Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
कुम्हरार विधानसभा में बदलाव की हवा, जल-जमाव से जनता परेशान
NKNished Kumar
Sept 12, 2025 17:18:17
Patna, Bihar
ELECTION SPL INPUT - CHUNAWI CHUSKI - KUMHRAR VIDHANSABHA REPORTER - निषेद कुम्हरार विधानसभा लोकेशन पटना बिहार में अभी विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है , चुनाव की चर्चा तेज हो गई है …तमाम दल के नेता जनता को लुभाने में लगे है लेकिन जनता किस पर भरोसा करेगी ये चुनाव के बाद पता चल जाएगा …अपने ख़ास कार्यक्रम चुनावी चुस्की मे जनता के मन का मिजाज जानने आज हम पहुँचे कुम्हार विधानसभा , कुम्हरार के लोग अपने मौजूदा विधायक से नाखुश नजर आए , लोगो का कहना है की विधायक जी देखने तक नहीं आते है की लोगो को क्या समस्या है , हर बार कुम्हार में जल जमाव होता है , लोगो के घरों में पानी घुस जाता है , रोड की स्थिति खराब है ….लोगो ने कहा प्रशांत किशोर की बात में दम है , वो जो बात बोल रहे है उम्मीद लगता है की बिहार में बदलाव होगा , हम लोग भी कुम्हार में इस बार बदलाव चाहते है …जो जनप्रतिनिधि काम करेगा उसको वोट देंगे , बीजेपी के उम्मीदवार बार बार यहाँ से इसलिए जीत जाते है क्युकी वो बीजेपी से है , मोदी जी के नाम पर उनको वोट मिल जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा , हम लोग पार्टी देख कर वोट नहीं करेंगे … 121 कुम्हरार विधानसभा के लोगो से
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Sept 13, 2025 01:47:16
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया अपने नेटवर्क को सक्रिय रखे हुए हैं। इसी क्रम में जमुई उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को दबोच लिया। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह से शराब की बड़ी खेप जमुई लाई जा रही है। इसके बाद चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध वैगन-आर कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। कार की तलाशी में 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके पर कार चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा जिले के हिसुआ निवासी विकास कुमार और लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कोली गांव निवासी शशि कुमार के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों पेशेवर शराब तस्कर हैं और यह खेप लखीसराय के रामगढ़ जिले के छोटू यादव को डिलीवर की जानी थी। उत्पाद विभाग ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। बाइट – सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जमुई
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 13, 2025 01:47:05
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी। स्लग - तहसील कचहरी बनकर बिना कार्य के हुआ तैयार, ढाई वर्षों से भवन पड़ा है बेकार। एंकर - खूँटी जिले में ठेकेदारी के नाम पर भवन निर्माण तो किया जाता है लेकिन उसको सदुपयोग नहीं होता है। भंडरा पंचायत के ओंडरा गांव में विगत ढाई वर्ष पहले तहसील कचहरी के नाम से भवन बनकर दो ताला बिल्डिंग तैयार कर दिया गया लेकिन आज तक उस बिल्डिंग का उपयोग ही नहीं हुआ। ओंडरा गाँव में ग्राम कचहरी बनकर तो तैयार हो गया पर ठीकेदार ने जल प्रबंधन की व्यवस्था नहीं की। वहीं इसका दो वर्ष से उपयोग नहीं होने और बंद पड़े रहने सै चारों ओर झाड़ियों से भर गया है। बिल्डिंग बनाने के पीछे ऐसा लग रहा है मानो ठेकेदारों को रोजगार देने के लिए यह बिल्डिंग की योजना बनाई गई होगी। जब से बिल्डिंग बना है तब से ना तो बिल्डिंग का ताला खुला है। और नाही साफ-सफाई है। बिल्डिंग परिसर में चारों ओर झाड़ियाँ ही झाड़ियाँ भरा पड़ा है। ग्रामीण बताते हैं कि यहाँ ठेकेदार दो बोरिंग कराया