तथा उत्पन्न कर रही है उसी की शिकायत मिलने के बाद आज हम मुंगेर पहुंचे हैं और यहां के एसपी से मुलाकात कर घटना में संयुक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिया है अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मछुआरा समाज के लोगों को दबंगों द्वारा दबाने का काम किया जा रहा है तथा उन्हें गंगा नदी में मछली मारने से भी वंचित किया जा रहा है। वही जिले के हेमजापुर  थाना इलाके के शिवकुंड से लेकर बहाचौकी तक इस इलाके के मछुआरा मछली मारकर  कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन सुरेंद्र सिंह जय जय राम मंडल और राकेश यादव नामक दबंगों द्वारा उन्हें गंगा में मछली मारने से मना किया जाता है तथा जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बक्सर से लेकर भागलपुर तक यह स्थिति उत्पन्न हो रही है लेकिन ठोस कार्रवाई सरकार के द्वारा नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा की जब इस इलाके के सांसद खुद मत्स्य विभाग के केंद्रीय  मंत्री है लेकिन यहां के गरीबों को दबंगों द्वारा दबाया जा रहा है。 बाइट - मुकेश सहनी वीआईपी सुप्रीमॉ वही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हेमजापुर थाना इलाके में मछली मारने में विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी और थानाध्यक्ष को आवेदन भी प्राप्त हुआ था। इस मामले में थाना अध्यक्ष के द्वारा मत्स्य विभाग को भी अवगत कराया गया है।  गरुवार को मत्स्य विभाग और पुलिस के द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया है आगे मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा जो भी जांच रिपोर्ट दिया जाएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों को पुलिस के द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि किसी भी प्रकार के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न न हो और अगर कुछ समस्या होती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें。 बाइट - सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 21, 2026 12:34:10
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन - मॉक ड्रिल : दो नदी पुल पर जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, हादसे का पता लगते ही मौके पर पहुंचे कई विभाग, देरी से आने वाले अधिकारियों को निर्देश डूंगरपुर जिला प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस के माध्यम से आज बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उदयपुर रोड पर रेलवे स्टेशन के पास दो नदी पुल पर एक जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत की खबर के बाद कई अधिकारी ओर कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यहाँ आने पर मॉक ड्रिल का पता लगा तो सभी ने राहत की सांस लीं। वही देरी से आने वाले अधिकारियों को रिस्पॉन्‍स टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि किसी हादसे के समय पुलिस ओर प्रशासन के साथ ही विभागों के प्रयासों को देखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके तहत दो नदी पर एक एक्सीडेंट का सीन क्रिएट किया गया। जिसमें एक जीप की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत की सूचना विभागीय अधिकारियों ओर कर्मचारियों के पास पहुंची। 2 मिनट में हो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एक एक कर कई विभागों के अधिकारी पहुंच गए। पीडब्ल्यूडी, बिजली निगम ओर नगर परिषद आयुक्त सबसे आखिर में पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि दो नदी सबसे सकरा है ऐसे में एक्सीडेंट के बाद यहां ट्रैफिक व्यवस्था ओर इंतजामों के बारे में जानकारी ली। वही अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top