Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321028
भरतपुर में 25 साल के लिए विकास प्लान, चारों दिशाओं में नहरें और फोरलेन सड़कें
DSDevendra Singh
Oct 26, 2025 12:19:06
Shekhpur, Rajasthan
भरतपुर में विकास के कदम तेजी से बढ़ाने इसके लिए मुख्यमंत्री ने यूआईटी को भरतपुर विकास प्राधिकरण में क्रमन्नत किया जिसमें प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पूछरी के लौठा से लेकर अपने पैतृक गांव अटारी तक सैकड़ो गांव को इसमें शामिल करते हुए आगामी 25 वर्षों तक विकास की संकल्पना को साकार करने के लिए प्लानिंग तैयार की जा रही है। बीडीए की कमान भारतीय प्रशासनिक सेवा के टॉपर एवं कंप्यूटर साइंस में एक्सपर्ट कनिष्क कटारिया को दी है। भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भरतपुर में जल भराव की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए चारों तरफ 7 नवीन नहरों का विकास किया जाना प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही घना से सलूजा अस्पताल तक फोर लाइन सड़क का निर्माण, सारस चौराहे से बिजली घर तक आदर्श सड़क का निर्माण, मानसिंह सर्कल से एमएसजी कॉलेज होते हुए तक फोरलेन सड़क का निर्माण हीरादास से सेवर तक फोरलेन सड़क, हीरा दास से शीशम किराए तक फोरलेन सड़क, शहर के सभी चौराहे का सौंदर्य करण, प्रमुख सड़क मार्गों को विस्तार देते हुए अव्यवस्थित विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है। शहर के प्रमुख मार्गो पर टेलीफोन, बिजली, पेयजल, सीवरेज, गैस लाइन जैसी सुविधाएं भूमिगत रहने से शहर साफ सुथरा होने के साथ सुव्यवस्थित भी दिखाई देगा। बीडीए द्वारा सौंदर्य करण की दिशा में शहर के प्रमुख ऐतिहासिक चौराहों का जीर्णोद्धार कर नवीन रूप दिया गया है। पर्यटकों की सुविधाओं के लिए घना में सड़क निर्माण का मामला हो या लोहागढ़ स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार का वीडियो हर कार्य को संकल्पना के साथ पूरी करते हुए विकास के कदमों को बढ़ा रही है। लोहागढ़ किले में किशोरी प्लाजा, बिहारी जी परिक्रमा पथ एवं प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्य करण भी किया जा रहा है。 आइये एक पीपीटी के जरिये बीडीए द्वारा किये जा रहे कामों को।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSanjay Prakash
Oct 26, 2025 15:33:59
Noida, Uttar Pradesh:अलवर से ईडब्ल्यूएस अधिकारों की नई मुहिम की शुरुआत, पोस्टर विमोचन अलवर। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अधिकारों को लेकर प्रदेश में नई आवाज़ बुलंद होने जा रही है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में ईडब्ल्यूएस जन जागरूकता और संपर्क यात्रा का पोस्टर विमोचन पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के हर उस व्यक्ति तक इस मुहिम की बात पहुंचनी चाहिए, जो अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि ईडब्ल्यूएस वर्ग को शिक्षा, आवास और अन्य सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में सशक्त रूप से जुड़ सकें। यात्रा संयोजक विक्रम सिंह धोलरिया ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ईडब्ल्यूएस वर्ग को उनके हक़ और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। यह बाइक रैली आज जयपुर से रवाना हुई, जो दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा और भरतपुर होते हुए पुनः जयपुर पहुंचेगी। यात्रा का नारा रखा गया है — “हर घर की यही पुकार, ईडब्ल्यूएस को मिले अधिकार!” इस पहल के माध्यम से समाज में एकता, सम्मान और अधिकार की पहचान को मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और इस जनजागरूकता अभियान का समर्थन किया। बाइट: विक्रम सिंह धोलरिया, यात्रा संयोजक —
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 26, 2025 15:33:47
Chandauli, Uttar Pradesh:छठ महापर्व के दूसरे दिन विधि विधान से छठी मैया के गीत गाते हुए छठ व्रती महिलाओं ने बनाया खरना का प्रसाद... चंदौली : चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन घाट पर बेदी पूजन के बाद छठ व्रती महिलाओं ने खरना का प्रसाद बनाया और प्रसाद को अपने परिजनों पड़ोसियों में वितरित कर छठी मैया से सबके मंगल की कामना की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर नगर पालिका परिषद के सुभाष नगर वार्ड की सभासद आरती यादव भी छठ पूजा कर रही है। आरती यादव ने अपने घर पर खरना का प्रसाद बनाया। इस दौरान मिट्टी के चूल्हे पर गाय के गोबर के उपले और लकड़ी के माध्यम से गुड का खीर और रोटी बनाया गया। खरना का प्रसाद बनाने के दौरान सभासद और उनके घर मौजूद छठ व्रत करने वाली महिलाओं और परिजनों ने छठी मैया के गीत गाये। सभासद आरती यादव ने बताया कि उनके वार्ड में कोई तालाब नहीं था। छठ पूजा करने में लोगों को बड़ी परेशानी होती थी। उन्होंने छठी माई से प्रार्थना की कि जब उनके वार्ड में तालाब बन जाएगा तो अपने घर से तालाब तक वह दंडवत जाएंगी और छठी माई की व्रत रखकर पूजा करेंगी। छठी माई की कृपा हुई और उनके वार्ड में तालाब बना और उन्होंने अपनी मन्नत पूरी की। छठ पूजा व्रत का सभासद आरती यादव का यह दूसरा वर्ष है। धूमधाम से सुभाष नगर वार्ड में बने तालाब पर हजारों की संख्या में लोग छठ पूजा करते हैं。
