Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
बदगाम में मुख्तार अहमद दार की दरवाज़ा-दरवाज़ा कैंपेनिंग, बदलाव का दावा
FWFAROOQ WANI
Oct 24, 2025 08:13:19
Srinagar,
Jammu and Kashmir Apni Party candidate from Budgam, Mukhtar Ahmad Dar, has started his door-to-door campaigning along with his supporters in Humhama, Gogo, and other areas of the district. Mukhtar Dar visited several households and assured residents that their long-pending demands would be fulfilled once he is elected. Residents of Humhama and adjoining areas highlighted issues such as the shortage of drinking water, poor road connectivity, and lack of basic amenities, which they said remained unresolved during the previous NC and PDP governments. Many locals expressed hope that Mukhtar Dar would address these concerns if he comes to power. Mukhtar began his campaign from his stronghold area, Humhama, where he admitted that drinking water shortages, unemployment, and poor infrastructure have worsened over the years in Budgam. He said that giving tickets to Shia leaders by other parties will not affect his vote share, as the people of Budgam are now seeking change and development. Criticizing past representatives, Mukhtar said that no previous MLA has provided real relief to the people of Budgam. Mukhtar Ahmad Dar is facing a tough contest against NC leader Agha Syed Mahmood Almosvi, PDP candidate Syed Muntazir Mehdi, and BJP candidate Agha Syed Mohsin. Despite the strong competition, Mukhtar remains optimistic about his chances, saying he will give a tough fight to both ruling and opposition candidates in Budgam.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Oct 24, 2025 10:34:05
Noida, Uttar Pradesh:गुरुचरण यात्रा का स्वागत मेरे लिए अत्यंत गौरव एवं सौभाग्य का क्षण है। आज हरियाणा की पवित्र धरती एक गौरवशाली क्षण की साक्षी बन रही है। दिल्ली से यह महान यात्रा गुरु जी के जन्मस्थान पटना साहिब, बिहार तक जाएगी। फरीदाबाद इस यात्रा के माध्यम से पवित्र जोड़ा साहिब की धूल को अपने मस्तक पर धारण कर रहा है, यह हम सबके लिए परम सौभाग्य की बात है। इस पावन अवसर पर मैं आदरणीय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी केवल सिखों के ही नहीं, बल्कि समूचे राष्ट्र के मार्गदर्शक हैं। इस यात्रा में माता साहिब कौर जी का पवित्र जोड़ा साहिब भी शामिल है, जो इसे और अधिक पवित्र बनाता है। यात्रा में शामिल सभी संत गणों, आयोजकों और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का मैं हृदय से अभिनंदन और स्वागत करता हूँ। गुरुओं की कृपा सभी पर बनी रहे। वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह
2
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 24, 2025 10:33:55
Delhi, Delhi:संजीव झा आप नेता पर्यावरण मंत्री ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया की क्लाउड सीडिंग की है और यह सफल रहा है क्लाउड सीडिंग करा रहे है तो इसका प्रोसेस होता है यह छुपकर कराने की चीज़ नहीं है क्लाउड सीडिंग का ट्रायल चुप चाप क्यो हो रहा था इनको मीडिया को बुलाना चाहिए था यह रील बनाने वाली सरकार है मंत्री सिरसा जहाँ की बात कर रहे है वहाँ का में विधायक था मुझे भी बता देते, किसी को कोई जानकारी नहीं मिली यह कैसा क्लाउड सीडिंग था क्लाउड सीडिंग कराना है तो जहाँ होगा वहाँ के लोगो को अलर्ट करेंगे, उसमे को कैमिकल उपयोग होता है वो आप की स्किन के लिए ठीक नहीं है जहाँ कहीं भी क्लाउड सीडिंग हुई वहाँ के लोगो को अलर्ट किया गया, यह बात क्यो छुपाई गई ख़ुद ट्वीट कर रहे मीडिया को भी जानकारी नहीं दी गई बुराड़ी में क्यो की गई आप की नज़र में दोयम दर्जे के नागरिक होगे, यह बताए की क्या यहाँ क्लाउड सीडिंग करने से प्रदूषण खत्म हो जाएगा क्या इसका दूरगामी