Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
रांची के निर्मल धाम में नवरात्र का दिव्य उत्सव, भक्तों की आस्था मचल उठी
KJKamran Jalili
Sept 29, 2025 04:34:17
Ranchi, Jharkhand
शारदीय नवरात्र का उत्साह चारों ओर देखा जा रहा है। राजधानी रांची में एक तरफ जहां पंडाल के पट को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ दुर्गा मां के नौ रूपों की सार्वजनिक तौर पर पूजा भी की जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में लोग एक साथ मंत्र उच्चारण कर मां दुर्गा से आशीर्वाद मांग रहे हैं। मां की भक्ति में लीन ये सैकड़ों की भीड़ निर्मल धाम ,मनातू की है जहां पर नवरात्रि पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। सहज योग केंद्र रांची स्थित निर्मल धाम में नवरात्रि पर्व का दिव्य आयोजन बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से हो रहा है और हर रोज विशेष पूजा का आयोजन होता है। इस दौरान भक्तजन मां की उपासना ध्यान और भजनों के माध्यम से अपनी आत्मा को शांति और दिव्यता से जोड़ रहे हैं बाइट....वोक्स पॉप
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JAJhulan Agrawal
Sept 29, 2025 06:18:32
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2909ZBJ_RAM_DANDIYA_R एंकर वीओ - यह कार्यक्रम मां के भावना के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने का एक साधन है मूल रूप से नवरात्रि के समय गुजरात की यह परंपरा हमारे झारखंड में भी अब परचम लहराने लगा है क्योंकि डांडिया के समय भाग लेने वाली जितनी भी बच्ची और महिलाओं के साथ नारी शक्ति है उनको हम सभी देवी का स्वरूप ही मानते हैं यह कहना है रामगढ़ में निःशुल्क आयोजित डांडिया कार्यक्रम के आयोजके का जिसमें सैकड़ो की संख्या में रामगढ़ रांची हजारीबाग बोकारो के अलावा पूरे कोयलांचल सहित सुदूर देहात की बच्ची एवं महिलाओं ने भी लिया हिस्सा। वीओ - रामगढ़ जिले के एक निजी सभागार में विते तीन दिनों से लगातार नवरात्रि को लेकर डांडिया नृत्य के रूप में मां दुर्गा की विशेष आराधना की जा रही है। मां की इस आराधना में सैकड़ो की संख्या में रांची हजारीबाग रामगढ़ एवं बोकारो के महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। हालांकि इस निःशुल्क डांडिया नृत्य में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डांडिया के इस आयोजन में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्ची एवं युवतियों को पुरस्कार से भी नवाजा गया। पिछले वर्ष की विनर रहने वाली एक बच्ची ने बताया कि यहां निशुल्क डांडिया का आयोजन होता है जिसमें हम लोग खुलकर नृत्य करते हैं गुजरात का डांडिया अब झारखंड में भी धीरे-धीरे लोकप्रिय होते जा रहा है इसके माध्यम से हम मां दुर्गा की आराधना करते हैं.....बाईट....सौम्या कुमारी ( डांडिया नृतक ) इस बारे में डांडिया कार्यक्रम के आयोजक बताते हैं कि विगत कई वर्षो से लगातार हम लोग निःशुल्क डांडिया का आयोजन करते आ रहे हैं, इस आयोजन में रांची हजारीबाग बोकारो रामगढ़ के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के साथ पूरे कोयलांचल की बच्चियां और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं, यह कार्यक्रम मां के भावना के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने का एक साधन है मूल रूप से नवरात्रि के समय गुजरात की यह परंपरा हमारे झारखंड में भी अब परचम लहराने लगा है क्योंकि डांडिया के समय भाग लेने वाली जितनी भी बच्ची और महिलाओं के साथ नारी शक्ति है उनको हम सभी देवी का स्वरूप ही मानते हैं......बाईट.....पिंकू चौधरी ( आयोजक डांडिया कार्यक्रम ) फुटेज - 1, बाईट - 2, टोटल फ़ाइल - 3
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 29, 2025 06:17:10
