Back
दिल्ली में वोटर अधिकार यात्रा: देवेन्द्र यादव का बड़ा दावा—भाजपा की साजिश उजागर
HBHemang Barua
Sept 10, 2025 03:19:24
Noida, Uttar Pradesh
10 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में राजधानी में करावल नगर जिला के मुस्तफाबाद विधानसभा में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की जाऐगी।
जन नायक राहुल गांधी जी द्वारा बिहार में निकाली वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के बाद भाजपा और चुनाव आयोग के वोट चोरी के षड्यंत्र को दिल्ली में घर-घर तक पहुँचाकर दिल्लीवालों को जागरूक करने की मुहिम चलाऐगी कांग्रेस। - देवेन्द्र यादव
मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हू कि अपने वोट की रक्षा के लिए कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के साथ जुड़कर श्री राहुल गांधी जी की देश की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान की रक्षा की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें-देवेन्द्र यादव ।
नई दिल्ली, 9 सितंबर, 2025 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि जन नायक श्री राहुल गांधी जी द्वारा बिहार में निकाली वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के बाद भाजपा और चुनाव आयोग वोट के चोरी के षडयंत्र को दिल्ली के जन-जन तक पहुॅचाने के लिए कल बुधवार, दिनांक 10 सितम्बर, 2025 को दोपहर 2 बजे राजधानी दिल्ली में करावल नगर जिला के मुस्ताफबाद विधानसभा में भी वोटर अधिकार यात्रा संजय चौक, नेहरु विहार से शुरु होकर 25 फुटा रोड़ होती हुई दिलशाद मस्जिद पर खत्म होगी। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूॅ कि अपने वोट की रक्षा के लिए कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के साथ जुड़कर श्री राहुल गांधी जी की देश की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान की रक्षा की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा पूर्व विधायक एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज, अ0भा0क0कमेटी के सचिव श्री सुशांत मिश्रा और मुस्तफाबाद की वोटर अधिकार यात्रा के आयोजक श्री अली मेंहदी भी मौजूद थे। संवाददाता का संचालन श्री अनिल भारद्वाज ने किया।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के बाद राहुल जी ने वोटर अधिकार यात्रा में वोट चोरी की विस्तारपूर्वक चर्चा करके देश के सामने मौजूदा भाजपा सरकार की वोट चोरी की साजिश को बिहार की जनता और देश के सामने उजागर किया। वोट चोरी के खिलाफ यात्रा 15 अगस्त को बाबरपुर जिला में साइकिल यात्रा पूरे जिले में निकाली थी। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के वोट चोरी षडयंत्र को घर-घर तक पहुँचाकर जन-जन को जागरुक करने का काम कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे की किस तरह से लोकतांत्रिक वोट के अधिकार की चोरी करके भाजपा सत्ता पर काबिज हो रही है और देश में संविधान और लोकतंत्र को कमजोर बनाने की कोशिश कर रही है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी ने लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में शुरु की है उसमें दलितों के अधिकारों का हनन हो या पिछड़ो और आदिवासियों पर अत्याचार हो, हमारे नेता राहुल गांधी सड़क से संसद तक उनके अधिकारों को बचाने के लिए बिना रुके, बिना डरे जिस तरह संघर्ष कर रहे है, देश की जनता राहुल जी के साथ लगातार जुड़ रही है।
श्री देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में बाढ़ के कारण बिगड़ते हालात पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता जो विशेषकर यमुना तट से जुड़े क्षेत्रों में रहती है वह बाढ़ के कारण गंभीर परिस्थितियों से गुजर रही है। रेखा गुप्ता सरकार ने बाढ़ आने से पहले और बाढ़ का पानी गांवों और कॉलोनियों में घुसने के बाद लोगों को राहत देने और उनके खाने रहने सहित स्वास्थ्य संबधी व्यवस्था करने में पूरी तरह नाकाम रही है। राहत कैम्पों में पानी घुस गया इसको भी हमने पूरी तरह उजागर किया। भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हालात पर पर्दा डालने का काम किया। चाहे बदरपुर खादर, नजफगढ़ या जमना बाजार हो हमने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करके सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करने का काम किया है।
श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की सफलता और यात्रा के साथ जुड़े जनसैलाब से देश भर में राहुल गांधी जी की नेतृत्व क्षमता पर जो करोड़ों लोगों का विश्वास बड़ा है और वोटरों में लोकतंत्र और संविधान के प्रति आस्था को भी मजबूती मिली है । उससे निश्चित ही देश को एक नई प्रगति की दिशा मिलेगी। श्री देवेन्द्र यादव जी के नेतृत्व में दिल्ली में वोटर अधिकार यात्रा के द्वारा दिल्ली के लोगों के वोट चोरी की रक्षा करने और भाजपा की चुनाव आयोग से मिलीभगत वोट चोरी के षडयंत्र को उजागर करेगी।
अ0भा0क0कमेटी के सचिव श्री सुशांत मिश्रा ने कहा कि बिहार में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की वोटर अधिकार यात्रा ने पूरे बिहार में जनता को भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी के षडयंत्र से जिस कदर जागरुक किया है उससे देश में भाजपा के विरुद्ध माहौल पनप रहा है। यात्रा के साथ जिस तरह जनसमर्थन उमड़ कर राहुल जी के साथ चला उसने देश में बदलाव का आगाज कर दिया है। मैंने पूरी यात्रा का कॉआर्डिनेशन किया, 16 दिनों तक 25 जिलों में 1300 कि0मी0 की यात्रा में यह अनुभव किया है और अपने अनुभव को दिल्ली में निकलने वाली वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व पूरी तत्परता से करुॅगा।
श्री अली मेंहदी ने कहा कि बिहार में राहुल जी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत मुस्तफाबाद विधानसभा से शुरु करना मुस्ताफबाद के लोगों के लिए गर्व की बात है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में लोगों को जोड़ना नही पड़ा, लोग अपने वोट को बचाने की मुहिम में खुद जुड़ रहे थे और करावल नगर जिला की वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ने के लिए लोग उत्सुक है और लोग कांग्रेस के वोट बचाने की मुहिम के साथ जुड़ना चाहते है। लोग वोट चोरों को साजिश के तहत हासिल सत्ता से उखाड़ फैंकने को तैयार बैठे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष देवेन्द्र यादव जी द्वारा ब्लाक और मंडलम का गठन करके कार्यकर्ताओं का काम करना आसान बना दिया है अब आसानी से बूथ तक घर-घर तक अपना संदेश पहुॅचा रहे है। उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में राहुल जी के नारे वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे को सार्थक बनाने में करावल नगर जिला का प्रत्येक कार्यकर्ता यहां की पांचों विधानसभा के मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश कर रहा है।
मुख्य संवाददाता,
.................................नई दिल्ली।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVINOD KANDPAL
FollowSept 13, 2025 08:34:450
Report
MSManish Sharma
FollowSept 13, 2025 08:34:240
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 13, 2025 08:34:040
Report
D1Deepak 1
FollowSept 13, 2025 08:33:410
Report
SPSohan Pramanik
FollowSept 13, 2025 08:33:340
Report
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 13, 2025 08:33:180
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 13, 2025 08:33:040
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 13, 2025 08:32:510
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 13, 2025 08:32:430
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 13, 2025 08:32:240
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 13, 2025 08:32:100
Report
PSParmeshwar Singh
FollowSept 13, 2025 08:31:540
Report
APAbhay Pathak
FollowSept 13, 2025 08:31:070
Report
0
Report