Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

बाढ़ प्रभावितों का गुस्सा फूटा: अधिकारियों की गाड़ी के सामने धरना

MKManitosh Kumar
Oct 09, 2025 10:35:44
Muzaffarpur, Bihar
Muzaffarpur के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे अधिकारियों के गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ गए आक्रोशित बाढ़ पीड़ित, काफी समझाने के बाद माने बाढ़ पीड़ित। औराई और गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बागमती नदी कई दिनों से अपना कहर बरपा रही है जिसके कारण औराई और गायघाट विधानसभा क्षेत्र के कई दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हुआ है. लाखों लोग अपने घर को छोड़ ऊंचे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं और सड़क बाढ़ पीड़ितों का निवास स्थान बन गया है. कई दिनों से बाढ़ की त्रासदी झेलने के बाद लोगों का जब अधिकारियों की टीम बाढ़ पीड़ितों का हाल जानें पहुंचें तो बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा है और अधिकारियों के गाड़ी के सामने सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे. दरअसल कई दिनों के बाद बाढ़ झेल रहे पीड़ितों का जायजा लेने कटरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी, कटरा थाना की पुलिस और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी औराई विधानसभा क्षेत्र के बरी पंचायत में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे तभी बाढ़ पीड़ित लोग आक्रोशित होकर अधिकारियों के गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद अधिकारियों ने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार ने बताया की आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है वहीं कुछ जगहों पर सामूहिक किचन की शुरुआत की गई है और संबंधित अधिकारी को यह आदेश दिया गया है कि जहां भी सामूहिक किचन की जरूरत हो वहां सामूहिक किचन की व्यवस्था की जाए. ऐसे पूरे इलाके में एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है जगह-जगह नाव की व्यवस्था की गई है तो तमाम तरह की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए की जा रही है फिलहाल बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट शुरू हो चुकी है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Oct 09, 2025 14:48:57
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर सैपऊ पुलिस थाने पर 8 से 10 अधिक महिलाओं ने थाने का घेराव कर पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर वर्दी भी फाड़ दी। करीब आधा घंटे तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया। मामले की खबर मिलने के बाद सीओ अनूप कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मामले को शांत कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई महिला एवं युवकों को हिरासत में लिया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना पुलिस इलाके के गांव तसीमों में एक मुजरिम को पकड़ने गई थी। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने मुजरिम निरोती लाल को भी पकड़ लिया। लेकिन इसी दौरान भारी तादाद में महिला और पुरुष लामबंद होकर पुलिस के पास पहुंच गए और आरोपी को छुड़ा लिया। आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के बाद ग्रामीण पुलिस का रास्ता रोकने पहुंच गए। लेकिन पुलिस किसी तरह थाने पर पहुंच गई। इस घटना के बाद भारी तादाद में महिला एवं पुरुष पुलिस थाने पर पहुंच गए। पुलिस थाने का घेराव कर पथराव कर दिया। थाने के सरकारी रिकॉर्ड को फाड़ कर कुर्सियां तोड डाली। इसके बावजूद महिलाओं का आक्रोश शांत नहीं हुआ। थाने के कक्ष के गेट को पत्थर और ईंटों से तोड़ने का प्रयास किया। महिलाओं के उग्र रूप को देख मामले की सूचना सीओ को दी गई। सर्किल ऑफिसर अनूप कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। इसके बावजूद महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पुलिस से हाथापाई कर डाली।सीओ ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई महिला एवं युवकों को हिरासत में लिया है
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 09, 2025 14:48:43
Jalaun, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने जालौन की धरती को नमन करते हुए की। उन्होंने कालपी के प्रसिद्ध हैण्डमैन कागज और जिले में पांच नदियों के संगम होने का जिक्र करते हुए इसे जिले के सौभाग्य की बात कही। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में 2017 से पहले की सरकारों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 के पहले चाचा-भतीजे के जोड़ी बसूली (उगाही) के लिए निकल पड़ती थी। प्रदेश में कुछ लोग त्यौहारों के समय पर दंगा कराने का काम करते थे। योगी ने दावा किया कि अब सरकार दंगाइयों के आगे नहीं झुकती, बल्कि उन्हें उनकी सही जगह दिखा देती है। योगी ने कहा, माफिया और अराजकता के लिए प्रदेश में अब कोई जगह नहीं है। उन्होंने सपा पर महापुरुषों के स्मारक तोड़ने और 'एक जनपद एक माफिया' की नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले सपा नेता गुंडों को 'लड़के हैं, गलती कर देते हैं' कहकर बचाते थे, लेकिन अब भाजपा सरकार में अपराधियों के लिए यमराज इंतजार कर रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर त्यौहारों पर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो पुलिस 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत उनसे सख्ती से निपटेगी। योगी ने दावा किया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश, खासकर बुंदेलखंड के लोगों को अपने जिले का नाम बताने में संकोच होता था, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार ने यूपी को 'बीमारू' राज्य की छवि से निकालकर एक विकसित प्रदेश बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को हर सुविधा मिल रही है, व्यापारियों को सुरक्षा मिल रही है और बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, पहले सपा के बारे में कहावत है कि देख सपाई बिटिया घबराई। जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें कोई गुंडा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले गरीबों का शोषण होता था और नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता था, जबकि भाजपा सरकार विकास लेकर आई है। उन्होंने कहा कि सपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे आपस में लड़ रहे हैं।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 09, 2025 14:48:26
