Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जी मीडिया स्टिंग के बाद राजस्थान सरकार ने 4 सदस्यीय जांच समिति गठित की
ACAshish Chauhan
Nov 08, 2025 11:53:54
Jaipur, Rajasthan
जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन स्पेशल फ्रॉड के बाद राज्य सरकार ने RAS अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है. एससी-एसटी वित्त निगम के महाप्रबंधक ओमप्रakash मीणा की अध्यक्षता में निजी संस्थानों में गड़बड़ी की जांच करेगी. विशेष योग्यजन आयुक्त केसर लाल मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है. जिसमें कमेटी को जल्द ही रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए. केसरलाल मीणा ने राजस्थान विश्वविध्यालय के कुलसचिव को जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन का जिक्र करते हुए निजी संस्थानों पर कार्रवाई के लिए लिखा है. जी मीडिया ने लॉफ एंड लर्न और गुरूकुल स्पेस्टिक सोसाइटी का स्टिंग किया. कुलसचिव को पूरे मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट विशेष योग्यजन निदेशालय को सौंपनी होगी. जी मीडिया के स्टिंग के बाद 4 सदस्यों की कमेटी बनी- 1. ओमप्रकाश मीणा, RAS अधिकारी - कमेटी अध्यक्ष 2. भगवान सहाय शर्मा, उपनिदेशक - सदस्य 3. सत्यपाल, उप निदेशक - सदस्य 4. जितेंद्र पुरोहित, सहायक लेखाधिकारी - सदस्य क्या जांच का दायरा यहां तक पहुंचेगा? सवाल ये है. कि क्या जांच का दायरा केवल दो संस्थानों तक ही रहेगा या फिर इसमें विशेष योग्यजन निदेशालय सभी संस्थाओं की जांच करेगी? क्या जिन संस्थानों को एनओसी दी गई वे मापदंडों पर खराब उतरते है. कॉलेज में पढाने वाले स्पेशल टीचर्स खुद ट्रेनी टीचर्स को पढाने में सक्षम है. क्या संस्थानों की बिल्डिंग RCI गाइडलाइन के तहत मापदंडों पर खरा उतरती है. मान्यता मिलने के बाद संस्थानों में पूरी मशीनरी और सामग्री उपलब्ध रहती है. क्या ये सामग्री और मशीनरी किराए पर तो नहीं ली जाती? स्टूडेंट्स की अटेंडेंस कितनी रहती है. यदि संस्थानों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाए तो इस फर्जीवाड़े को रोका जा सकता है. खुफिया कैमरे में हुआ था रिकार्ड- जी मीडिया के खुफिया कैमरे में चौंकाने वाली बातें रिकॉर्ड हुए. जिसमें घर बैठे पैसों से डिग्री डिप्लोमा के इंटरनल मार्क्स मिलते है. कैमरे में निजी संस्थानों के संचालक ये कहते नजर आए कि आप अटेंडेंस की चिंता बिल्कुल ना करे. संस्थान के स्टाफ ने दावा किया था कि हिंडौन विधायक अनिता जाटव के बेटे का लिखना भी नहीं आता और वे पास हो गए.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Nov 08, 2025 13:39:53
Churu, Rajasthan:चूरू नवजात की मौत का मामला, नवजात की मां के खिलाफ मामला दर्ज चूरू। दुनियाँ में सबसे बड़ा दर्जा माँ का है लेकिन अगर जन्म देने वाली माँ ही भक्षक बन जाए तो इससे बड़ा दर्द और क्या हो सकता है चूरू में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक माँ ने ही जन्म के दो घंटे बाद अपनी कोख उजाड़ दी पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ ज़ब अस्पताल में भर्ती प्रसूता की बड़ी बहन ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है koतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने कहा पुलिस आरोपी प्रसूता के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की कारवाई की जाएगी. शहर कोतवाल सुखराम चोटिया ने बताया 40 वर्षीय प्रसूता गुड्डी देवी ने ही जन्म के 2 घंटे बाद नवजात का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. किसी को बच्चे के चिल्लाने की आवाज नहीं आए, इसलिए पहले उसका मुंह दबाया और फिर गला घोट दिया. नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ. महिला की बड़ी बहन ने कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. बड़ी बहन ने करवाया मामला दर्ज थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया- अजीतसर निवासी मैना देवी ने रिपोर्ट दी कि गुड्डी देवी की शादी उसके देवर ताराचंद के साथ 24 साल पहले हुई थी. गुड्डी का पति ताराचंद को 10 साल قبل पैरालिसिस हो गया था. तब से वह चारपाई पर पड़ा है. परिवार की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से गुड्डी मानसिक रूप से परेशान रहती थी. 6 नवंबर की रात करीब 11 बजे गुड्डी को प्रसव पीड़ा हुई थी. इस पर हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उसी रात गुड्डी के नॉर्मल डिलीवरी से बेटा हुआ था. गुड्डी के 3 साल पहले भी बेटा हुआ था. जिसके बाद से उसका पति मानसिक रूप से बीमार रहने लगा. मैना ने बताया- प्रसव के बाद गुड्डी रोने लगी और कहा- उसके पहले से 4 बच्चे हैं. पति भी बीमार है. अब कौन इनका भरण, पोषण करेगा. इस बीच उनको वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. रात को सभी सो गए थे. मैना ने बताया- सुबह उठकर में गुड्डी के पास गई, तब नवजात कोई हरकत नहीं कर रहा था. नवजात के गले पर दबाने के निशान थे. इस पर नवजात को डॉक्टर के पास लेकर गए. डॉक्टर ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया. मैंने आकर गुड्डी को यह बात बताई तो वह रोने लगी और कहा- मुझसे गलती हो गई। बाइट _सुखराम चोटिया, सीआई कोतवाली थाना।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 08, 2025 13:38:56
