Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
उत्तर-पश्चिम रेलवे: 1 जनवरी 2026 से नई समय-सारणी, 12 नई ट्रेनें
KCKashiram Choudhary
Dec 26, 2025 08:50:23
Jaipur, Rajasthan
उत्तर-पश्चिम रेलवे में 1 जनवरी से लागू होगी ट्रेनों की नई समय सारिणी - नए शेड्यूल में 12 जोड़ी नई ट्रेनें शामिल, 4 जोड़ी ट्रेनों का किया गया है विस्तार - 66 ट्रेनों के समय में 30 मिनट या ज्यादा बदलाव, ट्रेनों की गति में वृद्धि और समय की बचत होगी जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की नई समय सारणी 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। नई ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों के विस्तार, फेरों में बढ़ोतरी, नए ठहराव और ट्रेनों की विभिन्न स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन लागू होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे पर हो रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण आदि आधारभूत संरचना के कार्यों के कारण ट्रेन संचालन की गति में वृद्धि होने के साथ ही समय में बचत हुई है। इसके फलस्वरूप ट्रेनों के संचालन की समय सारणी में बदलाव हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेनों के संचालन की नई समय सारिणी 1 जनवरी 2026 को जारी की जा रही है। नई समय सारणी में नई ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों के विस्तार, फेरों में वृद्धि, ट्रेन संख्या में बदलाव, नए ठहराव तथा विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान समय में हुए बदलाव को शामिल किया गया है। नई समय सारणी में 61 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर 1 जनवरी 2026 से नए ठहराव भी शुरू होंगे। ये होंगे महत्वपूर्ण बदलाव - नई समय सारणी में 12 जोड़ी नई ट्रेनें शामिल - 4 जोड़ी ट्रेनों के विस्तार, 2 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव होंगे - 2 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में विस्तार, 12 ट्रेनों के नंबरों में बदलाव होंगे - 164 ट्रेनों के नए ठहराव, जिनमें से 61 ट्रेनों के नए ठहराव 1 जनवरी से होंगे - 2 ट्रेनों के मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में परिवर्तन से समय में बचत होगी - 89 ट्रेनों की गति में वृद्धि के कारण ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय बदलेंगे - 66 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में 30 मिनट या अधिक बदलाव
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 26, 2025 10:28:45
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 26, 2025 10:26:54
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र स्थित सहयोग इंटर कॉलेज में दिन के समय 11वीं के छात्र सुधीर भारती (17 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कॉलेज के मैदान में तीन युवक अचानक आए और बेहद नजदीक से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे सुधीर वहीं खून से लथपथ गिर पड़ा। मौके पर चीख-पुकार मच गई और छात्र-छात्राएं जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक सुधीर भारती की पहचान गढ़वा गांव, पिपराइच के निवासी के रूप में की गई है। घटना के पीछे village में तीन दिन पहले हुए एक विवाद का बदला लेने की बात कही जा रही है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना दी गई हैं। यह घटना जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और आगे की कार्रवाई मार्चती है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को सलाखों के पीछे डालती है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 26, 2025 10:24:24