परिणाम हो सकते है सरकार को जानकारी देनी चाहिए विस्तार से यह बताए। सरकार से माग है की उसकी पूरी जानकारी दी जाए इन्होंने छुपकर क्यो कराई, इसको ग्रैंड कराना चाहिए था क्या इसका सीरियस इंपैक्ट होगा क्या इनको कुछ और डर था, घाट का हाल बुरा है यह नौका में घूम रहे है फिर यह क्यो छुपाया गया हमारी माग कल की क्लाउड सीडिंग हुई इसकी विस्तार में जानकारी दे, कहा की गई, कैमिकल क्या लोगो को दिक्कत कर सकता है क्यो नहीं लोगो को इसकी जानकारी दी गई नार्थ ईस्ट को चुना इन्होंने यह भी बताए क्लाउड सीडिंग से पहले एसओपी है उसका पालन होना चाहिए सारी जानकारी दी जानी चाहिए कोई भी कैमिकल उपयोग करते है तो उसका क्या असर होगा उसकी जानकारी देनी होती है。 दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो उसके लिए सरकार गंभीर नहीं है। दिल्ली की जनता का बुरा हाल है और अपने घर में एयर प्यूरीफायर लगा रहे है
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 24, 2025 10:33:45
Chandigarh, Chandigarh:दो दिवसीय कार्यशाला जनस्वास्थ्य विभाग की आयोजित की गई थी इस दो दिन की कार्यशाला में 16 जेई ,16 एसडीओ औऱ एक्सईन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे है कार्यशाला में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें है ताकि लोगोंको को बेहतर सुविधाएं मिल सकें कार्यशाला में IIT रुड़की से तीन विशेषज्ञ भी शामिल हुए है जिन्होंने अपनी बात रखी है-- रणबीर सिंह गंगवा जलघरों में जो बारिश के सीजन में पानी भरता है उसका समाधान कैसे किया जाए इस पर चर्चा हुई है-- रणबीर सिंह गंगवा रणबीर सिंह गंगवा ने कहा प्रधानमंत्री का संकल्प है हर घर नल से स्वच्छ जल के तहत विभाग काम कर रहा इस कार्यशाला में जो चर्चा हुई है उसका फ़ायदा विभाग को मिलेगा-- रणबीर सिंह गंगवा सीवरेज की मेनवल सफाई में कई बार घटनाएं होती है ऐसी घटना नहीं हो इसको लेकर भी चर्चा की गई है पानी व्यर्थ नही हो इसके लिए एक्ट बनाने जा रहे है जिसको आगामी विधानसभा सत्र में लाया जाएगा-- रणबीर सिंह गंगवा प्रदेश में एसटीपी 124 वर्किंग है और 2 अंडर कंस्ट्रक्शन है-- रणबीर सिंह गंगवा प्रदेश के बड़े गांवों में शहरी तर्ज़ पर काम किया जा रहा है इसके लिए 148 गांव चिन्हित है इनमें 17 गांवों में कार्य कम्प्लीट हो चुका है 30 गांवों में काम जारी है-- रणबीर सिंह गंगवा गांव में पीने के पानी के बिल के मीटर अभी नही लगें लेकिन रिकवरी कम है जबकि शहरी क्षेत्र मे मीटर लगें हुए है-- रणबीर सिंह गंगवा गांवों में अब पेजजल सप्लाई में लोगों के घरों में मीटर लगाए जाएंगे-- रणबीर सिंह गंगवा ने कहा लोगों से अपील पानी को व्यर्थ नही बहाएं और जल को बचाना जरूरी है शहरी क्षेत्र का 55 फ़ीसदी ट्यूबवेल और 45 फीसदी कैनाल आधारित पेजयल आपूर्ति की जा रही है जिसमें 2445 शहरी क्षेत्र और कैनाल 2854 गांवों के जलघर है-- रणबीर सिंह गंगवा
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 24, 2025 10:33:17
Kurukshetra, Haryana:थानेसर अनाज मंडी में अब तक 17 लाख क्विंटल धान की खरीद, लगभग 14 लाख क्विंटल धान का उठान हो चुका है। कुरुक्षेत्र: थानेसर अनाज मंडी में अब तक 17 लाख क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। और लगभग 14 लाख क्विंटल धान का उठान का कार्य पूरा किया जा चुका है। थानेसर मार्केट कमेटी के सचिव हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को इस बार किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आने दी गई है। पानी व गेट पास की सुविधा 24 घंटे जारी रही। उन्होंने कहा कि अब तक 17 लाख क्विंटल धान की खरीद किए जा चुकी है और लगभग 14 लाख क्विंटल धान का उठान का काम पूरा कर लिया गया है। और लगातार उठान का काम चल रहा है। अबकी बार मंडी में कोई भी किसानों को समस्या नहीं आई है और हरियाणा सरकार ने धान रेट भी अच्छा दिया है। थानेसर की मंडी अबकी बार धान उठान साथ के साथ होता रहा है
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 24, 2025 10:32:09
