Back
जयपुर में सांसद खेल महोत्सव का शानदार आगाज, गांव-ढाणी से उभरेंगे टैलेंट
VSVishnu Sharma
Nov 17, 2025 15:32:17
Jaipur, Rajasthan
सांसद खेल महोत्सव का रंगारंग आगाज, मलखंभ प्रदर्शन, मार्चपास्ट के साथ शुरुआत, गांव-ढाणीं से निकलेगा टैलेंट
जयपुर vishnu
राजधानी जयपुर में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव का रंगारंग आगाज किया गया। खेल महोत्सव के उद्घाटन पर मलखंभ का शानदान प्रदर्शन किया गया। वहीं स्कूली बैंड और बच्चों ने मार्च पास्ट कर सलामी ली, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मौजूद नेताओं ने वहां मौजूद खिलाड़ियों और स्कूल बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलेगा इंडिया तो विकसित बनेगा भारत। इस खेल महोत्सव से गांव-ढाणी में छिपा टैलेंट निखरकर आएगा और देश का नाम रोशन करेगा।
सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव की शुरूआत हुई। उद्घाटन के अवसर पर शहर सांसद मंजू शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधि मंत्री जाेगाराम पटेल, विधायक कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा सहित अन्य नेता और खिलाड़ी मौजूद थे। इस दौरान पूरा इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों से खचाखच भरा हुआ था। सांसद खेल महोत्सव में 27 खेलों में 10 वर्ष से लेकर 60 साल तक खिलाड़ी जोर अजमाइश करेंगे। अब तक ऑन लाइन और ऑफ लाइन करीब एक लाख खिलाड़ी खेलने के लिए आवेदन कर चुके हैं।
मलखंभ प्रदर्शन से अचरज, सांस्कृतिक प्रस्तुति भी ....
सांसद मंजू शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खेल महोत्सव के आगाज की घोषणा की। इस मौके पर मौजूद खिलाड़ियों को खेल महोत्सव के नियमों और विधियों का पालन करते हुए सच्ची खेल भावना से शामिल होने की शपथ ग्रहण करवाई गई। इस दौरान बच्चों और युवाओं ने मलखंभ का अचरज भरा प्रदर्शन किया। मलखंभर उन्होंने विभिन्न प्रकार की मुद्राएं बनाकर शरीर संचालल और शक्ति का अद्भुद नजारा साकार किया। इससे पहले उपस्थित अथितियों ने मार्च पास्ट सलामी ली। गणेश वंदना के साथ ही अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।
ये खेल किए गए हैं शामिल ...
सांसद खेल महोत्सव में तीरंदाजी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, खो-खो , कबड्डी, कुश्ती जैसे अंतरराष्ट्रीय- राष्ट्रीय खेलों के साथ ही स्थानीय स्साकसी, मलखम्भ, सितोलिया,व्यायाम और निम्बू और चम्मच दौड़ आदि सहित 27 खेलों को शामिल किया गया है।
इस मौके पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा खेल महोत्सव का आयोजन युवाओं में खेल भावना विकसित करने के लिए है। युवा और लोग समय निकालकर मैदान पर आएं। जीवन में खेल खेलते हैं तो शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर समाज के साथ जुड़ाव बढ़ता है।लोगों में अनुशासन खेलों के माध्यम से आता है। जब भारत खेलता हे तो पूरा देश जांत पांत ऊंच नीच जाति सम्प्रदाय का भेद भुलाकर भारत की जीत के लिए प्रार्थना दुआ करता है। इसमें सब मिलकर खेल की भावना जागृत होती है। सांसद खेल महोत्सव के लिए प्रधानमंत्री का आभार। इसका उद्देश्य उन प्रतिभाओं को तरसना है जिनके पास मैदान नहीं है, जिन्हें मंच नहीं मिला और साधनों का अभाव रहा। इन खेलों के माध्यम से उन्हें तलाश करके मेडल लाने के लिए तैयार किया जाएगा।
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों से कहा जब हम खेलते हैं तो उस क्षण में जीते हैं। गाड़ियां, कपड़े बदले जा सकते हैं लेकिन शरीर नहीं । इस एक शरीर को मजबूत बनाना और लक्ष्य पाना है। शरीर को मजबूत बनाना है तो पहले दिमाग को मजबूत बनाना होगा । शरीर को मजबूत करने के लिए हर रोज अपने साथियों के साथ खेलो
शानदार टीम बनानी है तो जात-पांत को नहीं देखो । मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि सांसदों का काम केवल विकास ही नहीं, बल्कि बच्चों को मंच प्रदान करने की है जिसमें वो मंच दिखा सकें। पीएम मोदी को धन्यवाद कि उन्होंने सांसदों की खेल प्रतियोगिता करवाई। इसमें 27 खेल में हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे। मन मस्तिष्क के साथ ही शरीर और समाज भी विकसित होगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा हम भी सांसद रहे लेकिन हमारे कार्यक्रमों में इतनी भीड़ नहीं आई जितनी आज आई है। सांसद खेल महोत्सव में देशभर में प्रतिभाओं को तलाशने का काम किया जा रहा है । देश के गांव ढाणी से प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाया जाएगा । हर व्यक्ति के जीवन में जीत भी होती है हार भी होती है। जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेलों में भाग लेना। देश विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है । स्वदेशी के साथ लोकल फॉर वोकल का भी ध्यान रखें। मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर वर्ष हमारे सांसद खेल प्रतियोगिताएं और आयोजन होता है । गांव में टैलेंट छिपा है खेल महोत्सव के माध्यम से उसे टैलेंट को निकाला है , गांव ढाणी से बाहर निकाल कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन खिलाड़ियों को तराशा जाएगा जिनको मंच नहीं मिला सुविधाएं नहीं मिली। उन्हें तराश कर मेडल लाने योग्य बनाया जाएगा ताकि वो देश का नाम रोशन कर सकें
बाइट - मंजू शर्मा, जयपुर शहर सांसद
बाइट - दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री
बाइट - राज्यवर्धन राठौड़ खेल मंत्री
217
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHemang Barua
FollowNov 17, 2025 17:03:3998
Report
DSdevendra sharma2
FollowNov 17, 2025 17:03:2896
Report
CRCHANDAN RAI
FollowNov 17, 2025 17:03:1747
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowNov 17, 2025 17:02:5348
Report
ASAshutosh Sharma1
FollowNov 17, 2025 17:02:3428
Report
NTNagendra Tripathi
FollowNov 17, 2025 17:02:1324
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowNov 17, 2025 17:01:5225
Report
AMAnkit Mittal
FollowNov 17, 2025 17:01:4126
Report
MKMohammad Khan
FollowNov 17, 2025 17:01:2334
Report
DSDM Seshagiri
FollowNov 17, 2025 17:01:0818
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowNov 17, 2025 17:00:5043
Report
140
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowNov 17, 2025 16:51:01112
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 17, 2025 16:50:3452
Report
MKMohammad Khan
FollowNov 17, 2025 16:50:19139
Report