Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

नई नवेली दुल्हन ससुराल से प्रेमी के साथ फरार, जाँच में पुलिस लगी

PKPrashant Kumar
Dec 12, 2025 15:17:36
Munger, Bihar
नई नवेली दुल्हन ससुराल से नवें दिन अपने जेवरात को साथ में लेकर अपने प्रेमी के साथ हुई फरार । दो दिन खोजबीन के बाद परिजनों ने तारापुर थाना में कराया मामला दर्ज। पुलिस जाँच में जुटी। मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र में इलाके में एक सनसनी मामला सामने आया जंहा शादी के नवें दिन एक दुल्हन सुसराल से अपने आशिक के साथ फरार हो गया। वही मामला तब प्रकाश में आया जब परिजन तारापुर थाना में मामला दर्ज करने के लिए पहुंचे। पुलिस ने परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है। दरअसल मामला है की मानिकपुर निवासी संतोष कुमार झा की पुत्री स्नेहा कुमारी की शादी साढ़ी गांव के रहने वाले विजय झा के पुत्र जितेंद्र झा के साथ एक दिसंबर 2025 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद स्नेहा दो दिसंबर को अपने पति के साथ ससुराल के लिए विदा हुई। लेकिन अचानक 10 दिसंबर की शाम सुसराल से दुल्हन गायब हो गई। वही जब घरवालो को इसकी जानकरी हुई तो खोजबीन शुरू कर दी लेकिन जब रात तक स्नेहा का कुछ पता नहीं चला तो ससुराल वालो इसकी सूचना स्नेहा के परिजनों को दी। वही स्नेहा के परिजनों अपने बेटी का सुसराल पहुंचकर जानकारी ली। जिसके बाद दोनों परिवार के लोगो तारापुर थाना पहुंचकर सारी बते बताई गयीं जिसके बाद स्नेहा की माँ ने बेटी को ससुराल से भागने के आरोप में उसके प्रेमी कुंदन यादव पर मामला दर्ज करवाया। स्नेहा की माँ ने बताया की धनबाद (झारखंड) के रहने वाले कुंदन यादव ने मेरी बेटी को बहला - फुसलाकर सुसराल से भगा कर लेकर गया है। उन्होंने कहा की मेरी बेटी के साथ कुंदन के प्रेम संबंध कब से था मुझे मालूम नहीं है। उन्होंने आगे बताया की धनवाद में कुंदन छठ पूजा में सिर्फ मेरे घर पर आता था लेकिन हमलोगAditya के नाम से जानते थे, उन्होंने कहा की युवक कुंदन के कारण मेरी बेटी की पढ़ाई छूट गयी। माँ ने बताया की स्नेहा की शादी उसकी मर्जी से जितेंद्र झा से हुई थी वह खुश थी। उन्होंने कहा की हमे मालूम नहीं है की वह क्यों सुसराल से अपने आशिक के साथ भागी। सोनी देवी ने बताया की दस सितम्बर की शाम साढ़े छह बजे मेरे दामाद जितेंद्र ने फोन कर बताया की स्नेहा घर में नहीं , जिसके बाद हमलोग थाना पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी के बाद आज तारापुर थाना में आवेदन देकर युबक के खिलाफ मामला दर्ज किया हूँ। उन्होंने कहा की स्नेहा मेरे मायके धनवाद में रहती थी और उसकी पढ़ाई लिखायी हुई थी. शादी करने को लेकर उसे सात माह पुर्ब अपने गांव लाया था , बाइट सोनी देवी स्नेहा की माँ स्नेहा की सास अंजना देवी ने दस दिसम्बर को जब स्नेहा (बहु ) चुपके से घर से भाग गयी जब हमलोगो ने खोजबीन शुरू की लेकिन जब पता नहीं चला तो हम लोग पुलिस से गुहार लगाने के पहुंचे। उन्होंने बताया की जिस दिन स्नेहा घर से भागी तो उसने अपना सोने चांदी के आभूषण को भी अपने साथ ले गयी लेकिन जब वह घर से भागी तो नई दुल्हन की वेशभूषा में नहीं निकली बल्कि जींस और कुर्ती पहनकर भागी। स्नेहा की सास ने बताया की जब शादी के बाद जब सुसराल आया तो हमलोगो से अच्छा व्यवहार था और घुल मिल गयी थी लेकिन हमलोगो को उसके प्रति किसी तरह का शक नहीं लगा। लड़के की मौसी मुन्नी देवी ने बताया की स्नेहा अक्सर किसी से बात करती थी कान में इयर फोन लगा कर। जिस दिन स्नेहा घर से भागी तो उस दिन शाम को अपने जेठानी के लड़के को पढ़ा रही थी इसी दौरान उसने कहा की हम बाथरूम से आ रहे है उस समय उसका पति जितेंद्र झा भी वही पर था। वही जब 5 मिनट के बाद स्नेहा बाथरूम से नहीं आयी तो सभी लोगो खोजबीनकरना शुरू कर दी जिसके बाद हमलोगो ने आस -आस लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगले तो पता चला की वह किसी के साथ भाग गयी। बाइट : अंजना देवी स्नेहा की सास बाइट : मुन्नी देवी स्नेहा की सास की बहन तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच जारी है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Dec 12, 2025 16:49:21
