Back
सीएम भजनलाल शर्मा: 2 साल में कानून-व्यवस्था मजबूत, शेखावाटी हवेलियों का संरक्षण
BDBabulal Dhayal
Dec 12, 2025 13:49:14
Jaipur, Rajasthan
सीएम भजनलाल शर्मा का दावा,प्रदेश की कानून व्यवस्था हुआ मजबूत
शेखावाटी हवेलियों का होगा संरक्षण, 71 हजार से अधिक बुजुजुर्गों ने की तीर्थ यात्रा
समृद्ध राजस्थान के लिए समर्पित रहा 2 वर्ष का कार्यकाल
2 वर्ष का कार्यकाल जन-जन के कल्याण को समर्पित
सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया सीएम ने अपराधों में कमी का दावा किया राजस्थान की कानून व्यवस्था को बेहतर करार दिया
दो वर्षों में कानून का इकबाल हुआ बुलंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दो वर्षों में कानून का इकबाल बुलंद किया है। गत सरकार के समय डकैती, लूट और छेड़छाड़ जैसे अपराधों ने आमजन को असुरक्षित कर दिया था। गत सरकार के आखिरी दो वर्षों की तुलना में अपराधों में 12 प्रतिशत तक की कमी आई है। ऑपरेशन एंटी virus चलाया, जिससे साइबर अपराधों में 35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। गत सरकार के कार्यकाल की तुलना में महिला अत्याचारों में करीब 11 प्रतिशत की कमी आई है। एससी और एसटी वर्ग के साथ होने वाले अत्याचारों में भी 21 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया है। इस कानून के माध्यम से अब लालच, भय या धोखे से किसी व्यक्ति का धर्म बदलवाने पर कठोर दंड का प्रावधान किया गया है। महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति और कमजोर वर्गों को विशेष सुरक्षा दी गई है।
शेखावाटी हवेलियों का होगा संरक्षण, 71 हजार से अधिक बुजुर्गों ने की तीर्थ यात्रा
श्री शर्मा ने कहा कि बजट वर्ष 2025-26 में शेखावाटी हवेली संरक्षण योजना की घोषणा की गई है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू में अब तक 662 ऐतिहासिक हवेलियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 65 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग द्वारा एवं 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा करवाई गई है। प्रदेश में 7 पेनोरमाओं के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में राजस्थान से शामिल होने गए लाखों श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने विशेष कैंप स्थापित किए, जिसमें निःशुल्क भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा एवं हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई। हर जिले में एक विशेष उपज, वनस्पति प्रजाति, उत्पाद, पर्यटन स्थल तथा खेल को चिह्नित कर ‘पंच गौरव’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान और मिशन हरियालो-राजस्थान के तहत गत दो वर्ष में 20 करोड़ पौधे लगवाए हैं।
समृद्ध राजस्थान के लिए समर्पित रहा 2 वर्ष का कार्यकाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। वहीं, प्रवासी राजस्थानियों के लिए नीति जारी करने के साथ ही प्रवासी मामलात विभाग का गठन भी किया गया है। प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर देश-विदेश में 14 नए चैप्टर्स खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राइजिंग राजस्थान का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। जिसमें 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। राइजिंग राजस्थान में हुए निवेश से प्राइवेट सेक्टर में ढाई लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में राजस्थान सरकार ने शासन को नीति-केंद्रित और संस्थागत स्वरूप देने के लिए 28 से अधिक नई नीतियां लागू की हैं, जिनमें उद्योग, एमएसएमई, लॉजिस्टिक्स, डेटा सेंटर, जीसीसी नीति, पर्यटन, खनिज, स्वच्छ ऊर्जा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों की नीतियां शामिल हैं।
2 वर्ष का कार्यकाल जन-जन के कल्याण को समर्पित
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने केवल 2 वर्षों में गत सरकार के पूरे 5 वर्ष के कार्यकाल से ज्यादा काम किया है। हमारी सरकार ने दो साल में बिजली उत्पादन क्षमता में 6 हजार 363 मेगावाट क्षमता की वृद्धि की, जबकि गत सरकार ने 5 साल में सिर्फ 3 हजार 952 मेगावाट क्षमता की वृद्धि की। गत सरकार ने 5 साल में 52 हजार हेक्टेयर भूमि को नहरी तंत्र से सिंचाई सुविधा दी, जबकि हमारी सरकार ने करीब 85 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान कर दी है। गत सरकार के कार्यकाल में 29 हजार 430 फार्म पौंड बने, वहीं, हमने दो वर्षों में ही 35 हजार 368 फार्म पौंड बनाए। गत सरकार के समय पाइपलाइन अनुदान से 91 हजार 582 किसान लाभान्वित हुए थे, जबकि हमारे दो साल में ही 98 हजार 753 किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
गौशालाओं को अनुदान
मुख्यमंत्री कहा कि हमारी सरकार ने गोशालाओं को दो साल में 3 हजार 433 करोड़ रुपये की सहायता दी जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में 3 हजार 117 करोड़ रुपये ही गोशालाओं को दिए। पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्ष के समय में खेतों पर 113 लाख मीटर तारबंदी हुई वहीं, हमारे 2 साल में 299 लाख मीटर तारबंदी हुई है। पूर्ववर्ती सरकार ने 49 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत किए जबकि हमने 101 चिकित्सालयों को क्रमोन्नत किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने 13 बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत किए जबकि हमारी सरकार ने 2 साल में 50 चिकित्सालय क्रमोन्नत किए हैं। हमारी सरकार ने 2 साल में 1 हजार 640 गांवों को सड़को से जोड़ा है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार 5 साल में 1100 गांवों को ही सड़कों से जोड़ पाई थी। हमने 15 हजार 684 किलोमीटर नई सड़के बनाई। वहीं, गत सरकार ने 5 साल के 13 हजार 160 किलोमीटर सड़के बनाई थी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AVArun Vaishnav
FollowDec 12, 2025 15:21:310
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowDec 12, 2025 15:21:190
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowDec 12, 2025 15:20:500
Report
PTPawan Tiwari
FollowDec 12, 2025 15:20:180
Report
RNRajesh Nilshad
FollowDec 12, 2025 15:19:49Chittorgarh, Rajasthan:गेस्ट 8:30
सुरेंद्र वर्मा, कांग्रेस
उज्ज्वल दीपक, भाजपा
शिशिर, वरिष्ठ पत्रकार
(कांग्रेस स्टूडियो और भाजपा-वरिष्ठ पत्रकार टीम से जुड़ेंगे)
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowDec 12, 2025 15:19:400
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowDec 12, 2025 15:19:200
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowDec 12, 2025 15:19:060
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 12, 2025 15:18:510
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowDec 12, 2025 15:18:190
Report
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowDec 12, 2025 15:17:560
Report
PKPrashant Kumar
FollowDec 12, 2025 15:17:360
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowDec 12, 2025 15:17:120
Report
SCSandip Chowdhury
FollowDec 12, 2025 15:16:590
Report