Sikar, Rajasthan:जिला नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन लोकेशन नीमकाथाना मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 एंकर नीमकाथाना में आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में देर रात हनुमान का लंका मे प्रवेश, व सीता से आशोक वाटिका मे संवाद का दृश्य दिखाया गया। लीला मंचन के दौरान हनुमान द्वारा अशोक वाटिका मे फल खाने के दौरान पेडो को तोडने राजकुमार अक्षय कुमार का वध करने एवं हनुमान को ब्रम्हफांस मे बांधने पर लोगो ने जमकर तालियां बजाई। हनुमान रावण संवाद एवं लंका दहन के दृश्य ने लोगो को रोमंचित किया। इधर लंका दहन कार्यक्रम पर आतिशबाजी चल रही थी उधर संयोगवश भारत ने एशिया कप अपने नाम करने पर पुरे रामलीला मैदान मे उपस्थित दर्शको ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए भारतमाता के व जय श्री राम के नारो से आकाश गुंजायमान कर दिया। आकाशीय आतिशबाजी के बाद लंका दहन किया गया। इस दौरान रंगबिरंगी रोशनी व सीन‌सीनरी ने दर्शको का मन मोह लिया।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 29, 2025 06:16:58
Bhiwani, Haryana:बाइट : सदर थाना SHO विकास हरियाणा के भिवानी में एक युवक ने पड़ोसियों को DJ की आवाज कम करने के लिए कहा तो उन्होंने लाठी डंडों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। भिवानी के गांव कितलाना में कुछ लोग नवरात्र को लेकर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजा रहे थे। तभी तेज आवाज से परेशान होकर एक युवक ने उन्हें कहा कि इसे बंद करदो, लेकिन युवक की बात सुन पड़ोसी भड़क गए और वो लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस गए। जब युवक अधमरी हालत में हो गया तो वह वहां से भाग गए, घायल को सिर और पैर में गंभीर चोटें लगी थी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मौके से लाठी-डंडे बरामद कर लिए गए हैं। सदर थाना SHO विकास ने बताया कि पुलिस को शुरू में दो पक्षों के बीच झड़प की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल युवक को अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि मृतक सन्नी मजदूरी करता था और उसके चार भाई हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
Sept 29, 2025 06:16:55
Sandana, Uttar Pradesh:सीतापुर के गोंदलामऊ क्षेत्र में एक तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है। यह तेंदुआ पिछले एक महीने से बैशौली गांव स्थित गौशाला के आसपास आतंक मचा रहा था और कई गौवंशों को अपना शिकार बना चुका था। वन विभाग ने इसे रविवार रात करीब 10 बजे पकड़ा। पिछले एक माह से इस तेंदुए ने क्षेत्र में कई गौवंशों को अपना निवाला बनाया था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। 14 सितंबर को गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की मौजूदगी दर्ज हुई थी। ग्रामीणों के साथ प्रधान के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया था। तभी वन विभाग ने गौशाला के पास एक पिंजरा लगाया था।ऋषभ सिंह तोमर ने बताया कि 28 सितंबर की रात करीब 10 बजे तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ। जिसे सुरक्षित लखनऊ स्थित चिड़िया कर लें जाया जा रहा है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 29, 2025 06:16:23
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी, रंजिश में बड़े भाई ननकऊ ने सोते समय छोटे भाई-उसकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग जायस थाना क्षेत्र के नौगजी चौराहे के पास बीती रात एक खौफनाक वारदात ने सभी को दहला दिया। मामूली विवाद के बाद रात में बड़े भाई ने गुस्से में आकर अपने ही छोटे भाई और उसकी पत्नी पर सोते समय पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अचानक आग की लपटों से रोड किनारे सो रहे चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसे दंपति को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची जायस पुलिस ने आरोपी बड़े भाई ननकऊ को हिरासत में ले लिया है। बाइट गुलाम वारिस प्रत्यक्षदर्शी
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 29, 2025 06:16:08
Rudraprayag, Uttarakhand:जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग की अपील एक महिना बहुत अच्छा केदारनाथ यात्रा के लिए सभी सुविधा उपलब्ध केदारनाथ में। भैयादूज को होगें भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद। आजकल सबसे अच्छा मौसम केदारनाथ यात्रा का । हरेन्द्र नेगी स्लग- केदारनाथ की यात्रा एबीबी एंकर- ग्यारहवें ज्येर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी अक्टूबर को भैया दूज के दिन कैलाश में बंद हो जायेगें और बाबा की डोली अपने शीतकालीन के लिए आ जायेगी। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने देश विदेश के श्रद्धालुओं से अपील की है। कि एक महिने का समय बहुत ही अच्छा हैं केदारनाथधाम की यात्रा के लिए बहुत ही अच्छा मोसम इन दिनों हैं और जो भी श्रद्धालु जिस भी सेवा का लाभ ले सकता है उससे उपलब्ध है। इन दिनों बारिश नहीं है और ना ही कोई टूट फूट हैं हमारी ओर से सभी हर प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं। केदारनाथ धाम में मोसम बिलकुल यात्रा के लिए अनुकूल हैं और अब धीरे धीरे यात्रियों की संख्या भी बढती जारही हैं प्रत्येक दिन 5 हजार से ज्यादा यात्रि बाबा के दर्शन के लिए पहॅूच रहे है। सुबह सांय हल्की सी ठन्ड भी शुरू हो गयी है। और रास्ते सारे खुले हुए है। वाइट- प्रतीक जैन जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 29, 2025 06:15:46
Noida, Uttar Pradesh:शहीदों की गाथा से जागेगी चेतना: सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज नोएडा सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने युवाओं को जागरूक करने वाला सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा, “बलिदानियों की गाथा पढ़ाओ, आक्रांताओं का गुणगान नहीं। उन्होंने कहा कि इतिहास में अकबर और औरंगज़ेब को 'महान' कहकर प्रस्तुत करना हमारी शिक्षा की सबसे बड़ी विफलता है। महान तो वे हैं, जिनके बलिदानों की बदौलत आज हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जब तक हमारे बच्चों के पाठ्यक्रम में शहीद भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आज़ाद, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह और सनातन संस्कृति के वीरों की गाथाएँ नहीं होंगी, तब तक हम एक मज़बूत और स्वाभिमानी राष्ट्र का निर्माण नहीं कर पाएँगे। सद्गुरु ने भगत सिंह के 23 वर्ष की अल्पायु में दिए गए बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे राष्ट्र को आज़ादी का मंत्र सिखाया। आज आवश्यकता है कि हम अपने शिक्षा-पाठ्यक्रम को इन असली नायकों से जोड़ें, ताकि बच्चों के भीतर देशभक्ति, साहस और समाज-निर्माण की भावना विकसित हो। बाईट सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 29, 2025 06:15:07
0
comment0
Report
Sept 29, 2025 06:07:49
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के रामलीला मैदान कोल्हुआ शाह पर रामलीला के सातवें दिन उमड़ा जन सैलाब शूर्पणखा का कान काटकर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने रावण को दिया साफ संदेश जो अधर्म करेगा उसका नास होना तय आज की रामलीला का शुभारंभ अगस्त आश्रम से हुआ जहां पर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अगस्त की आज्ञा को शिरोधार्य कर पंचवटी के लिए प्रस्थान किया जहां पर लंका पत्र रावण की बहन शूर्पणखा का आतंक पंचवटी में था जिसको देखते हुए भगवान श्री राम के अनुज लखन लाल द्वारा उसका नाक कान काट दिया जाता है जैसे ही इसकी जानकारी दंडक वन में रहने वाले खरदूषण को होती है वे लोग वहां पहुंचकर भगवान श्री राम से संग्राम करते हैं जहां वे मारे जाते हैं उसके बाद थक हार कार शूर्पणखा अपने भाई लंकेश के पास जाती है और लंका पति रावण स्वयं अ
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 29, 2025 06:04:56
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस में स्वच्छता दौड़ का हुआ आयोजन, सफाई सैनिकों का किया सम्मान एंकर सीकर जिले के रींगस में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कस्बे में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता दौड़ का आयोजन विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में किया गया। स्वच्छता दौड़ का शुभारंभ नगर पालिका कार्यालय से किया गया जिसमें सैंकड़ों कस्बेवासियों ने भाग लिया, दौड़ का समापन भैरुजी मंदिर परिसर में किया गया। तहसीलदार एवं कार्यवाहक ईओ महेश ओला ने बताया कि दौड़ के समापन के बाद भैरुजी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागियों सहित सफाई मित्रों और सफाई सैनिकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और समाज में सफाईकर्मियों की भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से किया गया है। स्वच्छता दौड़ में नगर पालिका कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, स्कूली बच्चों और बड़ी संख्या में कस्बेवासियों की भागीदारी रही।
4
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top