Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर में छह दिवसीय प्रदर्शनी: तीन नए कानूनों के क्रियान्वयन पर चर्चा
VSVishnu Sharma
Oct 09, 2025 07:51:14
Jaipur, Rajasthan
तीन नए कानूनों के प्रदेश में बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर को लेकर जयपुर में छह दिवसीय प्रदर्शनी और कार्यशाला आयोजित की जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जेईसीसी में इस कार्यशाला का उद्धाटन करेंगे। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 13 से 18 अक्टूबर तक कार्यशाला के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं, लेकिन कई राज्यों में उनका क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में राजस्थान में कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए छह दिवसीय प्रदर्शनी और कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसमें कानून से जुड़े सभी महकमों पुलिस, जज, अभियोजन, बार एसोसिएशन, शिक्षा, एफएसएल, एनजीओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होंगे। आम जनता और विद्यार्थी देख सकेंगे प्रदर्शनी ... छह दिवसीय प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए कानून से जुड़े महकमों के प्रतिनिधियों के अलावा विद्यार्थियों और आम जनता को प्रदर्शनी में बुलाया जाएगा। अलग अलग दिन और अलग अलग समय पर इनको प्रदर्शनी देखने बुलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार 11वीं और 12वीं के छात्रों के साथ कॉलेज विद्यार्थी, लॉ स्टूडेंट को बुलाया गया है। किसको क्या जिम्मेदारी दी गई है ...... कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के लिए आरपीए निदेशक आकर्षक डिजिटल ब्रोशर तैयार करवाएंगे ताकि विभागीय नोडल अधिकारी अपने सदस्यों को आमंत्रित करते समय इसे निमंत्रण पत्राों के साथ संलग्न किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट बार एसोएिस्शन और कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ बैठक कर तारीख वार प्रतिनिधियों के सूची तैयार करेंगे। प्रत्येक बार एसोसिएशन से दो-तीन प्रतिनिधि बुलाए जाएंगे। अभियोजन निदेशक, रालसा, डालसा के प्रतिनिधियों की सूची तैयार करेंगे। वहीं आने वाले न्यायिक अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराएंगे। सरस डेयरी और आरटीडीसी को फूड कोर्ट में खाने की स्टॉल लगाने के लिए कहा गया है उच्च शिक्षा विभाग तारीखवार आगंतुकों की सूची तैयार करेगा। जयपुर शहर और जयपुर के बाहर के लॉ स्टूडेंटों के विद्यार्थियाें की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। वहीं भाग लेने वाले छात्रों को डिजिटल या कागजी भागीदारी प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। परिवहन आयुक्त प्रदर्शनी में आने वाले आमजन और विद्यार्थिों के लिए वाहनों की व्यवस्था करेंगे। नगर निगम सीईओ को प्रदर्शनी के दौरान स्वच्छता, एयरपोर्ट, जेईसीसी गेस्ट हाउस पर अनावश्यक होर्डिंग हटाने, अग्निशम वाहन और फोगिंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है जेडीए को जेईसीसी तक सड़क की मरम्मत और साफ सफाई के लिए कहा गया है। आयुक्त महिला एवं बाल विकास और डीजी सिविल राइट मानव तस्करी, बालश्रम नशीली दवाओं की रोकथा में लगे गैर सरकार संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाएंगे डीओआईटी निदेशक जिला वीडियो कांफ्रेंस रूम, पुलिस थानाें में कार्यक्रम लाइव करने के लिए कनेक्टिविटी दुरुस्त रखेंगे। जिला कलेक्टर और एसपी तय करेंगे कि सभी लोग वीसी के माध्यम से जुड़ें。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Oct 09, 2025 10:37:40
