Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160035
रोड हादसे के बाद राजवीर जवांदा की हालत गम्भीर, फोर्टिस मोहाली में वेंटिलेटर पर
KSKamaldeep Singh
Sept 27, 2025 14:35:24
Chandigarh, Chandigarh
Media Statement – Fortis Hospital, Mohali Punjabi singer Rajvir Jawanda was referred to Fortis Hospital, Mohali. on 27th September and reported in the Emergency at 1:45 PM in an extremely critical condition. As per available information, he had sustained severe head and spine injuries in a road accident earlier in the morning and had also suffered a cardiac arrest at the Civil Hospital before being transferred to Fortis Hospital, Mohali. On arrival, he was immediately assessed by the Emergency and Neurosurgery teams. Detailed examinations and investigations were carried out, and he was placed on advanced life support at Fortis Hospital Mohali. He is currently on ventilator support and remains in a critical state under close monitoring.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Sept 27, 2025 18:30:31
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज सपा एमएलसी मान सिंह यादव और एडीसीपी के बीच हुई कहासुनी, पुलिस कार्यालय पहुंचे सपा एमएलसी मान सिंह यादव से हुई कहासुनी, एडीसीपी के टोकने पर भड़के सपा एमएलसी मान सिंह यादव, एडीसीपी से कहा आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा हूं, मुझे डेमोक्रेसी मत सिखाओ, डीसीपी कुलदीप सिंह गुणावत ने बातचीत कर मामले को शांत कराया, सपा नेता अकमल इमाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कार्यालय पहुंचे थे सपा के कई विधायक, पुलिस अधिकारियों से मुलाकात नहीं होने पर धरने पर बैठ गए थे सपा के तीन विधायक, धरने की सूचना के बाद पहुंचे थे डीसीपी गंगा नगर और एडीसीपी, इसी बीच सपा एमएलसी मान सिंह यादव से एडीसीपी कहासुनी शुरू हो गई, मामला बढ़ता देख डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने कराया शांत, सपा एमएलसी और एडीसीपी के बीच कहासुनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायल।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 27, 2025 18:30:17
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना के सिविल लाइन इलाके के शिव नगर से सनसनीखेज ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, शनिवार की दोपहर पुलिस के पास एक कॉल आता है कि हमारे यहां रहने वाली एक बेटी की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर शब को कुंवारी नदी में फेंक दिया है, सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और पिता को हिरासत में लेकर उसके साथ सीधी कुंवारी नदी पहुंचती है जहां नदी में किशोरी के शव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अधिक रात होने के चलते नदी में सब नहीं मिल सका सुबह होते ही फिर से नदी में डेड बॉडीज को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा, पुलिस के अनुसार सब मिलने के बाद जब पीएम होगा उसके बाद सभी तथ्य सामने आएंगे बाइट सुरेंद डावर एडिशनल एस पी मुरैना।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 18:24:24
Madhubani, Bihar:2709 ZBJ MDB CM R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी पहुँके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खुटौना प्रखंड के परसाही सिरसिया में लाभुक संवाद कार्यक्रम में किये शिरकत,जिले को दिए हजारों करोड़ की लागत से बनने वाली 25 योजनाओं की सौगात।कार्यक्रम में जदयू कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय झा,मंत्री विजय चौधरी, शिला मंडल एवं झंझारपुर सांसद के साथ हजारों की संख्या में भीड़ उमरी। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया । मुख्यमंत्री लाभुक संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिसमें जीविका दीदी को मुख्यमंत्री के द्वारा अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा 8328करोड़ों रु की लागत से 25 विकास योजनाओ का शिलान्यास किया गयाl मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धीयों का जमकर बखान किया।
3
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 27, 2025 18:02:36
Jaipur, Rajasthan:गुजरात में गरबा का क्रेज गुजरात की धरती पर नवरात्र का रंग देर रात तक डोल-नगाड़ों की ताल पर थिरकते कदम मां दुर्गा की आरती के साथ हुआ गरबा का समापन नेहा जोशी गुजरात एंकर.... नवरात्र का समय है और नवरात्र के नौ दिन गुजरात में गरबा का माहौल देखने लायक होता है गरबा गुजराती लोगों के दिल में बस्ता है... वडोदरा के राजपरिवार द्वारा स्पेशल गरबा का आयोजन किया जाता है ...हजारों की संख्या में लोग एक साथ गरबा करते है और न केवल गरबा एक मनोरंजन के लिए होता बल्कि लोगों में मां अंबे की भक्ति और श्रधा भी देखने को मिलती है...गरबा के स्थल पर एक पेड़ है जिसे 'बोलतो आम ' कहा जाता है ये आम का पेड़ है लोगों का कहना है कि यहां पेड़ के नीचे मन्नत करने से पूरी होती है मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है...गरबा की धुन सुनते ही लोग थिरकने लगते है..मां अंबे के भजनों में मस्त लोग नाचते -झूमते हैं..गुजरात की धरती पर नवरात्र का रंग और गरबे की धुनों का संगम देखने लायक होता... Walk through बाइट-- गुजराती गायक
