Back
जयपुर नवाचार दिवस: 7200 स्टार्टअप, 10.79 करोड़ फंडिंग से राजस्थान की टेक-क्रांति
DGDeepak Goyal
Dec 12, 2025 11:53:58
Jaipur, Rajasthan
एंकर-जयपुर में आज तकनीक, टैलेंट और तमन्नाओं का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने साफ कर दिया कि राजस्थान अब सिर्फ रेगिस्तान की धरती नहीं, बल्कि इनोवेशन की नई राजधानी बनने की तैयारी में है। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित नवाचार दिवस–स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को खुला संदेश दिया नवाचार ही विकास का असली इंजन है, और इस इंजन का टर्बो राजस्थान के युवा हैं। वीओ-1-जयपुर में आज का दिन राजस्थान की नई तकनीकी पहचान को रेखांकित करने वाला साबित हुआ। आईस्टार्ट से लेकर डिजिफेस्ट तक…नीतियों से लेकर निवेश तक…और स्टार्टअप फंडिंग से लेकर वैश्विक मंच तैयार करने तक सरकार ने आज एक ही बात दोहराई कि भविष्य डिजिटल है, और राजस्थान उस भविष्य को लीड करने के लिए तैयार है। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित नवाचार दिवस–स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नवाचार जिज्ञासा से जन्म लेता है, और राजस्थान की नई पीढ़ी में वही ऊर्जा सबसे ज्यादा है.....मुख्यमंत्री का यह दावा भी खासा असरदार रहा कि राजस्थान आज तकनीक के क्षेत्र में अपनी नई कहानी लिख रहा है और इस कहानी के नायक युवा हैं.......आईस्टार्ट राजस्थान पर पंजीकृत स्टार्टअप्स की संख्या 7,200 के पार पहुंच चुकी है। इनमें से 2,600 से ज्यादा स्टार्टअप्स महिला उद्यमियों के नेतृत्व में हैं यह आंकड़ा स्वयं में राजस्थान के बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य की सबसे मजबूत मिसाल है। साथ ही 288 स्टार्टअप्स ऐसे हैं जिनकी कमान युवा संभाल रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 333 चयनित स्टार्टअप्स को कुल 10.79 करोड़ रुपये की फंडिंग का चेक सौंपा......इसके साथ ही राजस्थान डिजिफेस्ट 2026 के टीजर और हैकाथॉन की लॉन्चिंग ने पूरे कॉन्क्लेव को भविष्य की ओर मोड़ दिया। जनवरी 2026 में होने वाला यह आयोजन 10,000 से अधिक युवाओं, 500 निवेशकों और 300 प्रदर्शकों के साथ देश का सबसे बड़ा इनोवेशन सम्मेलन बनने की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि राज्य सिर्फ टेक्नोलॉजी अपनाने की नहीं बल्कि उसे नेतृत्व देने की तैयारी कर चुका है। एवीजीसी–एक्सआर पॉलिसी, इनोवेशन स्टूडियो, एक्सेलरेटर कार्यक्रम और लर्न–अर्न–प्रोग्रेस (लीप) जैसी नई पहलों से यह साफ है कि राजस्थान अब अगली पीढ़ी की तकनीकों गेमिंग, एआई, विजुअल इफेक्ट्स, एक्सटेंडेड रियलिटी के साथ कदमताल कर रहा है। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, आईटी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, आयुक्त हिमांशु गुप्ता, संयुक्त सचिव आर.एल. सोलंकी और डीएम जितेंद्र सोनी भी उपस्थित रहे। बाइट-भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री वीओ-2-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंच से कहा कि विकसित भारत का इंजन इनोवेशन है, और इस इंजन का टर्बोचार्जर राजस्थान बनेगा...उनके मुताबिक दिल्ली के नजदीक होना, नई आईटी नीतियां, डेटा सेंटर पॉलिसी और ई-गवर्नेंस सुधार राज्य को भविष्य की बड़ी टेक–डेस्टिनेशन बना रहे हैं....उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पहली बार डेटा सेंटर पॉलिसी लेकर आई है, जो आने वाले समय में बड़ी कंपनियों को आकर्षित करेगी। प्रदेश में राज संपर्क 2.0 और ई-मित्र हर गांव को सरकार से जोड़ रहे है। हमारी सरकार पहली बार डेटा सेंटर की पॉलिसी लेकर आई है। इस अवसर पर स्टार्टअप दीपक शारदा ने बताया की डिजिटल एड्रेंसिंग सिस्टम के लिए एप तैयार किया है। इसके जरिए हर व्यक्ति का यूपीआई की तरह डिजिटल एड्रेस तैयार किया जा सकता है। इसमें यूजर अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री या अन्य लोकेशन जोड़ सकता है। जो ऑनलाइन शॉपिंग, सरकारी योजनाओं की ट्रैकिंग, बैंकिंग, चुनाव आयोग और आम नागरिकों के लिए उपयोगी है। दीपक शारदा ने इसे भारत पिन और भारत मैप नाम दिया है। जो लोगों के घर, दुकान और फैक्ट्री के एड्रेस को पूरी तरह से डिजिटल कर देगी। विश्व स्तर पर पहली बार 1 मीटर डिलीवरी तकनीक का यह आविष्कार भारत को 'वन नेशन, वन एड्रेस' की दिशा में ले जाएगा। वहीं स्टार्टअप संपत सारस्वत ने बताया की उनका इको भारत स्टार्टअप सङक सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस तकनीक को बेहद अहम । शहरी ड्राइवरों के लिए दो महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करता है। सडक़ सुरक्षा और पार्किंग। इको भारत एक स्मार्ट क्यूआर स्टिकर है जो आपातकालीन सहायता, संचार और पार्किंग प्रबंधन के लिए एक एकल, सुरक्षित मंच पर एक ऑल-इन-वन सिस्टम प्रदान करता है। बाइट-कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, डीओआईटी मंत्री बाइट-दीपक शारदा, स्टार्टअप बाइट-सम्पत सारस्वत, स्टार्टअप बहरहाल, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का माहौल किसी सरकारी आयोजन से ज़्यादा एक टेक–कैंपस जैसा नजर आया...जहाँ युवा उत्साह, नए विचार और नवाचार की ऊर्जा हवा में घुली हुई थी। स्टार्टअप फाउंडर्स के हाथों में मिले फंडिंग चेक केवल रकम नहीं थे, बल्कि यह भरोसा था कि राजस्थान अब सिर्फ इतिहास की धरती नहीं, भविष्य की प्रयोगशाला भी बन रहा है। मुख्यमंत्री के शब्दों ने सभा में मौजूद हर युवा के भीतर एक साझा भावना जगाई कि उनका आइडिया अब किसी फाइल में नहीं अटकने वाला, बल्कि राज्य की विकास यात्रा में सीधा ईंधन बन सकता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMANIL MOHANIA
FollowDec 12, 2025 13:21:490
Report
AMAjay Mishra
FollowDec 12, 2025 13:20:490
Report
AKAshok Kumar1
FollowDec 12, 2025 13:19:370
Report
PKPankaj Kumar
FollowDec 12, 2025 13:19:260
Report
UMUJJWAL MISHRA
FollowDec 12, 2025 13:19:110
Report
BBBindu Bhushan
FollowDec 12, 2025 13:18:390
Report
MKManitosh Kumar
FollowDec 12, 2025 13:18:130
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowDec 12, 2025 13:18:020
Report
0
Report
SNShashi Nair
FollowDec 12, 2025 13:17:240
Report
0
Report
AVArun Vaishnav
FollowDec 12, 2025 13:17:130
Report
DSDeepesh shah
FollowDec 12, 2025 13:16:470
Report
KYKaniram yadav
FollowDec 12, 2025 13:16:350
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowDec 12, 2025 13:16:030
Report