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में सोयाबीन किसानों को मिला भावांतर योजना का लाभ मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण भावांतर भुगतान योजना के तहत हरदा जिले के किसानों को इस बार सोयाबीन फसल पर विशेष लाभ मिला है। किसानों को फसल के उचित मूल्य की गारंटी देने के उद्देश्य से शासन द्वारा जिले की सभी मंडियों में विशेष व्यवस्था की गई है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हरदा जिले के 31 हजार 875 किसानों ने भावांतर योजना के तहत अपना पंजीयन करवाया है। योजना के तहत किसानों को बाजार भाव और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सीधे उनके खातों में जमा की जा रही है। जिला प्रशासन के मुताबिक, इस योजना से किसानों को न केवल आर्थिक राहत मिली है, बल्कि उन्हें अपनी उपज का उचित दाम भी सुनिश्चित हुआ है। शासन ने मंडियों में हेल्पडेस्क और सूचना केंद्र भी स्थापित किए हैं ताकि किसान आसानी से योजना का लाभ उठा सकें।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 24, 2025 10:31:48
Bagaha, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को बगहा के बथवरिया स्थित शेरा बाज़ार में भारतीय जनता पार्टी की विशाल जनसभा कों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री औऱ स्टार प्रचारक मोहन यादव ने संबोधित किया जहाँ यादव वोटरों कों उन्होंने साधने की कोशिश की । मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेश सिंह मौजूद रहे। सभा में भारी जनसमूह उमड़ा, जहां नेताओं ने एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार में फ़िर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया।एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बिहार ने 2005 के पहले गुंडा राज़ का दौर देखा है, जब विकास ठप था और अपराध चरम पर था। तब लालू राबड़ी की सरकार में न कोई विकास हुआ औऱ ना हीं कोई सुरक्षित था वहीं कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है जहाँ गांधी परिवार की महता है जबकि बीजेपी सबका साथ औऱ सबके विकास की पार्टी है तभी तो मेरे जैसे आम कार्यकर्त्ता कों मोदी ज़ी ने मुख्यमंत्री बनाया। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी RJD सांसद मीसा भारती के नाम पर कटाक्ष करते हुए कहा की जिसका नाम हीं अंधकार में हो वह परिवार किसका भला करेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि दुबारा जंगल राज़ वालें हालात न लौटने दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को मज़बूत करें। उन्होंने चम्पारण के साथ साथ बिहार की धरती का नमन किया औऱ राष्ट्रपिता बापू, महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि से फिर एक बार अच्छे शासन का संदेश देश को जाना चाहिए लिहाजा एनडीए सरकार बनाने कों लेकर समर्थन माँगा ।” केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे ने कहा कि एनडीए सरकार ने सीमांचल और पश्चिम चम्पारण में सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। यूपी के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को केंद्र की प्राथमिकता बताया । बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुँच रहा है। वहीं, पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने बगहा के मतदाताओं से अपील किया कि वे राम सिंह को जिताकर विकास की रफ्तार बनाए रखें । क्योंकि जैसे मेरा अपहरण हुआ था उस दौर कों याद कर उसमें वापस नहीं जाने की शपथ लीजिये । सभा के समापन में बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह ने कहा कि बगहा की जनता का उत्साह बताता है कि 2025 में पुनः एनडीए की जीत तय है ।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 24, 2025 10:31:28
