Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर के महालक्ष्मी टकसाल मंदिर में दिवाली के मौके पर धन-समृद्धि का इतिहास उजागर
DGDeepak Goyal
Oct 17, 2025 08:05:31
Jaipur, Rajasthan
दिवाली का पर्व देवी लक्ष्मी की उपासना और समृद्धि की कामना का प्रतीक है। इस अवसर पर जहां घर-घर में धन की देवी की पूजा की जाती है, वहीं जयपुर में एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जहां मां महालक्ष्मी स्वयं “टकसाल” में विराजमान हैं। यानी उस जगह पर, जहां कभी सोने-चांदी के सिक्के ढाले जाते थे। करीब एक हजार साल पुराना चांदी की टकसाल स्थित महालक्ष्मी मंदिर जयपुर रियासत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। __________________________________ VO-1-अष्ट सिद्धि और नव निधि के आधार पर बसें ढूंढाड़ में जयपुर रियासत की महालक्ष्मी जी का सबसे पुराना मन्दिर....पुरानी राजधानी आमेर की टकसाल बंद होने के बाद जयपुर के सिरह ड्योढ़ी बाजार में रामप्रकाश लक्ष्मी टॉकिज के सामने चांदी-सोने की मुद्रा ढालने के लिए टकसाल की इमारत बनवाई थी..इस टकसाल में सिक्के ढालने का काम शुरू किया उससे पहले प्रकांड विद्वानों ने धन की देवी महालक्ष्मीजी का अनुष्ठान किया था..रियासत काल में माता महालक्ष्मी के इस मन्दिर में सुबह शाम आरती और विधि विधान से पूजा के बाद ही चांदी के सिक्के और सोने की मोहरे बनाने का का काम शुरू किया जाता था..इस टकसाल में मां लक्ष्मी के अलावा धन के रक्षक भैंरोंजी महाराज की भी पूजा होती...टकसाल की इमारत के चारों कोनों में भोमिया जी को विराजमान किया गया है...माणक पर उत्कीर्ण मां लक्ष्मी की कृपा यहां के व्यापारी ही नहीं जयपुरवासियों में बरसती हैं...दीपोत्सव के दौरान मंदिर पूरे दिन दर्शनार्थियों के खुला रहता हैं...मां लक्ष्मी कमलासन पर विराजमान हैं.....मानसिंह प्रथम ने इस मंदिर की स्थापना करवाई.....पहले यहां सोने-चांदी की मुद्रा बनती थी....इसलिए इस जगह का नाम चांदी की टकसाल पडा..और जब यहां मुद्रा बना करती थी उस दौर में महालक्ष्मीजी का मंदिर धनतेरस और दिवाली पर ही खुलता था...पुराना रिजर्व होने के चलते उस समय आम पब्लिक दर्शन को एंट्री नहीं थी....लेकिन आज मंदिर आम दर्शनार्थियों के खुला रहता हैं... __________________________________ Bite-राजेन्द्र कुमार शर्मा, पुजारी __________________________________ VO-2-मां लक्ष्मी की प्रतिमा अत्यंत आकर्षक है। उनके ऊपर से 11 परियां पुष्पवर्षा کرتی दिखती हैं। दो गजराज उनका अभिषेक कर रहे हैं और पास में दो उल्लू उनके वाहन रूप में उपस्थित हैं। देवी मुद्रा आसन में भक्तों को आशीर्वाद देती हुई प्रतीत होती हैं। कई वर्षों तक मंदिर बंद रहा, लेकिन बाद में संघर्ष के बजाय इसे आम जनता के लिए खोला गया। अब हर शुक्रवार महाआरती होती है। इतिहासकारों के अनुसार, टकसाल का निर्माण उस समय हुआ जब जयपुर में सोने-चांदी की मुद्रा ढलाई शुरू की गई थी। यहां के सिक्कों की खासियत थी कि उन पर कचनार के झाड़ का प्रतीक अंकित किया जाता था, जिसके कारण उन्हें “झाड़शाही सिक्के” कहा जाता था। पुराने अभिलेखों के अनुसार, टकसाल में सिक्के ढालने के लिए बाहर से स्वर्णकार बुलाए गए थे। मंदिर में आने वाले भक्ति बताते हैं मंदिर में दर्शन करने के बाद सुकून तो मिलता है। साथ में मां लक्ष्मी कृपा भी बरसाती है। __________________________________ बहरहाल, यह सिर्फ मंदिर नहीं, बल्कि जयपुर की उस ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक है जिसमें पूजा और उत्पादन, आस्था और अर्थ दोनों एक साथ चलते थे। दिवाली के अवसर पर आज भी श्रद्धालु माता महालक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं और पूरे वर्ष के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। सनातन धर्म में धन और समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी माता लक्ष्मी को माना गया है...इन्हें भगवान विष्णु की पत्नी व विष्णु प्रिया नाम से भी जाना जाता है...दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Nov 12, 2025 09:38:12