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड भाड वाले स्थानों में शामिल हो कर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है इस गैंग एक दो सदस्यों को छोडकर बाकि सभी मुस्लिम सम्प्रदाय के है. इनके पास से सोने के चार कंगन, कानों की झुमकी, टाप्स, चैन और सोना बेच कर मिला कैश भी बरामद हुआ है. ये लोग धार्मिक कथाओं में शामिल होते और सोने की चैन पहने महिला को टार्गेट करके उसके पास घेराबंदी कर भीड का फायदा उठा कर चेन काट लेने का काम इतनी सफाई से करते कि किसी को आभास ही नहीं होता. आखों से काजल चुराने में माहिर इस शातिर गैंग ने चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी। किरतपुर के अरविन्द कुमार ने किरतपुर थाना पुलिस मे उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने दो टीमें बना कर जब गहनता से जांच पडताल भागवत कथा में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो जिन तीनों महिलाओ की चेन चोरी हुई उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आये। पुलिस ने पाया कि सातो की गतिविधियां संदिग्ध है कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है। पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर जाँच पड़ताल की तो तीन लोगो की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले है.राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मौहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे हसनपुर का है. पुलिस ने तीनों को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यहीं काम है मंदिर, धार्मिक आयोजनो, कथाओं में शामिल होकर भीड का फायदा उठा कर सोने की ज्वैलरी उडा लेते है.तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान, पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल है. पुलिस टीमों ने सभी बतायी जगहो से बाकि सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से एक स्कार्पियो गाडी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोडी टाप्स, सोने के झुमके एक चेन और उन्नतीस हजार रूपये बरामद हुऐ है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 08, 2025 13:38:38
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में शामिल हो कर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है इस गैंग एक दो सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी मुस्लिम सम्प्रदाय के हैं। इनके पास से सोने के चार कंगन, कानों की झुमकी, टॉप्स, चेन और सोना बेच कर मिला कैश भी बरामद हुआ है। ये लोग धार्मिक कथाओं में शामिल होते और सोने की चैन पहने महिला को टार्गेट करके उसके पास घेराबंदी कर भीड़ का फायदा उठा कर चेन काट लेने का काम इतनी सफाई से करते कि किसी को आभास ही नहीं होता. आखों से काजल चुराने में माहिर इस शातिर गैंग ने चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी। किरतपुर के अरविन्द कुमार ने किरतपुर थाना पुलिस में उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने दो टीमें बना कर जब गहनता से जांच पड़ताल भागवत कथा में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो जिन तीन महिलाओं की चेन चोरी हुई उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आये। पुलिस ने पाया कि सातों की गतिविधियां संदिग्ध है कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है। पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर जाँच पड़ताल की तो तीन लोगाी की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले हैं. राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मौहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे हसनपुर का है. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यही काम है मंदिर, धार्मिक आयोजनों, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठा कर सोने की ज्वैलरी उड़ा लेते हैं. तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान, पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल है. पुलिस टीमों ने सभी बताए जगहों से बाकि सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोड़े टाप्स, सोने के झुमके एक चेन और उन्नतीस हजार रुपए बरामद हुए हैं।