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 26, 2025 15:33:30
Hajipur, Bihar:बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को पटना के बेउर जेल से भागलपुर शिफ्ट करने की सूचना जैसे ही उनकी पत्नी और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला को मिली वैसे समर्थकों के बीच मौजूद अन्नू शुक्ला फुट फुट कर रोने लगी।किसी तरह समर्थक और कार्यकर्ताओं ने ढांढस बंधाया जिसके बाद वह शांत हुई।हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए इस बारे में अन्नू शुक्ला ने सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है।इसका जवाब सरकार को बिहार की जनता चुनाव में देगी।वहीं मुन्ना शुक्ला को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ आदर्श आचार संहिता में सब कुछ पर रोक है बावजूद इसके मुन्ना शुक्ला को भागलपुर किस नियम के तहत किया गया है।उन्होंने साफ साफ सरकार पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया।वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अन्नू शुक्ला के समर्थन में खुलकर आ गए है और मुन्ना शुक्ला को दूसरे जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया को गलत बताया।खास बात यह है कि अन्नू शुक्ला चिराग के कोर वोटरों के बीच भी पहुंच रही है जिसके तहत पूर्व विधायक आज लालगंज विधानसभा क्षेत्र के कई पासवान टोले में पहुंची जहां लोगो से संवाद किया और जिस वक्त मुन्ना शुक्ला के शिफ्टिंग की खबर मिली उस वक्त भी अन्नू शुक्ला पासवान टोले में ही मौजूद थी।लिहाजा सरकार के इस फैसले के बाद लालगंज की सियासत गर्म हो गई है और अन्नू शुक्ला इसे सरकार की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बता रही है।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 15:32:40
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Oct 26, 2025 15:32:22
Noida, Uttar Pradesh:PKG प्रदूषण से भारत में मरने वालों की संख्या 43 फ़ीसदी बढ़ोतरी सावधान… हवा में फैला हुआ है कैंसर!! प्रदूषण को लेकर बातें तो बोहोत हो रही हैं लेकिन ज़मीन पर न कुछ ऐसे ख़तरनाक हालात बन चुके हैं जो आप ज़िंदगी के लिए और सभी के लिए बड़ा अलर्ट है. साँसों में घुल रहे प्रदूषण की मार कम नहीं हो रही। इसकी वजह से शरीर का हर एक अंग प्रभावित हो रहा है। यह कितना घातक है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदूषण की वजह से लाखों लोगों की हर साल मौत हो रही है। भारत की स्थिति प्रदूषण से होने वाली मौत के मामले में बेहद गंभीर है और प्रदूषण की वजह से होने वाली मौत की संख्या में 20 से लगभग 43 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है। जो कोरोना के समय मरने वालों की संख्या से क़रीब चार गुना ज़्यादा है। क़रीब 80 लाख लोग पूरी दुनिया में हर साल प्रदूषण की वजह से मर रहे हैं। भारत में भी 21,00,000 से ज़्यादा मौतें हो रही हैं。 एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली NCR और भारत के अलग अलग इलाकों में प्रदूषण कैंसर फैला रहा है। प्रदूषित हवा में जो कण होते हैं वो धीरे धीरे शरीर के अलग अलग हिस्सों को नुक़सान पहुँचाते हैं。 डॉक्टर पुनीत त्यागी (Medical Director, Senior Consultant Pulmonary and Critical Care Medicine Graphic Era Hospital Dehradun) के अनुसार दिल्ली NCR प्रदूषण पर हिमालयन रेंज और अरावली रेंज की वजह से एक नैरो गेज बन रहा है और हवा की गति कम होने से प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 26, 2025 15:32:06
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के पिहोवा अनाज मंडी में पहुंचे भकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी, राइस मिलरों पर धान घोटाले का लगाया आरोप, किसानों द्वारा यूपी बिहार के धान व चावला से भरे ट्रैकों को पुलिस को सौंपा, SDM ने ट्रैकों की की जांच, कार्यवाही का दिया आश्वासन कुरुक्षेत्र:- पिहोवा अनाज मंडी में आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे है। वहीं गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा के राइस मिलरों पर धान घोटाले का आरोप लगाया है। किसानों द्वारा पकड़े गए यूपी बिहार से आए धान व चावलों से भरे ट्रैकों को गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रसाशन को सौंपा है। और उचित जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीम IAS अभिनव सिवाच ने ट्रैकों के कागजों की जांच की और उचित कार्यवाही का भी आश्वासन दिया है। गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि राइस मिलर बाहर से धान व चावलों के ट्रक मंगवाते हैं। और अपना कोटा पूरा कर लेते हैं। हरियाणा की धान को नहीं खरीदते और एक कई करोड़ो की धान का घोटाला राइस मिलर कर रहे है। जिसकी जांच की मांग वह कई वर्षों से कर रहे हैं।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 26, 2025 15:31:54