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कालूराम जाट पदमुक्त। मांडल # भीलवाड़ा पंचायत समिति मांडल के प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच कालूराम जाट को पद से हटा दिया गया है। जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि पद पर रहते हुए कालूराम जाट अन्य ग्राम पंचायत क्षेत्र की चारागाह भूमि पर अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त थे। जांच में यह भी प्रमाणित हुआ कि अवैध खनन के चलते जनहानि की घटना घटी, जिसके संबंध में पुलिस थाना बागोर में प्रकरण संख्या 76/2025 दर्ज किया गया है। यह मामला धारा 125, 289, 105 तथा 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में जाट का आचरण लोकसेवक की गरिमा के विपरीत, नैतिक एवं प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन माना गया। राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए कालूराम जाट को ग्राम पंचायत बागोर के प्रशासक पद से पदमुक्त करने का निर्णय लिया है। जिला परिषद की जांच रिपोर्ट और राज्य सरकार के विनिश्चय के बाद यह आदेश विभागीय आदेश क्रमांक 13524345 दिनांक 11 फरवरी 2025 की पालना में जारी किया गया है। ज्ञात रहे कि कालूराम जाट को जिला कलक्टर भीलवाड़ा के आदेश क्रमांक 1265 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 के माध्यम से ग्राम पंचायत बागोर का प्रशासक नियुक्त किया गया था। अब सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन अब इस मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई की तैयारी में है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 12, 2025 09:37:57
Korba, Chhattisgarh:गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में 6 युवकों ने स्कार्पियो वाहन चालक की बेल्ट से सरेआम पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दरअसल मानिकपुर चौकी क्षेत्र निवासी अनिल आनंद अपने वृद्ध पिता और दिव्यांग भाई के साथ किसी काम से बाहर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने सीतामढ़ी मेन रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास गाड़ी को रुकवाया और ओवरटेक करने का आरोप लगाते गाड़ी पर बेल्ट से हमला करना शुरू कर दिया। बदमाशों के हाथ में बेल्ट देखकर अनिल आनंद ने स्कार्पियो का दरवाजा नहीं खोला, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती कार का दरवाजा खोलकर बेल्ट से उसकी पिटाई की। पीड़ित अनिल लगातार विरोध करता रहा, लेकिन युवकों ने उसे गालियां देते हुए बेल्ट से पीटना जारी रखा। मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की पहचान कर तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Nov 12, 2025 09:37:22
Delhi, Delhi: लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 8 गाड़ियां पूरी तरह से डैमेज है इसके अलावा 22 और वाहनों जिसमें ई रिक्शा,ऑटो ,टैक्सी और बस उनको भी नुकसान हुआ है सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक I 20 कार के पीछे वाली सीट पर रखा हुआ था शक है कि उमर मोहम्मद लाल किले की पार्किंग में इसलिए गया क्योंकि पहले वो वहां ब्लास्ट करने की फिराक में था लेकिन सोमवार होने के चलते लाल किला बंद था इसलिए वहां भीड़ नहीं थी इसलिए पार्किंग से निकला सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से उसके साथी पकड़े गए ,पूरा विस्फोटक पकड़ा गया ,इसके चलते हुए वो काफी पैनिक में था उसे गिरफ्तारी का डर था इसी पैनिक स्टेज में गाड़ी के अंदर धमाका किया गया
