Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
दिवाली-छठ के अवसर पर जयपुर के हवाई किराये आसमान छूने लगे
KCKashiram Choudhary
Oct 14, 2025 10:30:33
Jaipur, Rajasthan
डिजिटल के लिए - जी राजस्थान वेबसाइट के लिए काशीराम चौधरी दिवाली पर हवाई किराए ने रॉकेट की तरह बढ़ी उड़ान, ध्यान दें, महंगी पड़ेगी हवाई यात्रा। मेट्रो शहरों से जयपुर आगमन का किराया बढ़ा 5 गुना तक, जबकि जाने के लिए किराया बहुत सस्ता। मुम्बई से आएंगे तो कम से कम 17 हजार रुपए, जबकि महज 5500 रुपए में जा सकते मुम्बई 20 अक्टूबर को दिवाली है। हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली पर लोगों की चाह रहती है कि इस त्यौहार को अपने परिवारजनों के बीच रहकर मनाएं। ऐसे में पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहने वाले प्रदेशवासी चाहते हैं कि वे जयपुर में रहकर ही दिवाली का त्यौहार मनाएं। लेकिन इस बार दिवाली पर एयरलाइंस आपकी जेब काटने वाली हैं। पिछले कुछ वर्षों में दिवाली पर मुम्बई से जयपुर आने का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह पुणे, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई आदि शहरों से जयपुर आगमन का भी किराया बहुत अधिक लग रहा है। खास बात यह है कि देश के प्रमुख बड़े शहरों से जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरें काफी कम हैं। ऐसा नहीं है कि फ्लाइट्स की कमी हो, वर्तमान में मुम्बई से जयपुर के बीच रोजाना 9 फ्लाइट, बेंगलूरु से जयपुर के बीच रोजाना 6 फ्लाइट, पुणे से जयपुर के बीच 3 फ्लाइट, हैदराबाद से जयपुर के बीच 5 फ्लाइट और अहमदाबाद से जयपुर के बीच रोजाना 4 फ्लाइट संचालित हैं। इसके बावजूद किराया काफी अधिक लग रहा है। Gfx In दिवाली पर 17 अक्टूबर को किराया - मुम्बई से जयपुर आने के लिए 16636 से लेकर 26663 रुपए किराया - जयपुर से मुम्बई जाने के लिए मात्र 5215 से लेकर 9023 रुपए तक - बेंगलूरु से जयपुर के लिए किराया 14978 से लेकर 20030 रुपए - जयपुर से बेंगलूरु के लिए किराया मात्र 7152 से लेकर 8671 रुपए - अहमदाबाद से जयपुर के लिए किराया 15273 से लेकर 16848 रुपए - जयपुर से अहमदाबाद के लिए किराया 6140 से लेकर 6560 रुपए - हैदराबाद से जयपुर के लिए किराया 11991 से लेकर 20317 रुपए - जयपुर से हैदराबाद के लिए किराया 6545 से लेकर 7028 रुपए - पुणे से जयपुर के लिए किराया 20089 से लेकर 23974 रुपए - जयपुर से पुणे के लिए किराया 7700 से लेकर 12537 रुपए - सूरत से जयपुर के लिए 1 फ्लाइट, किराया 16731 रुपए - जयपुर से सूरत के लिए 1 फ्लाइट, किराया 4734 रुपए - चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र 1 फ्लाइट, किराया 21901 रुपए - जयपुर से चेन्नई के लिए 1 फ्लाइट, किराया 8199 रुपए - गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट, किराया 14743 रुपए - जयपुर से गोवा के लिए एक फ्लाइट, किराया 8414 रुपए - गुवाहाटी से जयपुर के लिए किराया 13999 रुपए - जयपुर से गुवाहाटी के लिए किराया 13999 रुपए Gfx Out छठ पर्व पर भी बढ़ गया है हवाई किराया दिवाली के अलावा बड़ी संख्या में छठ पर्व को लेकर भी हवाई यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार जयपुर से पटना के लिए हवाई किराए की दरें अपेक्षाकृत बहुत अधिक नहीं हैं। हालांकि जयपुर से पटना के लिए किसी भी एयरलाइन की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। यात्रियों को दिल्ली में फ्लाइट बदलनी होगी। लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट होने के बावजूद किराया अधिक लग रहा है। छठ पर्व से पूर्व 17 अक्टूबर को जयपुर से पटना के लिए किराया 14709 रुपए है, जबकि 24 अक्टूबर को जयपुर से पटना के लिए किराया 9622 रुपए लग रहा है। हवाई किराए पर नियंत्रण क्यों नहीं ? हवाई किराए पर नियंत्रण की जिम्मेदारी डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशकालय की है। डीजीसीए ने किराए की अधिकतम सीमा भी निर्धारित नहीं की हुई है। जब जयपुर से मुम्बई जाने का अधिकतम किराया 9023 रुपए लग रहा है, तो मुम्बई से आने का अधिकतम किराया 26663 रुपए कैसे लिया जा सकता है। यानी जाने की तुलना में आगमन 3 गुना महंगा है। एयरलाइंस की यह मनमानी आमजन की समझ से परे है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Oct 14, 2025 13:37:18
