Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
दीपराज सिंह भरतपुर: राजपरिवार से होटलियर तक की खास कहानी
NSNeha Sharma
Nov 05, 2025 13:47:13
Jaipur, Rajasthan
शख्सियत दीपराज सिंह भरतपुर और इसका परिवार परिचय ज़ी राजस्थान के खास प्रोग्राम में आज के खास मेहमान है दीपराज सिंह भरतपुर, दीपराज सिंह भरतपुर राजपरिवार के सदस्य है। दीपराज सिंह भरतपुर ने भरतपुर में हैरिटेज होटल ट्यूरिज्म की शुरुआत करने वाले दीपराज सिंह है वर्तमान में लक्ष्मी विलास पैलेस डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शामिल है जहां देशभर के अलग-अलग राज्यों के लोग आलिशान शादी करवाते है। दीपराज एक अच्छे होटेलियर के साथ ही एक सफल बिजनेसमेन भी है, भरतपुर में बड़ी-बड़ी माईनस को सफल रूप से चला रहे हैं और लोकल लोगों को व्यापार भी उपलब्ध करवा रहे हैं। दीपराज सिंह ने अपने जीवन की अलग रेखा पर काम किया है उन्होंने अपना एक व्यापार का हिस्सा ऑटोमोबाइल को भी बनाया जिसका शोरूम धौलपुर में है। दीपराज सिंह ने जिस भी क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाया उसमें सफल भी हुई। दीपराज सिंह की भूमिका राजनीती में बैकबोन की तरह मानी जाती है; पॉलिटिक्स में फ्रंटफुट में न रहकर किंग मेकर की भूमिका निभाते हैं, लेकिन आज के दिल से शो में जानेगें दीपराज सिंह भरतपुर के जिंदगी के अनछुए पहलुओं के बारें में..., शूटिंग का शौक है जो देश के बाहर ही पूरा करता हूँ - हैरिटेज होटल ट्यूरिज्म को 8 कमरों से शुरू किया - दीपराज सिंह भरतपुर टूरिस्ट के लिए तोरण द्वार है - दीपराज सिंह सफल व्यापार के लिए धैर्य होना जरुरी है - दीपराज सिंह समय मिलते ही ऑडियो बुक सुनता हूँ - दीपराज सिंह लक्ष्मी विलास पैलेस सौ साल से अधिक पुराना है - दीपराज सिंह घर के आंगन से यादें जुड़ीं हैं - दीपराज सिंह लोकल लोगों को रोजगार देना मेरा धेय्य है - दीपराज सिंह व्यापर की शुरुआत में अड़चने आईं ,डटकर सामना किया- दीपराज सिंह सफल होने के लिए मेहनत और भाग्य काम आता है - दीपराज सिंह Date.. 4/11/25
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 05, 2025 16:01:42
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 05, 2025 16:01:28
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो दिन पहले जन्मी बच्ची के दिल में छेद है इलाज के लिए कल यानी गुरुवार को उसे मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। बच्ची की बीमारी का पता चलने पर बुधवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ऑफिस खोला गया और डेढ़ घंटे में प्रक्रिया पूरी की गई। जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिले के सिहोरा में रहने वाले सत्येंद्र दहिया की पत्नी शशि दहिया ने सोमवार दोपहर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। डॉक्टर ने दोनों बच्चों की जांच की तो पता चला लड़का तो पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन बच्चों के दिल में छेद है। डॉक्टर ने उसे मुंबई इलाज कराने की सलाह दी है डॉक्टर ने कहा यदि जल्दी इलाज नहीं मिला तो उसकी जान जा सकती है यह सुनते ही पिता सख्ते में आ गए गए। उन्हें बच्चे की जान बचाने के लिए न सिर्फ दस्ता भी तैयार करने थी बल्कि इलाज के लिए नवजात को मुंबई भी ले जाना था परेशान पिता ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला से बात की उन्होंने बताएं बच्ची के दिल में डॉक्टर ने छेद होना बताया है जल्द से जल्द से मुंबई ले जाना होगा लेकिन आज गुरु नानक जयंती की छुट्टी है। गुरुवार को कितने बजे ऑफिस खुलेगा। सत्येंद्र की बात सुनती डॉक्टर सुभाष शुक्ला ने उससे कहा कि ऑफिस कल नहीं बल्कि आज और अभी खोला जा रहा है बच्ची के पूरे दस्तावेज लेकर फौरन ऑफिस आ जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिले प्रबंधन टीम के साथ दस्तावेज तैयार करने में जुट गए। आरबीएस के तहत जितने भी दस्तावेज और बच्चे के केस से संबंधित लतैयार करने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में सी एम ओ ऑफिस पहुंच गए जहां उनके साइन होने के बाद बच्ची के इलाज को लेकर सारे दस्तावेज तैयार हो चुके थे स्वास्थ्य विभाग में प्रदर्शन डॉक्टर विनीत उप्पल और श्रेय अवस्थी ने एअर एंबुलेंस के लिए अधिकारियों से बात करते हुए दस्तावेज तैयार कराए।अब बच्ची को एयरलिफ्ट कर मुंबई के नारायण अस्पताल में ले जाया जाएगा
