Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
यूनियन बैंक ने बाढ़ राहत के लिए 1 करोड़ दिए; CM को चेक सौंपा
FWFAROOQ WANI
Sept 23, 2025 11:33:32
Srinagar,
.*Union Bank of India donates ₹1 crore towards flood relief, presents cheque to CM* *Several MLAs call on CM to discuss developmental issues of their constituencies* Srinagar, Sep 23 : Union Bank of India today extended support to the ongoing flood relief efforts in Jammu and Kashmir by contributing ₹1 crore. A cheque was formally handed over to Chief Minister Omar Abdullah at Civil Secretariat here. Expressing gratitude, the Chief Minister appreciated the gesture of the Bank, noting that such contributions would significantly aid in relief and rehabilitation measures for the affected people. He said collective efforts from institutions and individuals play a crucial role in helping the State recover from the calamity. Meanwhile, Member Legislative Assembly (MLA) Banihal, Sajjad Shaheen and MLA Budhal, Javid Iqbal, called on the Chief Minister at the Civil Secretariat. They discussed key developmental issues concerning their respective constituencies and sought the Government’s intervention in addressing the pressing needs of the people. The Chief Minister assured them that the concerns raised would be duly examined and appropriate steps taken to ensure balanced development across all regions.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 23, 2025 13:22:08
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:स्वच्छता ही सेवा–2025 "स्वच्छोत्सव" अभियान के अंतर्गत आज झाँसी मंडल पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उरई, खजुराहो आदि स्टेशन परिसर में संचालित सभी स्टॉल एवं वेंडर्स को जागरूक करते हुए यह समझाया गया कि वे पर्यावरण संरक्षण के हित में प्लास्टिक के स्थान पर कागज की थैलियों का प्रयोग करें तथा ग्राहकों को स्टेशन पर बेची जाने वाली सामग्री केवल कागज की थैलियों में ही उपलब्ध कराएँ। यह पहल यात्रियों एवं आमजन को प्लास्टिक मुक्त वातावरण की दिशा में प्रेरित करेगी। इसी क्रम में स्वच्छोत्सव अभियान के तहत डबरा स्टेशन तथा डीजल लोको शेड पर स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया।
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 13:20:26
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 23, 2025 13:19:26
Nawada, Bihar:नवादा में निगरानी विभाग की कार्रवाई राजस्व कर्मचारी का निजी मुंशी 19 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार पटना निगरानी विभाग ने नवादा के नारदीगंज में एक बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी टीम ने अंचल अधिकारी कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी राकेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुंशी जमीन संबंधी कार्यों के लिए 19 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। पटना निगरानी विभाग के प्रभारी सत्येंद्र राम के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में विंध्याचल प्रसाद, जहांगीर अंसारी, आशीष चौबे, शशिकांत कुमार और विनोद कुमार शामिल थे। निगरानी विभाग के सामने अब एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी की गिरफ्तारी से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
2
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 23, 2025 13:18:55
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 23, 2025 13:18:25
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद मार्बल माइंस से केबल चोरी प्रकरण, आमेट पुलिस ने 2 शातिर चोरों को पकड़ा, पुलिस चोरी का आरोपी व माल के खरीददार को किया डिटेन, एक शातिर शोर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 9 प्रकरण दर्ज, फिलहाल आमेट इलाके में हुई अन्य चोरियों के खुलासे में जुटी है पुलिस, राजसमंद। राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र में मार्बल माइंस से हो रही केबल चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। आमेट थाना पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी डिटेन किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार एक आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह आरोपी पूर्व में भी कई संगठित चोरी की वारदातों में संलिप्त रह चुका है। चोरी के इस मामले में मार्बल माइंस से कीमती केबल तार चुराए गए थे, जिन्हें बाद में कबाड़ के रूप में बेचा जा रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की तह तक जाकर माल के खरीददार को भी दबोच लिया, जिससे चोरी की श्रृंखला का खुलासा हो सका। फिलहाल आमेट पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है और इस बात की जांच में जुटी है कि ये गिरोह इलाके में हुई अन्य चोरियों में भी शामिल है या नहीं। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 23, 2025 13:18:16