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर - उप नगर ग्वालियर विधानसभा में व्यापत सीवर की समस्या से नाराज क्षेत्र के कांग्रेस पार्षदों का जनसुनवाई में हंगामा. अफसरों से बहस का वीडियो भी आया सामने. ऊर्जामंत्री प्रधुम्न तोमर के क्षेत्र में सीवर समस्या से परेशान हैं लोग. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस पार्षदों ने जन सुनवाई में पहुँचकर कहा कि त्यौहार के मौके पर भी सब जगह भरा है सीवर का पानी. नवीन पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग जगह पर सीवर के पानी के जल भराव से खतरे में लोगों की जान. भू जल खराब हो सकता है. जान सुनवाई में सुनील शर्मा और एडिशनल कमिश्नर में काफी बहस. भरी हुई सीवर के वीडियो और फोटो लेकर अफसरों को दिखाए. कांग्रेस नेताओं ने दी चेतावनी कि अगर समस्या का तत्काल निराकरण नहीं हुआ तो बड़ा जन आंदोलन शुरू करेंगे.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 14, 2025 13:34:49
Jaipur, Rajasthan:आशीष चौहान, जयपुर-एशियाटिक लायन शावक आज एक साल का हो गया है. नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में शावक का जन्मदिन मनाया. डॉ. अरविंद माथुर और स्टाफ ने केक काटकर मनाया शावक का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जन्म के बाद से ही शेरनी तारा ने शावक को दूर कर दिया था. असामान्य व्यवहार के बीच स्टाफ ने शावक की देखभाल की. शावक को ऐसी परिस्थितियों में अमेरिका का दूध पिलाया गया. जन्म के समय शावक काफी कमजोर था. उसका वजन केवल 970 ग्राम था यह काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था. न्यू नेटल केयर यूनिट में डॉक्टर अरविंद माथुर ने उसको "हैंड रियरिंग" द्वारा उसको प्राकृतिक मातृत्व का एहसास करते हुए उसका लालन-पालन किया. जहां प्रतिदिन उसके स्वास्थ्य की निगरानी की गई एवं उसकी अमेरिका से आयातित दूध पिलाया गया. डॉक्टर अरविंद माथुर इससे पहले नवजात बाघ शावक शावक एवं पैंथर की शावकों का सफल हैं. रियरिंग कर चुके हैं. शावक को आवश्यक विटामिन, मिनरल्स. अन्य सप्लीमेंट्स दिए गए नियोनेटल केयर यूनिट में वातावरण प्राकृतिक रखा गया साथ-साथ एक डमी शेरनी भी रखी गई ताकि शावक को अपनेपन का एहसास हो. बाइट- अर विन्द माथुर, वरिष्ठ डॉक्टर नोट-फाइल अटैच 2 सी
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 14, 2025 13:34:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– AGTF की सूचना पर सीबीआई इंटरपोल ब्रांच के माध्यम से अमेरिकी एजेंसियों को सूचित कर लॉरेंस बिश्नोई–रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य को अमेरिका में दबोचा गया है। अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को अमेरिका में पकड़वाने के बाद अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है。 वीओ 1– ADG क्राइम/AGTF दिनेश एमएन ने बताया की कुख्यात अपराधी अमित शर्मा उर्फ जैक पण्डित रोहित गोदारा गैंग के लिए विदेश में बैठकर आपराधिक गतिविधियां कर रहा था। यह गैंग के लिए फाइनेंस का काम संभालता था, जिसके लिए वह एक्सटॉर्शन मनी को विदेश में रिसीव करने और विभिन्न माध्यमों से गैंग के सदस्यों तक पहुंचाने का काम कर रहा था। इसके अलावा गैंग के जो सदस्य भारत से विदेश में छुपने के लिए भाग जाते थे उनको विदेश में शरण दिलाने और उनको पैसा उपलब्ध करवा उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने का काम भी आरोपी कर रहा था। रोहित गोदारा जब भारत से भागकर विदेश गया था तब अमित पण्डित ने ही उसे रुकवाने की व्यवस्था की थी。 बाइट– दिनेश एमएन, एडीजी क्राइम/AGTF वीओ 2– अपराधी अमित शर्मा उर्फ जैक पण्डित श्रीगंगानगर के कई प्रकरणों में वांछित चल रहा था। इसी दौरान मौका पाकर वह विदेश भाग गया और गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम करने लग गया। AGTF की टीम को इसके विदेश में होने की सूचनाएं प्राप्त हुई। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यह अपराधी भारत से दुबई, दुबई से स्पेन और स्पेन से कुछ अन्य देशों से होते हुए अमेरिका पहुंचा। इसके अमेरिका और स्पेन में होने की सूचना मिलने पर CBI इन्टरपोल ब्रान्च के माध्यम से अमेरिकन एजेन्सियों को इसके रेड कार्नर नोटिस और अन्य दस्तावेज भेजकर सूचित किया गया। जिस पर अमेरिकन एजेन्सियों ने आरोपी को डिटेन कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी。 