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story – मायावती की तारीफ पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल, कहा – योगी जी की तारीफ तो सभी कर रहे हैं, बदल दी है प्रदेश की तस्वीर बाराबंकी जिले में बृहस्पतिवार को शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने किया। दीपावली पर्व के दृष्टिगत आयोजित इस मेले में स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि यह मेला लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने का मंच है, जिससे स्वदेशी वस्तुओं को नई पहचान मिलेगी। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में जब पत्रकारों ने उनसे बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लखनऊ में हुई महारैली में योगी सरकार की तारीफ और अखिलेश यादव पर किए गए हमले को लेकर सवाल किया तो नितिन अग्रवाल मुस्कुराए और कहा कि देखिए योगी जी की तारीफ तो सभी राजनेता कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। 2017 के पहले और 2017 के बाद के यूपी में जमीन-आसमान का फर्क है। कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक योगी सरकार ने हर क्षेत्र में सुधार किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आगे कहा कि मायावती देश और प्रदेश की वरिष्ठ नेता हैं और जब काम अच्छा होता है तो हर व्यक्ति उसकी तारीफ करता है। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की दिशा बदली है इसे सब मान रहे हैं। वहीं जब उनसे सपा सांसद एस.टी. हसन के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने मायावती को भाजपा की टीम बताया था, तो मंत्री ने कहा कि एस.टी. हसन जी की स्थिति समाजवादी पार्टी में क्या है यह सब जानते हैं। वह क्या कहते हैं, उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। वहीं मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी मेला स्थानीय हस्तशिल्पियों और कारीगरों के लिए प्रोत्साहन का बड़ा अवसर है। दीपावली पर लोग जब स्वदेशी वस्तुएं खरीदेंगे तो यह सीधे इन छोटे उद्यमियों को सशक्त करेगा यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा。 बाइट – नितिन अग्रवाल, आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 09, 2025 14:47:55
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले में एनटीपीसी रखड़ प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। एनटीपीसी ठेका मजदूर यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर हड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने उनसे जो वादे किए थे, वे अब तक पूरे नहीं किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने क्षेत्र के आठ गांवों को गोद लिया था और विकास के साथ मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन आज तक कोई भी वादा हकीकत में नहीं बदला। उनका आरोप है कि एनटीपीसी ने अब उन गोद लिए गए गांवों को भी अनदेखा कर दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में मजदूरों को न तो उचित मजदूरी मिल रही है और न ही काम की सुरक्षा। जो मजदूर विरोध करने की हिम्मत जुटाते हैं, उन्हें काम से निकाल दिया जाता है। इससे मजदूरों और उनके परिवारों की स्थिति बेहद खराब हो गई है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एनटीपीसी के ट्रकों और वाहनों की लापरवाही से अब तक करीब आठ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। लेकिन मुआवजे के नाम पर किसी को भी न्याय नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने साफ कहा है कि अब यह लड़ाई सिर्फ गांव की नहीं, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। एनटीपीसी प्रबंधन पर ग्रामीणों के गंभीर आरोपों ने एक बार फिर उद्योगों और स्थानीय लोगों के बीच बढ़ती दूरी को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि कंपनी प्रबंधन इन मांगों पर क्या कदम उठाता है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 09, 2025 14:47:21
Raigarh, Chhattisgarh:शक्ति जिले के आरकेएम (RKM) प्लांट हादसे के घायलों से मिलने संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल पहुँचीं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मजदूरों की हालत की जानकारी ली और डॉक्टरों से इलाज की स्थिति पर चर्चा की। हादसे में घायल हुए 10 मजदूरों में से 4 की मौत हो चुकी है, जबकि 6 घायल मजदूरों का इलाज रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल में जारी है। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 4 मजदूरों की स्थिति में सुधार हो रहा है। संयोगिता जूदेव ने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है। सरकार द्वारा इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। हादसे के कारणों का जल्द पता चल जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, वे खुद RKM प्लांट जाकर निरीक्षण करेंगी ताकि यह समझा जा सके कि ऐसी घटना कैसे हुई और भविष्य में इसे दोहराया न जाए। इस दौरान उन्होंने मृत मजदूरों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
0
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Oct 09, 2025 14:46:50
Firozpur, Punjab:फिरोजपुर में नशा तस्करों द्वारा बच्चों का इस्तेमाल करके नशे और हथियार सप्लाई करवाए जा रहे है ताजा मामला में सरहदी गांव गट्टी राजों के सरकारी स्कूल के एक बच्चे जो की बाहरवी क्लास का छात्र है के बैग से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है जो पिस्तौल को स्कूल बैग में डाल कर लाया था जिसका पता स्कूल अध्यापकों को लगा जब इसकी तलाशी लेने पर पिस्तौल बरामद होने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अर्शदीप नामक बच्चे को हिरासत में ले लिया शुरआती पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह पिस्तौल बच्चे को एक नशा तस्कर ने पांच हजार रुपए का लालच देकर किसी तक पहुंचाने के लिए दिया था आगे मामले की पुलिस जांच कर रही है की किस नशा तस्कर ने इस बच्चे को दिया और आगे कहा सप्लाई करना था
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 09, 2025 14:45:55
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का किया स्वागत रतनगढ़। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ka बीकानेर से जयपुर जाते समय अल्पप्रवास पर रतनगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जयपुर पुलिया के पास एक निजी होटल पर पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें 51 किलो की विशाल माला पहनाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख वंदना आर्य सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं इसके बाद लूंच फांटा के पास एक होटल पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। दोनों जगहों पर राजे ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे व्यक्तिगत रूप से वार्ता भी की। इस दौरान, पूर्व विधायक महर्षि और पूर्व मंत्री रिणवां ने राजे को क्षेत्र में हुई भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान से अवगत कराया। इस पर वसुंधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह पुन: गिरदावरी के लिए सरकार से बात करेंगी और किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top