Back
ठंड के बीच किसानों को लेकर बीजेपी–कांग्रेस में सियासी तकरार तेज, खर्रा ने गहलोत पर हमला
VSVishnu Sharma
Nov 13, 2025 15:05:03
Jaipur, Rajasthan
प्रदेश में बढ़ रही ठंड के बीच किसानों के लिए खाद बीज को लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासी पारा गर्म है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को खाद - बीज और बिजली- पानी संकट को लेकर सवाल उठाया तो यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पलटवार किया. खर्रा ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर पूर्व सीएम के पेट में दर्द क्यों हो रहा है ?
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किसानों को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार पर आरोप लगाए। इनके जवाब में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किसानों को लेकर दिए बयान का शायद उनके मन मस्तिष्क में 2018 से 2023 तक शासन का प्रभाव ज्यादा है. उस समय राजस्थान के ताप बिजली घर अपनी क्षमता के 50 भी उत्पादन नहीं कर पा रहे थे. तापघरों से खबरें आ रही थी कि कोयले की कमी है. लेकिन पिछले 20 महीने में भजन लाल सरकार में बिजली उत्पादन को लेकर काम हुआ है वह अभूतपूर्व है. सभी तापघर उत्पादन समता के अनुसार काम कर रहे हैं. 80 से 90 फीसदी ताप घर बिजली उत्पादन कर रहे हैं. इसके अलावा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिस काम हुआ है. वह भी एक इतिहास रचने वाला है. प्रदेश की भजन लाल सरकार 2027 में किसानों को फसल के समय दिन में बिजली मिले उसके लिए बड़े उच्च स्तर पर काम कर रही है.
खाद - बीज की किल्लत को लेकर लगे आरोप पर मंत्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश में किसी भी खाद बीज की कमी नहीं है. पूर्व सीएम सिर्फ भ्रम फैलाने वाले बयान दे रहे हैं. कांग्रेस सरकार में खाद - बीज के लिए किसानों पर लाठियां भी बरसाई गई । खर्रा 90 प्रतिशत किसानों को आवश्यकता के अनुसार खाद - बीज उपलब्ध करा रहे हैं. 5 से 10 फीसदी की कमी है उसके लिए भी केंद्र सरकार से बात करके जल्द आपूर्ति की जाएगी. खर्रा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की छापामार कार्रवाई को लेकर उठाये सवाल पर कहा कि आखिर पूर्व सीएम के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. छापामारी से कालाबाजारी करने वाले हैं. किसानों के साथ धोखा करने वालों को तकलीफ हो यह तो समझ में आता है. लेकिन किसी राजनेता को इस तरह के मिलावट खोरी करने वालों को लेकर तकलीफ हो. यह कहीं न कहीं संदेह पैदा करता है. खर्रा ने कहा कि ये मिलावट का खेल किसकी सरकार में चल रहा था ? जनता इसका भी जवाब मांग रही है. उन्हें कहीं राजनीतिक संरक्षण तो नहीं था. जिसके चलते वो किसानों के धोखा कर रहे थे ? प्रदेश में चल रहे गोरखधंघे को कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण था जरूर था.
kisan khoon ke aansoo roone ko majboor -
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X करते हुए बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार किसानों को बुवाई के समय बीज नहीं दे पाती, सिंचाई के समय बिजली व पानी नहीं दे पाती और फसल की बेहतर उपज के लिए डीएपी व यूरिया नहीं दे पा रही है. ऐसी निकम्मी और नकारा सरकार से किसान पूरी तरह परेशान हो चुके हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली दौरों में व्यस्त है. और कृषि मंत्री बिना किसी परिणाम वाली छापेमारी कर सुर्खियां बना रहे हैं. जबकि उन्हें बताना चाहिए कि छापेमारी के बाद कितने लोगों पर FIR हुई और कितने लाइसेंस निरस्त हुए. इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है.
141
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTripurari Sharan
FollowNov 13, 2025 16:42:010
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowNov 13, 2025 16:41:460
Report
ADAnkush Dhobal
FollowNov 13, 2025 16:41:180
Report
NJNitish Jha
FollowNov 13, 2025 16:41:030
Report
JPJai Pal
FollowNov 13, 2025 16:40:400
Report
MGManoj Goswami
FollowNov 13, 2025 16:40:260
Report
ASABDUL SATTAR
FollowNov 13, 2025 16:40:110
Report
ADArvind Dubey
FollowNov 13, 2025 16:39:5119
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowNov 13, 2025 16:39:2991
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowNov 13, 2025 16:39:1553
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowNov 13, 2025 16:38:5754
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowNov 13, 2025 16:38:3264
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowNov 13, 2025 16:38:1576
Report
59
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowNov 13, 2025 16:37:5473
Report