Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
डलगेट खोंखन में देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार
KHKHALID HUSSAIN
Nov 06, 2025 17:47:53
Srinagar,
Two individuals Intercepted with ( Desi Katta) Pistol with Live Rounds at Khonkhan area of Dalgate Srinagar Security forces claimed have intercepted two individuals with pistol and live rounds at Khonkhan area of Dalgate Srinagar district. A top police officer confirming the arrest said, Police Station Khanyar intercepted a vehicle, Etios bearing registration number JK01AJ 1886, at Khonkhan Dalgate during routine naka checking. The two occupants of the vehicle who were later identified as Shah Mutaib, resident of Koolipora Khanyar, and Mohd Nadeem, resident of Meerut, Uttar Pradesh, working as a barber and tenant at Kaw Mohalla, officer said. During the search, police recovered one pistol (Desi Katta) and nine live rounds from their possession. Following further investigation, the duo disclosed the identity of another associate, Kamran Hasan, resident of Koolipora Khanyar, working as an auto-driver, the officer said, later he too was as arrested. All three have been detained at Police Station Khanyar for further questioning. A case has been registered under relevant sections and investigations are going to determine their potential links to any proscribed terror groups or they were using this for other crimes. Khalid Hussain
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 06, 2025 19:19:17
12
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 06, 2025 19:00:50
Ambala, Haryana:अंबाला जिले के समlleहड़ी गांव के सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा के छात्र की शिक्षक द्वारा बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई के निशान शरीर पर स्पष्ट दिख रहे हैं और मेडिकल में भी पिटाई की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है. छात्र के माता-पिता ने बताया कि स्कूल के शिक्षक सुनील ने उनके 9 वर्षीय बच्चे को होमवर्क पूरा नहीं होने पर फट्टी से पिटाई की है. बच्चा रात को दर्द से रोया और माँ ने कहा कि तेल लगवाने के लिए कहा था. इलाज के लिए बच्चे को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल लाया गया. परिजन शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और बच्चे ने भी घटना की पूरी आपबीती बताई. आरोपित शिक्षक ने बच्चों को डांटने के अधिकार का दロン नहीं माना है और कहा कि डंडा स्कूल में मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए कैसे पिटाई की गयी, यह समझ में नहीं आता. डॉक्टरों ने चोट की पुष्टि की है. पीएमओ ने बताया कि बच्चे को दो जगह चोट आई थीं और दर्द अधिक था, जिसे इमरजेंसी में इलाज दिया गया और फिर घर भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि चाइल्ड वेलफेयर द्वारा काउंसलिंग कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
11
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 06, 2025 19:00:32
Ambala, Haryana:अंबाला के समलेहड़ी गांव के सरकारी स्कूल में 5वीं कक्षा के छात्र को शिक्षक द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. पिटाई के निशान शरीर पर स्पष्ट हैं और मेडिकल में भी पिटाई की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है. सूत्रों के अनुसार शिक्षक सुनील ने होमवर्क पूरा न करने पर बच्चे को फट्टी से इतनी बुरी तरह पीटा. बच्चे के माता-पिता ने बताया कि उनका बच्चा डरा हुआ था और रात को दर्द के कारण तेल लगाने को कहा. बच्चे को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. परिजनों ने टीचर को स्कूल से निकालने की मांग की है; उनके अनुसार इससे पहले भी बच्चों को पीटा गया था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. आरोपी टीचर ने इन आरोपों को नकार दिया और कहा कि स्कूल में डंडा अलाउड नहीं है, फिर भी वह बच्चे को डांटने के लिए फट्टी से क्यों पीटेंगे. होमवर्क पिछले छह महीने से नहीं किया था, इसलिए उसे डांटा गया था. प्रसंस्करण के अनुसार चोटों की पुष्टि हुई है; अस्पताल के PMO ने कहा कि बच्चा दो जगह चोटिल था और उसे दर्द था जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया. चाइल्ड वेलफेयर द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कराई गई है; बच्चों के माता-पिता ने आरोप लगाए हैं कि होमवर्क नहीं किया था, जिस वजह से चाइल्ड वेलफेयर द्वारा काउंसलिंग और कार्रवाई होगी.