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सड़क किनारे स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के भीतर खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पनौली गांव निवासी 58 वर्षीय सेवाराम के रूप में हुई है, जो सहज ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ यूनियन बैंक की फ्रेंचाइजी भी संचालित करते थे। परिजनों के अनुसार सेवाराम रोज की तरह सुबह अपना केंद्र खोलने पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी हत्या की खबर मिली। प्रारम्भिक जांच में धारदार हथियार से हमला किए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाश जनसेवा केंद्र में घुसे और सेवाराम पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद लूटपाट की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही खुटहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए पांच विशेष टीमों का गठन किया है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस निर्मम हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान उम्र 60 वर्ष जो गाँव के सड़क पर ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं, के सर पर किसी धारदार चीज से मारकर चोट पहुंचाया गया था। फूलचन्द को अस्पताल में मृत घोषित किया गया है। उनके जेब से 1,68,000/- रूपये मिले है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के अनावरण हेतु 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। शव से एक किमी दूरी पर मृतक का मोबाईल फोन मिला है जिसे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 26, 2025 10:23:54
Jhunjhunu, Rajasthan:शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला: ग्रामीण हाट का आयोजन 2 से 11 जनवरी तक झुंझुनूं के आबूसर स्थित ग्रामीण हाट में शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला का आयोजन 2 जनवरी से 11 जनवरी तक किया जाएगा। मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों और ग्रामीण उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री का अवसर प्रदान करना है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पारंपरिक उत्पादों को बाजार से जोड़ा जा सकेगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौबदार और पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि मेले में शेखावाटी क्षेत्र सहित विभिन्न हस्तशिल्प कारीगर भाग लेंगे तथा अपनी कलाकृतियों की स्टॉलें लगाएंगे। आभूषण, हस्तशिल्प और अन्य पारंपरिक उत्पादों की भरपूर वैरायटी दर्शकों को देखने को मिलेगी। मेले में मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम रहेगा। विभिन्न पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पर्यटन विभाग की ओर से 9 और 10 जनवरी को विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें लोक नृत्य, लोकगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहेंगी
0
comment0
Report
Dec 26, 2025 10:23:39
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 26, 2025 10:23:15
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के लोनी में दिनदहाड़े रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पूरा मामला लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी का है। जहाँ एयर फोर्स से रिटायर्ड योगेश कुमार दिल्ली सहारनपुर रोड पर किसी काम से जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनकी सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े रहा चलते हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। योगेश कुमार बीते कुछ महीने पहले ही भारतीय वायु सेना से असिस्टेंट वारंट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही लोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरु कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 26, 2025 10:18:13
Ranchi, Jharkhand:नए साल के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई है जिसे लेकर राजधानी रांची में साल के आखिरी रात जबरदस्त जश्न होगा। 31st नाइट को लेकर रांची के तमाम होटल, बार और रेस्टोरेंट्स मैं तैयारी तेज की जा रही हैं। कहीं रांची के लोग रशियन डांसर के साथ डांस करते नजर आएंगे तो कोई देसी विदेशी डीजे की धुन पर थिरकता दिखेगा। इस दौरान गेस्ट को खास व्यंजन भी परोसने की तैयारी है राजधानी रांची के होटल रेडिसन में भी नए साल की तैयारियां जोरों पर है होटल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार लाइव डीजे बैंड, रशियन बेली डांस, सहित अनलिमिटेड फूड परोसे जाएंगे। एंट्री पास की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साढ़े सात हजार रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के टिकट अवेलेबल है जबकि 6 साल से 15 साल तक के बच्चों के लिए भी 2500 रुपए का टिकट लेने पड़ेंगे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 26, 2025 10:18:03