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 12, 2025 09:37:13
Bareilly, Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जी 13 नवम्बर को बरेली आ रहे हैं, इससे पहले बरेली मे हुए बवाल के दिनों मे भी बरेली आ रहे थे, मगर कुछ कारणों की वजह से नही आ सके। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी अखिलेश यादव की मुस्लिम विरोधी नितीयो को लेकर बराबर आलोचना करते रहे हैं। मौलाना ने फिर बयान देकर सियासी गलियारों मे एक बहस छेड़ दी है। मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 20 प्रतिशत मुसलमान और 7 प्रतिशत यादव और 5 प्रतिशत अन्य लोगों ने सामूहिक तौर पर वोट देकर श्री मुलायम सिंह यादव को कई बार मुख्यमंत्री बनाया, फिर एक बार खुद अखिलेश यादव को भी मुख्यमंत्री बनाया। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को खड़ा करने मे कोई भूमिका नही निभाई, बल्कि बनी बनाई इमारत पर आकर बैठ गए। सपा को खड़ा करने मे शिवपाल यादव और आजम खां की खास भूमिका रही है, मगर जिस दिन से अखिलेश यादव ने सपा की कमान संभाली, दुसरे ही दिन से इन दो लोगों को हाशिए पर डाल दिया गया। जिसकी वजह से दो बार विधानसभा के चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। मौलाना ने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए पूछा कि 20 प्रतिशत मुसलमानो के कंधों पर सवार होकर आप का परिवार कब तक मुख्यमंत्री बनता रहेगा। क्या मुसलमान को मुख्यमंत्री बनायेंगे ? अखिलेश यादव से उत्तर प्रदेश के मुसलमानो का मुतालबा है कि बहुत जल्द समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाए, और उस बैठक मे मुसलमान मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव पास करायें। चूंकि आपके परिवार के लोगो को कई बार मुसलमान मुख्यमंत्री बना चूके हैं, मगर अब मुसलमानो की बारी है, इस पर आपको गम्भीरता से विचार करना होगा। मौलाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा ढांचा मुसलमानो के उपर टिका हुआ है, मुसलमानो ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और उनके परिवार को बहुत कुछ दिया है, मगर ये लोग जब सत्ता मे आए तो इन्होंने मुसलमानो को कुछ नहीं दिया। यहां तक कि लोकसभा हो या विधानसभा मुसलमानो की आबादी के हिसाब से टिकट भी नही दिये गये। जिन ब्रादियो की आबादी 2%, 5%, 7% है उनको दो गुना ज्यादा टिकट दिये गये। मुसलमानो की सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत आबादी है इन्हीं को सबसे कम टिकट दिए गए। मगर अब सपा मे रहने वाले मुसलमान भी जाग उठे हैं, 2027 मे अगर आबादी के हिसाब से टिकट नही दिये गये तो सपा के अंदर ही बगावत हो जायेगी। मौलाना ने आगे कहा कि किसी नेता के किसी व्यक्ति के घर चले जाने से या खाना खा लेने से पूरी कौम की किस्मत नही बदल सकती है, बल्कि उल्टा प्रभाव पड़ता है। अखिलेश यादव ये ना समझे की हम किसी मुसलमान के घर खाना खा लेंगे तो पूरी मुस्लिम कौम की भलाई हो जायेगी। आज के दौर का मुसलमान जागरूक और पढ़ा लिखा है, वो खूब भली भांति तमाम चीजों को समझता है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 12, 2025 09:36:42
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से बड़ी खबर नशे के खेल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने टीम बनाकर की बड़ी रेड कार्रवाई, MD ड्रग्स की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी, कार्रवाई में 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड शामिल, एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में 8 पुलिस थानों की टीम ने दी एक साथ अलग अलग इलाकों में दबिश, सीओ श्रवणदास , थानाधिकारी सदर,नयाशहर,गंगाशहर,मुक्ताप्रसाद,कोतवाली,जेएनवीसी थाना के कई अधिकारी रहे मौजूद रेड के दौरान 3 बाइक, एक स्कॉर्पियो, और MD मादक पदार्थ,कैश बरामद, 4 संदिग्धों को पुलिस ने किया राउंडअप 2 प्रकरण NDPS एक्ट में दर्ज- पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 12, 2025 09:36:27
