Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
कुलगाम में Tobacco-Free Youth Campaign 3.0 Rally से स्वस्थ जीवन का संदेश
KAKHURSHEED AALAM
Oct 24, 2025 10:33:34
Kulgam,
Kulgam Holds “Tobacco-Free Youth Campaign 3.0” Rally to Promote Healthy Living KULGAM, Oct 24: The Chief Medical Officer, Kulgam, today organized a “Tobacco-Free Youth Campaign 3.0” rally under the National Tobacco Control Programme at the Mini Secretariat, Kulgam. The awareness rally was flagged off by Deputy Commissioner Kulgam, Athar Amir Khan (IAS), along with Chief Medical Officer Dr. Showkat Ahmad Parray. Additional Deputy Commissioner, Assistant Commissioner Revenue Kulgam, and other officials from the Health Department were also present on the occasion. A large number of ASHA workers, paramedical staff, and doctors from various blocks of the district participated in the event. Carrying placards and chanting slogans, the participants spread awareness about the harmful effects of tobacco use and urged the youth to adopt a healthy and tobacco-free lifestyle. The rally passed through several markets in Kulgam town before culminating back at the Mini Secretariat, where participants reaffirmed their commitment to making the district tobacco-free. Officials on the occasion emphasized the crucial role of community participation in curbing tobacco use and protecting future generations from its harmful impacts.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASASHISH SHRIVAS
Oct 24, 2025 13:05:46
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट में एक बड़ा धान मिलिंग घोटाला सामने आया है। जिले में कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर की गई जांच में तीन राइस मिलों में करीब 23 हजार 808 क्विंटल धान का स्टॉक नदारद मिला। इस गड़बड़ी का कुल मूल्य 5 करोड़ 47 लाख 58 हजार 331 रुपए बताया जा रहा है। मामले में अब तीनों राइस मिल संचालकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे के निर्देशन में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की टीमों ने जिलेभर की राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कराया। जांच में पता चला कि मातारानी राइस मिल, खैरलांजी से करीब 6488 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 1 करोड़ 49 लाख रुपए है, गायब मिला। माँ पूर्णा राइस मिल, चिचोली (लांजी) से 5629 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपए, नहीं पाया गया। वहीं माँ कमला देवी राइस मिल, गर्रा (लालबर्रा) से 11691 क्विंटल धान, करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए का स्टॉक गायब मिला। इन मिलर्स ने शासकीय धान की अफरा-तफरी कर शासन को नुकसान पहुंचाया है। इस पर तीनों मिल संचालकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 24, 2025 13:05:11
Jaspur, Uttarakhand:슬ग- धान खरीद को लेकर किसानों का धरना जसपुर, जिला: उधम सिंह नगर. तीन दिन की छुट्टी के बाद जसपुर मंडी के बाहर धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली arrived. कमीशन एजेंट धान तोल को बंद कर दें, जिससे किसान मंडी के गेट पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने मांग की कि तोल शुरू की जाए और बकाया पेमेंट किया जाए. इस मामले पर मीटिंग के दौरान SMA जसपुर ने कहा कि दिवाली की छुट्टी के बाद ट्रैक्टर ट्रालियाँ इकट्ठी हो गईं, और अधिकतर ट्रालियाँ कमीशन एजेंटों के खरीदारी के लिए थीं. السلطات और रामिलर मंडी सचिव ने किसानों से वार्ता की और उनकी प्रमुख मांगों में UCf में पेमेंट समय पर नहीं होना, धान तुलाई की लिमिट खत्म हो जाना और UCf के क्रय केंद्रों की लिमिट बढ़ाने की बात उठी. आश्वासन दिया गया कि खरीद की लिमिट बढ़ाई जाएगी और धान खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी. किसान जगजीत सिंह और कौशल कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है और सही समय पर मूल्य और भुगतान मिलना आवश्यक है.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 24, 2025 13:04:46
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मोहल्ले में कई वर्षों से रहने वाली एक भिखारिन महिला के झोले से अचानक भारी भरकम नगदी बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने जब महिला को वहां से हटाया तो उसके झोले में रखी नगदी देखकर सब चकित रह गए। स्थानीय लोगों के अनुसार नोटों की लगातार गिनती की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि राशि लगभग एक लाख रुपये के करीब हो सकती है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अब पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने मिलकर महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यह देखकर सभी हैरान हैं कि इतने लंबे समय तक भिखारिन के पास इतनी बड़ी राशि कैसे रही। यह मामला अभी चर्चा का केंद्र बना हुआ है और पुलिस इस पर निगरानी बनाए हुए है.
