Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

250 पीएम आवास पाने के बाद ग्राम बगासपुर में जमीन खाली कराने का विरोध

DVDinesh Vishwakarma
Oct 24, 2025 10:25:00
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर- नरसिंहपुर के गोटगाँव तहसील अंतर्गत ग्राम बगासपुर में प्रशासन ने जिन 250 परिवारों को पहले बसाया उन्हें पीएम आवास इंदिरा आवास शौचालय तथा प्रधानमंत्री नल जल योजना से लाभान्वित किया अब विकास के नाम पर उन्हें आवासों को तोड़ने की तैयारी नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है और बेबस ग्रामीण शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर मजबूर हो रहे हैं दरसल प्रशासन ने बिना वस्तुस्थिति जाने आवासीय जमीन को उद्योग विभाग को उद्योग स्थापित करने आवंटित कर दी और उन्हें खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया कम पढ़े लिखे आदिवासी और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले इन ग्रामीण के समर्थन में युवक कांग्रेस द्वारा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट में आज विरुद्ध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई की शासन इस पर पुनः विचार करें और जिस जमीन को आवंटित किया गया है उसके पास में ही शासकीय खाली भूमि पड़ी है उसे पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि किसी को बेघर ना होना पड़े गांव की बुजुर्ग महिलाएं बताती हैं कि किसी जमीन बने कच्चे मकान में वह विवाह करके आई थी और शासन ने ही उसे पक्का कराया पीएम आवास योजना का लाभ दिया नल जल योजना दी और अब उन्हें ही बेघर किया जा रहा है उनका कहना है कि वह इसी जमीन पर पले-बढ़े हैं और इसी में दफन हो जाएंगे लेकिन जमीन खाली नहीं करेंगे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RZRajnish zee
Oct 24, 2025 13:09:46
Patna, Bihar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर से चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि जंगलराज वाले को मौका नहीं देना है..जमानत पर हैं ये लोग और बिहार बदलने की बात करते हैं.. अब लालटेन की जरूरत नहीं है, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसे सही करार देते हुए कहा कि बिहार को अब लालटेन की जरूरत नहीं है ..चार्जशीट जिनके ऊपर है वे लोग नेतृत्व की बात कर रहे हैं,जमानत पर हैं लालू,तेजस्वी,सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऐसे में ये कैसे नेतृत्व की बात करते हैं,विपक्ष बिखरा हुआ है और राहुल,तेजस्वी में बातचीत बंद है ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोई विकल्प भी नहीं है..प्रधानमंत्री ने सही बात कही है बाइट 1 राजीव रंजन,जेडीयू प्रवक्ता फुट गया लालटेन बह गया तेल, मुख्यमंत्री बनेगा नौवीं फेल?? ये।लोग अब कही हैं नहीं,एक तो दिल्ली से अब आयेंगे भी नहीं,न भईया आयेंगे न बहना आएंगी..ये जो फ़ुर्फ़ुराते हुए उड़ रहे हैं वे बिहारियों को बेवकूफ समझे है क्या..पीएम सही कहे हैं बाइट 2 अजय आलोक,बीजेपी प्रवक्ता प्रधानमंत्री जब भी आते हैं अनर्गल बात करके चले जाते हैं जबकि चुनाव मौजूदा सरकार के पांच वर्ष के कामकाज को लेकर होना है.. आज प्रधानमंत्री जी को कर्पूरी ठाकुर याद आ रहे हैं लेकिन इनलोगों ने ही कर्पूरी ठाकुर के सरकार को गिराकर सत्ता से बाहर किया था इनपर वे बात नहीं करते हैं और घड़ियाली अंशु बहाते हैं .. बाइट 3 प्रेमचंद मिश्रा कांग्रेस नेता जिन्होंने ने जनतंत्र को तंत्र के माध्यम से आमजन के उम्मीदों को रौंदा है वे क्या बात करेंगे,प्रधानमंत्री कुछ भी कह लें जनता इसबार सत्ता को बदल देगी।।पीएम का भाषण घिसा पीटा है झूठ का पुलिंदा इन्होंने परोसा है .. अब इनके दिन लाद गए है ,एनडीए सरकार को हटाकर विकास की सरकार बनाना है बाइट 4 मृत्युंजय तिवारी आरजेडी प्रवक्ता
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 24, 2025 13:09:23
Patna, Bihar:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान की सीएम नीतीश को बीजेपी हाईजैक कर ली है. इसको लेकर के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव इतना तरप क्यों रहे हैं. मुझे लगता है जितना उनको राजद राजद करना चाहिए उससे ज्यादा नीतीश जी नीतीश जी और एनडीए एनडीए कर रहे हैं. जब किसी को पता चल जाता है कि अब हमारा खेल खत्म हो गया है. तेजस्वी का खेल खत्म करने वाला कांग्रेस वाले हैं. वह कांग्रेस जो कहती है बिहारियो को पंजाब में घुसने नहीं देंगे तेजस्वी जी उनसे हाथ मिला लेते हैं. उसे गठबंधन में तेजस्वी यादव चले जाते हैं जहां इस गठबंधन के सहयोगी तमिलनाडु में रहते हैं कि बिहार के लोग बीमारी की तरह हैं. पता नहीं तेजस्वी यादव को क्या हो गया है कि वह बिहार के गाली देने वाले लोगों के साथ खड़े हैं. उनका स्वयं पता है कि उनका मन गठबंधन उनको नहीं मान रहा है हमारे नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए की फिर से सरकार बनने जा रही है. मैं आज तीन जगह से आ रहा हूं जो लोगों का आज भाव था वह देखते बनता था. हम लोग बड़े ही सकारात्मक ढंग से बिहार को आगे बढ़ाने की नीयत से जा रहे हैं. बाइट : मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी
3
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Oct 24, 2025 13:08:55