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कपड़ा बेचने के बहाने आए तीन युवक बकरा चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बकरे को बोरे में भरकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और मौके पर ही पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई की और उन्हें बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही हिरोड़ीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे लोग सतर्क हो गए हैं। इसी सतर्कता की वजह से तीनों चोर आज पकड़े गए। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इनके साथ और भी लोग इस चोरी गिरोह में शामिल हैं。
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 12, 2025 09:36:08
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:दिल्ली में हुई बम ब्लास्ट की घटना के बाद हाई अलर्ट को देखते हुए श्री बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से 7th असम रेजीमेंट, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन तथा SDRF टीम द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया。 अभियान के दौरान मंदिर परिसर, तप्तकुण्ड, घाटों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की गई। संभावित आपात स्थितियों से निपटने, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किया गया तथा सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय के साथ इस अभियान में भाग लिया।
0
comment0
Report
NSNavdeep Singh
Nov 12, 2025 09:35:49
Moga, Punjab: CIA ਸਟਾਫ ਮੋਗਾ ਵੱਲੋ 500 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਅਤੇ ਇੱਕ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਮਾਰਕਾ ਹੀਰੋ ਸਪਲੈਡਰ ਸਮੇਤ 02 ਕਾਬੂ । ਮੋਗਾ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਉਸ ਸਮੇ ਵੱਡੀ ਸਫਲਤਾ ਮਿਲੀ,ਜਦ सी.आई.ਏ ਸਟਾਫ ਮੋਗਾ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋ ਦੋ ਵਿਅਕਤੀਆ ਨੂੰ ਇਕ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਮਾਰਕਾ ਹੀਰੋ ਸਪਲੈਂਡਰ ਸਮੇਤ ਕਰਕੇ ਉਹਨਾਂ ਪਾਸੋ 500 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਬ੍ਰਾਮਦ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਮੌਗਾ-ਕੋਟਕਪੁਰਾ ਬਾਈਪਾਸ ਪੁਲ ਹੇਠਾ ਮੋਜੂਦ ਸੀ ਤਾ ਮੁਖਬਰ ਖਾਸ ਨੇ ਇਤਲਾਹ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਯੋਧਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਕੋਮਲ ਸਿੰਘ ਵਾਸੀਆਨ ਪਿੰਡ ਅਲਗੋ ਖੁਰਦ ਜਿਲ੍ਹਾ ਤਰਨਤਾਰਨ ਜੋ ਹੈਰੋਇਨ ਵੇਚਣ ਦਾ ਧੰਦਾ ਕਰਦੇ ਹਨ। ਜੋ ਅੱਜ ਇਹ ਦੋਨੋ ਜਾਣੇ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਮਾਰਕਾ ਹੀਰੋ ਸਪਲੈਡਰ + ਰੰਗ ਕਾਲਾ ਨੰਬਰ PB-46-AM-4143 ਪਰ ਸਵਾਰ ਹੋ ਕੇ ਮੋਗਾ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਹੈਰੋਇਨ ਸਪਲਾਈ ਕਰਨ ਲਈ ਆਏ ਹੋਏ ਹਨ ਅਤੇ ਇਹ ਦੋਨੋ ਜਾਣੇ ਇਸ ਸਮੇਂ ਮੋਗਾ-ਜਲੰਧਰ ਰੋਡ ਤੇ ਦਿੱਲੀ ਕਲੋਨੀ ਮੋਗਾ ਨੂੰ ਜਾਦੀ ਸੜਕ ਪਰ ਬਣੇ ਗੇਟ ਪਾਸ ਖੜ੍ਹੇ ਹੈਰੋਇਨ ਵੇਚਣ ਲਈ ਗਾਹਕਾ ਦੀ ਉਡੀਕ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ। ਜੋ ਇਤਲਾਹ ਠੋਸ ਅਤੇ ਭਰੋਸੇਯੋਗ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਪੁਲਿਸ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਮੁਖਬਰ ਵੱਲੋ ਦੱਸੀ ਜਗਾ ਪਰ ਰੇਡ ਕਰਕੇ ਦੋਸੀਆਨ ਯੋਧਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਕੋਮਲ ਸਿੰਘ ਉਕਤਾਨ ਨੂੰ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਮਾਰਕਾ ਹੀਰੋ ਸਪਲੈਡਰ + ਰੰਗ ਕਾਲਾ ਨੰਬਰ PB-46-AM-4143 ਸਮੇਤ ਕਾਬੂ ਕੀਤਾ। ਦੋਸੀਆਨ ਯੋਧਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਕੋਮਲ ਸਿੰਘ ਉਕਤਾਨ ਨੂੰ ਅੱਜ ਮਾਨਯੋਗ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਪੇਸ਼ ਕਰਕੇ ਪੁਲਿਸ ਰਿਮਾਨਡ ਹਾਸਿਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਇਹਨਾਂ ਪਾਸੇ ਬੈਂਕਵਰਡ ਅਤੇ ਫਾਰਵਰਡ ਲਿੰਕਾ ਸਬੰਧੀ ਡੂੰਘਾਈ ਨਾਲ ਪੁੱਛਗਿੱਛ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ。