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गाँव में मृत्यु भोज के दौरान दूषित भोजन खाने से पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 ग्रामीण उल्टी-दस्त की शिकायत से पीड़ित हैं। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गाँव पहुँची और इलाज व जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर से गाँव में लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था। पाँच दिनों के भीतर पाँच ग्रामीणों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज स्वास्थ्य अमले की देखरेख में किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाँव में चिकित्सा दल तैनात कर दिया गया है। टीम लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए है और पीड़ितों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को उबला पानी पीने और गर्म ताज़ा भोजन करने की सलाह दी है। गाँव की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और घटना के कारणों की पड़ताल जारी है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 24, 2025 10:30:58
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 24, 2025 10:30:20
Gaya, Bihar:गया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक अपराधी के दोनों पैर में गोली लगी, तीन गिरफ्तार। गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में दिवाली सुबह 20 अक्टूबर को अपराधियों ने 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी थी; घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका फुटेज सामने आया। परिजनों ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। गया SSP आनंद कुमार के निर्देश पर SIT का गठन किया गया, जिसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर पांच अपराधियों को चिन्हित किया गया। SIT टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी के पैर में गोली मारी, जिसकी पहचान बंटी पासवान के रूप में की गई है; घायल बंटी पासवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही रोहित उर्फ मुंडी और बिल्ला उर्फ नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को साक्ष्य के लिए भेजा गया। SSP ने कहा गया पुलिस ने दिवाली की सुबह के murder केस में चारों में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है; हथियार के बारे में पता चला कि वह दरभंगा, आमस एक्सप्रेस वे के आसनी-बलिया गांव के बीच धान के खेत में छुपा कर रखा गया था और पुलिस ने उसे खोज कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसे जवाबी कार्रवाई में रोक दिया गया। यह अभियान CDTPO टाउन वन के नेतृत्व में चला; टेक्निकल सेल और स्थानीय थाना टीमों की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी सफलता मिली।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 24, 2025 10:26:12
Satna, Madhya Pradesh:सतना़। धार्मिक नगरी चित्रकूट के गुप्त गोदावरी में श्रद्धालुओं को अवैध तरीके से दर्शन कराए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दरअसल यहां पर कुछ लोगों का गिरोह सक्रिय है, जो कतार में लगे लोगों से सौदेबाजी करके उनसे 100 रुपए लेने के बाद वापसी के रास्ते गुप्त गोदावरी तक ले जाते हैं। इसके साथ ही इन श्रद्धालुओं को अंदर बैठे पुजारियों के पास ले जाकर पूजा पाठ कराने के नाम पर भी वसूली भी की जाती है। गुरुवार को सोनू पाण्डेय, सचिन पाण्डेय और सुरेन्द्र यादव दर्शनार्थियों को इसी तरह बीच रास्ते से निकाल कर वापसी के रास्ते से ऊपर ले जा रहे थे। इन्हें ऐसा करता देख दूसरे ग्रुप के त्यागी पटेल ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया। यह देख कर पहले ग्रुप ने दूसरे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट भी शुरू हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। हालांकि किसी भी पक्ष से शिकायत पुलिस या नगर परिषद को नहीं दी गई है। इससे अपराध दर्ज नहीं हो सका है।
3
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 24, 2025 10:25:00
