Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
कश्मीर शॉल विक्रेताओं पर हमले: मेहबूबा मुफ्ती ने सुरक्षा और कैदियों की रिहाई की मांग
FWFAROOQ WANI
Dec 26, 2025 11:00:52
Srinagar,
PDP chief Mehbooba Mufti has expressed serious concern over the alleged assaults on Kashmiri shawl sellers in different parts of the country. She said incidents of Kashmiri traders being beaten in Uttarakhand, Haryana and other states are highly disturbing, and urged the government to take immediate measures to ensure their safety and stop such incidents. Mehbooba Mufti also said that Mirwaiz Umar Farooq has reportedly been asked to remove references to the Hurriyat Conference from his X (formerly Twitter) profile, which she described as unjustified interference. She further demanded the release of all Kashmiri prisoners, stating that their court hearings should be conducted regularly and in accordance with the law.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Dec 26, 2025 12:46:11
Nagaur, Rajasthan:आज से करंट बालाजी चौराहे से होकर निकल रही बसें सीसी सड़क निर्माण के चलते बदली गई यातायात व्यवस्था सीआई शिम्भूदयाल मीणा ने देखा मौका बस-टेंपो चालकों को दिए सख्त दिशा-निर्देश लाडनूं, डीडवाना शुक्रवार से लाडनूं शहर के अंदर बसों व भारी वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है। अब यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। बस स्टैंड क्षेत्र में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य के कारण उत्पन्न जाम की समस्या को देखते हुए बसों को करंट बालाजी चौराहे के पास से होकर निकाला जा रहा है, जिससे शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव कम हुआ है और आमजन को काफी हद तक राहत मिली है। लाडनूं सीआई शिम्भूदयाल मीणा मय जाब्ते करंट बालाजी चौराहे पहुंचे और मौके पर बस संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी बस सड़क के किनारे खड़ी नहीं की जाए, ताकि यातायात बाधित न हो। इसके साथ ही टेंपो चालकों को चौराहे से दूर रहने के निर्देश दिए गए। सीआई मीणा ने टेंपो चालकों को यात्रियों से निर्धारित व उचित किराया ही लेने की सख्त हिदायत दी। गोरतलब है कि बस स्टैंड पर सड़क निर्माण कार्य के चलते वहां अव्यवस्था बनी हुई है और यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही बस स्टैंड क्षेत्र में स्थायी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Dec 26, 2025 12:45:53
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिले के नवागढ़ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ आज गुरु गोसाई असम दास के कर-कमलों द्वारा किया गया. नवागढ़ ने हाई स्कूल मैदान में यह आयोजन गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव के तहत हो रहा है, जिसमें 26, 27 और 28 दिसंबर को पंथी नृत्य के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य अतिथि के रूप शामिल होने कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को बढ़ावा देने और सतनामी समाज की परंपराओं को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इस आयोजन में प्रदेश भर से पंथी नृत्य दल हिस्सा ले रहे हैं.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 26, 2025 12:45:23
Haldwani, Uttar Pradesh:नये साल के आगाज से पहले धर्म की राजधानी काशी में श्रद्धा और उल्लास का ऐसा ज्वार उठा है कि पूरी नगरी 'हाउसफुल' हो गई है। आधुनिकता की चकाचौंध को पीछे छोड़ इस बार देश-दुनिया के पर्यटक सनातन संस्कृति के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुँच रहे हैं। वाराणसी के घाटों से लेकर होटलों तक, हर तरफ केवल जनसैलाब ही नजर आ रहा है। युवाओं और विदेशियों की बनी पहली पसंद। इस बार नए साल के जश्न का स्वरूप बदला हुआ नजर आ रहा है। क्लब और पार्टियों के बजाय लोग बाबा के आशीर्वाद के साथ वर्ष 2026 का स्वागत करना चाहते हैं। काशी न केवल देश के विभिन्न राज्यों, बल्कि विदेशी सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। विदेशी मेहमान यहाँ की गंगा आरती और आध्यात्मिक शांति का अनुभव करने के लिए महीनों पहले से डेरा डाले हुए हैं। घाटों पर भारी भीड़ गंगा में नौकाएं फुल :- काशी के ऐतिहासिक घाटों पर स्थिति यह है कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। गंगा की लहरों पर नौका विहार के लिए मारामारी मची है। छोटी नावों से लेकर बड़े क्रूज तक पहले ही बुक हो चुके हैं। दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर सुबह से ही पर्यटकों का तांता लगा हुआ है, जिससे प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा है। काशी की इकोनॉमी हुई 'बम-बम': पर्यटन कारोबार में भारी उछाल :- भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन से काशी की अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिला है। शहर के सभी प्रमुख होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। रेस्तरां और कैफे पर्यटकों की भीड़ से पटे पड़े हैं। बनारसी साड़ी, हस्तशिल्प और काशी के खान-पान के बाजार में करोड़ों का टर्नओवर होने की उम्मीद है। ऑटो-टैक्सी चालकों से लेकर छोटे दुकानदारों तक, हर किसी की आय में कई गुना वृद्धि देखी जा रही है। भारी भीड़ को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए प्रमुख चौराहों और घाटों की निगरानी की जा रही है ताकि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 26, 2025 12:45:12
