Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर हादसे के बाद विभाग ने 58 जिलों दुर्घटना स्थान चिन्हित कर सुधार शुरू किया
KCKashiram Choudhary
Dec 18, 2025 08:36:12
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी\n\nहादसों पर एक्शन में परिवहन विभाग\n\n- प्रत्येक परिवहन जिले से मांगी हादसों की जानकारी, संभावित टॉप 5 दुर्घटना स्थलों की जानकारी मांगी \n- इन दुर्घटना स्थलों पर किए जाएंगे सुधार कार्य, NHAI, PWD, परिवहन विभाग करेंगे सुधार \n\nजयपुर।\nजयपुर के हरमाड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को करीब डेढ़ माह पूरा हो चुका है। इस हादसे के बाद एक तरफ जहां परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर फोकस कर रहा है। वहीं अब हादसे के प्रमुख कारणों को तलाशते हुए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने अपने सभी 58 जिलों से दुघटना संभावित क्षेत्रों की जानकारी मांगी है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने इन दिनों सड़क सुरक्षा के समर्पित कोष का उपयाेग करते हुए ट्रैफिक पुलिस को संसाधनों के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध कराया है। इसी तरह प्रदेशभर में जागरुकता के लिए सड़क सुरक्षा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 11 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो कि 25 दिसंबर तक जारी रहेगा। अब विभाग ने सड़क दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इनकी जानकारी मांगी है। विभाग ने जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुए हादसे के बाद अधिक सक्रियता दिखाई है। परिवहन मुख्यालय ने प्रदेशभर के सभी आरटीओ-डीटीओ को पत्र लिखकर कहा है कि उनके अधीन परिवहन जिले में ऐसे 5 प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इसे लेकर प्रदेशभर से परिवहन विभाग के अधिकारी दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट भेज रहे हैं। साथ ही उन दुर्घटनास्थलों पर हादसे कम करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। जयपुर शहर में आरटीओ प्रथम ने अभी तक इसकी सूचना नहीं भेजी है, लेकिन आरटीओ द्वितीय ने अपने क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाई है।\n\nजयपुर शहर में इन 5 स्थानों पर सुधार की दरकार \n- विश्वकर्मा में मिलन सिनेमा से बढ़ारना सड़क पर हादसों की आशंका\n- 200 फीट से दिल्ली की तरफ जाते समय 14 नंबर पुलिया से उतरते ही कट\n- कट को बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि इस कट के पास सड़क पर वाहन खड़े रहते\n- वहीं लोहा मंडी की तरफ जाने के लिए वाहन गलत दिशा में उसी कट से जाते हैं\n--\n- गांधीपथ पुलिया से शैल्बी हॉस्पिटल, करणी विहार में रहती हादसे की आशंका\n- हाईवे पर मोड के पास सर्विस रोड पर पेड़ लगे होने से कुछ नहीं दिखता\n- तीव्र मोड के यहां पर रोड साइन भी नहीं लगे हुए \n- यहां पेड़ों की कटिंग करते हुए रोड साइन लगाए जाने का सुझाव \n--\n- रोड नंबर 14, सीकर रोड विश्वकर्मा पर रहती है हादसों की आशंका\n- यहां ट्रैफिक दबाव ज्यादा होने से वाहन चालक शॉर्ट कट अपनाते\n- शॉर्ट कट लेते हुए गलत दिशा में चलते हैं, जिससे हादसे की आशंका रहती\n- 14 नवंबर वीकेआई की ओर से सीकर जाने के लिए अंडर पास बनाने का सुझाव\n--\n- हाथोज बस स्टैंड पर अतिक्रमणों के चलते रहती हादसे की आशंका \n- कट पर ऑटोस्टैंड बना हुआ, सिरसी रोड से भारी वाहन आते हैं \n- यात्री वाहनों के बीच सड़क पर सवारियां बिठाने से जाम-हादसे की आशंका\n- बस स्टॉप को एक किमी आगे खिसकाने का प्रस्ताव \n- ट्रैफिक लाइट लगने से ट्रैफिक सुधरेगा, अतिक्रमण हटाने का भी सुझाव \n--\n- बिलौची पेट्रोल पम्प, दौलतपुरा पर रहती है हादसों की आशंका\n- सर्विस रोड पर और पेट्रोल पम्प पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से परेशानी \n- पेट्रोल पम्प पर ट्रक खड़े रहने से मार्ग जाम होने की स्थिति \n- पेट्रोल पम्प का प्रवेश व निकास 200 मीटर नहीं होने से हादसे की आशंका\n\nसड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ कर रहा मॉनिटरिंग\nजयपुर शहर के अलावा प्रदेशभर के आरटीओ और डीटीओ अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित दुर्घटना स्थलों की सूची परिवहन मुख्यालय को भेज रहे हैं। दरअसल विभाग ने तय किया है कि इन स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही इन पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। इसके लिए सम्बंधित स्थानों के बारे में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी और ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जाएगी। वहीं जिन जगहों पर नगरीय निकायों को सुधार कार्य करने हैं, उन स्थानों पर नगरीय निकायों को अनुशंसा की जाएगी। विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रकोष्ठ प्रभारी निधि सिंह प्रत्येक आरटीओ-डीटीओ से इस बारे में रिपोर्ट लेकर उसका परीक्षण करवा रही हैं। इसके बाद इन सभी स्थानों पर ट्रैफिक और रोड इंजीनियरिंग के लिहाज से सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Dec 18, 2025 10:22:14