Noida, Uttar Pradesh:हैदराबाद: BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, \"यह कोई राजनीतिक मीटिंग नहीं थी। मैं उन्हें पहले से जानता हूं,और मैं उनसे मिलने आया था। उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है। मैं पहले भी आना चाहता था लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से नहीं आ सका। मैं आज उनके घर गया और उनसे मिला। जब भी मौका मिलेगा, मैं यहां आकर उनसे फिर मिलूंगा.\" उन्होंने आगे कहा, \"मुझे मुख्यमंत्री से भी मिलने का मौका मिला...हमें उम्मीद है कि वे लोगों से किए वादे पूरे करेंगे। मैं KCR और KTR को काफी समय से जानता हूं। हमने साथ काम किया है और साथ में रैलियां की हैं... इसलिए मैं उनसे मिले बिना वापस नहीं जा सकता था...\"
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 12, 2025 16:46:54
Jaipur, Rajasthan:जवाहर कला केंद्र में अब वेन्यू बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने नए सिस्टम का शुभारंभ किया। इस दौरान जवाहर कला केंद्र एडिशनल डायरेक्टर प्रियंका Rathod में मौजूद रही। अब ऑडिटोरियम, गैलरी, ओपन एयर थिएटर, रिहर्सल हॉल और शिल्पग्राम सभी की बुकिंग ओबीएमएस पोर्टल के जरिए होगी। आयोजक घर बैठे उपलब्धता देख सकेंगे, आवेदन भर सकेंगे और एक ही पोर्टल पर पेमेंट भी कर सकेंगे। हर स्टेप की सूचना ईमेल और मोबाइल पर मिलेगी बुकिंग पूरी तरह पारदर्शी होगी। जेकेके की नई जेन-ज़ी फ्रेंडली वेबसाइट भी जल्द लॉन्च होगी, जहां इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Dec 12, 2025 16:46:12
Noida, Uttar Pradesh:भारत का सबसे एडवांस AI-पावर्ड एयर कंडीशनर। AI-AtmoX Power Manager के साथ — अब बिजली की खपत होगी आपकी मुट्ठी में। रियल-टाइम कॉस्ट, ग्राफिकल ट्रैकिंग, और AI Eco के 3-Level Optimization के साथ मतलब ज़्यादा बचत, ज़्यादा कंट्रोल। AI Climate Control 2.0 आपकी आदतें सीखकर उसके अनुसार आपको ढाल दे और इकाई ऐसा फीचर Pre-Cooling आपको घर पहुँचने से पहले ही कमरा ठंडा कर दे। AI Target Cooling—एयरफ्लो पहुंचाए वहीं, जहाँ आप हों। कूलिंग अब सिर्फ स्मार्ट नहीं… पर्सनल भी है! पहली बार भारत में—AI ODU Cyclone Clean! AC बंद होते ही, सिर्फ 15 सेकंड में Outdoor unit खुद को साफ करे। और हर 240 घंटे में AI Frost Self-Clean—जिससे AC अंदर से हमेशा रहे… साफ, ताजा और हाई-परफॉर्मेंस। SUPERSONIC COOLING सिर्फ 10 सेकेंड में इंस्टेंट ठंडक। 20 गुना तेज़, 20 गुना पावरफुल। AI का असली पावर, अब आपके हाथों में। इसकी क़ीमत ₹49,990 से।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 12, 2025 16:45:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची एक महिला के साथ छेड़खानी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अल्ट्रासाउंड करने वाले कर्मचारी ने उसे कपड़े पूरी तरह उतारने के लिए मजबूर किया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर धमकाया और गंदी गालियां भी दीं। मामले के उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थीं। डॉक्टर ने उन्हें पेट का अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। इसके बाद महिला अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंची, जहां कर्मचारी अभिमन्यू गुप्ता जांच करता है। पीड़िता के मुताबिक, कमरे में प्रवेश करते ही आरोपी कर्मचारी ने उसे ऊपर से नीचे तक घूरना शुरू कर दिया। फिर पर्चा देखने के बाद कहा कि “अल्ट्रासाउंड और मसाज के लिए कपड़े पूरी तरह उतारने होंगे।” महिला का आरोप है कि उसने आपत्ति जताई, फिर भी आरोपी उसे न्यूड होने के लिए दबाव बनाता रहा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर अभिमन्यु गुप्ता ने उसका मुंह दबा दिया, गंदी-गंदी गालियां दीं और जोर-जबरदस्ती की कोशिश की। किसी तरह महिला ने खुद को छुड़ाकर शोर मचाया। इसके बाद आरोपी ने धमकाया और उसे कमरे से भगा दिया। महिला का कहना है कि उसने अस्पताल प्रशासन सहित कई जगह शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर वह कोतवाली थाने पहुंची और तहरीर दी। पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना सामने आने के बाद अस्पताल के एसआईसी डॉ. जय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। कोतवाली पुलिस ने भी आरोपी अभिमन्यु गुप्ता के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट और मारपीट की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तुरंत केस दर्ज किया गया है और अस्पताल कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या आरोपी कर्मचारी पर जल्द कार्रवाई होगी? और क्या अस्पताल प्रशासन ऐसे संवेदनशील मामलों में अपनी जवाबदेही तय करेगा? गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल में छेड़खानी का यह मामला बेहद चिंताजनक है और अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है。
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 16:36:47
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 12, 2025 16:33:43
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 12, 2025 16:33:26
CHANDI, Harnaut, Bihar:नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र भट्ठा गांव में एक कपड़ा फेरी करने वाले व्यक्ति के साथ छिंनतई के दौरान मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई की इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम 5 बजे विम्स अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के गगन्दीवान मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद आलम का 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अतहर हुसैन है। नवादा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक के भाई ने बताया की अतहर हुसैन का नवादा के मरुई गांव में कई साल से ससुराल में रहते हैं और साइकिल पर कपड़ा बेचने का काम करते थे। 5 दिसंवर की शाम नवादा जिले के भट्ठा पर साइकिल पर कपड़ा बेचने के दौरान साइकिल पंचर हो गया था। गांव में कुछ लोग सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे उनके لوگ से पूछा पंचर का दुकान कहाँ है। वहाँ मौजूद लोगों ने नाम पूछा जैसे ही अपना नाम मोहम्मद अतहर हुसैन बताया तो जलता हुआ लकड़ी से शरीर पर मारना शुरू कर दिया उसके बाद पाइला से कान काट दिया और बेरहमी से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रोह थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी अतहर हुसैन को इलाज के लिए नवादा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए विम्स अस्पताल पावापुरी में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इस मामले में रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। वही इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सहमा हुआ है और राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top