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 24, 2025 13:05:46
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट में एक बड़ा धान मिलिंग घोटाला सामने आया है। जिले में कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर की गई जांच में तीन राइस मिलों में करीब 23 हजार 808 क्विंटल धान का स्टॉक नदारद मिला। इस गड़बड़ी का कुल मूल्य 5 करोड़ 47 लाख 58 हजार 331 रुपए बताया जा रहा है। मामले में अब तीनों राइस मिल संचालकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे के निर्देशन में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की टीमों ने जिलेभर की राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कराया। जांच में पता चला कि मातारानी राइस मिल, खैरलांजी से करीब 6488 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 1 करोड़ 49 लाख रुपए है, गायब मिला। माँ पूर्णा राइस मिल, चिचोली (लांजी) से 5629 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपए, नहीं पाया गया। वहीं माँ कमला देवी राइस मिल, गर्रा (लालबर्रा) से 11691 क्विंटल धान, करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए का स्टॉक गायब मिला। इन मिलर्स ने शासकीय धान की अफरा-तफरी कर शासन को नुकसान पहुंचाया है। इस पर तीनों मिल संचालकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 24, 2025 13:05:11
Jaspur, Uttarakhand:슬ग- धान खरीद को लेकर किसानों का धरना जसपुर, जिला: उधम सिंह नगर. तीन दिन की छुट्टी के बाद जसपुर मंडी के बाहर धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली arrived. कमीशन एजेंट धान तोल को बंद कर दें, जिससे किसान मंडी के गेट पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने मांग की कि तोल शुरू की जाए और बकाया पेमेंट किया जाए. इस मामले पर मीटिंग के दौरान SMA जसपुर ने कहा कि दिवाली की छुट्टी के बाद ट्रैक्टर ट्रालियाँ इकट्ठी हो गईं, और अधिकतर ट्रालियाँ कमीशन एजेंटों के खरीदारी के लिए थीं. السلطات और रामिलर मंडी सचिव ने किसानों से वार्ता की और उनकी प्रमुख मांगों में UCf में पेमेंट समय पर नहीं होना, धान तुलाई की लिमिट खत्म हो जाना और UCf के क्रय केंद्रों की लिमिट बढ़ाने की बात उठी. आश्वासन दिया गया कि खरीद की लिमिट बढ़ाई जाएगी और धान खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी. किसान जगजीत सिंह और कौशल कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है और सही समय पर मूल्य और भुगतान मिलना आवश्यक है.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 24, 2025 13:04:46
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मोहल्ले में कई वर्षों से रहने वाली एक भिखारिन महिला के झोले से अचानक भारी भरकम नगदी बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने जब महिला को वहां से हटाया तो उसके झोले में रखी नगदी देखकर सब चकित रह गए। स्थानीय लोगों के अनुसार नोटों की लगातार गिनती की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि राशि लगभग एक लाख रुपये के करीब हो सकती है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अब पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने मिलकर महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यह देखकर सभी हैरान हैं कि इतने लंबे समय तक भिखारिन के पास इतनी बड़ी राशि कैसे रही। यह मामला अभी चर्चा का केंद्र बना हुआ है और पुलिस इस पर निगरानी बनाए हुए है.
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 24, 2025 13:03:56
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना से मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा सहारा कक्षा 8 के बाद स्कूल छोड़ने से रोकने के लिए विभाग की पहल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 के बाद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने से रोकना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक हर वर्ष 12,000 रुपये यानी प्रति माह 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते है। छात्रवृत्ति सीधे डीबीटी के माध्यम से छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को कक्षा 7 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक व एससी/एसटी के लिए 50% के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है,,, साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह सुविधा केवल सरकारी या स्थानीय निकाय स्कूलों के छात्रों के लिए है। छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए कक्षा 10 में न्यूनतम 60% और कक्षा 11 में 55% अंक अनिवार्य हैं। चयन प्रक्रिया में राज्य स्तरीय परीक्षा के दो भाग मानसिक योग्यता परीक्षण और शैक्षिक योग्यता परीक्षण शामिल हैं। इस परीक्षा में सामान्य छात्रों को प्रत्येक टेस्ट में 40% अंक, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों को 35% अंक प्राप्त करने होते हैं। शिक्षा मंत्रालय की यह पहल देशभर के लाखों विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीद की किरण बनी है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 24, 2025 13:02:48
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top