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 27, 2025 18:02:17
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र का गुलाम पुरवा ग्राम पंचायत के चौदहा–मेटुकहा में गांव आज उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव के बाहर झाड़ियों में एक 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ मिला। मृतका महिला की पहचान राजकुमारी (40) पत्नी खुरभुर के रूप में हुई है। जो कल शुक्रवार शाम राजकुमारी शौच के लिए घर से निकली थीं लेकिन लौटकर नहीं आईं तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया। रिश्तेदारों में फोन के माध्यम से संपर्क किया लेकिन जब कोई नहीं पता चला तो थक हार करके अपने घर रात में चले गए थे। आज 4 बजे के करीब ग्रामीणों ने फिर दुबारा खोजबीन की तो उनका शव झाड़ियों में देखा तो सनसनी फैल गई। तत्काल गांव के लोगों द्वारा कटरा बाजार थाने की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ करके पूरे मामले की जांच कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार खुरभुर की दो शादियां हुई हैं। पहली पत्नी राजकुमारी से चार बच्चे राजा (15), राज (11), राजकुमार (09) और लक्ष्मी (05) हैं। दूसरी पत्नी चंचल से एक बेटी (01) है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 27, 2025 18:01:27
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड होस्पिटल और इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में ’स्पर्मः द साइलेंट हाफ’ विषय आयोजित मास्टरक्लास का आज शुभारंभ हुआ। दो दिन तक आयोजित होने वाली इस मास्टरक्लास में पुरुष प्रजनन स्वास्थ्य की चुनौतियों और तकनीकी समाधानों पर मंथन किया जा रहा है। मास्टरक्लास का आगाज मेवाड पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, पीएमसीएच के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और पेसिफिक आईवीएफ की डायरेक्टर डॉ.मनीषा वाजपेयी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि वर्तमान समय में पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर चर्चा और शोध अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और यह विषय केवल चिकित्सकों तक सीमित न रहकर आमजन तक पहुंचता है। पीएमसीएम के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने कहा कि पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी हमेशा ऐसे नवाचारी और शोधपरक आयोजनों के लिए तत्पर रही है। यह मास्टरक्लास आने वाले समय में पुरुष प्रजनन चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। मास्टरक्लास की आयोजक डॉ.मनीषा वाजपेयी ने बताया कि पहले दिन देशभर के प्रजनन विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने पुरुष प्रजनन क्षमता से जुड़े नवीनतम शोध, तकनीकों और चिकित्सकीय चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजित ’इंटरैक्टिव पैनल डिस्कशन’ में देशभर के प्रख्यात विशेषज्ञों ने लैब और क्लिनिकल प्रैक्टिस के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। बाइट— मनीषा वाजपेयी, मास्टरक्लास आयोजक बाइट— डॉ अमित, प्रसिडेंट, इसार
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 27, 2025 18:00:44
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- झूठी शान के लिए बेटी माता-पिता ने बेटी को जान से मारने का किया प्रयास ANCHOR-- कौशांबी में झूठी शान की ख़ातिर माता-पिता ने अपनी 27 वर्षीय बेटी की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। VO-- पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 27 वर्षीय महिला पर उसके ही माता-पिता ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी मां-बाप वहां से फरार हो गए। महिला को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी चार साल पहले पर्सीपुर गांव के अखिलेश से हुई थी। घरेलू विवाद के चलते वह मायके में रह रही थी। इस बीच उसका गांव के ही अंटू नामक युवक से प्रेम संबंध हो गया और वह उसके साथ घर छोड़कर चली गई थी। इसी बात से नाराज माता-पिता ने चार दिन पहले बेटी को बहला-फुसलाकर घर बुला लिया और शाम को उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हालांकि पड़ोसियों के पहुंचने पर महिला की जान बच गई। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी मां-बाप की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है। BYTE-- जेपी पाण्डेय, सीओ कौशांबी BYTE-- कल्लू, रिश्तेदार
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top