12
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 06, 2025 18:46:39
Noida, Uttar Pradesh:खजराना गणेश मंदिर का विस्तार होगा, महाकाल लोक की तर्ज पर नागर शैली में बनेगा भव्य शेड सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर अब और भव्य रूप में नजर आएगा। मंदिर का विस्तार कार्य उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर नागर शैली में किया जाएगा। मंदिर परिसर में वास्तुशिल्प के अनुसार एक विशाल मंडल का भी निर्माण प्रस्तावित है。 बुधवार को कलेक्टर शिवम वर्मा ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर गणेश जी की पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी उपस्थित रहे। कलेक्टर वर्मा ने मंदिर में छप्पन भोग अर्पित कर अन्न क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि आगामी सिंहस्थ को देखते हुए मंदिर का विस्तार किया जाएगा, ताकि एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुविधापूर्वक दर्शन कर सकें। इस दौरान मंदिर के पुजारी भट्ट परिवार ने कलेक्टर को संपूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और सिंहस्थ से पहले किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। बाईट - शिवम वर्मा ( कलेक्टर )
11
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 18:46:28
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में रेप के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक कोर्रो गाँव के पास जब पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी शहनूर के पैर में गोली लग गई। उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दरअसल, आरोपी शहनूर पर गांव की एक 18 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग के जाल में फसा कर रेप करने का आरोप है। पीड़िता की मां ने मंझनपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि जब उसकी बेटी पढ़ने जाती है, तो रास्ते में आरोपी बेटी को रोककर अश्लील कमेंट करता है, और उसके साथ दो तीन बार दुष्कर्म किया है। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश में दबिशें दे रही थी। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, घायल आरोपी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
14
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 06, 2025 18:46:14
12
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 06, 2025 18:34:22
Noida, Uttar Pradesh:भारत के मेरे युवा और Gen Z साथी, कल ही मैंने सबूतों के साथ साबित किया था कि कैसे हरियाणा में वोट चोरी के ज़रिए सरकार चोरी की गई, और एक पूरे राज्य का जनमत खींच लिया गया। कुछ दिनों पहले बिहार में मैंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी की थी, ताकि जनता को SIR के माध्यम से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी के बारे में जागरूक किया जा सके। आज, बिहार के कोने-कोने से आ रही खबरें और वीडियो वोट चोरी के सबूतों की कड़ी को और मज़बूत कर रहे हैं। पहले ही लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए थे, अब मतदान केंद्रों पर भी लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है। वहीं, BJP के कई नेता और कार्यकर्ता, जिन्होंने दूसरे प्रदेशों के चुनावों में वोट डाला था, आज बिहार में भी वोट दे रहे हैं। याद रखिए, जो सरकार वोट चोरी से बनती है, वो कभी युवाओं, Gen Z और आम जनता के हित में काम नहीं करती। और जान लीजिए, आपके लोकतंत्र की इस हत्या के मुख्य ज़िम्मेदार हैं: ज्ञानेश कुमार _sukhbiर सिंह संधू विवेक जोशी ये चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी हैं, मगर यही संविधान और लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं। जिन्हें बनाया गया था मताधिकार का पहरेदार, वही बन गए हैं आपके भविष्य की चोरी में साझेदार।
13
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 06, 2025 18:34:09
Noida, Uttar Pradesh:खजराना गणेश मंदिर का विस्तार होगा, महाकाल लोक की तर्ज पर नागर शैली में बनेगा भव्य शेड सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर अब और भव्य रूप में नजर आएगा। मंदिर का विस्तार कार्य उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर नागर शैली में किया जाएगा। मंदिर परिसर में वास्तुशिल्प के अनुसार एक विशाल मंडल का भी निर्माण प्रस्तावित है。 Wednesday को कलेक्टर शिवम वर्मा ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर गणेश जी की पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी उपस्थित रहे。 कलेक्टर वर्मा ने मंदिर में छप्पन भोग अर्पित कर अन्न क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि आगामी सिंहस्थ को देखते हुए मंदिर का विस्तार किया जाएगा, ताकि एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुविधापूर्वक दर्शन कर सकें। इस दौरान मंदिर के पुजारी भट्ट परिवार ने कलेक्टर को संपूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और सिंहस्थ से पहले किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी。
14
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 06, 2025 18:33:56
Noida, Uttar Pradesh:BJP नेता राकेश सिन्हा फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट दिया नवंबर 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डाला यह कौन सी योजना के तहत हो रहा है भाई?! यह संतोष ओझा जी हैं दिल्ली BJP के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष फरवरी 2025 में दिल्ली विधान सभा चुनाव में मतदान किया नवंबर 2025 में बिहार विधान सभा चुनाव में वोट किया यह BJP कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार हैं 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान किया आज सीवान में बिहार विधानसभा के चुनाव में फिर से मतदान किया अगला पड़ाव क्या होगा - यह मोदी जी? तय करेंगे या ज्ञानेश गुप्ता जी? यह BJP दिल्ली के उत्तरीपूर्व ज़िले के पूर्वांचल मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा हैं इनका EPIC आईडी AZK3249264 उत्तर पूर्व दिल्ली में रजिस्टर्ड है दिल्ली चुनाव में ज़ोर शोर से वहाँ BJP सरकार बनवा रहे थे आज बिहार में वोट कर रहे हैं यह चंदन राज नाम का BJP दिल्ली के बुराड़ी का कादीपुर वार्ड का कार्यकर्ता है फरवरी 2025 में दिल्ली में वोट किया था नवंबर 2025 में आज बिहार में वोट किया है क्या गोरखधंधा है यह भाई?!
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top