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 13:38:36
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 08, 2025 13:38:19
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर रायबरेली में घूरे पर करकट फेकने के विवाद में दबंगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष को अधमरा कर दिया। लाठी और कुल्हाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बछरावां थाना इलाके के मैनाहार कटरा गांव का है। यहाँ के रहने वाले रामनरेश के परिवार की महिला कैलाशा घर के बाहर स्थित घूरे पर करकट डालने गई थी। उसी दौरान वहां बैठे रतिपाल आदि ने धूल उड़ने की शिकायत करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। गाली का विरोध करने पर रतिपाल आदि ने कैलाशा समेत परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी कुल्हाड़ी वगैरह से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद दबंग मौके से फरार हो गए जबकि वहीं पड़े घायलों को अस्पताल रावना कर दिया गया है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ़्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 08, 2025 13:38:01
Saharanpur, Uttar Pradesh:नई वंदे भारत एक्सप्रेस between लखनऊ और सहारनपुर के बीच का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल किया। ट्रेन आज शाम 4:00 बजे सहारनपुर पहुंची और प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी है; रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो के पास यात्र་ी और जन प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए विशेष पंडाल लगाए हुए थे। इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस को 26503/26504 नंबर दिया गया है। ट्रेन में कुल आठ कोच हैं जिसमें सात चेयर कार और एक शैश्क एजुकेटिव कोच शामिल है; प्रत्येक चेयर कार में 78 यात्री बैठ सकते हैं जबकि एजुकेटिव कोच में 56 यात्री बैठते हैं, यानी कुल 602 यात्रियों की क्षमता की ट्रेन। तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर की यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में एक घंटा जल्दी पहुंचती है। ट्रेन लखनऊ से सुबह 8:05 पर रवाना होकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए शाम 4:00 बजे सहारनपुर पहुंची; वापसी में दोपहर 3:00 बजे सहारनपुर से रवाना होकर रात 11:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख अभी तय नहीं है और ऑनलाइन बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के छह दिन चलेगी (सोमवार को छोड़कर)। इस ट्रेन के शुरू होने से सहारनपुर, साथ ही रास्ते में पड़ने वाले जनपद नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और सीतापुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है; व्यापारी और नौकरी पेशा लोगों को रोजमर्रा की यात्रा में यह ट्रेन वरदान साबित होगी। इस ट्रेन की गति अन्य ट्रेनों की तुलना में तेज है। नगर विधायक राजीव गुंबर ने इस ट्रेन की मांग की थी और दिल्ली व लखनऊ के चक्कर लगाकर इसी प्रयास के चलते सहारनपुर को नई वंदे भारत ट्रेन मिली है। बाइट... डी के शर्मा ट्रेन मैनेजर मुरादाबाद। बाइट... राजीव कुमार नगर विधायक सहारनपुर। बाइट... विनोद भाटिया डीआरएम.
0
comment0
Report
PPPREMANANDA PUJARI
Nov 08, 2025 13:37:36
Tehran, Tehran Province:ମୋହନା, ଗଜପତି ଜିଲ୍ଲାର ମୋହନା ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ଲେଡବନ୍ଧ ବୁଲାଣି ରାସ୍ତା କଡ଼ରୁ ଆଜି ଏକ ଯୁବକ ଙ୍ K ମୃତଦେହ ଉଦ୍ଧାର ହୋଇଛି। ଖବର ପାଇ ମୋହନା ପୋଲିସ ଘଟଣାସ୍ଥଳରେ ପହଞ୍ଚି ମୁର୍ମୁଷ ଅବସଥାରେ ଯୁବକକୁ ଉଦ୍ଧାର କରିବା ପରେ ୧୦୮ ଆମ୍ବୁଲାନ୍ସ ଦ୍ୱାରା ମୋହନା ମେଡିକାଲକୁ ଆଣିଥିଲେ। କିନ୍ତୁ ମେଡିକାଲ ରେ ଡାକ୍ତର କିରନ କୁମାର ସାହୁ ତାଙ୍କୁ ମୃତ ଘୋଷଣା କରିଥିଲେ。 ଯୁବକ ଙ୍କ ନିକଟରୁ ମିଳିଥିବା ଆଧାର କାର୍ଡ ଓ ହିରୋ ବାଇକ (ନମ୍ବର OD-07T-5704) ରୁ ମିଳିଥିବା ସୂଚନା ଅନୁସାରେ, ମୃତକଙ୍କ ନାମ ରାମଚନ୍ଦ୍ର ବେହେରା (୨୪), ଏବଂ ସେ ଗଞ୍ଜାମ ଜିଲ୍ଲାର କଈଠିଆ ଗାଁ ନିବାସୀ ଥିବା ଜଣାପଡ଼ିଛି। ପୋଲିସ ର ପ୍ରାଥମିକ ତଦନ୍ତରୁ ଜଣାପଡ଼ିଛି ଯେ ରାମଚନ୍ଦ୍ର ବ୍ରହ୍ମପୁର ରୁ ରାୟଗଡା ଅଭିମୁଖେ ୩୨୬ ଜାତୀୟ ରାଜପଥ ରେ jିାଉଥିବା ବେଳେ ମୋହନା ନିକଟ ଲେଡବນ୍ଧ ବୁଳାଣି ଅଞ୍ଚଳରେ ଭାରସାମ୍ୟ ହରାଇ ପ୍ରାୟ ୧୦ ଫୁଟ ତଳକୁ ଲଟା ବୁଦା ମଧ୍ୟରେ କାଳେ ପଡ଼ିଯାଇଥାଇପାରନ୍ତି ବୋଲି ଅନୁମାନ କରାଯାଉଛି। ଘଟଣାସ୍ଥଳରେ ପହଞ୍ଚିଥିବା ମୋହନା ପୋଲିସ ବାଇକକୁ ଜବତ କରିଛି ଓ ଘଟଣା ସମ୍ପର୍କରେ ଅଧିକ ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରିଛି। ଶବ ବ୍ୟବଚ୍ଛେଦ ରିପୋର୍ଟ ସହ ତଦନ୍ତ ପରେ ପ୍ରକୃତ ମୃତ୍ୟୁ ର‌ କାରଣ ଜଣାପଡିବ ବୋଲି ସହକାରୀ ଥାନା ଅଧିକାରୀ ନୀଳମାଧବ ରେଡି ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top