बाइट– दिनेश एमएन, एडीजी क्राइम/AGTF वीओ 3– शातिर बदमाश अमित शर्मा विदेश में बैठकर पहले लॉरेन्स विश्नोई गैंग के लिए अपराधिक काम कर रहा था और वर्तमान में यह रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ के लिए फिरौती की रकम को विदेशों में हवाला और मनी ट्रान्सेक्शन के अन्य माध्यमों से राशि प्राप्त कर गैंग के लिए अपराधियों तक पहुंचाना, अवैध राशि से गैंग के लिए हथियार खरीदना और ड्रग्स के कार्य सक्रिय रूप से कर रहा था। आरोपी अमित शर्मा ने विदेश भागने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिये कई नाम बदले। गैंग में उसको जैक उर्फ सुल्तान उर्फ डॉक्टर उर्फ पण्डित जी, उर्फ अर्पित आदि नामों से जाना जाता था। लेकिन गैंग के सदस्यों द्वारा इस अपराधी का नाम कभी सामने नहीं लाया गया。 बाइट– दिनेश एमएन, एडीजी क्राइम/AGTF फाइनल वीओ– रोहित गोदारा के विदेश भागने से पहले ही अमित पंडित खुद विदेश में अपना नेटवर्क तैयार कर रहा था। अमित पण्डित के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर श्रीगंगानगर और पंजाब में इससे जुड़े हुए स्थानीय अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सूचित किया गया। जिस पर कई अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। वर्तमान में रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण और गोल्डी बरार जो विदेश में भागे हुए है, ये अमित पण्डित के निरन्तर सम्पर्क में थे। इन लोगों को विदेश में शरण दिलाने, उनके लिए फाइनेन्स की व्यवस्था करने और देश में फायरिंग, फिरौती व रैकी करवाने के काम में काफी जगह अमित पंडित की अहम भूमिका रही है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अमित पण्डित उर्फ जैक विदेश में ड्रग्स कारोबार में भी सम्मिलित है। अब अमित पण्डित को भारत लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अमित के खिलाफ पूर्व में ही रेड कार्नर नोटिस जारी हो चुका था जिसको भारत लाकर अनुसंधान किया जाएगा। वहीं गोल्डी बरार-रोहित गोदारा गैंग को अमित पण्डित के माध्यम से पैसा उपलब्ध करवाने वाले लोगों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। BNS की धारा 111 के अन्तर्गत गैंग और संगठित अपराध से जुड़े गैंग के सदस्यों के लिए वित पोषण उपलब्ध करवाने पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारियां की जाएगी। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 14, 2025 13:33:49
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 14, 2025 13:33:20
Siwan, Bihar:सीवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने सीवान सदर विधानसभा सीट से बिहार सरकार के विधि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को प्रत्याशी घोषित किया है。 प्रत्याशी बनाए जाने पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी के रूप में सीवान सदर से प्रत्याशी बनाया है। NDA के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस सीट पर बड़ी जीत हासिल करेंगे।” NDA में नाराजगी की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा, “NDA का एक-एक कार्यकर्ता परिवार है, और हम एक परिवार की तरह चुनाव लड़ेंगे。” पहली बार चुनावी मैदान में उतरने को लेकर मंगल पांडेय ने कहा, “यह मेरा पहला चुनाव है। मेरे पास चुनाव लड़वाने और जितवाने का अनुभव जरूर है, क्योंकि अब तक हर चुनाव में मैं सभी प्रत्याशियों के लिए घर-घर और गली-गली जाकर वोट मांगता रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि जनता का सहयोग मिलेगा और सीवान की आठों विधानसभा सीटों पर NDA जीत दर्ज कर बिहार में एक मजबूत सरकार बनाएगा।” बाइट-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री बिहार。
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Oct 14, 2025 13:33:07
Jamtara, Jharkhand:मिहिजाम और नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है。 गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी में मोबाइल 11, सिम कार्ड 14, आधार कार्ड 1, नकद ₹44,900 और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान — नसीम अंसारी (ग्राम जियाजोरी, थाना मिहिजाम) सद्दाम अंसारी (ग्राम नवाडीह-दर्गापुर, थाना करमाटोड़) बिरेन्द्र मंडल (ग्राम मोहनपुर, थाना नारायणपुर) अभियुक्त Magicpin जैसे एप के ज़रिए नकली Cashback Message भेजकर ग्राहकों को ठगते थे। साथ ही RTO E-Challan और SBI Credit Card अपडेट के नाम पर फर्जी APK फ़ाइल भेजकर लोगों के मोबाइल से निजी जानकारी चुराकर ई-वॉलेट के ज़रिए साइबर ठगी करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना जामताड़ा में केस नंबर 64/25 दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है。 पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड तक फैले हुए हैं。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 14, 2025 13:32:44