Shamli, Uttar Pradesh:शामली कांधला थानां क्षेत्र के कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी ने अपनी पत्नी पर घर में रखे कीमती जेवरात और कपड़े लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना कांधला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जाच के बाद कार्यवही का भरोसा दिलाया है। आप को बता दे कि जनपद के कांधला थानां क्षेत्र के कस्बा कांधला के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने सोशल साइट से शामली में रहने वाली एक युवती से दोस्ती की ओर फिर प्यार का इजहार करते हुए कोर्ट मैरिज कर शादी की। और दोनो अपने घर कांधला में रहने लगे। पीड़ित का कहना है उक्त महिला मूलतया बिहार की निवासी है जिसे करीब 3 महीने पहले कोर्ट मैरिज करके शादी की थी। गौतम का कहना है कि उसकी पत्नी मंजू से प्रेम प्रसंग के बाद हुई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की और कुछ समय तक साथ में रहे। गौतम के अनुसार, उसकी पत्नी मंजू घर जाने का बहाना बनाकर घर से कीमती जेवरात और कपड़े लेकर फरार हो गई। उसका आरोप है कि जब भी वह अपनी पत्नी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास करता है, तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ित ने बताया कि इस पूरी घटना से वह मानसिक रूप से परेशान है और न्याय की उम्मीद में उसने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Oct 26, 2025 15:31:27
Jind, Haryana:डोंकी रूट से विदेश जाना न केवल अपराध — बल्कि जीवन और समाज दोनों के लिए घातक कदम” जींद पुलिस तीन युवकों को रिसीव किया जो अवैध रूप से ‘डोंकी रूट’ से अमेरिका गए थे जींद जिलے के अजय पुत्र राजेश निवासी भैरो खेड़ा, लब्जोत सिंह पुत्र तहलसिंह निवासी निम्नाबाद व नवीन पुत्र जोगेंद्र निवासी पीलूखेड़ा कुछ समय पूर्व गैर-कानूनी तरीके से ‘डोंकी रूट’ के माध्यम से अमेरिका चले गए थे। अब यह तीनों युवक अमेरिका से वापस लौट आए ہیں, जिन्हें डीएसपी श्री संदीप कुमार की अगुवाई में जींद पुलिस द्वारा सुरक्षित रिसीव किया गया। जिन्हें सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया। एसपी जींद कुलदीप सिंह ने बताया कि ‘डोंकी रूट’ से विदेश जाना एक गंभीर अपराध होने के साथ-साथ समाज की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। इस तरह की अवैध यात्रा न केवल आर्थिक हानि का कारण बनती है बल्कि जीवन को भी खतरे में डाल देती है। कई बार ऐसे मामलों में युवाओं को रास्ते में शारीरिक प्रताड़ना, धोखाधड़ी, या यहां तक कि जान तक गंवानी पड़ जाती है। एसपी जींद ने समस्त जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि — “अगर कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहता है तो हमेशा वैध और प्रॉपर चैनल के माध्यम से ही जाए। वीज़ा लगवाने से पहले एजेंट या संस्था का पूरा सत्यापन करें और किसी भी अंजान व्यक्ति के झूठे लालच में न आएं। अवैध रूप से विदेश जाना केवल पैसों की बर्बादी नहीं, बल्कि समाज में नकारात्मक संदेश देने जैसा है।” उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रख रही है और जो भी व्यक्ति ‘डोंकी रूट’ जैसे गैरकानूनी रास्तों से युवाओं को बरगलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी जींद ने आगे कहा कि जिला पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध पर अंकुश लगाना ही नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है ताकि युवा सही मार्ग अपनाकर अपनी मंज़िल तक पहुंचें और देश का नाम रोशन करें।
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 26, 2025 15:31:09
Pandharpur, Maharashtra:पंढरपुरात प्रदक्षिणा मार्गावर वारकऱ्यांच्या पायाला टोचणाऱ्या खडीवरून परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी प्रशासनाला धारेवर धरले वारकऱ्यांना चांगल्या सुविधा देण्याच्या सक्त सूचना त्यांनी दिल्या आहेत. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हे कार्तिकी एकादशीची शासकीय महापूजा करणार असल्याने आज परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक आणि शिक्षण मंत्री दादासाहेब भुसे यांनी पंढरपूर मध्ये येऊन जिल्ह्यातील सर्व विभागांचा आढावा घेतलेला आहे. कार्तिकी वारी साठी पंढरपुरात येणाऱ्या वारकऱ्यांना 1150 बसची सोय राज्य परिवहन महामंडळाने केल्या आहेत. तसेच सर्व नव्या बसेस वारकऱ्यांच्या साठी वापरण्याच्या सूचना सुद्धा परिवहन विभागाला परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी केल्या आहेत.