Patna, Bihar:एंकर - प्रकाश उत्सव पर्व के मौके पर शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक मीडिया कर्मी की गाड़ी से ट्रैफिक डी एस पी-3 अजीत कुमार को ठोकर लग गई। घटना पटना सिटी के गुरु की बाग इलाके की है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के मीडिया कर्मियों की स्कॉर्पियो गाड़ी बैक हो रही थी, इसी दौरान वह डी एस पी अजीत कुमार से टकरा गई। ठोकर लगते ही डी एस पी संतुलन खो बैठे और वहीं नीचे गिर पड़े। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें संभाला और पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बताया गया कि डीएसपी को मामूली चोटें आई हैं और हालत खतरे से बाहर है। डीएसपी अजीत कुमार ने खुद बताया कि यह एक दुर्घटनावश हुई घटना है, गाड़ी बैक करने के दौरान संतुलन बिगड़ा जिससे उन्हें चोट लगी। फिलहाल वह ठीक हैं और ड्यूटी पर तैनात हैं।
0
comment0
Report
Dec 26, 2025 12:43:45
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Dec 26, 2025 12:39:16
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 26, 2025 12:37:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर चौमूं में आधी रात के बाद उपजे तनाव का मामला। समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर; पुलिस ने संदिग्धों को घर से खींच कर निकाला; 110 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। चौमूं के बस स्टैंड के पास मौजूद मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने से विवाद शुरू हुआ। पत्थरों को हटाने से पहले पुलिस ने लोगों की सहमति ले ली थी; पुलिस इसे अपनी जीत मान रही थी लेकिन यही पुलिस ने धोखा खाया। एक विशेष समुदाय लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस पर पथराव किया; विवाद तब शुरू हुआ जब वहां लोहे के एंगल लगने शुरू हुए। रात के दौरान लोग निकल कर आए और उन्होंने पुलिस पर पत्थर और बोतलों से हमला किया; इस घटना में कई पुलिस वालों के सिर फूटे। जी मीडिया की टीम उस इलाके तक पहुंची, जहां पत्थर बरसाए गए और पुलिस के जवानों को लहूलुहान कर दिया गया; सड़क पर पड़े पत्थर यह गवाही दे रहे थे कि रात को जमकर हंगामा हुआ। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। सड़क पर बिखरे पत्थर और पत्थर हाथ में लेकर दिखते हुए तस्वीरें सामने आईं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस के आला अधिकारी चौमूं थाना में एकत्रित हुए और पुलिस के जवानों को तैयार किया गया; स्पेशल टीमों को तैयार किया गया, संदिग्ध पत्थरबाजों को घर में घुस कर घसीट कर निकालने के लिए प्लान बना। जिन लोगों पर पत्थर फेंकने का शक था, उन्हें मोहल्ले में पुलिस टीम में घुसी; जिन्हें शक था उन्हें पुलिस ने घसीट कर बाहर लाया। संदिग्ध गिड़गिड़ाते नजर आये। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशंस) राहुल प्रकाश सहित टीम ने पत्थरबाजों के मोहल्ले में घुस कर संदिग्धों को बाहर निकाला; ऑपरेशन खत्म होने के बाद मोहल्ले में सन्नाटा छा गया; केवल सायरन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के समर्थन में जमकर नारेबाजी की; सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग भी उठी और योगी मॉडल लागू करने की बात भी कही गई। मस्जिद के सामने से विवाद शुरू होने वाले स्थान पर हथियारबंद जवान तैनात थे; सुरक्षा के कारण नमाज़ के लिए आने-जाने पर पाबंदी लगी। चौमूं में इंटरनेट अभी बंद है और इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 26, 2025 12:37:08
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव भाजपसेनेच्या बैठकीनंतर रात्री उशिरा भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांनी भेट घेत चर्चा केल्याची राष्ट्रवादीचे जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांची माहिती.. महायुतीत राष्ट्रवादी 26 जागांवर ठाम; 12 जागांवर तडजोड करू, त्यापेक्षा कमी जागा लढणार नाही; राष्ट्रवादीची भूमिका.. सन्मानकारक जागा मिळाल्या नाही तर राष्ट्रवादी शरद पवार गट, शिवसेना ठाकरे गटासोबत जाणार असल्याचा राष्ट्रवादीचे जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांचा इशारा.. जळगाव महापालिका निवडणुकीत काल भाजप आणि शिवसेनेकडून युती जाहीर; राष्ट्रवादी अजित पवार गटाला लांब ठेवत डावलल्यायची चर्चा.. बैठकीसाठी आम्हाला बोलावले नाही, का बोलावले माहिती नाही, या शब्दात राष्ट्रवादीचे जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांची नाराजी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top