और बिल्डिंग में पानी सप्लाई के लिए लगाया गया मोटर को ही उठा कर ले गया। इस प्रकार लाखों रुपए की लागत से बना यह पंचायत कचहरी केवल ठेकेदारी के लिए बना था इसका कोई उपयोग आज तक नहीं हो पाया। ग्रामीण इमरान खान ने बताया कि यह तहसील कचहरी है जो बनकर तैयार तो है लेकिन अब तक इसका उपयोग नहीं हुआ है यहाँ पर ठेकेदार दो बोरिंग किया कराया था उसे मोटर को निकाल कर ले गया। यहां जब से तहसील कचहरी बना है इसका कोई उपयोग नहीं हुआ है। लाखों रुपए का यह तहसील कचहरी बना लेकिन इस प्रकार सरकारी मदों का दुरुपयोग हो गया। ग्रामीण सैफ अंसारी ने बताया कि तहसील कचहरी खुलता तो लोगों को लाभ मिलता लेकिन तहसील कचहरी बनने के बाद बंद पड़ा है। बोरिंग कराया लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं है। यहां हमेशा ताला बंद रहता है। यही कारण है कि कैंपस में झाड़ियाँ भरा हुआ है। बाईट ‌- इमरान खान , ग्रामीण ओंडरा । बाईट ‌- सैफ अंसारी, ग्रामीण ओंडरा ।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 01:46:34
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 13, 2025 01:45:43
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के शिवाजी पार्क में एक विचित्र चोरी की वारदात आई सामने. कोई तो अपने सोने को अलमारी में रखता है. कोई बैंक के लॉकर में जमा करता है. लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया हैं. जहां मलिक ने अपने सोने को सीलिंग फैन के कैप में छुपा कर रखा था. और यह सोना भी करीब 8 साल पहले छुपा कर रखा गया था. लेकिन चोर ने मालिक के दिमाग को भी मात देकर माल पार कर ले गए. अलवर शहर के शिवाजी पार्क पुलिस थाना अंतर्गत विजय नगर में घर में छत के पंखें की कैप में छुपाया हुआ 15 तोला सोना चोरी हो गया. घर के मालिक ने पेंट करने वाले मजदूरों पर शक जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के विजय नगर में रहने वाले ज्योतिषाचार्य विनय कुमार यादव ने बताया कि उनके घर में छत के पंखें में 8 साल से सोने के जेवर पोटली में बांध कर छुपाए हुए थे. बीच-बीच में जरूरत के अनुसार निकाल लेते थे. अब 3 सितंबर से 9 सितंबर के बीच में घर में पेंट कराया है. पेंट का काम 9 सितंबर को पूरा हो गया. उसके अगले दिन 10 सितंबर को घर का सामान वापस लगाते समय जेवर देखने के लिए पंखे की कैप को हटाया. तो पोटली ही गायब मिली. यह देखकर पूरा परिवार चकरा गया. पूरा घर देखा लेकिन कहीं जेवर नहीं मिले. यही नहीं पेंट करने आए मजदूरों से पूछा तो उन्होंने साफ मना कर दिया. उन्होंने बताया कि उस कमरे में उन दोनों पेंटर के अलावा कोई भी नहीं गया. उन्होंने बताया कि उस पोटली में मेरी शादी के जेवरात, बेटी के जेवरात ,अंगूठी और हार थे. जिसमें करीब 15 तोला सोना है. इसके बाद 10 सितंबर को ही पुलिस को शिकायत दी. लेकिन अब तक पुलिस भी कोई सुराग नहीं ढूंढ़ सकी है. शक के आधार पर मजदूरों से पूछताछ भी की है. बाइट__विनय कुमार यादव, पीड़ित
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 13, 2025 01:45:28
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग की जेवर में बड़ी करवाई खाध विभाग और जेवर पुलिस ने साथ मिलकर भारी मात्रा में पनीर किया जब्त करीब 1150 किलो मिलावटी और दूषित पनीर को किया नष्ट यह पनीर बुलंदशहर से दिल्ली में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था खाद्य विभाग ने जांच के लिए पनीर का लिए एक नमूना, बाकी बचे पनीर को मौके पर ही कराया गया नष्ट। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा द्वारा थाना जेवर पुलिस के सहयोग से छोटा टोल प्लाजा जेवर पर रात्रि में गाड़ी एक गाड़ी से लगभग 1150 kg पनीर बिक्री ले जाते हुए पाया। यह लोग पनीर को दिल्ली लेकर जा रहे थे।यह पनीर प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत हो रहा था एवं दूषित व बदबूदार भी था।इस पनीर के मालिक लोकेंद्र सिंह निवासी तलेसरा थाना जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर द्वारा वहां स्थित अपनी डेयरी से पनीर सप्लाई का काम किया जाता है। पनीर में से पनीर का 1 नमूना वास्ते जांच संग्रहीत कर अवशेष पनीर विनष्ट कराया गया।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 13, 2025 01:45:16