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर एकर - उप नगर ग्वालियर विधानसभा मे व्यापत सीवर की समस्या से नाराज क्षेत्र के कांग्रेस पार्षदों का जनसुनवाई मे हंगामा. अफसरों से बहस का वीडियो भी आया सामने. ऊर्जामंत्री प्रधुम्न तोमर के क्षेत्र मे सीवर समस्या से परेशान है लोग. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व मे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस पार्षदों ने जन सुनवाई मे पहुँचकर कहाकि त्यौहार के मौके पर भी सब जगह भरा है सीबर का पानी. नवीन पार्क मे वाटर हार्वेस्टिंग वाली जगह पर सीबर के पानी के जल भराव से खतरे मे लोगों की जान. ख़राब हो सकता है भू जल. जान सुनवाई मे सुनील शर्मा और एडिशनल कमीशनर मे काफी बहस. भरी हुई सीबर के वीडियो और फोटो लेकर अफसरों क़ो दिखाए. कांग्रेस नेताओं ने दी चेतावनी कि अगर समस्या का तत्काल निराकरण नहीं हुआ तो शुरू करेंगे बड़ा जन आंदोलन
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 14, 2025 13:32:28
Dhar, Madhya Pradesh:सोयाबीन ग्रेडिंग करते समय मशीन में साड़ी फंसने से महिला की मौत, धार जिले के बदनावर सोयाबीन की ग्रेडिंग करते समय बड़ी चौपाटी के पास स्थित शुभम सृष्टि कॉलोनी में साड़ी का पल्लू ग्रेडिंग मशीन में आने से महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम संतोषीबाई पति महेश पाटीदार (35) निवासी कड़ौदकला बताया गया है. जानकारी के अनुसार, संतोषीबाई कॉलोनी में अन्य मजदूरों के साथ मशीन के पास खड़ी होकर सोयाबीन की ग्रेडिंग कर रही थीं. इसी दौरान हवा में उनकी साड़ी का पल्लू मशीन में फंस गया, जिससे वह मशीन की चपेट में आ गईं. इस घटना में उनके हाथ व दोनों पैरों में गंभीर चोट आईं. हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस से उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर किया गया था. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Oct 14, 2025 13:31:40
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर एंकर, बड़गांव क्षेत्र के आसपास के करीब 40 गाँवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़गांव में एकजुट होकर रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान ज्ञापन सौपने मे देरी होने के कारण प्रदर्शनकारिओ ने आधा घंटा तक गाँधी चौक मे स्टेट हाईवें मे चक्काजाम किया।ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम को राज्यपाल के नाम 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा व्यवस्था और रोजगार के अवसरों में सुधार जैसी बुनियादी सुविधाएँ शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से ये समस्याएँ बनी हुई हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।रैली में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही।उन्होंने कहा कि अगर शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो वे आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज करेंगी।कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।रैली शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुई।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 14, 2025 13:31:21
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 13:31:19
Bilari, Uttar Pradesh:बीकापुर। बाइक में सांप घुस जाने की सूचना मिलते ही लोगों में हलचल हो गई वाहन स्वामी के अन्दर भी भय और दहशत समा गया । मामला कस्बा बीकापुर में कोतवाली के समीप का है । जहाँ एक कपड़े की दुकान के सामने खड़ी एक बाइक के अंदर मंगलवार दोपहर एक सांप घुस गया।बताया गया कि खजुरहट निवासी युवक सोनू सोनी मंगलवार दोपहर कोतवाली के सामने संचालित एक दुकान पर कपड़ा खरीदने आया था और अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी करके कपड़ा खरीदने चला गया। कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीद कर जब वह अपने बाइक के पास पहुंचा तो बाइक के अंदर सांप की झलक देखकर दंग रह गया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाइक के एक मिस्त्री को बुलवा कर करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाइक से बाहर निकाला सांप।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top