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 05, 2025 16:01:03
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले के बेगमगंज वन विभाग ने बुधवार को भोपाल की शारिक मछली गैंग से जुड़े एक फार्महाउस पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने यहां से करीब 5 लाख रुपये मूल्य की अवैध सागौन लकड़ी और एक वाहन जब्त किया। यह बेगमगंज वन विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। छापा सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। बेगमगंज के मकबरा मोहल्ला स्थित शकील कदीर, नवेद और मोहम्मद शकील, मोहम्मद शगीर मंसूरी के फार्महाउस पर तलाशी ली। यहां करीब 200 नग सागौन लकड़ी को गड्डों में छुपाया गया था। इसके साथ ही एक कार भी जब्त की। वन विभाग ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शारिक मछली, जो भोपाल का निवासी है, इन आरोपियों का ममेरा भाई है। वन विभाग अब लकड़ी के स्रोत और इसके नेटवर्क की जांच कर रहा है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 05, 2025 16:00:43
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग, सीधी जिले के थाना बहरी अंतर्गत ग्राम नकझर का एक युवक को चाकू की नोक पर तलवा चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि ग्राम नकझर खुर्द का रहने वाला युवक सुधीर पांडेय पिता महेश पाण्डेय जीविकोपार्जन के लिए सूरत के किसी कंपनी में कार्यरत था। 4 नवंबर 2025 की रात उनके ऊपर भोला भाई नाम का युवक मारपीट की और चाकू दिखाकर तलवा चटवाया। क्या है मामला? वीडियो में देखा जा सकता है कि भोला भाई नाम का युवक सुधीर पांडेय को चाकू की नोक पर तलवा चटवा रहा है और ना चाटने पर लात से मारता भी है। इतना ही नहीं, भोला भाई ने सुधीर के ही मोबाइल से वीडियो बनाया और सुधीर के ही फेसबुक पेज पर अपलोड कर viral कर दिया। वीडियो में भोला भाई का नाम भी सुनाई दे रहा है। परिजनों में डर का माहौल इस घटना के बाद से सुधीर पांडेय के परिवार में डर का माहौल है। परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके कार्यस्थल की जानकारी नहीं मिल पा रही है। बहरी पुलिस परिजनों के माध्यम से सूरत में संपर्क करने की कोशिश कर रही है
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 05, 2025 16:00:26
Damoh, Madhya Pradesh:बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में बुंदेलखंड के खली बालों से 180 किलोमीटर रथ खींचने का प्रदर्शन देखा जाएगा. सनातन पदयात्रा को लेकर देश भर की निगाहें लगी हैं. कई जानी मानी हस्तियां साथ होंगी और अलग-नजरों के नजारे भी देखने को मिलेंगे. दमोह जिले के बद्री विश्वकर्मा उर्फ बद्री बाबा इस रथ को बालों से खींचेंगे, यह 180 किलोमीटर का होगा. बद्री बाबा बुंदेलखंड के खली के नाम से जाने जाते हैं और कई रियलिटी शो में स्टंट कर चुके हैं. उनके लिए यह पहला मौका नहीं जब वे बालों से रथ खींचेंगे; पिछली यात्रा और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने यही किया था. बद्री बाबा का रथ तैयार हुआ है और दमोह से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है; छह तारीख को रथ दिल्ली पहुंचेगा और पहले दिन से बालों से रथ खींचते नजर आएंगे. विदाई के लिए गृहनगर में लोगों का जमावड़ा था और लोगों ने उनके संकल्प के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 05, 2025 15:48:15
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 15:48:03
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 05, 2025 15:48:01