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर- नरसिंहपुर के गोटगाँव तहसील अंतर्गत ग्राम बगासपुर में प्रशासन ने जिन 250 परिवारों को पहले बसाया उन्हें पीएम आवास इंदिरा आवास शौचालय तथा प्रधानमंत्री नल जल योजना से लाभान्वित किया अब विकास के नाम पर उन्हें आवासों को तोड़ने की तैयारी नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है और बेबस ग्रामीण शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर मजबूर हो रहे हैं दरसल प्रशासन ने बिना वस्तुस्थिति जाने आवासीय जमीन को उद्योग विभाग को उद्योग स्थापित करने आवंटित कर दी और उन्हें खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया कम पढ़े लिखे आदिवासी और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले इन ग्रामीण के समर्थन में युवक कांग्रेस द्वारा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट में आज विरुद्ध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई की शासन इस पर पुनः विचार करें और जिस जमीन को आवंटित किया गया है उसके पास में ही शासकीय खाली भूमि पड़ी है उसे पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि किसी को बेघर ना होना पड़े गांव की बुजुर्ग महिलाएं बताती हैं कि किसी जमीन बने कच्चे मकान में वह विवाह करके आई थी और शासन ने ही उसे पक्का कराया पीएम आवास योजना का लाभ दिया नल जल योजना दी और अब उन्हें ही बेघर किया जा रहा है उनका कहना है कि वह इसी जमीन पर पले-बढ़े हैं और इसी में दफन हो जाएंगे लेकिन जमीन खाली नहीं करेंगे
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 24, 2025 10:24:40
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़/अलवर रामगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: फोगाट फिलिंग स्टेशन मारपीट प्रकरण का मुख्य आरोपी राजेंद्र गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी एंट्री: अलवर जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। फोगाट फिलिंग स्टेशन मारपीट और लूट प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेंद्र को पुलिस ने दबोच लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशों पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत रामगढ़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। एएसपी कांबले शरण गोपीनाथ और सीओ रामगढ़ सुनील प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में, थानाधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 सितंबर 2025 की रात को रामगढ़-गोविंदगढ़ रोड स्थित फोगाट फिलिंग स्टेशन पर कई युवकों ने पंप पर सो रहे कर्मचारियों पर लाठियों से हमला कर दिया था। हमले के दौरान आरोपियों ने शहीद नामक कर्मचारी से ₹4,250 की नकदी भी लूट ली थी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ थाना रामगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर मुख्य आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 24, 2025 10:24:23
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के थाना परिसरों में स्वच्छता, स्थान की उपलब्धता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिले के अलग अलग थाना, चौकियों में बिक रहें अवैध शराब जिन्हे छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत जप्त किए गए थे। न्यायालय से निराकृत 2192 प्रकरणों में जप्त लगभग 21,372 लीटर शराब का आज पुलिस लाइन में रोड रोलर चलाकर विधिवत नष्टीकरण किया गया। जिनमें 16,414 लीटर महुआ शराब, 3,415 लीटर देशी शराब एवं 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब 236 बियर कीमत करीबन 38 लाख 24 हजार रुपए का सम्मिलित है। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर, यह नष्टीकरण पूरी पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया गया। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई। नष्ट किए गए जप्त शराबों में सबसे अधिक 554 प्रकरण थाना पाली , 261 प्रकरण थाना कटघोरा तथा 225 प्रकरण हरदीबाजार से संबंधित हैं, शेष प्रकरण जिले के अन्य थानों से हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरबा जिला पुलिस द्वारा जुन 2025 और अगस्त 2025 मे जप्त शराब का विधिवत नष्टीकरण किया गया था।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top