Back
पढ़े लिखे मेयर-सभापति और पार्षद के लिए शिक्षा योग्यता बढ़ाने की तैयारी
VSVishnu Sharma
Nov 04, 2025 13:35:53
Jaipur, Rajasthan
स्थानीय निकायों में अब अंगूठा टेक नहीं बल्कि पढ़े लिखे मेयर-सभापति और पार्षद लाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने इनकी शैक्षणिक योग्यता में बदलाव का प्रस्ताव बनाया है। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अभी यह सिर्फ प्रस्ताव है, लेकिन पढ़े लिखे होंगे तो सोच समझकर हस्ताक्षर करेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे सरकार का तुर्रा बताते हुए फैसला जनता पर छोड़ दिया है। देखिए एक रिपोर्ट ..... राजस्थान के 309 स्थानीय निकायों में 2026 में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत चुनाव कराने जा रही है। इन चुनावों में सरकार प्रत्याशियों की शिक्षा, संतान आदि पर कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार स्थानीय निकाय विभाग मेयर-सभापति की शैक्षणिक योग्यता 12वीं या ग्रेज्युएट तथा पार्षदों की 10वीं करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इसे प्रारम्भिक रूप से विचारणीय विषय बताया जा रहा है। स्वायत्त शासन विभाग इसके लिए रायशुमारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि विधायक, मंत्रियों से रायशुमारी के बाद अंतिम फैसला मुख्यमंत्री का होगा। वर्ष 2019 में राज्य सरकार ने राजस्थान पालिका विधयेक 2019 पारित कर पार्षद पद पर चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बाधा समाप्त की थी। इसके चलते निरक्षर और सिर्फ साक्षर ज्ञान लोग भी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। इनमें कुछ तो जीत कर निगमों में भी पहुंच रहे हैं। वर्ष 2020 निगम चुनाव में जयपुर के दोनों निगमों 3 निरक्षर लोग भी चुनाव लड़े, जबकि 126 केवल साक्षर थे। यदि मुख्यमंत्री विभाग के इस प्रस्ताव पर सहमति देते हैं तो पार्षद, मेयर-सभापति अब निरक्षर या साक्षर नहीं बल्कि इंटरमीडिएट या ग्रेज्युट ही बन पाएंगे। प्रदेश में 10245 पार्षद पद के लिए लगभग 2 लाख चालीस हजार लोग चुनाव लड़ते हैं। इनमें कई निरक्षर होते हैं, जिनको निकाय की बोर्ड या अन्य प्रक्रियागत फाइलों की जानकारी भी दूसरों से लेनी पड़ती है या फिर अफसरों कर्मचारियों के भरोसे रहना पड़ता है। इधर मेयर सभापति का सीधे चुनाव कराने पर भी कसरत की जा रही है। नेताओं का मानना है कि सीधे चुनाव में मेयर या सभापति दूसरी पार्टी और निकाय का बोर्ड अलग-अलग पार्टी के चुने गए तो शहर का विकास ठप होने की संभावना रहती है। इस मसले का हल ढूंढा जा रहा है ताकि टकराव भी नहीं हो विकास भी बाधित नहीं हो। इसके साथ ही तीन संतान वाले भी चुनाव लड़ सकेंगे, इसको लेकर नियम बदला जा सकता है। वहीं पंचायतों में शैक्षणिक योग्यता पर निर्णय नहीं हो रहा है। अभी प्रदेश की 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों मेंसरपंच व अन्य पदों पर चुनाव की शैक्षणिक योग्यता नहीं है। इधर सरकार के इन प्रस्तावित फैसलों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है मेयर सभापति को कई निर्णय करने पड़ते हैं। हम उसके लिए विचार कर रहे हैं, अभी चर्चा का विषय है। मैं ऐसे नहीं कह रहा है कि कोई पढ़ा लिखा नहीं है तो विद्वान नहीं है, होशियार नहीं है। लेकिन विचार चल रहा है कि कोई शिक्षा का आधार रहेगा तो पढ़ लिख कर सोच समझ कर हस्ताक्षर करेंगे। वरना अधिकारी कर्मचारी फाइल पर नहीं चाहते हो तो भी हस्ताक्षर करवा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि सरकार और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा नया तुर्रा छोड़ रहे हैं। पार्षदों के लिए योग्यता मिनिमम दसवीं की होना चाहिए। जन प्रतिनिधि हैं कोई नौकरी करा रहे हो क्या? गहलोत सरकार ने जनता की भागीदारी के लिए शिक्षा का प्रावधान हटाया था। उनका मानना है कि आम आदमी बुद्धि से चलते हैं, डिग्री से थोड़ी चलता है। लोकतंत्र में शिक्षा की बातें करते हैं तो लोकसभा विधानसभा में भी इस तरह का प्रावधान किया जाना चाहिए। हम इसे सही मानते हैं या विरोध करते हैं, ऐसा नहीं है, हम इसे जनता बीच में छोड़ देते हैं कि वह क्या सोचती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 04, 2025 17:09:140
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowNov 04, 2025 17:08:510
Report
BBBindu Bhushan
FollowNov 04, 2025 17:08:390
Report
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowNov 04, 2025 17:08:040
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 04, 2025 17:07:370
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 04, 2025 17:07:240
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
FollowNov 04, 2025 17:07:070
Report
0
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 04, 2025 17:06:51Noida, Uttar Pradesh:अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा एक्सक्लूसिव वीडियो छोटा बच्चा शॉट्स
0
Report
RMRam Mehta
FollowNov 04, 2025 17:06:350
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 04, 2025 17:06:150
Report
NTNagendra Tripathi
FollowNov 04, 2025 17:03:330
Report