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 26, 2025 15:30:45
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत ग्राम निवारी 24 अक्टूबर को एक युवक का रक्त रंजित शव मिला था पूछताछ पर जानकारी लगी थी कि यह युवक अनिल मर्सकोले हैं जो ग्राम निवारी का रहने वाला है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर जब आरोपियों की तलाश शुरू गई तो पता लगा कि मृतक की पत्नी रुक्मणी को गांव मैं ही रहने वाले अतुल उर्फ पंकज मड़ावी नाम का लड़का रुक्मणी से एक तरफा प्यार करता था जो पुलिस द्वारा शक होने पर संदेही अतुल मडावी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई उसने बताया कि वह अपने घर के सामने रहने वाले अनिल मर्सकोले की पत्नी रुक्मणी से प्यार करता था यह बात उसने अपने दोस्त अंकित गढ़पाल को बताएं क्योंकि मृतक अनिल मर्सकोले काम करने के लिए नागपुर आता जाता रहता था इसके न रहने पर मृतक की पत्नी रुक्मणी से आरोपी बात किया करता था रुक्मणी ने बताया कि वह उससे प्यार करता है जिस पर रुक्मणी ने कहा था कि वह अपने पति के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकती रुक्मणी के पति अनिल द्वारा भी शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और रुक्मणी को अपना बनाने के लिए अतुल मड़ावी ने अपने दोस्त अंकित गढ़पाल के साथ मिलकर अनिल मर्सकोले को जान से मारने की योजना बनाई और दीपावली का त्यौहार होने के कारण 19 अक्टूबर को मृतक अनिल मर्सकोले घर पर आया था और 23 अक्टूबर को अनिल मर्सकोले अपनी पत्नी रुक्मणी के साथ मारपीट कर रहा था जिसे देखकर अतुल और अंकित गढ़वाल के साथ अपने-अपने घरों से धारदार चाकू लेकर अनिल मर्सकोले को जान से मारने की नियत लेकर उसके पीछे निकले और मृतक अनिल को शराब पीने के लिए बुलाकर अपने साथ ले गए और ग्राम कनहर गांव जाने वाली नहर की Road में सुनसान जगह पर ले जाकर उसके उसे पर अचानक चाकू से उसकी हत्या कर दी पुलिस ने अतुल मड़ावी और अंकित गढ़पाल को गिरफ्तार कोर्ट पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 15:30:31
Sikar, Rajasthan:लोकेशन अजीतगढ़ सीकर अजीतगढ़ थाना पुलिस ने की कार्यवाही एनडीपीएस और अवैध शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, आठ आरोपी गिरफ्तार। अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने दी जानकारी सीकर के अजीतगढ़ पुलिस ने फरार वारंटी, एनडीपीएस एक्ट के आरोपी और अवैध शराब तस्कर सहित कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई डीएसपी उमेश गुप्ता के सुपरविजन में की गई। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने किया। गिरफ्तारी आरोपियों में मुकेश मीणा, नरेंद्र कुमार, मोहित लांबा को गिरफ्तार किया गया। वहीं रोशन लाल बावरिया निवासी टटेरा को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 46 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने बदमाश प्रवृत्ति के चार आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। इनमें आशीष यादव, सागर तहलान, करण कौशिक और बिजेन्द्र सिंह शामिल हैं。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top