Back
RLD लीडरशिप कैम्प से उभरे युवा: त्रिलोक त्यागी बोले—पैसे से राजनीति खराब
VSVishnu Sharma
Sept 22, 2025 13:01:12
Jaipur, Rajasthan
RLD का लीडरशिप ट्रेनिंग,राष्ट्रीय महासचिव त्यागी बोले- पैसे के आधार पर राजनीति करने वाले राजनीति को खराब कर रहे हैं
नोट - विजुअल और बाइट 2209ZRJ_JPR_RLD_R VIA MAIL
जयपुर vishnu
राष्ट्रीय लोकदल (RLD ) ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए नेताओं और कार्यकर्ताओं में लीडरशिप पैदा कर पार्टी को मजबूत करने जा रही है। प्रदेश में RLD की ओर से कई जगह बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएगी। इसी तरह पार्टी की ओर से 2 से 31 अक्टूबर तक देशभर में राष्ट्रीय एकता यात्रा शुरू की जाएगी। इस मौके पर RLD के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पैसे के आधार पर राजनीति करने वाले राजनीति को खराब कर रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश में एक बार फिर अपने पैर फैलाने की कोशिश में लगा है। यही वजह है कि पार्टी की ओर से लगातार संगठनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को कांस्टिट्यूशन क्लब में पार्टी का लीडरशिप ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया गया। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलाेक त्यागी ने कहा कि आज नौजवानों में एक बात जागृत हो रही है कि पैसे बिना राजनीति नहीं हो सकती। यह बात दूसरी है कि राजनीति के लिए आवश्यक तीन जरूरी चीजों में पैसा तीसरे नम्बर पर है। एक नम्बर पर समझ, दूसरे पर समय और तीसरा नम्बर पैसे का आता है। जो पैसे के आधार पर राजनीति कर रहे हैं वो राजनीति को खराब कर रहे हैं। मैं ऐसे लोगों का खुला विरोध करता हूं । समझ के साथ समय लगाओ, पैसा अपने आप आ जाएगा। हमारी पार्टी युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों, अति पिछड़ों से आह्वान कर रही है कि समझ के साथ समय लगाएं और आगे बढकर राजनीति में कब्जा करें। नौजवान, महिला, पिछडों से आह्वान करते हैं वे लोकदल के जरिए विधानसभा और लोकसभा में अपना स्थान बनाएं। पहले लोकदल मजबूत रहा है। उम्मीद है उसका पुराना स्वरूप लौटेगा।
निकाय-पंचायत चुनाव अकेले लड़ेंगे ....
त्यागी ने राजस्थान में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि राष्ट्रीय लोकदल कभी भी स्थानीय चुनाव में गठबंधन करके नहीं लड़ा। हमनें कभी जिला पंचायत का चुनाव गठबंधन करके नहीं लड़े हैं। राजस्थान में किसान का मुद्दा है , युवाओं के सवाल है । गांव में ही युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है। कॉपरेटिव मार्केट बनाने होंगे, हाथ दस्तकारी सबसे महंगी हो रही है। बेरोजगारी खत्म करने का तरीका लघु उद्योग लगा दो । एक बटन दबाते ही हजार लोग बेरोजगार हो जाते हैं। अपराध बेरोजगारी की जननी है । अपराध रोकना है तो काम देना होगा। बंदूक की गोली से अपराध नहीं रोके जा सकते। एनकाउंटर और गोली मारने से नहीं। एक को मारोगे तो दो को मारेंगे। सारी देश की समस्या एक है। राजस्थान में हालात ठीक है। दूसरे प्रदेशों की तुलना में यहां कम गुंडई है।
एकता यात्रा निकालेगी आरएलडी ....
त्यागी ने बताया कि दो से 31 अक्टटूबर तक देशभर में एकता यात्रा निकाली जाएगी। दलित, अल्पसंख्यक, महिला अति पिछडे जैसे लोग हिस्सा नहीं मिल रहा है, उन्हें जोड़ने का काम करेंगे। समाज, धर्म, जाति की एकता करनी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 5 अक्टूबर को राजस्थान और 6 अक्टूबर को भुवनेश्वर में रैली करेंगे। वहीं अमरोहा, आगरा, पूर्वांचल जा रहे हैं। आरएलडी का 14 राज्यों में संगठन बन चुका है। एकता यात्रा के तहत हर जिले में संगोष्ठी होगी। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिल तो उन्हें भी पार्टी के जरिए सरकार में लाया जाएगा।
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आवाना ने कहा कि लीडरशिप कैम्प में बड़ी संख्या में साथी आए हैं। इन्हें ट्रेनिंग के साथ लोकदल के बारे में विस्तार से बताया गया है और कहा गया कि किस तरह भविष्य में आगे बढ़ना है। एक के बाद एक कार्यक्रम किए जा रहे हैं । पांच अक्टूबर को बयाना में फिर नवम्बर में भीलवाड़ा में 50 हजार की रैली आयोजित की जाएगी। 23 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह जयंती पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल जाटव ने जीएसटी स्लैब कम करने पर कहा कि कहा कि बडा स्लैब 18 से 28 प्रतिशत को हटा दिया गया है, वहीं 5 से 18 तक स्लैब आया है। इससे व्यापारी छोटे वर्ग के दुकानदार तथा किसान सभी को लाभ होगा। वोट चोरी के मामले में कहा कि किसी विशेष वर्ग के वोट काटे जा रहे हैं क्या ? यह एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है। वहीं बुल्डोजर पर बोले कि बुलडोजर चलने की बात आती है तो यह कानूनी प्रक्रिया है। विपक्ष मुद्दा बनाता है मुद्दा विहिन विपक्ष है। जमीन पर जनता सिरे से नकार देती है। जहां जीतते हैं वहां क्यों नहीं कहते जनता ने नकार दिया।
बाइट - त्रिलाेक त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय लोकदल
बाइट -जोगिंदर अवाना, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल
बाइट - अनिल जाटव, यूपी सरकार मंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNeha Sharma
FollowSept 22, 2025 14:17:050
Report
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 22, 2025 14:16:580
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 22, 2025 14:16:460
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 22, 2025 14:16:360
Report
SVShweta Verma
FollowSept 22, 2025 14:16:250
Report
उरई के भगतसिंह चौराहे पर बिजली विभाग ने अबैध रूप से कटिया डालकर बिजली चेकिंग अभियान चलाया ,कार्यवाही
1
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 22, 2025 14:04:564
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowSept 22, 2025 14:04:460
Report
APAbhay Pathak
FollowSept 22, 2025 14:04:360
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 22, 2025 14:04:220
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 22, 2025 14:04:160
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 22, 2025 14:03:550
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 22, 2025 14:03:420
Report
DTDinesh Tiwari
FollowSept 22, 2025 14:03:340
Report