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों और मतांतरण को लेकर जनजातीय समाज में गहरा असंतोष दिखाई दे रहा है।हिंदू युवा जनजाति संगठन के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में आयोजित चर्च कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग उठाई। 5वीं अनुसूची क्षेत्र में उल्लंघन का आरोप जनजातीय संगठन का कहना है कि थांदला झाबुआ जिला संविधान की 5वीं अनुसूची में आता है, जहां प्राचीन सांस्कृतिक परंपराएं व निर्णय लागू होते हैं। ऐसे क्षेत्रों में मिशनरियों द्वारा मतांतरण के लिए किए जा रहे कार्यक्रम कानून के विरुद्ध बताए गए हैं। ग्राम डूंगरीपाड़ा में पलवाड़ी मां के नाम से बने चर्च पर भी गंभीर आरोप लगाए गए, जिसमें कहा गया कि यह जनजातियों की आस्था को तोड़ने और समाज को बांटने का काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर उग्र विरोध सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जनजातीय युवाओं ने दिनभर मिशनरियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। आरोप लगाया गया कि भोले-भाले जनजातियों को लालच देकर जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। पलवाड़ी क्षेत्र भील आबादी वाला इलाका है और वहां की विशिष्ट संस्कृति का उल्लंघन किया जा रहा है। जनजाति समाज का आक्रोश संगठन प्रमुख ने प्रशासन से पूछा कि जब जिले में कोई जनजाति समाज विधिक रूप से ईसाई नहीं है, तो चर्च में नौ दिन का नौवां पूजन विधि कार्यक्रम किसके लिए? यह तरीका जनजाति समाज को भ्रमित करने और बड़े स्तर पर धर्मांतरण की गहरी साजिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कार्यक्रम सनातन संस्कृति, परंपरा और रीति रिवाज को प्रभावित करते हैं। कार्यक्रम निरस्त की मांग, आंदोलन की चेतावनी संगठन ने मांग रखी कि 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले चर्च कार्यक्रम को तत्काल निरस्त किया जाए। अगर प्रशासन ने कार्यक्रम नहीं रोका तो आने वाले समय में जनजातिय समाज बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन के दौरान संगठन कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यह मामला क्षेत्रीय स्तर पर तेजी से तूल पकड़ रहा है और भील जनजाति समाज अपनी संस्कृति, आस्था और अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है वाक थ्रू... कमल डामोर हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रमुख बाइट.... महेश मंडलोई sdm थांदला....
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 23, 2025 13:17:26
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 23, 2025 13:17:07
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:भाजपा मंडल रेलमगरा की बैठक मंडल अध्यक्ष अम्बालाल जाट की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय रेलमगरा में हुई आयोजित,,,,कार्यकर्ताओं के साथ आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा,,,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा में मंडल से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बनाई योजना,,,, राजसमंद। भाजपा मंडल रेलमगरा की बैठक मंडल अध्यक्ष अम्बालाल जाट की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय रेलमगरा में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 25 सितम्बर 2025 को बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा में मंडल से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत योजना बनाई गई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में कमी करने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे जनहित में ऐतिहासिक निर्णय बताया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 23, 2025 13:16:51
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची प्रारूप समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व वाली सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया पटना के सदाकात आश्रम से निकले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले हुए थे बाइट----कॉंग्रेस नेताओ का बाइट युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवा कार्यकर्ता पटना के सदाकात आश्रम से निकले लेकिन, राजापुर पुल के पास पटना पुलिस ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकैडिंग कर रोक दिया बाइट---- उदय भानु राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस  पुलिस के द्वारा रोकने के बाद युवा  कांग्रेस के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। इतना ही बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे। पुलिस ने काफी समझाने की बुझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। उन्हें पीछे हटने को कहा, लेकिन वो नहीं माने और नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु युवा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग के माध्यम से वोट चोरी करने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं अडाणी को मुफ्त में सरकार ने जमीन दे दी है। लेकिन, अब जवाब नहीं दे रही है बाइट---- उदय भानु राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस  वही इन युवाओं के आगे 92 वर्ष के एक बिजुर्ग चल रहे थे इन्होंने युवाओ को भी पीछे छोड़ दिया था
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top