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 24, 2025 13:03:56
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना से मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा सहारा कक्षा 8 के बाद स्कूल छोड़ने से रोकने के लिए विभाग की पहल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 के बाद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने से रोकना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक हर वर्ष 12,000 रुपये यानी प्रति माह 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते है। छात्रवृत्ति सीधे डीबीटी के माध्यम से छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को कक्षा 7 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक व एससी/एसटी के लिए 50% के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है,,, साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह सुविधा केवल सरकारी या स्थानीय निकाय स्कूलों के छात्रों के लिए है। छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए कक्षा 10 में न्यूनतम 60% और कक्षा 11 में 55% अंक अनिवार्य हैं। चयन प्रक्रिया में राज्य स्तरीय परीक्षा के दो भाग मानसिक योग्यता परीक्षण और शैक्षिक योग्यता परीक्षण शामिल हैं। इस परीक्षा में सामान्य छात्रों को प्रत्येक टेस्ट में 40% अंक, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों को 35% अंक प्राप्त करने होते हैं। शिक्षा मंत्रालय की यह पहल देशभर के लाखों विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीद की किरण बनी है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 24, 2025 13:02:48
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 24, 2025 13:02:13
Morena, Madhya Pradesh:गाली देने से रोकने पर कुल्हाड़ी डंडे से किया हमला 6 लोग घायल डबरा थाना क्षेत्र की घटना ग्वालियर डबरा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कॉलोनी में रहने वाले हरविलास मौर्य एवं उसके परिवार के साथ वहीं रहने वाले कुछ युवकों ने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी जिसमें 6 लोग घायल हो गए घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है दरअसल प्रेम नगर कॉलोनी डबरा में रहने वाले हर विलास के परिवार ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने बताया कि हम सब परिवार अपने घर पर थे तभी पास में रहने वाले लोगों ने घर पर आकर जाति सूचक गाली दी और मना करने पर एक राय होकर कुलहड़ियों सरिया एवं धारदार हथियारों से प्रहार कर दिया जिसकी शिकायत डबरा थाने में की गई घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया फरियादियों ने आज एसपी ऑफिस में आरोपी गणों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है वहीं नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिन जैन ने बताया की डबरा थाना क्षेत्र का मामला संज्ञान में आया है मुकदमा कायम कर दिया गया है जांच चल रही है मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 24, 2025 13:01:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है, लेकिन कर्मचारियों के आंदोलन ने किसानों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ और ऑपरेटर संघ ने धान खरीदी का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। संघ ने अपनी चार सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। प्रशासन ने धान खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन कर्मचारियों का आंदोलन अगर समय पर शांत नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इसका असर सीधे धान खरीदी प्रक्रिया पर पड़ेगा। महासंघ और ऑपरेटर संघ का कहना है कि यदि राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो वे 12 नवंबर से धान खरीदी का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। इसमें प्रदेश की सभी सहकारी समितियों के कर्मचारी और 39 उपार्जन केंद्रों के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल होंगे। संघ ने बताया कि उनकी मांगें खाद्य और सहकारिता विभाग से जुड़ी हैं और पिछले साल भी धान खरीदी से पहले आंदोलन हुआ था। उस समय शासन-प्रशासन ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ी है। महासंघ का कहना है कि उनकी मांगें जायज और भविष्य सुरक्षित करने वाली हैं। आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाएगा। 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों में रैली निकालकर मंत्रियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया; 28 अक्टूबर को संभागीय स्तर पर महाहुंकार रैली आयोजित होगी। इसके बाद 3 से 11 नवंबर तक संभागीय स्तर पर आंदोलन जारी रहेगा। और 12 नवंबर से लंबित चार सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। कर्मचारी नेताओं ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धान खरीदी का बहिष्कार जारी रहेगा। ऐसे में यह आंदोलन केवल कर्मचारियों की नहीं, बल्कि प्रदेश के लाखों किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण है। धान खरीदी छत्तीसगढ़ के किसानों की आमदनी का मुख्य स्रोत है, इसलिए इस आंदोलन का असर सीधे किसानों की जेब पर पड़ सकता है। इस बार धान खरीदी से पहले सरकार और कर्मचारियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अब यह देखने की बात है कि प्रशासन समय रहते कर्मचारियों को मनाने में सफल होता है या आंदोलन धान खरीदी की शुरुआत से पहले ही खरीदी केंद्रों पर असर दिखाएगा।धान खरीदी और किसानों का भविष्य अब सीधे इस आंदोलन से जुड़ा हुआ है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 24, 2025 13:01:33
Raigarh, Chhattisgarh:धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चर्चित चांदमारी डबरी हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने ही साथी की हत्या मामूली रंजिश के चलते की थी। धरमजयगढ़ के एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह चांदमारी डबरी में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान डुगरूपारा निवासी कैलाश सारथी (19 वर्ष) पिता रामपुकार सारथी के रूप में हुई। पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक के सिर पर गंभीर चोट, कान कटे होने और गले पर नाखून के निशान पाए गए। घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान भी मिले, जिससे साफ था कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को डबरी में फेंका गया था। मृतक के चाचा रामनिवास सारथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के रिश्तेदारों और मित्रों से पूछताछ में पता चला कि घटना की रात कैलाश को आखिरी बार दो युवकों सुरेश यादव और अजीत कुमार यादव, दोनों निवासी जेलपारा धरमजयगढ़ के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे नराई टिकरा इलाके में मृतक कैलाश से उनका विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। सुरेश ने पहले से एक लोहे की रॉड चांदमारी में छिपा दी, फिर अजीत ने कैलाश को किसी बहाने से वहां बुलाया। तीनों ने वहां साथ बैठकर खाना-पीना किया। इसी दौरान मौका देखकर सुरेश ने छिपाई हुई रॉड से कैलाश के सिर पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद अजीत ने मोटरसाइकिल में रखे पेचकस से दो-तीन बार सिर पर प्रहार किया, जिससे कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ने शव को घसीटकर पास की डबरी में फेंक दिया ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पेचकस और मृतक का मोबाइल फोन खेत से बरामद किया। सुरेश यादव के घटना के समय पहने कपड़े भी जब्त किए गए हैं, जिन पर खून के धब्बे मिले हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि यदि अन्य व्यक्तियों की संल्ल्ष्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top