Baran, Rajasthan:बारां जिलें बीते 3 दिन से हुई क्षेत्र में बारिश के चलते किसानों का हुआ भारी नुकसान, इंद्रदेव ने किसान की सपनों पर एक बार फिर फेरा पानी बारां जिलें बीते 3 दिन से हुई क्षेत्र में बारिश के चलते किसानों का हुआ भारी नुकसान, इंद्रदेव ने किसान की सपनों पर एक बार फिर फेरा पानी बारां जिला क्षेत्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है बरसात की शुरुआत से ही क्षेत्र में तेज बरसात हुई जिसके कारण अधिकांश कृषि भूमि पड़त पड़ी हुई है. ऐसे तैसे किसानों ने बारिश के दौरान मक्का एवं धान की फसल उगाई थी फसलों में कई प्रकार के रोगों ने किसान की जेब को खाली कर दिया है. कुछ ही दिनों में फसल पककर किसानों के घर आने बाली थी लेकिन अब फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीते तीन दिनों हुई बारिश ने अधिकांश फसल को चौपट कर दिया है जिसके चलते जो किसानों के अरमान थे उसे पर बारिश ने पानी फेर दिया है खाद बीज का पैसा एवं अपने बच्चों की फीस चुकाने में भी किसान असमर्थता दिखा रहे हैं. बाइट - किसान दिनesh मीणा
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 09, 2025 10:36:59
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 09, 2025 10:36:30
Gaya, Bihar:राजद सांसद सुरेंद्र यादव के खिलाफ गया जिले के शेरघाटी थाना में आर्म्स मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर शेरघाटी थाने में सुरेंद्र प्रसाद यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने तीन लाइसेंस पर अवैध ढंग से पांच हथियार संधारित कराए, इनमें से तीन लाइसेंसों पर कुल चार हथियार रखे गए और पता बदलकर गया जिले के सिविल लाइन थाना और शेरघाटी थाना क्षेत्र से एक-एक लाइसेंस प्राप्त किया गया यह पूरी तरह गैरकानूनी है। इस मामले में सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और अनुचित तरीके से आर्म्स लाइसेंस प्राप्त करने और हथियार रखने का मामला उलझता जा रहा है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस और प्रशासन सावधानी से कार्रवाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार आर्म्स मजिस्ट्रेट ने अपने जांच में प्रथम जिला आरोपी को सही पाया है कि सांसद के द्वारा विभिन्न नामों से लाइसेंस लिया गया। सांसद के पास MP बोर पिस्टल, NP बोर डोनाली बंदूक, NP बोर पिस्टल और NP बोर रिवाल्वर जैसे हथियार संधारित हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आर्म्स मजिस्ट्रेट की जांच प्रतिवेदन के अनुसार हथियारों की संख्या ज्यादा है और कानूनी कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 09, 2025 10:36:16
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में वर्षा से कड़िया डैम टूटने के कगार पर पहुंच गया है। तीन सौ हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाला कड़िया डैम में दरार आ चुकी है, और बांध का मिट्टी बह गया है। इसके चलते गाँव डूबने की दहशत से प्रशासन ने चार पांच गांव को खाली कराया, ग्रामीणों में दहशत है, उधर विभाग मरम्मती में जुट गया है। गणित रही की समय रहते विभाग जागा और पानी को किसी तरह रोका। बांध में दरार आया उस समय प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए इस बांध की जद में आने वाले गांव के ग्रामीणों को ऊंची जगह पर जाने की चेतावनी दी गई थी ताकि बांध टूटने की परिस्थिति में जान माल की हानि न होहालांकि ग्रामीण भी दहशत थे, देखा जाय तो इस कड़िया डैम से लगभग पांच गाँव के तीन सौ हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। इस डैम में जैसे ही दरार आया विभाग हरकत में आया और तत्काल उसके ठीक करने के प्रयास में जुट गया। अब इस डैम का मरम्मती का कार्य जोर शोर से चल रहा है, मरम्मती का काम चलने की वजह से ग्रामीणों के अंदर जो दहशत का माहौल था वह अब कम हुआ है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 10:35:59