Jamui, Bihar:जमुई जिले के चकाई प्रखंड के डढ़वा पंचायत के चिहरा ठाड़ी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। गांव में एक ही परिवार से शुरू हुई बीमारी धीरे-धीरे कई घरों तक फैल गई। फिलहाल 10 से अधिक लोगों को डायरिया की चपेट में आने के बाद रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। बीमार परिवार के सदस्य संजय शाह ने बताया कि सबसे पहले उनके भाई को डायरिया हुआ। इसके बाद घर के बच्चों सहित चार-पांच लोग और बीमार पड़ गए। हालात बिगड़ते देख सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली, तुरंत रेफरल अस्पताल से मेडिकल टीम गांव भेजी गई। टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस.एस. दास, अस्पताल प्रबंधक कंचन कुमार मिश्रा, बीसीएम मिथलेश मिश्रा, सीएचओ हिमांशु कुमार, फार्मासिस्ट अनूप कुमार और क्षेत्रीय एएनएम छोटी कुमारी व खुशबू गुप्ता शामिल थीं। मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर डायरिया पीड़ित मरीजों की जांच की, दवाइयां दीं और परिजनों को आवश्यक परामर्श दिया। अस्पताल प्रबंधक कंचन कुमार मिश्रा ने अपील करते हुए कहा— “जैसे ही किसी को डायरिया के लक्षण दिखें, तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। समय पर इलाज मिलने से जानमाल के नुकसान से बचाया जा सकता है।” डायरिया पीड़ितों में नीतीश कुमार साह, मदन मोहन साह, सुधा देवी, रेखा देवी, मधु कुमारी, सुधीर साह, धनेश्वर कुमार और जगदीश साह के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत में भी छह लोग डायरिया से पीड़ित हुए थे। लगातार दो पंचायतों में डायरिया फैलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बाइट – कंचन कुमार मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक, रेफरल अस्पताल चकाई बाइट – संजय शाह, परिजन
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 13, 2025 01:30:25
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 01:16:46
Sagar, Madhya Pradesh:खबर का असर, कबाड़े में स्कूल की किताबें बेचने वाले प्रिंसिपल सस्पेंड, कमिश्नर ने जारी किया आदेश... एंकर/ एमपी के सागर में जी मीडिया की खबर का एक बार फिर असर हुआ है यहां खबर दिखाये जाने के बाद जहां कलेक्टर ने जांच कराई वहीं अब कमिश्नर ने आरोपी प्राचार्य को निलंबित किया है। दरअसल पिछले दिनों हमने दिखाया था कि सागर जिले के बंडा ब्लॉक में आने वाले मगरधा हाई स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को दी जाने वाली किताबें कबाड़ में बेची जा रही है, मगरधा के ग्रामीणों ने एक पिकअप वाहन में लोड की गई किताबों को पकड़ा और अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने कलेक्टर के यहां शिकायत भी की थी, इस खबर को प्राथमिकता से दिखाए जाने के बाद कुछ ही घंटों में जांच टीम मगरधा पहुंची थी और जांच प्रतिवेदन आला अधिकारियों को सौंपा गया। इस प्रतिवेदन पर सागर संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने प्रिंसिपल आर के रोहित को निलंबित किया है। जांच में शुरुवाती दौर में ही ये पाया गया है कि सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचा जा रहा था, वहीं इस मामले की आगे की जांच अभी जारी है।
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top