Back
जयपुर में नया साल आस्था के साथ देवदर्शन से शुरू, मंदिरों में विशेष व्यवस्था
DGDeepak Goyal
Dec 29, 2025 09:08:42
Jaipur, Rajasthan
एंकर-जयपुर में नव अंग्रेजी वर्ष 2026 की पहली सुबह उत्सव या पार्टियों से नहीं, बल्कि देव-दर्शन और आस्था से शुरू होगी। शहर के आराध्य देव और राजा कहे जाने वाले ठाकुर गोविन्द देवजी महाराज और विघ्नहर्ता मोतीडूंगरी गणेश जी के दरबार में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है। नए साल के पहले दिन देव-दर्शन की परंपरा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने त्योहारों जैसी विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
वीओ-1-नव अंग्रेजी वर्ष–2026 की पहली सुबह जयपुर में सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलेगी, आस्था की दिशा भी तय होगी। जैसे ही एक जनवरी की सुबह होगी, हजारों श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर सीधे देवदर्शन की राह पकड़ेंगे। जयपुर के आराध्य देव और “राजा” कहे जाने वाले ठाकुर श्री गोविन्द देवजी के मंदिर में नए साल के पहले दिन आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है। इसी भीड़ और भावनाओं को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने इस दिन को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार गोविन्द देवजी मंदिर में दर्शन व्यवस्था किसी सामान्य दिन जैसी नहीं होगी। देवउठनी एकादशी और दीपावली की तर्ज पर विशेष दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी। नए साल के पहले दिन ठाकुर जी करीब आठ घंटे पैंतालीस मिनट तक भक्तों को दर्शन देंगे। भीड़ अधिक होने पर झांकीयों का समय और बढ़ाया जा सकता है। मंगला झांकी दो घंटे से ज्यादा समय तक खुली रहेगी, ताकि दूर-दराज से आने वाला कोई श्रद्धालु दर्शन से वंचित न रह जाए। कंवर नगर और ब्रह्मपुरी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जय निवास उद्यान–जनता मार्केट मार्ग तय किया गया है, जहां से दर्शन कर वे श्री चिंताहरण हनुमान जी की ओर से बाहर निकल सकेंगे।
ये रहेगा गोविंददेवजी मंदिर में झांकी और दर्शन का समय
मंगला झांकी: प्रात: 04.00 से 06.30 बजे (2 घंटे 30 मिनट)
धूप झांकी: प्रात: 07.00 से 08.45 बजे (1 घंटा 45 मिनट)
शृंगार झांकी: प्रात: 09.30 से 10.15 बजे (45 मिनट)
राजभोग झांकी: प्रात: 10.45 से 11.45 बजे (1 घंटा)
ग्वाल झांकी: शाम 04.45 से 05.15 बजे (30 मिनट)
संध्या झांकी: शाम 05.45 से 07.15 बजे (1 घंटा 30 मिनट)
शयन झांकी: रात्रि 07.45 से 08.30 बजे (45 मिनट) दर्शन व्यवस्था
वीओ-2-नए साल की आस्था सिर्फ गोविन्द देवजी तक सीमित नहीं रहेगी। मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर, राधादामोदर जी, गोपीनाथ जी मंदिर, इस्कॉन, खोल के हनुमान जी और जगतपुरा स्थित कृष्ण-बलराम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। खास तौर पर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में इस बार दर्शन व्यवस्था को गणेश चतुर्थी की तर्ज पर तैयार किया गया है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के अनुसार, पिछले वर्षों की भीड़ से सबक लेते हुए इस बार स्थायी लोहे की बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए सात अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं और बाहर निकलने के लिए आठ मार्ग तय किए गए हैं, ताकि किसी एक स्थान पर दबाव न बने। सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ दर्शन शुरू होंगे और रात नौ बजे शयन आरती के साथ समाप्त होंगे। नववर्ष के मौके पर भगवान श्री गणेश स्वर्ण मुकुट धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। विशेष श्रृंगार, आकर्षक पोशाक और छप्पन भोग इस दिन मंदिर की भव्यता को और बढ़ाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में करीब 72 सीसीटीवी कैमरों से निगराणी रखी जाएगी, वहीं पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा। कुल मिलाकर जयपुर में नया साल जश्न से पहले भक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा। शहरवासी साल की शुरुआत भगवान के चरणों में शीश नवाकर करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना के साथ नए साल का स्वागत करेंगे।
वीओ-3- कुल मिलाकर जयपुर में नववर्ष–2026 का आगाज़ आतिशबाज़ी या शोर-शराबे से नहीं, बल्कि घंटियों की ध्वनि, मंत्रोच्चार और आस्था के साथ होगा। गोविन्द देवजी से लेकर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं की कतारें यह संदेश देंगी कि जयपुर आज भी परंपरा और विश्वास से जुड़ा शहर है। नए साल की पहली सुबह देवदर्शन कर जयपुरवासी सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे और उम्मीदों से भरे वर्ष 2026 की ओर कदम बढ़ाएंगे। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRAJESH KUMAR
FollowDec 29, 2025 10:45:250
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowDec 29, 2025 10:44:290
Report
PCPranay Chakraborty
FollowDec 29, 2025 10:44:140
Report
MMMohammad Muzammil
FollowDec 29, 2025 10:44:020
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowDec 29, 2025 10:43:440
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 29, 2025 10:43:320
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 29, 2025 10:43:100
Report
NJNeeraj Jain
FollowDec 29, 2025 10:42:340
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 29, 2025 10:41:48Noida, Uttar Pradesh:शिया धर्म गुरु सैफ अब्बास का नए साल की पार्टी को लेकर जो फतवा जारी किया gya है उसका विरोध कर रहे है कह रहे है की फतवा बेबुनिया hai
0
Report
1
Report
DNDinesh Nagar
FollowDec 29, 2025 10:40:530
Report
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 29, 2025 10:40:180
Report
MVManish Vani
FollowDec 29, 2025 10:39:590
Report
HKHitesh Kumar
FollowDec 29, 2025 10:39:400
Report