Noida, Uttar Pradesh:बहन कुमारी मायावती जी का धन्यवाद हम बहन कुमारी मायावती जी को धन्यवाद देते हैं , जिन्होंने आज बहुजन समाज पार्टी की और मायावती जी की, संविधान बदलने की मंशा रखने वाली भाजपा और मनुवादी RSS को, समर्थन देने वाली नीति साफतौर पर स्पष्ट कर दी, बसपा की भाजपा समर्थक नीति,जिस पर उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज के लोगों को पहले से ही शक था, उसे आज मायावती जी ने साफ कर दिया स्पष्ट कर दिया भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की तारीफ करके। बहुजन समाज पार्टी जो कभी कांशीराम जी के मिशन दलित और शोषितों - वंचितों की लड़ाई के जानी जाती थी, आज भाजपा के कसीदे पड़ रही है, और कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं से सवाल कर रही है जिन कांग्रेस और उनके नेताओं ने इन 10 सालों में इस देश के दलित- पिछड़े, शोषितों - वंचितों के हक और अधिकार बचाने, बाबा साहेब के बनाए संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी, चाहे हाथरस की घटना हो, लखीमपुर, रायबरेली, आजमगढ़, उम्भा सहित पूरे प्रदेश में जहां दलितों, महिलाओं पर अत्याचार हुए,हर जगह राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, और कांग्रेस के नेताओं ने पहुंचकर पीड़ित के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन बसपा कहीं निकली नही, और आज मायावती जी उसी भाजपा सरकार योगी आदित्यनाथ जी की तारीफ कर रहे हैं जो दलितों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों का संरक्षण कर रही थी , आज प्रदेश का दलित, शोषित - वंचित बसपा और बहन कुमारी मायावती जी से सवाल कर रहा है,आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि संविधान बदलने वालों के साथ मायावती जी बसपा खड़ी है, अब प्रदेश के दलित , शोषित - वंचित समाज को समझ में आ गया है, कि उनका हक और अधिकार और बाबा साहेब का बनाया संविधान कांग्रेस इंडिया गठबंधन में ही सुरक्षित है, बहुजन समाज पार्टी अब वह बहुजन समाज पार्टी नहीं रही, 2027 में प्रदेश का बहुजन समाज इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेगा
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 09, 2025 10:35:44
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे अधिकारियों के गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ गए आक्रोशित बाढ़ पीड़ित, काफी समझाने के बाद माने बाढ़ पीड़ित। औराई और गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बागमती नदी कई दिनों से अपना कहर बरपा रही है जिसके कारण औराई और गायघाट विधानसभा क्षेत्र के कई दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हुआ है. लाखों लोग अपने घर को छोड़ ऊंचे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं और सड़क बाढ़ पीड़ितों का निवास स्थान बन गया है. कई दिनों से बाढ़ की त्रासदी झेलने के बाद लोगों का जब अधिकारियों की टीम बाढ़ पीड़ितों का हाल जानें पहुंचें तो बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा है और अधिकारियों के गाड़ी के सामने सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे. दरअसल कई दिनों के बाद बाढ़ झेल रहे पीड़ितों का जायजा लेने कटरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी, कटरा थाना की पुलिस और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी औराई विधानसभा क्षेत्र के बरी पंचायत में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे तभी बाढ़ पीड़ित लोग आक्रोशित होकर अधिकारियों के गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद अधिकारियों ने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार ने बताया की आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है वहीं कुछ जगहों पर सामूहिक किचन की शुरुआत की गई है और संबंधित अधिकारी को यह आदेश दिया गया है कि जहां भी सामूहिक किचन की जरूरत हो वहां सामूहिक किचन की व्यवस्था की जाए. ऐसे पूरे इलाके में एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है जगह-जगह नाव की व्यवस्था की गई है तो तमाम तरह की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए की जा रही है फिलहाल बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट शुरू हो चुकी है.