Alwar, Rajasthan:अलवर… आस्था और परंपराओं का शहर। यहाँ सैकड़ों मंदिर हैं, और हर मंदिर की अपनी अलग पहचान — लेकिन रामकिशन कॉलोनी स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्यधाम में निभाई जाने वाली एक परंपरा, बाकी सब से बिल्कुल अलग है। यहाँ हर साल एक माह तक मनाया जाता है गोदांबा महोत्सव… और इसी दौरान भगवान वेंकटेश को पहनाई जाती है उतरी माला — यानी वह माला, जो पहले गोदांबा जी की प्रतिमा को अर्पित की जाती है… और फिर उतारकर भगवान को समर्पित की जाती है। पहली नजर में यह परंपरा भले अनोखी लगे, लेकिन इसके पीछे जुड़ी है सदियों पुरानी आध्यात्मिक परंपरा… और एक गहरा दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक संबंध। आस्था, भक्ति और परंपरा का यह अनूठा संगम… कैसे पहुंचा राजस्थान से लेकर दक्षिण भारत की धार्मिक धरोहर तक — कहानी जानिए, हमारी इस खास रिपोर्ट में… “दक्षिण से राजस्थान तक… आस्था की अद्भुत परंपरा” एक मंदिर… एक अनोखी परंपरा… और आस्था का ऐसा सफ़र, जो दक्षिण भारत से निकलकर राजस्थान की धरती तक आ पहुँचा है। अलवर के रामकिशन कॉलोनी स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्यधधाम में शुरू हुआ गोदांबा महोत्सव भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है। इस महोत्सव की खास पहचान — वह दिव्य परंपरा, जिसमें गोदांबा देवी की प्रतिमा से उतारी गई माला भगवान वेंकटेश को पहनाई जाती है… और यही परंपरा यहाँ श्रद्धा का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुकी है। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं… बल्कि दक्षिण भारतीय वैष्णव परंपरा और राजस्थान की संस्कृति के अद्भुत संगम की जीवंत तस्वीर है। कहते हैं — कलियुग के 98वें वर्ष, दक्षिण भारत के श्रीविल्लीपुत्तूर नगर में संत विष्णुचित्त भगवान रंगनाथ के लिए प्रतिदिन तुलसी और पुष्पों की मालाएँ बनाते थे。 इसी नगर के तुलसी उपवन में एक दिन कमल के पुष्प पर प्रकट हुई एक दिव्य बालिका… यही थीं गोदांबा जी। विष्णुचित्त ने उन्हें अपनी पुत्री के रूप में अपनाया। बचपन से ही उनका मन भक्ति में लीन रहने लगा — और वे भगवान को ही अपना आराध्य… अपना जीवनसाथी मान बैठीं। कहानी बताती है — भगवान के लिए बनी माला को गोदांबा जी पहले स्वयं पहनकर देखतीं…मानो अपने आपको भगवान के योग्य परख रही हों। पिता ने जब मना किया तो गोदांबा ने दृढ़ स्वर में कहा — “मेरी भक्ति सच्ची है… भगवान स्वयं इस माला को स्वीकार करेंगे।” इसके बाद उन्होंने 30 दिनों का व्रत रखा… भक्ति और तप में स्वयं को समर्पित कर दिया。 और फिर… हुई आकाशवाणी — भगवान ने विष्णुचित्त से कहा — “अपनी पुत्री का विवाह करो… मैं स्वयं उसके साथ परिणय करूँगा।” कथा के अनुसार, भगवान एक 16 वर्षीय राजकुमार के रूप में प्रकट हुए… माला धारण की… और गोदांबा जी के साथ अपने श्रीविग्रह में समाहित हो गए। तभी से यह परंपरा स्थापित हुई… कि गोदांबा जी की प्रतिमा से उतरी माला भगवान वेंकटेश को पहनाई जाए। पूजा अनुष्ठान, संत-महंत, भोग, आरती आज भी यही स्मृति गोदांबा महोत्सव के रूप में जीवित है। हर वर्ष 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलने वाला यह आयोजन रामानुज संप्रदाय की सात्तूमुरा पूजा विधि के साथ सम्पन्न होता है। पूजा के दौरान भगवान की 16 वस्तुओं से अर्चना और खिचड़ी भोग चढ़ाया जाता है — ठीक वैसे ही… जैसे सदियों से दक्षिण भारतीय मंदिरों में होता आया है। सांस्कृतिक संगम, भक्तों की भीड़, भजन-कीर्तन एक महीने तक मंदिर परिसर भजन, कीर्तन, मंगला आरती और धार्मिक अनुष्ठानों से गूंजता रहता है। अलवर ही नहीं… देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दक्षिण भारत से पधारने वाले संत-महात्मा इस परंपरा को और भी आध्यात्मिक और गरिमामय बना देते हैं। भावनात्मक समापन शॉट यह परंपरा सिर्फ आस्था नहीं… बल्कि भारत की साझा आध्यात्मिक विरासत का प्रमाण है — जहाँ परंपराएँ सीमाएँ नहीं बनातीं… बल्कि संस्कृतियों को जोड़ती हैं। अलवर की धरती पर दक्षिण भारतीय परंपरा का यह अद्भुत संगम… यकीन दिलाता है कि भक्ति की भाषा एक ही होती है — और वह है विश्वास。 मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष श्री सुदर्शना चार्य जी महाराज की बाइट एवं वॉक थ्रू है इसमें...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top