Jaipur, Rajasthan:पवित्र कार्तिक मास का समापन पूर्णिमा के साथ हुआ। इस अवसर पर देव दिवाली के उत्सव ने छोटीकाशी के देवालयों को रोशनी और श्रद्धा से भर दिया। मंदिरों और घरों में तुलसी, पीपल आदि के पास घी और तेल के असंय दीपक जलाए गए। मंदिरों में भगवान की सेवा पूजा में बदलाव के साथ गुनगुने पानी से स्नान और सर्दी से बचाव के लिए मफलर पहनाने की परंपरा शुरू हो गई है। भगवान को गर्म तासीर वाले व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में रास पूर्णिमा की विशेष झांकी सजाई गई। ठाकुरजी को स्वर्णिम पोशाक धारण कराकर गर्भगृह में रास खाट सजाई गई, जिसमें चौसर और शतरंज खेलने के प्रतीकात्मक सामान रखे गए। सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरीशरण के सान्निध्य में झांकी के दर्शन और देव दिवाली के पदों का गायन हुआ। लाड़लीजी मंदिर और राधादामोदरजी मंदिर में भी रास झांकी और दीपदान कार्यक्रम हुआ। आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर में विशेष झांकी सजाकर पदों का गायन हुआ। कल से मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो रही है। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदरप्रसाद शर्मा ने बताया कि यह शरद ऋतु का दूसरा महीना है और इसमें ठंड का असर बढ़ेगा। इस माह में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की परंपरा है। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि ‘मासानां मार्गशीर्षोसह यानी अर्थात सभी महीनों में मार्गशीर्ष मेरा स्वरूप है। इस माह में नदी स्नान, दान-पुण्य और भगवान कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 05, 2025 15:47:48
Dholpur, Rajasthan:0511ZRJ_DHOL_CASUALTY_R डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां व बेटी की मौके पर ही मौत तथा मामा ने इलाज के दौरान तोड़ा दम डंपर की टक्कर में तीन जिंदगियां गई धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक sवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मामा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश जा रहे थे。 पुलिस के अनुसार, मनोज (38) अपनी भांजी लाडो (26) और उसकी 2 वर्षीय बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। वे लाडो के मायके सैंया, आगरा से अपने गांव मुरैना, मध्य प्रदेश लौट रहे थे। मनियां थाना क्षेत्र में पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी。 डंपर की चपेट में आने से लाडो और उसकी दो वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 05, 2025 15:47:09
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:छप्परनुमा घर में लगी आग, वीडियो वायरल कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के कोरियो गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक छप्परनुमा मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा घर जलकर राख हो गया। गृहस्वामी ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि उसकी बेटी ने कुछ लोगों को घर के पास भागते हुए देखा था। परिवार का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने घर में आग लगाई है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश सिंह का गांव के कुछ लोगों से पहले भी विवाद हुआ था, और अब आगजनी की यह वारदात उसी रंजिश का नतीजा मानी जा रही है।सूचना पर सैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 05, 2025 15:46:56
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलन्दशहर रामघाट में लगे कार्तिक मेले में हुआ हादसा जरगवां में गंगा नदी के राम घाट पर लगे मेले में शाम करीब 6 बजे अचानक एक झूला टूट गया झूले में कई बच्चे सवार थे, हादसे में 7 वर्षीय बच्ची हिमांशी पुत्री भानु निवासी रामघाट की मौत हो गई हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। जिसमें नीरज पत्नी शशिकांत यादव, करण पुत्र वेद प्रकाश, जितेंद्र पुत्र करू, डब्बू पुत्र हेतराम, दीक्षा पुत्री नरेश हादसे घायल हो गए, हादसे की चीख पुकार मच गई सूचना मिलते एसपी देहात तेजवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी के बाद मृतक लड़की के शकव को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया गया है, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा。
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 15:46:54
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top