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 09:34:47
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कांग्रेस की SIR की बैठक और कांग्रेस के आरोप पर बोले BJP मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल SIR की जगह आरोप पर बात करते हैं कांग्रेस की बौखलाहट है जो बीजेपी करती है कांग्रेस नहीं कर पाती है यही इनको दुख है जो हार कांग्रेस की आने वाली है उसकी स्क्रिप्ट पहले से लिख रही है कांग्रेस इसीलिए कांग्रेस चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही लाडली बहना के नाम बदलने पर पलटवार लाडली बहनों को जोर-शोर से ₹1500 दे रही सरकार उस पर बताएं जीतू पटवारी जब से लाडली बहना योजना शुरू हुई तब से कांग्रेस कह रही है कि लाडली बहन योजना बंद होगी लगातार बहनों को पैसे मिल रहे हैं तो कांग्रेस आरोप लगा रही बाइट...आशीष अग्रवाल... भाजपा मीडिया प्रभारी..
0
comment0
Report
Nov 12, 2025 09:34:46
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 12, 2025 09:34:34
Shivpuri, Madhya Pradesh:डिजिटल फ्रॉड करने वाली कंपनी ने जीटी के नाम से किया बड़ा घोटाला शिवपुरी जिले के कोलारस में पिछले तीन महीनों से संचालित जीटी नाम की फर्जी कंपनी ने भोले भाले लोगों को लालच देकर करोड़ों की ठगी कर डाली जानकारी के अनुसार जीटी कंपनी ने एक माह में डबल पैसा करने का लालच दे कर लोगों को फंसा लिया इसके लिए कंपनी ने बकायदा कमीशन वेस पर एजेंट बनाए और इन एजेंटों ने बड़े कमीशन के लालच में अपने क्षेत्र के लोगों का पैसा कंपनी की स्कीमों में लगवाया, पुलिस ने फर्जी कंपनी के कर्ताधर्ताओं वीरू धाकड़, लक्ष्मी धाकड़, राजू धाकड़ पर 420 का मामला दर्ज कर लिया है हालांकि पुलिस अधीक्षक अमन सिंग राठौर ने स्पष्ट कहा है कि फरियादी और आगे आयेंगे तो इस मामले में विवेचना कर और लोगों के नाम भी बढ़ाए जाएंगे।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 12, 2025 09:34:19
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का गोंडा के सर्किट हाउस में बुके देकर के गोंडा जिला अधिकारी,गोंडा मुख्य विकास अधिकारी और गोंडा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वागत किया गया है। गॉड ऑफ ऑनर लेने के बाद प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी पर अधिकारियों के साथ बैठक की है। वही दिल्ली ब्लास्ट के यूपी से जुड़ रहे तार पर इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि इंटेलिजेंस कहीं पर फेलियर नहीं है। जिस तरीके से देश के गृहमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना को गंभीरता से लिया है मुझे लगता है कि जो भी दुस्साहस किया है चाहे जितना भी शक्तिशाली होगा चाहे जहां का होगा। जहां से भी उसके तार जुड़े होंगे कोई बक्सा नहीं जाएगा अगर वह पाताल में भी होगा तो उसे निकाल करके उसको सजा दिलाई जाएगी। वही दिल्ली के गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर के ऊपर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरीके से सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसे तमाम जो कुत्सित काम करने वाले लोग है। जहां पर बाबा का बुलडोजर आज एक सिंबल बन गया है वहां पर भी बाबा के बुलडोजर से लोगों का स्वागत हो रहा था। जितने भी लोग इस साजिश में शामिल होंगे किसी को बक्सा नहीं जाएगा अगर पाताल में भी होंगे तो उन्हें निकाल करके sजा दी जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top