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर (बरूराज)。 आज आचार्य किशोर कुणाल जी की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव कोटवा, बरूराज (जिला मुजफ्फरपुर) में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई。 पुण्यतिथि कार्यक्रम में आचार्य किशोर कुणाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कुणाल, उनके समधी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, उनकी बहू समस्तीपुर की सांसद श्रीमती शांभवी, पुत्र Bihar state civil council के सदस्य श्री सायन कुणाल, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, जद (यू) के महासचिव श्री रंजीत कुमार झा, श्री विजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे。 श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने “जब तक सूरज-चांद रहेगा, आचार्य किशोर कुणाल जी का नाम रहेगा” के नारों के साथ उनके प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। वक्ताओं ने आचार्य किशोर कुणाल जी के सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा。 कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ。
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 18, 2025 10:21:59
Bettiah, Bihar:Anchor से खबर है जहां अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बुलडोजर कार्रवाई जारी है नरकटियागंज में नगर परिषद के तरफ से आज भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया है जिसमें दर्जनों अस्थाई दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है नगर परिषद ने पहले माइकिंग कराई थी इसके बाद नोटिस दिया था और लगातार नरकटियागंज में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है सड़क पर अतिक्रमण करने वाले अस्थाई दुकानों को हटाया गया है आज का यह अभियान पोखरा चौक से लेकर हाई स्कूल चौक तक चलाया गया है सड़क के अतिक्रमणमुक्त होने से प्रतिदिन जाम लग जा रहा है नगर परिषद द्वारा लगातार सड़क को अतिक्रमणमुक्त के लिए मायकिंग की जा रही थी आज के कार्रवाई में दुकानदारों से ग्यारह हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है तो वहीं 34 वाहन चालकों से बीस हजार का जुर्माना वसूला गया है एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह और नगर प्रशासन के अधिकारी सड़क पर आज अतिक्रमण हटाते दिखे भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चला और अतिक्रमण हटाया गया है
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 18, 2025 10:20:56
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Dec 18, 2025 10:20:35
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट जिले में कोहरे ने दी दस्तक वाहनों की रफ्तार हुई धीमी शीत लहर में हुआ इजाफा टॉपलीड- बुंदेलखंड में शीत लहर का कहर जारी है घने कोहरे के साथ जहां शीत लहर में जमकर इजाफा हुआ है वही वाहनों की स्पीड में भी ब्रेक लग गए हैं। देर रात से चित्रकूट जिले में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते वहां देखते हुए नजर आ रहे हैं 1 मीटर के दायरे में भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। वही मौसम में जबरदस्त ठंड बढ़ गई है जिसके कारण लोग कप कंपाने को मजबूर है। जिले में आज से शुरू घने कोहरे और शीतलहर से परेशानियां बढ़ाना शुरू हो गई है जबकि नगर पालिका परिषद द्वारा अभी कहीं भी अलाव नहीं लगाई जा रहे हैं जिससे लोग ठंड से छुटने को मजबूर है।
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Dec 18, 2025 10:19:47
Chandigarh, Chandigarh:GOA के रेस्टोरेंट में लगी आग से नसीहत लेते हुए चंडीगढ़ मेयर ने शहर के कई होटेल्स ,रेस्टोरेंटस और मॉल का किया औचक निरीक्षण, फायर सेफ्टी परखीं व्यवस्थाएं चंडीगढ़ की मेयर मैडम हरप्रीत कौर बबल ने शहर की प्रमुख व्यावसायिक जगह एलांते मॉल में स्थित सभी होटलों और रेस्टोरेंट्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर ने विशेष रूप से फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं की गहन जांच की। निरीक्षण के समय फायर विभाग के अधिकारी इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने होटल प्रबंधन को आवश्यक तकनीकी जानकारी और दिशा-निर्देश दिए。 मेयर हरप्रीत कौर बबल ने कहा कि शहर में बढ़ती भीड़ और बड़े मॉल्स में सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सेफ्टी उपकरणों का सही हालत में होना और स्टाफ का प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर, फायर अलार्म सिस्टम, इमरजेंसी एग्जिट, स्मोक डिटेक्टर और फायर हाइड्रेंट्स की कार्यप्रणाली की जांच की गई。 फायर ऑफिसर इंद्रजीत सिंह ने होटल प्रबंधन को निर्देश दिए कि सभी सुरक्षा उपकरण नियमित रूप से चेक किए जाएं और कर्मचारियों को समय-समय पर मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाए। जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए。 मेयर ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने होटल प्रबंधन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 18, 2025 10:18:52