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 09, 2025 10:35:28
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 09, 2025 10:35:09
Washim, Maharashtra:बहुप्रतीक्षित असलेली नगरपरिषद प्रभागनिहाय आरक्षण सोडत अखेर काल जाहीर करण्यात आली आहे.वाशिम जिल्ह्यातील वाशिम,रिसोड, कारंजा आणि मंगरूळपीर या चार नगरपरिषदा तसेच मालेगाव व मानोरा नगरपंचायतीच्या नगरसेवक पदांचे आरक्षण निश्चित झाल्यानं, आता प्रमुख पक्षांतील इच्छुक उमेदवारांमध्ये उमेदवारीसाठी चुरस सुरू होणार आहे.वाशिम नगरपरिषदेतील एकूण सोळा प्रभागांमधून बत्तीस नगरपालिका निवडले जाणार आहेत. मागील वेळी तीस जागा होत्या,मात्र यंदा दोन जागांची वाढ झाली आहे.नव्या आरक्षणानुसार अनुसूचित जाती प्रवर्गासाठी सहा जागा, त्यापैकी तीन महिलांसाठी, नागरिकांचा मागास प्रवर्ग म्हणून नामांकासाठी नऊ जागा,त्यापैकी पाच महिलांसाठी,तर सर्वसाधारण प्रवर्गासाठी सतराजागा,त्यापकी आठ महिलांसाठी राखीव ठेवण्यात आल्या आहेत.याआरक्षणामुळे अनेक प्रभागांतील राजकीय गणितात बदल होणार असून,इच्छुक उमेदवारआता उमेदवारी मिळवण्यासाठी पक्षांतर्गत हालचालींना वेग आला आहे. तर स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीमध्ये राजकीय पक्षाकडून युत्या व आघाड्या कशा होतात हे पाहणं आता महत्त्वपूर्ण ठरणार आहे。
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 09, 2025 10:33:45
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 09, 2025 10:33:35
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है, जिसके चलते प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। फिलहाल आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रतलाम के सरस्वती शिशु मंदिर में संघ शताब्दी सभागार के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम की बंजली हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे, जहाँ से वे सड़क मार्ग से शहर के मध्य स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जाएंगे। यहाँ भव्य रूप से तैयार किए गए संघ शताब्दी सभागार का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। कलेक्टर मिशा सिंह और एसपी अमित कुमार ने स्थल और रूट का मुआयना किया, सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहर में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस जवानों की ड्यूटी भी तैनात कर दी गई है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 09, 2025 10:33:06
Ghaziabad, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर और व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण, कानपुर के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025–स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में यह भव्य आयोजन रामलीला ग्राउंड, सेक्टर-23, संजय नगर में 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों को स्थानीय स्तर पर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी व विपणन का अवसर देना है, ताकि दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहार पर आमजन स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दे सकें। मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थी इकाइयों एवं उत्पादकों को स्टॉल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक 65 व्यापारियों ने अपने स्टॉल की बुकिंग कर ली है, और बढ़ते उत्साह को देखते हुए स्टॉलों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। यह स्वदेशी व्यापार मेला दिवाली तक जारी रहेगा, जिससे व्यापारियों को नए ऑर्डर मिलने के साथ खरीदारों को भी उत्पाद सीधे निर्माता से सस्ते दामों पर खरीदने का अवसर मिलेगा। इस दौरान मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन और सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए हर दिन नए-नए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और सांस्कृतिक संगठन भी मंच पर लोक नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसके अलावा संस्कृति विभाग और युवा कल्याण विभाग द्वारा विशेष सांस्कृतिक संध्याओं, लोक कला प्रदर्शन और जनजागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जो मेले की शोभा और आकर्षण को और बढ़ाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे स्वदेशी मेलों से न केवल स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलती है बल्कि प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और प्रतिभा को भी मंच मिलता है। इस प्रकार यह आयोजन व्यापार, संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top