Kota, Rajasthan:कानपुर की विवाहिता सलोनी गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका 30 वर्षीय थीं और यूपी के कानपुर की निवासी थीं, तथा अपने पति के साथ महावीर नगर इलाके में रहती थीं. सलोनी मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही थीं, हालांकि मृतका के पति ने कहा कि डॉक्टर को चेक करवाने के बाद भी उन्हें किसी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई. लेकिन वह अक्सर यूट्यूब पर कई तरह की बीमारियां सर्च करती थीं और मानसिक रूप से परेशान रहती थीं. सलोनी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. सलोनी की शादी 7 साल पहले राहुल के साथ हुई थी. एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपर्द कर दिया गया. फिलहाल महावीर नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 10:18:02
Madhubani, Bihar:MURDER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में भाई-भाई के बीच भूमि विवाद हिंसक रूप ले लिया।भतीजा और अन्य ने चाचा शिवलाल चौपाल की हत्या कर दी।घटना रहिका थाना के डुमरी नवटोली गांव की है।परिजनों ने बताया शिवलाल चौपाल और रामलखन चौपाल के बीच जमीनी विवाद को लेकर बहस हो रही थी तभी रामलखन चौपाल उसके बेटे और अन्य ने शिवलाल चौपाल पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवलाल चौपाल को निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई और भतीजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले में तीन महिला सहित कई लोग फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
1
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 18, 2025 10:16:26
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली के मोहल्ला बुचाहेड़ा में एक विवाहिता महिला के साथ मारपीट के बाद उसके लापता होने के मामले का नया मोड़ सामने आया है। टीबा बसई निवासी मनिष कुमार मीणा ने अपनी बहन संगीता मीणा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार संगीता का विवाह 14 फरवरी 2013 को कोटपूतली के गणेश विहार कॉलोनी निवासी नवीन उर्फ पिंटू मीणा से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से ही संगीता को दहेज और पैसों की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों के अनुसार नवीन शराब के नशे में अक्सर संगीता के साथ मारपीट करता था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर 10 जून 2023 को परिवार के लोग संगीता को मायके ले आए थे। 4 जुलाई 2023 को ससुराल पक्ष और समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया कि आगे किसी प्रकार की मारपीट नहीं होगी, जिसके बाद संगीता को वापस भेजा गया। आरोप है कि हालात में सुधार नहीं हुआ और 15 दिसंबर 2025 की रात नवीन ने शराब पीकर संगीता के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसे घर से बाहर निकाल दिया और सड़क पर भी लात-घूंसे व थप्पड़ों से पीटा। परिजनों का दावा है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। इसके बाद से संगीता का कोई पता नहीं चल पाया। वह न ससुराल में है, न रिश्तेदार के यहां और न मायके पहुंची। इसके बाद आज महिला मंदिर में मिलीं। मंदिर में आई महिलाओं को विवाहिता ने बताया कि उसने दो दिनों से कुछ नहीं खाया है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 18, 2025 10:13:08
Kota, Rajasthan:कोटा के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल परिसर को आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नयापुरा थाना पुलिस और महिला कमांडो का भारी जाब्ता तैनात रहा। अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस और अस्पताल प्रशासन की टीमों ने अस्पताल परिसर में खड़ी अव्यवस्थित एंबुलेंस, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर वाहनों व ठेलों को हटाया गया। हंगामे के हालात को देखते हुए पुलिस व अस्पताल का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया। अस्पताल परिसर व मुख्य गेट के आसपास अतिक्रमण के चलते गंभीर मरीजों को लाने ले जाने के दौरान एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों को निकालने व आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण के चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते लगातार शिकायतों के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। डॉ. धर्मराज मीणा, अधीक्षक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top